Archive | December 28th, 2012

एन.जी.आर.बी.ए. के तहत इलाहाबाद की सीवरेज व नाॅन-सीवरेज योजना के लिए 2290.29 लाख रूपये का राज्यांष जारी

Posted on 28 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेष सरकार ने नेषनल गंगा रीवर बेसिन अथाॅरिटी (एन.जी.आर.बी.ए.) कार्यक्रम के तहत इलाहाबाद की सीवरेज व नाॅन -सीवरेज योजना के लिए राज्यांष के रूप में 2290.29 लाख रूपये जारी कर दिये हैं। यह राज्यांष केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए स्वीकृत 53.44 करोड़ रूपये के सापेक्ष 30 प्रतिषत है।
यह जानकारी नगर विकास विभाग के विषेष सचिव श्री प्रकाष सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि एन.जी.आर.बी.ए. कार्यक्रम के तहत ही ग़ाजि़याबाद जि़ले के गढ़ मुक्तेष्वर की सीवरेज सिस्टम एवं सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट योजना के लिए राज्यांष के रूप में लगभग 3.30 करोड़ रूपये जारी किये गये हैं। यह धनराषि केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए स्वीकृत 7.69 करोड़ रूपये के सापेक्ष 30 प्रतिषत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रभारी मंत्री लखनऊ ने गरीब, बेसहारा लोगों को विगत दो दिनों के अन्दर 1000 कम्बल बाँटे

Posted on 28 December 2012 by admin

प्रदेष के जन्तु उद्यान राज्य मंत्री एवं लखनऊ के प्रभारी डा0 षिव प्रताप यादव ने विगत दो दिनों के अन्दर लखनऊ जनपद के गरीब एवं बेसहारा लोगों में लगभग 1000 कम्बलों का वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने शहर के कई इलाकों में देर रात जाकर अलाव एवं रैन बसेरों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को संख्त निर्देंष दिये कि जहाॅं पर अलाव एवं रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था नहीं है तत्काल शुरू कराई जाये।
ज्ञातव्य है कि प्रभारी मंत्री ने गत् 26 दिसम्बर को रात 8 बजे से जी. पी. ओ., के.के.सी., कैन्ट, आलमबाग, चारबाग, दारूल शफा, धरना स्थल, लालबाग, हाईकोर्ट, डालीबागपुल के आसपास सड़क के किनारे बेसहारा लोगों को 400 कम्बलों का वितरण किया। उन्होंने 27 दिसम्बर को 2.00 बजे रात में दैनिक जागरण चैराहा, डालीबाग, बहुखण्डी, बैंकुण्डधाम, निषातगंज, कपूरथला, सीतापुर रोड़, मडि़यांव, गुडम्बा, मंुषीपुलिया, पाॅलीटेक्नीक आदि स्थानों के पास सड़क पर मौजूद लगभग 600 लोगों को कम्बल उपलब्ध कराये। उन्होंने बताया है कि यह व्यवस्था आगे भी चलती रहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इण्टर स्तर तक सभी वर्गों की बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प -कृषि मंत्री

Posted on 28 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा अनुसंधान एवं धर्माथ कार्य मंत्री श्री आनन्द सिंह ने कहा कि व्यक्ति के शिक्षित हो जाने पर तमाम प्रकार की भ्रान्तियां व कुरीतियां दूर हो जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्राथमिकता के तहत अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए ‘हमारी बेटी, उसका कल’ योजना शुरू की है। सरकार ने इण्टर स्तर पर सभी वर्गों की बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए भी कन्या विद्या धन योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि किसानों को समय से कृषि निवेशों, बीज, खाद व कृषि रक्षा रसायनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं।
श्री आनन्द सिंह आज उन्नाव जनपद के निराला प्रेक्षागृह में कन्या विद्या धन की लाभार्थियों को चेक वितरित करने के बाद समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास का अधार है। उन्होंने कहा कि कन्या विद्या धन योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, क्योंकि बालिका के शिक्षित होने से पूरे परिवार को शिक्षित व सुसंस्कारित होने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि पूरे समाज के शिक्षित हो जाने पर देश में एकता की कडि़यां और मजबूत होंगी। इसी लिए पूरे समाज को शिक्षित करने के लिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग की बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए कृत संकल्प है।
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शासकीय योजना में पूरी पारदर्शिता बरतें। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब व बेसहारा लोगों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ मिले, इसके लिए वे पूरी सजगता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के उत्थान के लिए भी पूरी तरह सजग है तथा किसानों की खुशहाली के लिए सरकार द्वारा गम्भीर प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने 201 बालिकओं को कन्या विद्या धन के चेक वितरित किये। इस अवसर पर जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रजातंत्र में संविदा सरकारें-अनिवार्यता और चुनौतिया विषय पर गोष्ठी का आयोजन

