Archive | December 27th, 2012

अटल जी का जन्मदिवस कार्यकर्ताओं ने उत्सव के रूप में मनाया

Posted on 27 December 2012 by admin

up-bjpभारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह ने बताया कि  राष्ट्रगौरव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के 88वें जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं ने मण्डल तथा वार्ड स्तर पर हवन पूजन मिष्ठान वितरित कर वरिष्ठ नेता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। कुडि़या घाट चैक में आयोजित कार्यक्रम मंे पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने अटल जी के दीर्घायु होने की कामना करते हुये कहा कि हिन्दी, हिन्दू व हिन्दुस्तान अटल जी की देन है। संयुक्त राष्ट्र में पहली बार हिन्दी में भाषण, हिन्दू रग-रग मेरा जीवन की कविता तथा हिन्दुस्तान को मजबूत कर उन्होंने विश्व पटल पर भी भारत का मान बढ़ाया। अटल जी का रामराज्य का सपना हम सबको मिलकर पूरा करना है। हिन्दुत्व कहने पर हमें साम्प्रदायिक कहा जाता है उत्तर प्रदेश में वर्तमान स्थिति को देखते हुए लगता है कि प्रदेश का इस्लामीकरण हो रहा है। हिन्दू नम्बर-2 न बने इसलिये हम सबको एक होकर कार्य करना है नही तो 40 साल बाद हम फिर से गुलाम बन जायेंगे। अटल जी की सरकार एक वोट से गिर गई परन्तु उन्होंने वोट का प्रबन्ध नही किया लेकिन मनमोहन सिंह ने वोट के बदले नोट बांटकर अपनी सरकार को बचाया। वर्तमान समय में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि दिन प्रतिदिन अरबों-खरबों के घोटाले देखने को मिल रहे हैं। उन्हांेने कहा कि 21 जनवरी को होने वाली रैली लखनऊ में एक राजनैतिक घटना बनेगी। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत और मेरी अपने पुराने परिवार में वापसी कुछ-कुछ संकेत कर रही है। 2014 का लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी क्योंकि जनता केन्द्र मे भाजपा की सरकार देखना चाहती है।
प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने कहा कि आज हम सब अज्ञात शत्रु का जन्मदिवस मना रहे हैं भगवान उनको लम्बी आयु दे यही कामना हम सबकी है। 50 साल के कांग्रेसवाद पर 5 साल का अटलवाद भारी पड़ा। अटल जी के शासनकाल में मंहगाई का नामो निशान नही था वहीं सड़कों का जाल बिछाकर  अटल जी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। हर हाथ को काम, हर खेत को पानी अटल जी का ही सपना था। अटल जी राह पर भाजपा शासित राज्य कार्य कर रहें हैं। पोखरन में परमाणु विस्फोट मील का पत्थर साबित हुआ है देश अखण्डता बनाये रखने के लिये यह विस्फोट जरूरी था। विदेशी ताकतों के आगे अटल जी नही झुके और भारत का मस्तक भी नही झुकने दिया। अटल जी के सपनों का भारत 2014 में बनेगा यही संकल्प लेकर हम सबको जाना है। लखनऊ के सांसद लालजी टण्डन ने अटल जी के शतायु होने की कामना करते हुये कहा कि भाजपा के गौरव देश की शान अटल जी का जन्मदिवस हम सब बड़े हर्षउल्लास के साथ मना रहें हैं। अटल जी का लखनऊ की जनता के साथ एक अटूट रिश्ता है। उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से इसको साबित किया। अपने चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था ‘‘ लखनऊ हम पर फिदा हम फिदाये लखनऊ आसमां की क्या है ताकत जो छुड़ाये लखनऊ’’ उन्होेने विकास के सारे रिकार्ड तोड़े। अटल जी की देन है जो आज फोरलेन, सिक्सलेन की सड़कों पर तेज रफ्तार से गाडि़यां दौड़ रही हैं। सभी को जोड़ने की उनके अन्दर एक अदभुद कला थी यह साबित उन्होंनें एनडीए का कुम्बा बनाकर और सरकार चलाकर दिखा दिया। अटल जी के जन्मदिवस पर सभी वरिष्ठ नेताओं ने वर्तमान कमल ज्योति पत्रिका का सुशासन विशेषांक का विमोचन किया।
राम-नाम अति मीठा हैं कोई गाकर देख लें, आज आयेंगे राम कोई बुलाकर देख ले एवं हनुमान चालीसा की प्रस्तुति भजन संम्राट किशोर चतुर्वेदी एवं स्वाती रिजवी द्वारा की गई।  भजन संध्या एवं   तहरी भोज में लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह, जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह, महापौर डा. दिनेश शर्मा, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह, प्रदेश मंत्री आशुतोष टण्डन, संतोष सिंह, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश तिवारी, विद्यासागर गुप्ता, पूर्व सांसद रामनारायण साहू, भिखारी सिंह, अनुराग मिश्रा अन्नू, रामऔतार कनौजिया, रजनीश गुप्ता बाॅबी, रामसेवक द्विवेदी, शैलेन्द्र मौर्या शैलू, नरेन्द्र शर्मा,  विपिन अवस्थी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, गिरीश सिंह, विजय गुप्ता, रमेश कपूर, रंजीत यादव, सुनील मिश्रा, हरशरण लाल गुप्ता, लखविन्दरपाल सिंह, सुरेश अवस्थी, हरिशंकर बाजपेयी, कपिल सोनी, पुरूषोत्तम पुरी, राकेश श्रीवास्तव, सुमन शुक्ला, बीना गुप्ता, रागिनी रस्तोगी, रानी कनौजिया, पुष्पा सिंह चैहान, नीलम मिश्रा, मंजू सिंह, सुशीला वर्मा, माधुरी शुक्ला, नरेन्द्र सिंह राणा, भरत दीक्षित, राजकुमार विरेन्द्र तिवारी, हीरो बाजपेयी, अशोक तिवारी, अनूप गुप्ता, अमित पुरी, सुधीर हलवासिया, राजीव मिश्रा अभिजात मिश्रा, मान सिंह, अंजनी श्रीवास्तव, मान सिंह यादव, अनूप सिंह, गज्जी निगम, प्रदीप भार्गव, नीरज गुप्ता, श्यामजीत सिंह, शलभ श्रीवास्तव, मुन्ना मिश्रा, राजेश सिंह गब्बर, के.सी. सिंह, मो. जीशान खान, जीतेन्द्र सिंह, साकेत शार्म, राजेन्द्र मौर्या, विनोद तिवारी अप्पू, बलबीर सिंह दुआ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जगतेश्वर मन्दिर निकट विजन एकेडमी स्कूल फैजुल्लागंज में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के 88वें जन्मदिवस पर फैजुल्लागंज प्रथम की पार्षद प्रत्याशी सुमन शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष मान सिंह यादव, प्रेमा सिंह चैहान, संगीता श्रीवास्तव, अनिल मिश्र, धर्मदेव सिंह, श्याम नारायण दीक्षित, एस.एस. सिन्हा, रमेश तिवारी, सोनू बाजपेयी आदि ने उनकी दीर्घायु के लिये पूजा अर्चना की एवं   अटल जी के स्वास्थ्य लाभ होने की कामना की। सरस्वती पुत्र कथित श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के लिये भाजपा नेत्री सुमन शुक्ला ने कुछ पंक्तियां कार्यकर्ता के सम्मुख रखी। ‘‘ धन्य है लखनऊ की नगरी धन्य है वो माँं जिन्होंने रखा नाम है ‘अटल’ टूटेगा नही विश्वास माँ का हम मर मिटेगे रज धूल लेकर इस धरती के कण-कण में’’। अटल जी के जन्मदिवस पर सभी ने कामना किया कि वे स्वस्थ्य होकर लोकसभा चुनाव मंे सभी कार्यकर्ताओं को अपना आशीर्वाद दें।
भाजपा महिला मोर्चा लखनऊ महानगर की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जन्मदिवस पर लीलावती मुंशीबाल अनाथाश्रम मोतीनगर में बच्चों को भोजन वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष बीना गुप्ता, हरिशंकर बाजपेयी, अनीता तोमर, सुमन शुक्ला, संतोष तेवतिया, मंजू सिंह, अरूणा श्रीवास्तव, अंजू रावत ने अटल जी के दीर्घायु होने की कामना की। महिला मोर्चा ने अनाथाश्रम की संचालिका माया हंस को शाल पहनाकर स्वागत किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विधवा पेंशन अथवा महिला कल्याण विभाग के किसी भी योजना के क्रियान्वयन मंे शिथिलता पायी गयी तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी

