Categorized | Latest news, लखनऊ.

जस्व प्राप्ति में और अधिक तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य का शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करायें

Posted on 15 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने विगत दिसम्बर माह तक कर राजस्व में 43288.79 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 40870.63 करोड़़ रुपये (लक्ष्य का 94.4 प्रतिशत) की प्राप्ति होने पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व प्राप्ति में और अधिक तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य का शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 62759.22 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति का वार्षिक लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है जिसे प्रत्येक दशा में पूर्ण किया जाना है। उन्होंने कहा कि राजस्व प्राप्ति के लिए नजूल भूमि के लिए नीति बनाने हेतु एक सप्ताह में प्रारम्भिक नोट प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के अनुपयोगी जमीन को स्थानीय स्तर पर चिन्हित कर शासकीय कार्य हेतु किसी भी विभाग में उपयोग में लाने हेतु योजना बनाकर विभागीय आय के साधन बढ़ाए जाएं। उन्होंने प्रमुख सचिव कर-निबन्धन को निर्देश दिए कि जनवरी माह में ही ग्रेटर नोएडा एवं नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ बिन्दुवार चर्चा हेतु बैठक आयोजित की जाए ताकि राजस्व वसूली सम्बन्धी समस्याओं का समाधान तत्काल हो सके।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कक्ष के सभागार में कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में बताया कि भू-राजस्व में वार्षिक लक्ष्य 577 करोड़ रुपये के सापेक्ष 534.81 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति माह दिसम्बर तक की गई है जो कुल लक्ष्य के क्रमिक प्राप्ति का 92.7 प्रतिशत है। स्टाम्प एवं निबन्धन शुल्क में निर्धारित लक्ष्य 9308 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 6492.02 करोड़ रुपये,  राज्य आबकारी में 10070 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 6733.20 करोड़ रुपये, वाणिज्य कर में निर्धारित लक्ष्य 38492 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 24251.17 करोड़ रुपये, गन्ने पर क्रय कर  में निर्धारित लक्ष्य 116.84 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 85.90 करोड़ रुपये, परिवहन में निर्धारित लक्ष्य 2950 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 2221.43 करोड़ रुपये, मनोरंजन कर में निर्धारित लक्ष्य 360 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 287.70 करोड़ रुपये, पर्यटन (होटल प्राप्ति) में निर्धारित लक्ष्य 35.38 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 21.78 करोड़ रुपये, तथा ऊर्जा (विद्युत शुल्क) में निर्धारित लक्ष्य 850 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 242.62 करोड़ रुपये की कर राजस्व प्राप्ति की गई है।
इसी प्रकार करेत्तर राजस्व में 11115.64 करोड़ रुपये के वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष माह दिसम्बर तक 4539.16 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। जिसमें वानिकी एवं वन्य प्राणि में निर्धारित लक्ष्य 353.93 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 235.79 करोड़ रुपये, सिंचाई शुल्क में निर्धारित लक्ष्य 653.23 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 143.08 करोड़ रुपये, खान एवं खनिकर्म में निर्धारित लक्ष्य 954 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 462.91 करोड़ रुपये, आवास (नजूल भूमि की बिक्री से प्राप्ति ) में निर्धारित लक्ष्य 25 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 19.81 करोड़ रुपये, पुलिस में निर्धारित लक्ष्य 326.71 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 166.07 करोड़ रुपये, लोक निर्माण कार्य में निर्धारित लक्ष्य 79.50 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 37.19 करोड़ रुपये, लोक निर्माण (आवास) में निर्धारित लक्ष्य 42.99 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 9.57 करोड़ रुपये, लोक निर्माण (सड़क एवं सेतु) में निर्धारित लक्ष्य 551.61 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 100.43 करोड़ रुपये, फसल कृषि फर्म में निर्धारित लक्ष्य 46.76 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 37.79 करोड़ रुपये, सड़क परिवहन में निर्धारित लक्ष्य 3.60 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 2.44 करोड़ रुपये, मण्डी परिषद में निर्धारित लक्ष्य 1100 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 868.52 करोड़ रुपये तथा बेसिक शिक्षा में निर्धारित लक्ष्य 4661.39 करोड़ रुपये के सापेक्ष दिसम्बर माह तक 2293.67 करोड़ रुपये की करेत्तर राजस्व प्राप्ति हुई है।
बैठक में प्रमुख सचिव वित्त श्री आनन्द मिश्रा सहित सम्बन्धित विभागांे के प्रमुख सचिव एवं सचिव उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in