भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद, विनय कटियार ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ दो टूक वार्ता करके उसके न समझने पर कड़ी कार्रवाई की पहल करनी चाहिए। यह बात सांसद ने शाहजहांपुर से वापस आने के बाद भाजपा नेता अखिलेश पाठक के आवास पर प्रेस से मिली एक कार्यक्रम में कहीं। उन्होने कहा कि भारतीय सेना के जवानों के सर काटकर गायब कर दिए गए। केन्द्र सरकार चुपचाप बैठी देख रही है। यह शर्मनाक मामला है पाकिस्तान का कर्तव्य बनता कि इस घटना के लिए दोषियों को पकड़कर भारत के हवाले करे। राम मंदिर के प्रश्न पर कहा कि यह हमारी अस्मिता एवं आस्था से जुड़ा है। यह बनकर रहेगा। उन्होने प्रमोशन के मसले पर बोले आरक्षण गलत है उसके लिए बसपा बेकार का राग अलाप रही है। भाजपा बीच का रास्ता तलाश कर रही। कटियार ने कहा कि नौकरी में आरक्षण एक बार ही देने वकालत की। भाजपा नेता का जिले में प्रवेश करते ही कई जगहों पर आदर सतकार किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com