Posted on 27 December 2012 by admin

महिला कल्याण मंत्री श्रीमती अरूण कुमारी कोरी ने सभी जिला प्रोबेशन अधिकारियों को सचेत किया है कि यदि विधवा पेंशन अथवा महिला कल्याण विभाग के किसी भी योजना के क्रियान्वयन मंे शिथिलता पायी गयी तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि  जनपदों में कार्यालय/सम्प्रेक्षण  गृहों  आदि  की  आवासीय  समस्याओं  के  निराकरण हेतु अपने-अपने जनपदों में उपलब्ध जमीन में आवास निर्माण का प्रस्ताव तत्काल डी0पी0आर0 सहित निदेशक महिला कल्याण/प्रमुख सचिव महिला कल्याण को उपलब्ध करा दें ताकि इन समस्याओं के निराकरण हेतु शासन स्तर से शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही की जा सके।
महिला कल्याण मंत्री आज यहां बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रही थीं। महिला कल्याण मंत्री ने जिला अधिकारियों से यह अपेक्षा की है कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी जिला प्रोबेशन अधिकारियों को पूरे जनपद के भ्रमण का निर्देश दे तथा भौतिक सत्यापन भी करायें।
महिला कल्याण मंत्री श्रीमती अरूण कुमारी कोरी ने सभी जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन जनपदों में अन्य विभाग के अधिकारियों को जिला प्रोबेशन अधिकारी का प्रभार दिया गया है उनके स्थान पर महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों को प्रभार देने के संबंध में तथा जिला प्रोबेशन अधिकारियों के सरकारी आवगमन की समस्या के निस्तारण हेतु विचार विमर्श कर इस संबंध में शीघ्र ही आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे।

बैठक में सभी जिला प्रोबेशन अधिकारियों के द्वारा यह  अवगत कराया गया कि शासन द्वारा उन्हें महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बजट उपलब्ध करा दिया गया है और समय-समय पर शासन स्तर पर दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारियों ने वाहन समस्या, आवासीय, वित्तीय तथा विभागीय रिक्त पदों आदि की समस्याओं से महिला कल्याण मंत्री को अवगत कराया। बैठक में आये हुए अधिकारियों ने महिला कल्याण राज्यमंत्री को शीघ्र ही निर्णय लेने की आवश्यकता पर जोर दिया जिससे कि विभागीय योजनाओं का संचालन समय से हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नेशनल पार्क में टूरिज्म के विकास के कार्यों में तेजी लाई जाये

Posted on 27 December 2012 by admin

प्रदेश के वन्य, जन्तु एवं उद्यान राज्य मंत्री डा0 शिव प्रताप यादव ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री द्वारा वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के अवसर (1 से 7 अक्टूबर 2012) पर की गई घोषणा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्य पूर्ण कराये जायें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बरतने पर कार्यवाही होगी।
डा0 शिव प्रताप यादव ने यह निर्देश आज अपने कार्यालय कक्ष में वन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक को सम्बोधित करते हुए दिये। उन्होंने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क के गेस्ट हाउस का उच्चीकरण एवं नेशनल पार्क में टूरिज्म के विकास के कार्यों में तेजी लाई जाये। उन्होंने लखनऊ प्राणि उद्यान में पुरानी बाल ट्रेन के स्थान पर नई बाल ट्रेन एवं कानपुर व कुकरैल प्राणि उद्यान में भी बाल रेल की स्थापना के निर्देश दिये गये हैं।
जन्तु उद्यान राज्य मंत्री ने कहा कि लखनऊ के कुकरैल में विश्व स्तरीय अत्याधुनिक नये प्राणि उद्यान की स्थापना, लखनऊ एवं कानपुर प्राणि उद्यान के आधुनिकीकारण का कार्य, कुकरैल स्थित वन ब्लाक के चारों ओर बाउन्ड्रीवाल का निर्माण, कुकरैल घडि़याल एवं कछुआ प्रजनन केन्द्र का जीर्णाेद्धार एवं उच्चीकरण, सारनाथ वाराणसी स्थित वन विज्ञान गृह एवं मिनी जू के जीर्णोद्धार के कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कराये जाये।
वन विभाग के अधिकारियों ने राज्य मंत्री को अद्यतन स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि योजनाओं पर कार्य तेजी से किया जा रहा है।
बैठक में सचिव वन, प्रमुख वन संरक्षक वन, प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव, प्रबन्ध निदेशक वन निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ प्राणि उद्यान, लखनऊ में बच्चों को क्रिसमस के अवसर पर टाफियां दी गईं