Posted on 28 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेष विधान परिषद के प्रमुख सचिव श्री प्रताप वीरेन्द्र कुषवाहा ने बताया है कि दिनांक 29 दिसम्बर, 2012 को तिलक हाल पूर्वाह्न 10.30 बजे ‘‘प्रजातंत्र में संविदा सरकारें-अनिवार्यता और चुनौतियाॅं’’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस गोष्ठी का उद्घाटन विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय एवं विधान परिषद के सभापति श्री गणेष शंकर पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। इस गोष्ठी में अनेक संसदीय परम्पराओं के विद्वान भी भाग लेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए कुछ अभिनव व्यवस्थायें

Posted on 28 December 2012 by admin

चुनिन्दा स्थलों पर 1000 मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था
एल.ई.डी. स्क्रीन पर रास़्ता भूल जाने वालों के चित्र दिखाए जायेंगे

आगामी 14 जनवरी से इलाहाबाद के संगम तट पर शुरू होने वाले कुम्भ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा कुछ अभिनव व्यवस्थायें की गयी हैं। यह जानकारी देते हुए प्रदेष के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने बताया कि इस मेला क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों पर एल0 ई0 डी0 स्क्रीन लगाये जायेंगे। इस स्क्रीन पर न केवल मेले में भटक जाने वालों या रास्ता भूल जाने वालों के चित्र दिखायें जायेंगे, बल्कि जन सुविधा से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाओं व जनहित से संबंधित शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा।
नगर विकास मंत्री ने बताया इस बार मेला क्षेत्र को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के लिए पाॅलीथीन उत्पादों से बने कैरी बैग आदि के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये गंगा नदी के दोनों तटों पर चुने हुए स्थानों पर 1000 गै़र-परम्परागत मोबाइल शौचालय बनाये जाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि कुम्भ के दौरान गंगा नदी के प्रवाह को भरपूर व निर्मल बनाये रखने के लिए पर्याप्त जल की उपलब्धता सुनिष्चित की गयी है।
श्री आज़म खाँ ने बताया कि पहली बार सुरक्षा एवं जन सुविधा से जुड़े समतुल्य शासकीय विभागों की सेक्टरों में समूहवार स्थापना की जायेगी। साथ ही श्रद्धालुओं को आवष्यक वस्तुओं की त्वरित उपलब्धता सुनिष्चित करने के लिए प्रत्येक सेक्टर में ‘सेक्टर मार्केट’ की व्यवस्थाा की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गो पर आकर्षक साइनेजेज लगाये जायेंगे तथा प्रमुख संस्थाओं को मानचित्र पर प्रदर्षित किया जायेगा। साथ ही मेले के दौरान आवंटित की जाने वाली सभी सुविधाओं को आॅनलाइन किया जायेगा तथा मेला क्षेत्र की बसावट को जी0 पी0 एस0 तकनीक से जोड़ा जोयगा। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद आने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के चयनित स्थलों पर एम्बुलेंस व के्रन की सुविधा की भी पहली बार उपलब्धता रहेगी। साथ ही इलाहाबाद आने वाले प्रमुख राजमार्गों तथा मेला क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक वैरियेबुल मेसेज साइन बोर्डों की स्थापना की जा रही है।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि इस बार कुम्भ मेले की सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के हर संभव प्रयास किये जायेंगे। साथ ही इस महत्वपूर्ण अवसर से जुड़े सभी लोगों की धार्मिक भावनाओं को पूरा-पूरा सम्मान दिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बैंकिंग सेवाओं को लगभग 50 लाख लोगों तक पहुंचाया है

