उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने आज राजभवन में भारतीय सेना द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन सद्भावना के अन्तर्गत कश्मीरी छात्राओं से मुलाकात की। राज्यपाल ने छात्राओं से कहा कि एक महान राष्ट्र के नागरिक होने पर उन्हें गर्व होना चाहिए। देश की सभी संस्कृतियों और नागरिकों से प्यार करना चाहिए। यद्यपि सभी की भाषा, वेशभूषा और खान-पान अलग-अलग दिखते हैं लेकिन सभी भारतीयता की डोर से बंधे रहते हैं। मुलाकात के दौरान प्रमुख सचिव, श्री राज्यपाल, श्री मंजीत सिंह भी उपस्थित थे।
श्री जोशी ने बच्चों से कहा कि हमारा मुल्क हिन्दुस्तान है और हम सब अपने मुल्क के हिस्सें हैं। हम सबको मिलकर रहना है ताकि देश एकता के सूत्र में बंधा रहे और खुशहाल बने। उन्होंने कहा कि आपस में प्यार से रहना ही हमारा आदर्श रहा है। भारतीय सेना द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन सद्भावना की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आदान-प्रदान के कार्यक्रम राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि इन छात्राओं की भेंट यहाँ की छात्राओं से भी कराई जाये जिससे यह अपने अनुभव बाँट सकें।
भारतीय सेना के मेजर शलभ सक्सेना के नेतृत्व में लखनऊ आयी सभी छात्राएं कश्मीर के रजौरी और पुंछ क्षेत्र से आयी हैं। मेजर शलभ ने बताया कि इन सभी छात्राओं का चयन विभिन्न स्कूलों से किया गया है। छात्राएं लखनऊ की यात्रा के बाद कानपुर की सैर भी करेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com