Posted on 27 December 2012 by admin

दिनांक 25 दिसम्बर, 2012 को क्रिसमस के अवसर पर लखनऊ प्राणि उद्यान के कर्मचारी श्री राजकुमार प्रथम ने सेन्टाक्लास के रूप में छोटे-छोटे बच्चों को उपहार स्वरूप टाॅफियां एवं उपहार वितरित किया तथा वन्य जीव संरक्षण एवं प्राणि उद्यान के नियमों से बच्चों को परिचित भी कराया। इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ अन्य दर्शकों का भी प्राणि उद्यान में क्रिसमस पर उत्साहवर्धन हुआ। यह जानकारी निदेशक लखनऊ प्राणि उद्यान श्रीमती रेणु सिंह ने आज यहां दी है। उन्हांेने बताया कि उनके द्वारा भी वन्य जीव संरक्षण एवं प्राणि उद्यान के नियमों पर संदेश दिया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इलाहाबाद नगर निगम के कार्यों से असंतुष्ट लोक निर्माण मंत्री

Posted on 27 December 2012 by admin

प्रदेश के लो0नि0वि0 एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल यादव ने आज अरैल घाट का लोकार्पण करने के बाद सरकिट हाउस इलाहाबाद में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि कुम्भ मेला में पी0डब्लू0डी0 के समस्त कार्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण हो जायेंगे। अभी तक 16 प्लान्टून पुल बनाये जा चुके हैं जबकि 2 और प्लान्टून पुल जल्दी ही तैयार हो जायेंगे। श्री यादव ने नगर निगम के कार्यों पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि मोहल्लों की सड़कों और नालियों का काम पूरा नहीं हुआ है यह चिन्ता का विषय है। उन्हांने इलाहाबाद नगर निगम के अधिकारियों को सचेत करते हुये कहा कि अगर मोहल्लांे में सड़क और नालियों का कार्य जल्द नहीं पूर्ण हुआ तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। श्री यादव ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि वे टेण्डर के माध्यम से रजिस्टर्ड फर्मों से दवा खरीदें ताकि मरीजों को उसका समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुये उन्हें कुम्भ मेले में और गति से कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में मण्डलायुक्त श्री देवेश चतुर्वेदी व मेलाधिकारी श्री मणि प्रसाद मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संगम तट पर 10 कि0मी0 लम्बी पैड़ी का निर्माण कराया जायेगा

Posted on 27 December 2012 by admin

प्रदेश के लो0नि0वि0 एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल यादव ने आज इलाहाबाद कुम्भ क्षेत्र में घोषणा की है कि हरि की पैड़ी,हरिद्वार की तर्ज पर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी इलाहाबाद में संगम तट पर 10 कि0मी0 लम्बी पैड़ी का निर्माण कराया जायेगा, जिससे कि विश्व प्रसिद्ध संगम तट के सौन्दर्य को उसकी गरिमा के अनुरूप विकसित किया जा सके। श्री यादव आज कुम्भ मेला में सिंचाई बाढ़ प्रखण्ड की ओर से 4 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से निर्मित अरैल घाट का लोकार्पण कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर बरगद घाट, बोटिंग क्लब घाट तथा बलुआ घाट का भी लोकार्पण किया। जिनकी लागत 9 करोड़ रुपये है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कुम्भमेला के समस्त कार्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिये जायेंगे। उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुये श्री यादव ने कहा कि कुम्भ के दौरान पतित पावनी मां गंगा में पर्याप्त जल रहेगा और 2500 क्यूसेेक पानी 18 दिसम्बर को छोड़ा गया है। जितने भी जल की जरूरत होगी उतना जल गंगा में उपलब्ध रहेगा। श्री यादव ने बताया कि जब वह बरसात के महीने में इलाहाबाद आये थे, तो यहां सड़कों की दशा बड़ी ही खराब थी और उन्हें स्वयं उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी यहां की सड़कें बन पायेंगी। आज सड़कें लगभग ठीक हो गयी हैं और यह सिलसिला कुम्भ के बाद भी जारी रहेगा और उनका प्रयास है कि इलाहाबाद की सड़कें एकदम चमचमाती रहें और नाली से नाली के बीच सड़क पूरी तरीके से ठीक रहे।
श्री यादव ने घोषणा की कि इलाहाबाद-बनारस और मथुरा को उसकी पौराणिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक गरिमा के अनुरूप विकसित किया जायेगा और प्रदेश सरकार इसमें धन की कमी आड़े नहीं आने देगी। उन्होंने कुम्भ पर्व पर आने वाले सभी साधु-संतों, धर्माचार्यों अखाड़ा महन्तों, महामण्डलेश्वरों का कुम्भ क्षेत्र में अभिवादन करते हुये उन्हें आश्वस्त किया है कि मेला प्रशासन उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखेगा।
श्री यादव संगम में वी0आई0पी0 घाट तक कार से गये और वहां से मोटर बोट पर सवार होकर संगम के स्नान घाटों का निरीक्षण करते हुये अरैल घाट पहुंचे, जहां उद्घाटन समारोह में सच्चा अध्यात्म संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 चन्द्रदेव मिश्रा ने 11 अन्य आचार्यों के साथ पूरे वैदिक विधि-विधान के साथ पूजन अनुष्ठान सम्पन्न कराया। उद्घाटन से पूर्व श्री यादव ने मेला क्षेत्र का कार द्वारा संगम वी0आई0पी0 घाट जाते हुए निरीक्षण भी किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुम्भ मेले में व्याप्त दुव्र्यवस्था पर घोर चिंता जताई