Posted on 28 December 2012 by admin

भारत की सबसे बड़ी बिजनेस करेेसपोंडेंट (बीसी) सेवा प्रदाता कंपनी फीनो पेटैक लिमिटेड ने उत्तर प्रदेष में बैंकिंग सेवाओं को लगभग 50 लाख लोगों तक पहुंचाया है। इस अग्रणी बीसी कंपनी ने बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को लोगों के दरवाजे तक पहुंचाया है। 2007 में इस परियोजना के षुरू होने के बाद से अब तक 50 जिलों की 20000 से अधिक ग्राम पंचायतों के 50 लाख से अधिक लोग फीनो पेटैक द्वारा मुहैया करायी जा रही षाखाहीन बैंकिंग सेवाओं से लाभान्वित हो चुके हैं। इस सेवा ने उत्तर प्रदेष के ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलकर रख दी है। लोग अब उस दौर को पीछे छोड़ आए हैं जब उन्होंने बैंक नाम की चीज सुनी भी नहीं थी।

फीनो पेटैक बैंक आॅफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, पूर्वांचल ग्रामीण बैंक, ओरिएंटल बैंक आॅफ काॅमर्स, पंजाब नेषनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के साथ मिलकर इन जिलों मंे अपनी सेवाएं दे रहा है।

उल्लेखनीय है कि 2006 में भारतीय रिजर्व बैंक के दिषानिर्देषों के तहत ग्रामीण क्षेत्रों मंे व्यापक स्तर पर लोगों को बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने के लिए कई नियमों मंे ढील दी गयी थी। आरबीआई ने बैंकों को ग्रामीण उपभोक्ताओं को कम से कम चार सेवाएं-बचत, ऋण, रेमिटेंस और बीमा अनिवार्य रूप से देने का आदेष दिया था। अब उत्तर प्रदेष के निवासी फिंगर प्रिंट बायोमीट्रिक पहचान पर आधारित स्मार्ट कार्ड के माध्यम से बचत और लेनदेन करने में सक्षम बन गए हैं।

2400 फीनो पेटैक बंधुओं की मदद से हर महीने औसतन आठ लाख रुपए की बचत हो रही है और दो करोड़ रुपए से अधिक का लेनदेन हो रहा है। इस तरह पैसा अब औपचारिक बैंकिंग माध्यम से एक हाथ से दूसरे हाथ में जा रहा है और इससे ग्रामीण क्षेत्रों मंे भारी बदलाव आ रहा है।

आषीश आहूजा, उपाध्यक्ष, फीनो पेटैक लिमिटेड ने कहा ‘‘किसी भी देष या परिवार के सर्वांगीण विकास के लिए बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच बहुत अहम है। अपने टैक्नोलाॅजी प्लेटफाॅर्म और एजेंट नेटवर्क के माध्यम से फीनो पेटैक ने उत्तर प्रदेष के 50 जिलों में दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को भरोसेमंद बैंकिग सेवा मुहैया कराई है। इस क्रांति में समय लगा है और हमारे बंधुओं ने लोगों में भरोसा जगाने और बैंक खातों मंे बचत का आदत डालने में अहम भूमिका निभाई है। अभी तक जो 50 लाख खाते खोले गए हैं उनमें से 80 प्रतिषत बचत खाते हैं जबकि बाकी मंे नरेगा मजदूरी और पेंषन से जुडे़ खाते हैं। लघु बचतों सेे परिवार की वित्तीय सेहत को बदलने के लिए काफी मदद मिलती है।‘‘

उन्होंने कहा ‘‘वित्तीय सेवाओं की उपलब्धता और लाभों के बारे में जागरुकता पैदा करना बहुत जरूरी है और फीनो पेटैक का एजेंट नेटवर्क उपभोक्ताओं के साथ लगातार संपर्क स्थापित करके अपनी तरफ से उन्हें जागरूक बनाने मंे पूरा प्रयास कर रहा है। यहां तक कि हमने कुछ गांवों मंे अपने बंधुओं के मकानों पर विज्ञापन चस्पा किए हैं। हालांकि अभी लंबा रास्ता तय किया जाना है लेकिन यह उत्साहजनक बात है कि उत्तर प्रदेष के 50 लाख लोगों ने बैंक में बचत की अहमियत और फायदों को समझा है।‘‘

