जिले के आठ विधानसभा क्षेंत्रों में पुनिरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 लाख 27 हजार मतदाता की बढोत्तरी तो साफ दिखाई दे रही है। जबकि मतदाता बनने के लिए 102789 आवेदन आ चुके है। कुल 30 हजार 634 की बढोत्तरी सम्भव है। अन्तिम प्रकाशन हेतु कुल 25 लाख 66 हजार 140 मतदाता शामिल होगें। इनमंे पुरूष मतदाता 14 लाख 31 हजार 166 हैं। जबकि महिला मतदाता 11 लाख 34 हजार 845 का आंकड़ा छू रहे है। इसलिए यह कहना गलत है कि महिला मतदाता बनने में रूचि कम ले रही है। पुनिरीक्षण कार्यक्रम में पुरानी मतदाता सूची से 72 हजार नामों पर आयोग की कैंची चल गई। सहायक निर्वाचन अधिकारी श्यामलाल ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी तहसील में अन्तिम प्रकाशन के लिए फोटो युक्त मतदाता सूची प्रत्येक दशा में प्राप्त करके अगर और नाम डालने है तो फार्म 6 का अवश्य प्रयोग करे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com