Posted on 27 December 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कुम्भ मेले में व्याप्त दुव्र्यवस्था पर घोर चिंता जताई है। प्रदेश प्रवक्ता हरद्वार दुबे ने कहा कि मेला प्रशासन की ना समझी और सरकार की निश्क्रियता के चलते कुम्भ मेले से साधू-संतो का पलायन दुखदायी है। संतो का बहुत बड़ा महत्व है देश के कोने कोने से साधू-संतो का आगमन होता है। ऐसे संतो के पलायन से पूरे देश में गलत संदेश जायेगा।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि कुम्भ मेंला प्रारम्भ होने में मात्र 15 दिन ही शेष बचे है मेले की व्यवस्था घोर दुव्र्यवस्था एवं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। इसके लिए मेला अधिकारी एवं मण्डलायुक्त सहित प्रदेश सरकार भी जिम्मेवार है। भूमि आवंटन में भारी लूट की चर्चा जोरो पर है। प्रदेश के मुख्य सचिव के बार-बार मेला क्षेत्र का दौरा करने तथा लगातार निर्देश देने के बावजूद भी मेला प्रशासन पर कोई प्रभाव नही पड़ रहा है। इसी कारण आज हिन्दुओं के आस्था के केन्द्र साधु-संत पलायन को मजबूर हो रहे है। यह घटना प्रदेश ही नहीं पूरे देश के लिए दुर्भग्यपूर्ण एवं चिन्तनीया है। भाजपा अनेको बार मेले क्षेत्र में व्याप्त दुव्र्यवस्था एवं अनियमितताओं की ओर ध्यान आकर्षित करती रही है। फिर भी राज्य सरकार एवं मेला प्रशासन पर कोई प्रभाव नही पड़ा। भाजपा ने उ0प्र0 सरकार से मेला क्षेत्र की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने कि मांग की हैं।
श्री दुबे ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा साधु-संतो के विरूद्ध की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है कांगे्रस को उनके इलाज पर विशेष ध्यान देना चाहिए

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के 88वंे जन्म दिन को पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया

Posted on 27 December 2012 by admin

shri-atal-bihari-bajpai-birthday-celebration1युग पुरूष भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के 88वंे जन्म दिन को भारतीय जनता पार्टी उ0प्र0 ने पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया। कार्यक्रमों में प्रदेश के नेताओं ने हिस्सा लिया। सभाएं हुई, विचार गोष्ठियां हुई, अस्पतालों में फल व दवा वितरण गरीबों को कम्बल बांटना, रक्तदान आदि कर जन्मदिवस मनाया। लखनऊ में भी विभिन्न कार्यक्रम हुए। चैक स्थित कुडिया घाट पर कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने बोलते हुए कहा कि अटल जी ने हिन्दी-हिन्दू हिन्दुस्तान के लिए तन मन समर्पित कर  कार्य किया। अटल को विश्व का लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि राजनीति में नैतिकता की परकाष्ठा अटल जी के शासन में देखने को मिली। मात्र 1 वोट से लोकसभा में एनडीए की सरकार गिर गई लेकिन अटल जी ने किसी भी किमत पर वोट खरीदने की राजनीति नही की। आज की यूपीए सरकार खरीदेे हुए वोटों के दम पर चल रही है। श्री सिंह ने कहा कि उनका पूरा जीवन भी हिन्दी हिन्दू हिन्दुस्तान के लिए रहा है, रहेंगा। 21 जनवरी को राष्ट्रीय क्रांती पार्टी का लखनऊ में विशाल सभा कर विलय किया जाएगा। कार्यक्रम में लखनऊ के सांसद लालजी टण्डन ने कल्याण सिंह को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि कल्याण सिंह उनके थे है और हमेशा रहेंगे। अटल जी की योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकंात बाजपेयी ने कल्याण सिंह की वापसी को शुभ बताते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में श्री सिंह की अगुवाई में भाजपा भारी मतों से जीतेगी। डा0 बाजपेयी ने अटल शासन के ऐतिहासिक निर्णयों का उल्लेख किया। पोखरन विस्फोट, पोटा कानून, मंहगाई न बढ़ना, विकास के लिए थल तथा जल योजनाओं का जिक्र भी किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि अटल जी के पैर छूकर ही 2014 में एनडीए का नेता प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगा। ईश्वर से अटल जी के बेहतर स्वास्थय की कामना की। कार्यकर्ताओं का आहवाहन करते हुए कहा कि विजय के लिए कमर कस ले। साम, दाम, दण्ड, भेद सब लगाकर चुनाव जीतना है। महापौर डा0 दिनेश शर्मा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने किया। पूर्व विधायक विद्यासागर गुप्ता, सुरेश तिवारी, प्रदेश मंत्री गोपाल टण्डन, संतोष सिंह, दयाशंकर सिंह, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, जिला अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता, क्षेत्रीय संयोजक भिखारी सिंह, सहसंयोजक राजेश कटियार, सभासद , पूर्व सभासद व हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहें। इस अवसर पर भाजपा की पत्रिका कमल ज्योति के अटल विशेषंक का भी विमोचन हुआ। आशा ज्योति मंद-बुद्धि विद्यालय मे आज के बालक/बालिकाओं को श्रीमती उषा त्रिपाठी एवं पार्टी कार्यकर्ता द्वारा मिठाई व फल वितरित किया गया।
shri-atal-bihari-bajpai-birthday-celebration21इस अवसर पर आज अम्बेडकरनगर डा0 रमापतिराम त्रिपाठी, इलाहाबाद महानगर केशरीनाथ त्रिपाठी व देवेन्द्र सिंह चैहान, गोरखपुर महानगर/जिला पू0 योगी आदित्य नाथ व शिव प्रताप शुक्ला, देवरिया सूर्य प्रताप शाही व अष्टभुजा शुक्ला, कुशीनगर राकेश कुमार व लल्लन त्रिपाठी, इटावा स्वतंत्र देव सिंह, बरेली महानगर/जिला संतोष गंगवार, फिरोजाबाद महानगर रामनरेश अग्निहोत्री, बदायूँ धर्मपाल सिंह, बस्ती विनोद पाण्डेय व हरीश द्विवेदी, गाजियाबाद महानगर वीरेन्द्र सिंह सिरोही, उन्नाव हृदयनारायण दीक्षित, रायबरेली, विजय बहादुर पाठक, आगरा जिला हरद्वार दुबे, लखीमपुर खीरी अमर सिंह, हरदोई संजीव सिंह, सीतापुर दिवाकर सेठ, फैजाबाद लल्लू सिंह व अनिल तिवारी, बाराबंकी संतोष सिंह, गोण्डा सुभाष त्रिपाठी, श्रावस्ती शेषनारायण मिश्रा, बहराइच पुस्कर मिश्रा, कानपुर महानगर श्रीमती प्रेमलता कटियार, कानपुर ग्रामीण हनुमान मिश्रा, फतेहपुर सोमनारायण शुक्ला, चित्रकूट राजेश द्विवेदी, झांसी महानगर एवं जिला मूलचन्द्र निरंजन, हमीरपुर साध्वी निरंजन ज्योति, बांदा भैरव मिश्रा, ललितपुर रवीन्द्र शुक्ला, फर्रूखाबाद श्रीमती रजनी सरीन व सुशील शाक्य, जालौन मानवेन्द्र सिंह, महोबा बाबूराम निषाद व लक्ष्मीनारायण राजपूत, औरैया राधेश्याम गुप्ता, कन्नौज मानसिंह, इलाहाबाद जिला विभूति नारायण सिंह, बाराणसी महानगर डा0 राकेश त्रिवेदी, वाराणसी जिला लक्ष्मण आचार्य, गाजीपुर प्रभुनाथ चैहान, चन्दौली डा0 राकेश त्रिवेदी, जौनपुर श्रीमती सीमा द्विवेदी, सुल्तानपुर श्रीमती सुमन सिंह, अमेठी प्रभाशंकर पाण्डेय, भदोही विरेन्द्र सिंह मस्त, मिर्जापुर राजेश अग्रवाल व लालबहादुर सिंह, प्रतापगढ़ गोविन्द नारायण शुक्ला, कौशाम्बी केशव प्रसाद मौर्य, आगरा महानगर शिवकुमार पाठक, मथुरा रामप्रताप सिंह चैहान, फिरोजाबाद जिला महेश बघेल, कासगंज आशुतोष वाष्र्णेय, हाथरस विपिन कुमार डेविड, एटा रघुराज सिंह, अलीगढ़ जिला देवेन्द्र शर्मा, अलीगढ़ महानगर टी0एन0 अग्रवाल, पीलीभीत सुभाष पटेल, महराजगंज संतराज यादव व पंकज चैधरी, बलिया नरेन्द्र सिंह व दयाशंकर सिंह, आजमगढ़ डा0 रमापतिराम त्रिपाठी, उपेन्द्र शुक्ला व विनोद राय, मऊ के0एन0 सिंह, सिद्धार्थनगर डा0 समीर सिंह व रामजियावन मौर्य, संतकबीरनगर श्रीराम चैहान व मस्तराज शाही, गाजियाबाद जिला श्रीचन्द्र शर्मा, हापुड़ ओमप्रकाश प्रजापति गोला, मेरठ महानगर श्रीमती लज्जारानी गर्ग, मेरठ जिला नीरज शर्मा, मुजफ्फरनगर अशोक कटारिया, शामली डा0 सुभाष चन्द्र शर्मा, सहारनपुर महानगर अमित अग्रवाल, सहारनपुर जिला अश्वनी त्यागी व जसवंत सैनी, मुरादाबाद महानगर लोकेन्द्र सिंह चैहान व भीष्म शर्मा, मुरादाबाद जिला श्रीमती कमलेश सैनी, बिजनौर गोपा अंजान, सम्भल सूर्य प्रकाश पाल, अमरोहा श्रीमती कविता चैधरी , बुलन्दशहर महेश अग्रवाल, नोएडा महानगर अशोक गोयल, गौतमबुद्धनगर विजय मोहन, बागपत राजेन्द्र कुमार तथा रामपुर भूपेन्द्र सिंह व सुरेश चन्द्र सैनी ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पी0सी0सी0 प्रतिनिधि सम्मेलन

