भारतीय जनता पार्टी ने कुम्भ मेले में व्याप्त दुव्र्यवस्था पर घोर चिंता जताई है। प्रदेश प्रवक्ता हरद्वार दुबे ने कहा कि मेला प्रशासन की ना समझी और सरकार की निश्क्रियता के चलते कुम्भ मेले से साधू-संतो का पलायन दुखदायी है। संतो का बहुत बड़ा महत्व है देश के कोने कोने से साधू-संतो का आगमन होता है। ऐसे संतो के पलायन से पूरे देश में गलत संदेश जायेगा।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि कुम्भ मेंला प्रारम्भ होने में मात्र 15 दिन ही शेष बचे है मेले की व्यवस्था घोर दुव्र्यवस्था एवं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। इसके लिए मेला अधिकारी एवं मण्डलायुक्त सहित प्रदेश सरकार भी जिम्मेवार है। भूमि आवंटन में भारी लूट की चर्चा जोरो पर है। प्रदेश के मुख्य सचिव के बार-बार मेला क्षेत्र का दौरा करने तथा लगातार निर्देश देने के बावजूद भी मेला प्रशासन पर कोई प्रभाव नही पड़ रहा है। इसी कारण आज हिन्दुओं के आस्था के केन्द्र साधु-संत पलायन को मजबूर हो रहे है। यह घटना प्रदेश ही नहीं पूरे देश के लिए दुर्भग्यपूर्ण एवं चिन्तनीया है। भाजपा अनेको बार मेले क्षेत्र में व्याप्त दुव्र्यवस्था एवं अनियमितताओं की ओर ध्यान आकर्षित करती रही है। फिर भी राज्य सरकार एवं मेला प्रशासन पर कोई प्रभाव नही पड़ा। भाजपा ने उ0प्र0 सरकार से मेला क्षेत्र की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने कि मांग की हैं।
श्री दुबे ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा साधु-संतो के विरूद्ध की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है कांगे्रस को उनके इलाज पर विशेष ध्यान देना चाहिए
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com