ग्रामीणों के लिए जल्द ही रिकरिंग डिपाॅजिट (आरडी) और ओवरडाफ्ट सेवाएं भी जल्द ही षुरू होने की उम्मीद है। फीनो पेटैक द्वारा मुहैया कराए गए बायोमीट्रिक स्मार्ट कार्ड खाताधारकों के लिए पासबुक और एटीएम का काम करते हैं।  2400 फीनो पेटैक बंधुओं की सषक्त टीम उत्तर प्रदेष में 50 लाख लोगों को उनके दरवाजे पर बैंकिंग और वित्तीय सुविधा मुहैया करा रही है और इस तरह उन्हें बैंकिंग क्षेत्र के दायरे में ला रही है।‘‘

बचत बैंक खातों के अलावा फीनो पेटैक लघु बीमा पाॅलिसी भी मुहैया कराती है। इस स्कीम के तहत किसी भी ग्रामीण गरीब का मामूली वार्शिक प्रीमियम पर एक लाख रुपए का दुर्घटना मृत्यु बीमा कराया जाता है। लघु बीमा से परिवार को काफी वित्तीय राहत मिलती है और वे कर्ज के जाल में फंसने से बच जाएंगे। पाॅलिसी के लिए कोई झंझट नहीं है और न ही किसी तरह की स्वास्थ्य जांच की जरूरत है। बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु होने पर दावों का तत्काल और बिना किसी झंझट के टैक्नोलाॅजी की मदद से निपटारा किया जाता है। फीनो ने 2009 में इस योजना को षुरू किया था और अब तक उत्तर प्रदेष में ऐसे 38 दावों का निपटारा किया है जबकि देषभर में 124 मामले निपटाए गए हैं।

फीनो पेटैक ने यूटिलिटी बिल भुगतान, मोबाइल और डीटीएच रीचार्ज, रेल टिकटों की बुकिंग जैसी कई महत्वपूर्ण मूल्य वर्धित सेवाओं के माध्यम से वित्तीय सषक्तिकरण को मजबूत बनाया है।

फीनो पेटैक की बचत बैंक खाता, लघु बीमा और अन्य सेवाएं प्रदेष के अधिकांष जिलों में उपलब्ध हैं। अलबत्ता, जौनपुर, आज़मगढ़ और बलिया जि़लों मंे कंपनी के सर्वाधिक उपभोक्ता हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

2013-14 के लिए सम्बद्धता विस्तार या सम्बद्धता प्रदान किये जाने के लिए समय सारिणी घोषित कर दी हैं

Posted on 28 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राविधिक शिक्षा परिषद की निजी क्षेत्र में पूर्व स्थापित अथवा नई स्थापित होने वाली संस्थाओं को वर्ष 2013-14 के लिए सम्बद्धता विस्तार या सम्बद्धता प्रदान किये जाने के लिए समय सारिणी घोषित कर दी हैं।
प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव आर0के0वर्मा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 के लिए निजी क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर उपलब्ध परिषद के आवेदन-पत्र को समस्त संलग्नकों सहित पूर्ण सूचना उपलब्ध कराते हुए निरीक्षण शुल्क एवं ए0आई0सी0टी0आई0 के वेबपोर्टल की प्रति के साथ प्राविधिक शिक्षा परिषद कार्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि 20 जनवरी, 2013 निर्धारित की गयी है। इसी प्रकार प्राविधिक शिक्षा परिषद कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों की गठित समिति द्वारा स्क्रीनिंग 25 जनवरी से 15 फरवरी, 2013 तक की जायेगी। स्क्रीनिंग समिति की संस्तुति पर प्राविधिक शिक्षा परिषद की निरीक्षण समिति द्वारा संस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण 20 फरवरी से 31 मार्च 2013 तक किये जायेंगे। निरीक्षण समिति द्वारा 15 अप्रैल 2013 तक प्राविधिक शिक्षा परिषद कार्यालय को अपनी निरीक्षण आख्या प्रस्तुत की जायेगी।
श्री वर्मा ने बताया कि ए0आई0सी0टी0ई0 अनुमोदन पत्र को प्राविधिक शिक्षा परिषद के कार्यालय में 15 अप्रैल तक जमा कराये जा सकते हैं। ए0आई0सी0टी0ई0 द्वारा प्रदान किये गये अनुमोदन के उपरान्त एवं निरीक्षण समिति की आख्या के आधार पर सम्बद्धता के संबंध में निर्णय हेतु सम्बद्धता समिति की पहली बैठक 05 मई व दूसरी बैठक 10 मई 2013 को निर्धारित की गयी है। सम्बद्धता समिति की संस्तुति के आधार पर परिषद द्वारा सम्बद्धता पत्र निर्गत करने की तिथि 15 मई 2013 निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र की संस्थाओं की सम्बद्धता विस्तार एवं सम्बद्धता प्रदान करने के आवेदन पत्रों पर निर्धारित तिथि के उपरान्त कोई विचार नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल, 2013 तक ए0आई0सी0टी0ई0 अनुमोदन पत्र उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं को सत्र 2013-14 के लिए सम्बद्धता प्रदान किये जाने पर विचार किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गरीब एवं बेसहारा लोग खुले छत के नीचे जहां ठिठुरती हुई ठंड में जीने को मजबूर हैं