Posted on 27 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज ’’पी0सी0सी0 प्रतिनिधि सम्मेलन’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक श्री प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी द्वारा ‘गार्ड आफ आनर’ एवं ध्वजवंदन से हुआ। इस मौके पर ध्वजारोहण प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 खत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन, सम्मेलन के मुख्य अतिथि अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह ने किया। सम्मेलन का संचालन पूर्व एमएलसी श्री राजेशपति त्रिपाठी ने किया।
सम्मेलन की शुरूआत में अपने स्वागत भाषण में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने मुख्य अतिथि एवं सम्मेलन में आये अतिथियों, प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहाकि पीसीसी के नये स्वरूप के गठन के तीन माह हो चुके हैं, जोनल प्रणाली व्यवस्था लागू की गयी है। यह व्यवस्थाएं संगठन की गतिविधियों एवं संगठन में बेहतर तालमेल के लिए बनायी गयी हैं, ताकि आने वाली चुनौतियों का सामना किया जा सके। उन्होने कहा कि इन्दिरा जी वर्ष 1956 में इलाहाबाद शहर कांग्रेस की अध्यक्ष थीं और उस रास्ते को आगे बढ़ाकर वह कहां से कहां पहुंचीं। इससे हम सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि विगत 4नवम्बर को दिल्ली में विशाल रैली हुई थी जिसमें उ0प्र0 की भारी भागीदारी थी विशेष तौरपर पश्चिमी उ0प्र0 के लोगों ने बड़ी भागीदारी निभाई थी। जोनल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता एवं विधान परिषद दल के नेता ने कड़ी मेहनत की थी। उन्होने कहा कि बलिया, गाजीपुर और पूरे प्रदेश से लोग दिल्ली पहुंचे थे।
उन्होने कहा कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा गन्ना किसानेां की समस्याओं के लिए जिला-शहर इकाइयों से एक दिवसीय आंदोलन करने का निर्देश दिया गया था जो लगभग पूरे प्रदेश में किया गया। केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र के हरगांव चीनी मिल पर बड़ी रैली की और प्रदेश सरकार एवं अधिकारियों को गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए चेतावनी दी। किन्तु अफसोस है कि राज्य सरकार ने कोई सकारात्मक संज्ञान नहीं लिया। उन्होने कहा कि फैजाबाद के दंगों को आठ दिन तक नियंत्रित नहीं किया गया,जिसमें फैजाबाद का शहर ही नहीं ग्रामीण इलाके में भी अकलियत के घरों को जलाया गया और उनका उत्पीड़न किया गया, जिसके चलते वह स्वयं 6 दिन तक फैजाबाद में डेरा डालकर स्थिति केा सामान्य बनाने के भरसक प्रयत्न करते रहे। जबकि प्रदेश सरकार के मुखिया ने स्वयं स्वीकार किया कि कानून व्यवस्था उनके नियंत्रण में नहीं है जिसकी पुष्टि उनके पुलिस विभाग के मुखिया ने फैजाबाद में प्रेसवार्ता करके यह कहाकि उनके आदेश का पालन नहीं हो रहा है। उन्होने कहा कि यह स्वरूप वर्तमान राज्य सरकार का है जिनके हाथ में सत्ता है और जनता के जान माल की जिम्मेदारी है वह स्वयं लाचार हैं। उन्होने कहा कि केन्द्र की योजनाओं को लागू करना छोडि़ये, बिजली की बात छोडि़ये, मिल रही है कि नहीं, सरकार का जो प्रथम दायित्व आम जनता की सुरक्षा है उसी को पूरा करने में वह पूरी तरह विफल है। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं को जानने, उनकी जांच करने व उनके हितों के लिए आवाज उठाने के लिए प्रदेश कंाग्रेस द्वारा एक बड़ी जनसमस्या, जनसम्पर्क एवं संवेदना समिति बनायी गयी है जो कि मजबूती से अपना कार्य कर रही है और  समस्याओं के निराकरण के लिए जनता की आवाज सरकार तक पहुंचा रही है।
उन्होने कहा कि राहुल जी ने किसानों के समर्थन में पश्चिमी उ0प्र0 का व्यापक पैदल दौरा किया था। केन्द्र सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने, आम जनता की समस्याओं को जानने के लिए सोनिया जी के जन्मदिन पर 09 दिसम्बर को बाराबंकी के देवांशरीफ से पदयात्रा कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। उन्होने कहा कि यह पदयात्रा कार्यक्रम दो माह तक चलेगा। इस पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान चैपाल लगाकर एक ओर जहां केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जायेगा वहीं जनता की समस्याओं को जानने और उसके निराकरण हेतु प्रयास किया जायेगा। इस कार्यक्रम में वह स्वयं एवं जोनल अध्यक्ष अथवा उपाध्यक्ष एक-एक दिन हर जिले और ब्लाक में होने वाले पदयात्रा में शामिल होंगे। इसी क्रम में दादरी में पदयात्रा एवं चैपाल कार्यक्रम हुआ है जिसमें वह स्वयं, श्री प्रदीप माथुर, श्री नसीब पठान, श्री पंकज मलिक, श्री हरेन्द्र अग्रवाल, श्री सोमांश प्रकाश आदि वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए थे। उन्होने कहा कि इस पदयात्रा का मकसद केन्द्र की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने का ही नहीं बल्कि जनसमस्याओं के लिए आवाज उठाना भी है। उन्होने कहा कि हमें भविष्य का रास्ता बनाना हैै। एक शेर के माध्यम से उन्होने कहा कि ‘मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके कदमों में जान होती है, परों से क्या होता है, हौंसलों से उड़ान होती है।। उन्होने कहा कि प्रदेश में जातिवादी ताकतों से भी निपटना होगा, सोनिया जी, राहुल जी के नेतृत्व में देश को मजबूत करने का कार्य करना होगा।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 खत्री एवं नेता विधानमंडल दल श्री माथुर को उनके पद पर नियुक्त किये जाने पर बधाई दी और कहा कि यह संगठन को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होने कहा कि हम प्रदेश में कमजोर नहीं हैं जनता का विश्वास सोनिया जी और राहुल जी के प्रति पूरी तरीके से है। हम विधानसभा चुनावों में तत्कालीन सरकार को गिराने का माहौल तो बना लेते हैं लेकिन अपनी सरकार बनाने के लायक माहौल नहीं बना पाते, हम जनता के सामने सही समय पर सही तस्वीर पेश करने में चूक जाते हैं,यदि हम ऐसा कर पाते तो आज प्रदेश की तस्वीर कुछ और ही होती। उन्होने कहा कि बसपा और सपा ने लोकसभा के अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं। अ0भा0कंाग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक भी क्षेत्रों में जा रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस पार्टी भी एक वर्ष पूर्व ही अपने प्रत्याशियों को उतार देगी। उन्होने कहा कि संगठन में जिला एवं ब्लाक इकाइयों का गठन हो रहा है इसमें आम कांग्रेसजनों के सुझावों को भी शामिल किया जायेगा। उन्होने कहा कि 2004 के बाद 2007 और 2012 में कांग्रेस का मत प्रतिशत लगातार काफी बढ़ा है। हमें अभी से 2017 के चुनाव की तैयारी में जुट जाना होगा। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार आम आदमी की मजबूती के लिए लगातार काम कर रही है। सूचना का अधिकार से आम आदमी को सबसे अधिक लाभ हुआ है। इसके बारे में सरकारी अधिकारी ज्यादा भ्रम पैदा कर रहे हैं। क्योंकि वह अब जनता के प्रति ज्यादा जवाबदेह हो चुके हैं। इसलिए भ्रष्ट कार्य करने में डर रहे हैं। उन्होने कहा कि मनरेगा से लोगों को रोजगार मिला है। जबकि पचास प्रतिशत से ज्यादा अपव्यय की शिकायतें आ रही हैं। इसकी निगरानी के साथ ही साथ जनकल्याणकारी केन्द्रीय योजनाओं की निगरानी के लिए निचले स्तर पर संगठन बनाना होगा। उन्होने कहा कि आरटीई के माध्यम से गरीब बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ सकेंगे। भोजन का अधिकार का भी केन्द्र सरकार बिल पास करने जा रही है। प्रदेश सरकारों को पीडीएस सिस्टम में बरती जा रही लापरवाहियों के लिए भी सचेत किया। गैस के 6 सिलेण्डर करने को गलत निर्णय बताते हुए प्रधानमंत्री एवं सोनिया जी से इसे बढ़ाकर 9 करने के अनुरोध का भी जिक्र किया। उन्होने कहा कि कंाग्रेसशासित राज्यों में अभी भी 9 सिलेण्डर सब्सिडी वाले मिल रहे हैं जिनमें 6 सिलेण्डर में केन्द्र सरकार और 3 सिलेण्डर में राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है। उन्होने कहा कि कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। हिमाचल प्रदेश हम जीते हैं और गुजरात में बढ़त हासिल हुई है। घोटालों पर उन्होने कहा कि यह सब विपक्ष की गंदी राजनीति थी जैसे टूजी,में कुछ नहीं निकला। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाये हैं और मंत्री तक को जेल भेजा है। उन्होने कैग द्वारा मीडिया में रिपोर्ट लीक किये जाने पर चाहे वह 2जी हो या कोयला ब्लाक आवंटन, उन्होने कहा कि कैग की मंशा राजनीतिक और शंका पैदा करने वाली है क्योंकि जो रिपोर्ट संसद में पेश होनी चाहिए वह मीडिया में पहले कैसे लीक कर दी जाती है। उन्होने कहा कि एक ओर जहां कांग्रेस ने भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही की वहीं भाजपा ने संरक्षण देने का कार्य किया है, उन्होने सवाल किया कि क्या भाजपा ने बंगारू लक्ष्मण और अपने सांसदों के विरूद्ध कार्यवाही की? उन्होने कहा कि पूरे विश्व में आर्थिक मंदी के दौर में भी केन्द्र की आर्थिक नीतियों के चलते इसका दुष्प्रभाव देश पर नहीं पड़ा। प्रमोशन में आरक्षण के सवाल पर उन्होने कहा कि यह नया कानून नहीं है। दिल्ली में गैंग रेप प्रकरण पर कहा कि दिल्ली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन दिन में ही सभी 6 अपराधियों को जेल भेज दिया और इसके लिए पूर्व चीफ जस्टिस श्री जेएस वर्मा के नेतृत्व में न्यायिक जांच करायी जा रही है। उन्होने कहाकि इसमें भी बाबा रामदेव और अरविंद केजरीवाल शामिल हुए और बच्चों के नाम पर इसे हिंसात्मक बना दिया। उन्होने कहा कि कानून के हिसाब से दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए। उन्होने अखबार में छपे आजम खां के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आजम साहब को उ0प्र0 में हो रहे रोजाना बलात्कार पर क्या कार्यवाही हो रही है उसे भी देखना चाहिए और अपनी कैबिनेट में शामिल जिन मंत्रियों पर रेप के आरोप हैं पहले उन्हें मंत्रिमण्डल से हटाना चाहिए। उन्होने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा और संघ की विचारधारा से है। उन्होने कहा कि हम सभी कांग्रेसजनों को सामाजिक सद्भाव के लिए संघर्ष करना होगा। कंाग्रेस न कभी कमजोर थी और न है। हमें दृढ़ता और साहस के साथ सोनिया जी, राहुल जी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ने के लिए अपने मन को मजबूत बनाना होगा।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन के दौरान विगत वर्षों में कंाग्रेसजनों के हुए निधन पर उ0प्र0 युवा कांग्रेस के मध्य जोन के अध्यक्ष श्री तरूण पटेल द्वारा शोक प्रस्ताव पढ़ा गया तथा दो मिनट मौन खड़े होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इसके उपरान्त सम्मेलन में आर्थिक एवं राजनैतिक प्रस्ताव पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिजवी द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसे मंच पर मौजूद सभी वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से अपना समर्थन दिया।
अ0भा0 कंाग्रेस कार्यसमिति की सदस्य एवं सांसद श्रीमती मोहसिना किदवई ने कहा कि कांग्रेसजनों केा एक जुट होकर केन्द्र की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है। आम जनता की तकलीफों को दूर करने हेतु संघर्ष करना है। उन्होने कहा कि हमारी जो परम्परा रही है समाज में सद्भाव बनाने की, उसे कांग्रेसजनों को मजबूती के साथ सामाजिक सौहार्द कायम रखने के लिए कार्य करने की जरूरत है।

