प्रदेष के जन्तु उद्यान राज्य मंत्री एवं लखनऊ के प्रभारी डा0 षिव प्रताप यादव ने विगत दो दिनों के अन्दर लखनऊ जनपद के गरीब एवं बेसहारा लोगों में लगभग 1000 कम्बलों का वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने शहर के कई इलाकों में देर रात जाकर अलाव एवं रैन बसेरों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को संख्त निर्देंष दिये कि जहाॅं पर अलाव एवं रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था नहीं है तत्काल शुरू कराई जाये।
ज्ञातव्य है कि प्रभारी मंत्री ने गत् 26 दिसम्बर को रात 8 बजे से जी. पी. ओ., के.के.सी., कैन्ट, आलमबाग, चारबाग, दारूल शफा, धरना स्थल, लालबाग, हाईकोर्ट, डालीबागपुल के आसपास सड़क के किनारे बेसहारा लोगों को 400 कम्बलों का वितरण किया। उन्होंने 27 दिसम्बर को 2.00 बजे रात में दैनिक जागरण चैराहा, डालीबाग, बहुखण्डी, बैंकुण्डधाम, निषातगंज, कपूरथला, सीतापुर रोड़, मडि़यांव, गुडम्बा, मंुषीपुलिया, पाॅलीटेक्नीक आदि स्थानों के पास सड़क पर मौजूद लगभग 600 लोगों को कम्बल उपलब्ध कराये। उन्होंने बताया है कि यह व्यवस्था आगे भी चलती रहेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com