Posted on 28 December 2012 by admin

पूरा उत्तर प्रदेश भीषण ठंड और शीतलहर के चपेट में है। प्रदेश में रहने वाले गरीब एवं बेसहारा लोग खुले छत के नीचे जहां ठिठुरती हुई ठंड में जीने को मजबूर हैं, जिसके कारण अब तक पूरे प्रदेश में ठंड से लगभग 44 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सरकार के संबंधित मंत्री एवं अधिकारी जो वातानुकूलित कमरों, मकानों एवं कार्यालयों में रहते हैं, उन्हें इस बात का जरा भी संज्ञान नहीं है कि किस तरह से गरीब और बेसहारा वर्ग भीषण ठंड के चलते जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रहा है। यह सरकार के संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।
प्रवक्ता ने कहा कि पूरे प्रदेश में सर्द हवाओं तथा कोहरे की वजह से तापमान लगातार नीचे जा रहा है। प्रदेश की संवदेनहीन मंत्री एवं अधिकारियों द्वारा अभी तक किसी तरह की कार्ययोजना तैयार नहीं किया गया है, जिससे कि गरीब एवं बेसहारा लोगों को ठिठुरती हुई ठंड से निजात दिलाया जा सके। इतना ही नहीं आज तक न ही लोगों को गरम कम्बल बांटे गये और न ही कहीं भी अलावा व रैन बसेरे का इंतजाम किया गया।
प्रवक्ता ने मांग की है कि सरकार को तत्काल इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए नगर निगम एवं सभी जिलाधिकारियों को धन उपलब्ध कराते हुए यह निर्देश दिये जाएं कि एक तरफ जहां सभी सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मलिन बस्तियों, सरकारी अस्पतालों एवं प्रमुख चैराहों पर अलाव की व्यवस्था हो, वहीं दूसरी तरफ समुचित मात्रा में गरम कम्बल बांटे जायें। इसके साथ ही शीत लहर से बचाने हेतु रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था हो ताकि सैंकड़ों लोग मौत के आगोश में जाने से बच सकें। अगर तत्काल इस तरह के कदम सरकार तत्काल नहीं उठाये और ठंड से मौतें हुईं तो इस मानवीय त्रासदी की जिम्मेदारी राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों की होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रशांत शर्मा की चैथी पुस्तक ’लव पावर पाॅलिटिक्स’