सम्मेलन के दौरान अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सदस्य श्री दिग्विजय सिंह(बलिया जनपद) ने भी स्व. इन्दिरा जी की गिरफ्तारी के विरोध में वर्ष 1978 में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेताओं को राजनैतिक पेंशन दिये जाने के लिए प्रस्ताव पेश किया।
केन्द्रीय केायला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि हमारे विधायक उ0प्र0 में कम हो सकते हैं लेकिन कार्यकर्ताओं का मनोबल बहुत ऊंचा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के आर्थिक सुधार आज विश्व की आर्थिक मंदी के दौर में भी अन्य देशों की जीरो विकास दर की तुलना में काफी अधिक 6 से 7प्रतिशत तक है। जिसका श्रेय यूपीए सरकार और प्रधानमंत्री और हमारी नेता यूपीए चेयरपरसन श्रीमती सोनिया गांधी जी को जाता है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार पर विरोधी दलों द्वारा तमाम प्रकार के अनर्गल आरोप लगाये गये हैं लेकिन सरकार की नीयत और नीति साफ है इसलिए वह सभी मोर्चों पर विजयी हुई है।
सम्मेलन को राष्ट्रीय सचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी एवं श्री अविनाश पाण्डेय, केन्द्रीय मंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह, केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद, अनु0जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी0एल0 पुनिया, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर, कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, सांसद श्री जगदम्बिका पाल, सांसद श्री राजबब्बर, सांसद श्रीमती अन्नू टण्डन, जोनल अध्यक्ष श्री राजाराम पाल, चै0 ब्रिजेन्द्र सिंह, विधायक श्री बंशी पहाडि़या, पूर्व सांसद श्री राजेश मिश्रा, पूर्व सांसद डा0 संतोष कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के समापन के उपरान्त अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी श्री दिग्विजय सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष डा0 निर्मल खत्री ने प्रेसवार्ता करते हुए आने वाले समय में पार्टी द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों की घोषणा की।
इस मौके पर पूर्व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण कुमार सिंह मुन्ना, पूर्व सांसद श्री विश्वजीत पृथ्वीजीत सिंह, सांसद श्री कमलकिशोर कमाण्डों, उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के जोनल अध्यक्ष/उपाध्यक्षगण श्री विवेक कुमार सिंह, श्री पंकज मलिक, श्री मुकेश श्रीवास्तव, श्री ललितेशपति त्रिपाठी, श्रीमती रूबी प्रसाद, विधायक श्री अखिलेश प्रताप सिंह, विधायक श्री दिलनवाज खान, पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, पूर्व सांसद श्री कमला प्रसाद सिंह, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह, सेवादल के मुख्य संगठक श्री प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी, एनएसयूआई के मध्य जोन के अध्यक्ष श्री राहुल सचान, सहित प्रदेश भर के सभी जिला/शहर कंाग्रेस अध्यक्ष, ए0आई0सी0सी0 एवं पी0सी0सी0 सदस्य व उ0प्र0 के सभी सांसद, विधायक एवं पूर्व सांसद, पूर्व विधायकगणों ने भाग लिया।
सम्मेलन में श्री वीरेन्द्र प्रताप नारायण पाण्डेय, श्री प्रमोद सिंह, श्री ओंकार नाथ सिंह, चैधरी सत्यवीर सिंह, श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, श्री विनोद मिश्रा, श्री राजेशकश्यप, श्री विनोद विहारी वर्मा, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री आर.पी. सिंह, श्री सुनील वर्मा, श्रीमती सुषमा सिंह, श्रीमती शबनम पाण्डेय, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री रमेश मिश्रा, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री नुसरत अली, श्री शकील फारूकी, श्री शमशाद आलम सहित सैंकड़ों की संख्या में प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भूजल जीवन है, रिचार्ज की योजनाएं मार्च तक बना लें और अप्रैल से क्रियान्वयन शुरू करें -आलोक रंजन

