उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राविधिक शिक्षा परिषद की निजी क्षेत्र में पूर्व स्थापित अथवा नई स्थापित होने वाली संस्थाओं को वर्ष 2013-14 के लिए सम्बद्धता विस्तार या सम्बद्धता प्रदान किये जाने के लिए समय सारिणी घोषित कर दी हैं।
प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव आर0के0वर्मा ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 के लिए निजी क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर उपलब्ध परिषद के आवेदन-पत्र को समस्त संलग्नकों सहित पूर्ण सूचना उपलब्ध कराते हुए निरीक्षण शुल्क एवं ए0आई0सी0टी0आई0 के वेबपोर्टल की प्रति के साथ प्राविधिक शिक्षा परिषद कार्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि 20 जनवरी, 2013 निर्धारित की गयी है। इसी प्रकार प्राविधिक शिक्षा परिषद कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों की गठित समिति द्वारा स्क्रीनिंग 25 जनवरी से 15 फरवरी, 2013 तक की जायेगी। स्क्रीनिंग समिति की संस्तुति पर प्राविधिक शिक्षा परिषद की निरीक्षण समिति द्वारा संस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण 20 फरवरी से 31 मार्च 2013 तक किये जायेंगे। निरीक्षण समिति द्वारा 15 अप्रैल 2013 तक प्राविधिक शिक्षा परिषद कार्यालय को अपनी निरीक्षण आख्या प्रस्तुत की जायेगी।
श्री वर्मा ने बताया कि ए0आई0सी0टी0ई0 अनुमोदन पत्र को प्राविधिक शिक्षा परिषद के कार्यालय में 15 अप्रैल तक जमा कराये जा सकते हैं। ए0आई0सी0टी0ई0 द्वारा प्रदान किये गये अनुमोदन के उपरान्त एवं निरीक्षण समिति की आख्या के आधार पर सम्बद्धता के संबंध में निर्णय हेतु सम्बद्धता समिति की पहली बैठक 05 मई व दूसरी बैठक 10 मई 2013 को निर्धारित की गयी है। सम्बद्धता समिति की संस्तुति के आधार पर परिषद द्वारा सम्बद्धता पत्र निर्गत करने की तिथि 15 मई 2013 निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र की संस्थाओं की सम्बद्धता विस्तार एवं सम्बद्धता प्रदान करने के आवेदन पत्रों पर निर्धारित तिथि के उपरान्त कोई विचार नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल, 2013 तक ए0आई0सी0टी0ई0 अनुमोदन पत्र उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं को सत्र 2013-14 के लिए सम्बद्धता प्रदान किये जाने पर विचार किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com