Posted on 28 December 2012 by admin

prashant-sharmaश्री प्रशांत शर्मा, 27 वर्ष, बैंकर और लेखक हैं जिनकी चैथी पुस्तक ष्लव पावर पॉलिटिक्स!!ष् नवंबर 2012 के अंतिम हफ्ते में आई। प्रशांत ने स्नातकोत्तर की पढ़ाई के दौरान लिखना शुरू कर दिया था और उनकी पहली पुस्तक ष्लव, लाइफ एंड अ बीयर कैनष् फरवरी 2010 में जारी हुई थी। दिसंबर 2010 तक इस पुस्तक की 10,000 से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी थीं और इसे राष्ट्रीय बेस्ट सेलर घोषित किया गया था। कुल मिलाकर, उनकी तीन पुस्तकों की 30,000 से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं। आप दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (2007) के इंजीनियर और विश्व विख्यात आईआईएम, लखनऊ से एमबीए हैं।
पुस्तक, लव पावर पॉलिटिक्स का संक्षिप्त विवरण और प्रशांत का परिचय संलग्न है।
लव पावर पॉलिटिक्स
दो मित्रों दृ गोपाल और हरि की कहानी।
गोपाल दृ महत्त्वाकांक्षी आगे बढ़ता जाने वाला। कौंसिल में रहने और आखिरकार कॉलेज का प्रेसिडेंट बनने के लिए कुछ भी करेगा। अपने प्यार का प्रदर्शन करने के लिए खुद को जख्मी कर लेगा और खून बहाएगा। सपने की लड़की से दोस्ती करने के लिए कविताएं और गाने लिखेगा और फिर अंतिम चाल चलेगा।
और हरि। सक्षम साइड किक की तरह जो अपने मित्र की जरूरत में उसके साथ रहेगा और उसे कॉलेज में सबसे महत्त्वपूर्ण स्थिति में पहुंचाने में उसकी सहायता करेगा। इसके बाद प्रेम में पड़ जाएगा और जीवन का नया अर्थ तलाश लेगा। और फिर अंतिम चाल चलेगा।
और फिर राधा की कहानी।
युवा ऊर्जावान और सुंदर, प्रेम में और गोपाल से ज्यादा महत्त्वाकांक्षी और जिसका हरेक स्ट्रेक मास्टर स्ट्रोक होता है।
हाजिरजवाबी प्यार, रहस्य और दगाबाजी की इस राजनीतिक लड़ाई में अंतिम विजेता के रूप में कौन उभरेगा।
लेखक के बारे में
प्रशांत शर्मा का जीवन वैसा ही है जैसा अक्सर किताबों में बताया जाता है। दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के एक इंजीनियर (2007) और विश्व विख्यात आईआईएम, लखनऊ से एमबीए प्रशांत ने 2009 में कॉरपोरेट जीवन में कदम रखा। और इसी समय उन्हें पूरी तरह नए पहलू का पता चला। जब वे स्नातकोत्तर की पढ़ाई के दूसरे वर्ष में थे तो लिखना शुरू किया और उनकी पहली पुस्तक लव, लाइफ एंड अ बीयर कैन फरवरी 2010 में जारी हुई थी। इसी साल दिसंबर तक इस पुस्तक की 10,000 से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी थीं और राष्ट्रीय बेस्ट सेलर बन गईं।
इससे वे और लिखने के लिए प्रेरित हुए और उनकी दूसरी पुस्तक, इफ आई प्रीटेंड आई ऐम सॉरी जुलाई 2011 में जारी हुई। उनकी खासियत है, कॉलेज की आम कहानियों से अलग होना। इफ आई प्रीटेंड आई ऐम सॉरी, अंडरवर्ल्ड के तीन लोगों की कहानी है। इसमें बताया गया है कि कैसे इनके जीवन एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और अंत में कैसे एक विजयी होता है। उनकी तीसरी पुस्तक इट वाजन्ट लव ऐट फर्स्ट एक प्रेम कहानी है और अप्रैल 2012 में जारी हुई। इस पुस्तक में दो लोगों और उनके 20 वर्षों के संबंध और चार मुलाकात की चर्चा है। इसमें दिखाया गया है कि प्यार में नियति क्या भूमिका निभाती है।
प्रशांत अभी तक अपनी पुस्तकों की कुल मिलाकर, 30,000 से ज्यादा प्रतियां बेच चुके हैं। इस समय वे एक अंतरराष्ट्रीय बैंक के मार्केटिंग और स्ट्रैटजी डिविजन में काम करते हैं। घूमना उन्हें पसंद है और पिछले कुछ वर्षों में ज्यादातर यूरोप और अमेरिका के भाग कवर कर चुके हैं। उन्हें क्रिकेट और फिल्में देखना पसंद है और इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि भारत ने आखिरकार विश्व कप जीत लिया है और इसलिए उन्होंने वास्तव में पुस्तक में टीम को धन्यवाद दिया है। आने वाले वर्षों में फिल्म बनाना उनका सपना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 02 जनवरी, 2013 को स्थगित रहेगा

Posted on 28 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास 05, कालिदास मार्ग पर जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 02 जनवरी, 2013 को स्थगित रहेगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि शीत लहर के कारण यह आयोजन स्थगित किया गया है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2012
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in