Posted on 27 December 2012 by admin

कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा ड्रिप/स्प्रिंकलर सिंचाई  प्रोत्साहित करने के निर्देश

कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन द्वारा आज जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये हं कि प्रदेश के 36 जिलों के 108 अतिदोहित एवं क्रिटिकल विकासखण्डों की भूजल रिचार्ज योजनाएं आगामी मार्च तक तैयार कर ली जायें और आगामी वित्तीय वर्ष में इन योजनाओं के क्रियान्वयन की कार्यवाही आरम्भ की जाये। उन्होंने कहा कि वर्षा जल की तरह भूजल भी पृथ्वी का जीवन है और उसका ह्रास होने से खेती-बाड़ी सहित मानव का सामान्य जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो सकता है।
कृषि उत्पादन आयुक्त अज अपने कार्यालय में प्रदेश के संकटग्रस्त विकासखण्डों में वर्षा जल-संचयन एवं भूजल रिचार्ज योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने इस बात पर चिन्ता व्यक्त की कि प्रदेश के 108 अतिदोहित एवं क्रिटिकल विकासखण्डों में भूजल की स्थिति काफी गम्भीर है और प्रदेश में कृषि उत्पादकता की चुनौतियों को देखते हुए सिंचाई हेतु निरन्तर जल उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु इन विकासखण्डों में भूजल सुधार के प्रभावी प्रयास करने होंगे।
श्री रंजन ने यह निर्देश दिये कि सर्वप्रथम सभी प्रभावित 36 जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘‘रिचार्ज एक्टीविटी कोर टीम’’ का गठन कर लिया जाये। उन्होंने उक्त रिचार्ज कार्यों के साथ-साथ कम जल खपत वाली फसलों को बढ़ावा दिये जाने तथा भूजल दोहन में कमी लाने के लिए ड्रिप व स्प्रिंकलर जेसी सिंचाई की व्यवस्था को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिये।
उनके द्वारा भूगर्भ जल विभाग को यह निर्देश दिया गया कि सभी प्रभावित जिलों में रिचार्ज योजनाओं रिचार्ज योेजनाएं तैयार करने में आवश्यकतानुसार जिलाधिकारियों को तकनीकी सहयोग एवं परामर्श उपलब्ध कराया जाये। साथ ही, सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के लिये इस योजना के सम्बन्ध में कार्यशालाओं की श्रृंखला आयोजित कर उन्हें समुचित तकनीकी जानकारी प्रदान की जाये। यदि आवश्यकता हो तो विभिन्न स्तरों पर उपलब्ध तकनीकी विशेषज्ञता का भी पूर्ण योगदान लिया जाये। रिचार्ज योजनाओं में यह भी सुनिश्चित किया जाये कि जो भी रिचार्ज संरचनाएं जैसे चेकडैम आदि बनाये जायें, तो उनके प्राक्कलन व डिजाइन का मानकीकरण कर लिया जाये और अन्य क्षेत्रों में भी उसको अपनाया जाये।
कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि प्रमुख सचिव, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाये, जो विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं का आकलन कर यह तय करे कि किस-किस क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का एकीकरण कर विभिनन विभागों के समन्वय से क्या-क्या कार्य किये जाने हैं। बैठक में सम्बन्धित 36 जनपदों के जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारी तथा सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिव व विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक को प्रमुख सचिव, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल श्री संजीव दुबे द्वारा भी सम्बोधित किया गया। भूगर्भ जल विभाग के निदेशक श्री एस0के0 द्विवेदी द्वारा रिचार्ज कार्य योजना पर प्रस्तुतिकरण दिया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2012
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in