Categorized | लखनऊ.

पी0सी0सी0 प्रतिनिधि सम्मेलन

Posted on 27 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज ’’पी0सी0सी0 प्रतिनिधि सम्मेलन’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक श्री प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी द्वारा ‘गार्ड आफ आनर’ एवं ध्वजवंदन से हुआ। इस मौके पर ध्वजारोहण प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 खत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन, सम्मेलन के मुख्य अतिथि अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह ने किया। सम्मेलन का संचालन पूर्व एमएलसी श्री राजेशपति त्रिपाठी ने किया।
सम्मेलन की शुरूआत में अपने स्वागत भाषण में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने मुख्य अतिथि एवं सम्मेलन में आये अतिथियों, प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहाकि पीसीसी के नये स्वरूप के गठन के तीन माह हो चुके हैं, जोनल प्रणाली व्यवस्था लागू की गयी है। यह व्यवस्थाएं संगठन की गतिविधियों एवं संगठन में बेहतर तालमेल के लिए बनायी गयी हैं, ताकि आने वाली चुनौतियों का सामना किया जा सके। उन्होने कहा कि इन्दिरा जी वर्ष 1956 में इलाहाबाद शहर कांग्रेस की अध्यक्ष थीं और उस रास्ते को आगे बढ़ाकर वह कहां से कहां पहुंचीं। इससे हम सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि विगत 4नवम्बर को दिल्ली में विशाल रैली हुई थी जिसमें उ0प्र0 की भारी भागीदारी थी विशेष तौरपर पश्चिमी उ0प्र0 के लोगों ने बड़ी भागीदारी निभाई थी। जोनल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता एवं विधान परिषद दल के नेता ने कड़ी मेहनत की थी। उन्होने कहा कि बलिया, गाजीपुर और पूरे प्रदेश से लोग दिल्ली पहुंचे थे।
उन्होने कहा कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा गन्ना किसानेां की समस्याओं के लिए जिला-शहर इकाइयों से एक दिवसीय आंदोलन करने का निर्देश दिया गया था जो लगभग पूरे प्रदेश में किया गया। केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र के हरगांव चीनी मिल पर बड़ी रैली की और प्रदेश सरकार एवं अधिकारियों को गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए चेतावनी दी। किन्तु अफसोस है कि राज्य सरकार ने कोई सकारात्मक संज्ञान नहीं लिया। उन्होने कहा कि फैजाबाद के दंगों को आठ दिन तक नियंत्रित नहीं किया गया,जिसमें फैजाबाद का शहर ही नहीं ग्रामीण इलाके में भी अकलियत के घरों को जलाया गया और उनका उत्पीड़न किया गया, जिसके चलते वह स्वयं 6 दिन तक फैजाबाद में डेरा डालकर स्थिति केा सामान्य बनाने के भरसक प्रयत्न करते रहे। जबकि प्रदेश सरकार के मुखिया ने स्वयं स्वीकार किया कि कानून व्यवस्था उनके नियंत्रण में नहीं है जिसकी पुष्टि उनके पुलिस विभाग के मुखिया ने फैजाबाद में प्रेसवार्ता करके यह कहाकि उनके आदेश का पालन नहीं हो रहा है। उन्होने कहा कि यह स्वरूप वर्तमान राज्य सरकार का है जिनके हाथ में सत्ता है और जनता के जान माल की जिम्मेदारी है वह स्वयं लाचार हैं। उन्होने कहा कि केन्द्र की योजनाओं को लागू करना छोडि़ये, बिजली की बात छोडि़ये, मिल रही है कि नहीं, सरकार का जो प्रथम दायित्व आम जनता की सुरक्षा है उसी को पूरा करने में वह पूरी तरह विफल है। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं को जानने, उनकी जांच करने व उनके हितों के लिए आवाज उठाने के लिए प्रदेश कंाग्रेस द्वारा एक बड़ी जनसमस्या, जनसम्पर्क एवं संवेदना समिति बनायी गयी है जो कि मजबूती से अपना कार्य कर रही है और  समस्याओं के निराकरण के लिए जनता की आवाज सरकार तक पहुंचा रही है।
उन्होने कहा कि राहुल जी ने किसानों के समर्थन में पश्चिमी उ0प्र0 का व्यापक पैदल दौरा किया था। केन्द्र सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने, आम जनता की समस्याओं को जानने के लिए सोनिया जी के जन्मदिन पर 09 दिसम्बर को बाराबंकी के देवांशरीफ से पदयात्रा कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। उन्होने कहा कि यह पदयात्रा कार्यक्रम दो माह तक चलेगा। इस पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान चैपाल लगाकर एक ओर जहां केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जायेगा वहीं जनता की समस्याओं को जानने और उसके निराकरण हेतु प्रयास किया जायेगा। इस कार्यक्रम में वह स्वयं एवं जोनल अध्यक्ष अथवा उपाध्यक्ष एक-एक दिन हर जिले और ब्लाक में होने वाले पदयात्रा में शामिल होंगे। इसी क्रम में दादरी में पदयात्रा एवं चैपाल कार्यक्रम हुआ है जिसमें वह स्वयं, श्री प्रदीप माथुर, श्री नसीब पठान, श्री पंकज मलिक, श्री हरेन्द्र अग्रवाल, श्री सोमांश प्रकाश आदि वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए थे। उन्होने कहा कि इस पदयात्रा का मकसद केन्द्र की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने का ही नहीं बल्कि जनसमस्याओं के लिए आवाज उठाना भी है। उन्होने कहा कि हमें भविष्य का रास्ता बनाना हैै। एक शेर के माध्यम से उन्होने कहा कि ‘मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके कदमों में जान होती है, परों से क्या होता है, हौंसलों से उड़ान होती है।। उन्होने कहा कि प्रदेश में जातिवादी ताकतों से भी निपटना होगा, सोनिया जी, राहुल जी के नेतृत्व में देश को मजबूत करने का कार्य करना होगा।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 खत्री एवं नेता विधानमंडल दल श्री माथुर को उनके पद पर नियुक्त किये जाने पर बधाई दी और कहा कि यह संगठन को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होने कहा कि हम प्रदेश में कमजोर नहीं हैं जनता का विश्वास सोनिया जी और राहुल जी के प्रति पूरी तरीके से है। हम विधानसभा चुनावों में तत्कालीन सरकार को गिराने का माहौल तो बना लेते हैं लेकिन अपनी सरकार बनाने के लायक माहौल नहीं बना पाते, हम जनता के सामने सही समय पर सही तस्वीर पेश करने में चूक जाते हैं,यदि हम ऐसा कर पाते तो आज प्रदेश की तस्वीर कुछ और ही होती। उन्होने कहा कि बसपा और सपा ने लोकसभा के अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं। अ0भा0कंाग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक भी क्षेत्रों में जा रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस पार्टी भी एक वर्ष पूर्व ही अपने प्रत्याशियों को उतार देगी। उन्होने कहा कि संगठन में जिला एवं ब्लाक इकाइयों का गठन हो रहा है इसमें आम कांग्रेसजनों के सुझावों को भी शामिल किया जायेगा। उन्होने कहा कि 2004 के बाद 2007 और 2012 में कांग्रेस का मत प्रतिशत लगातार काफी बढ़ा है। हमें अभी से 2017 के चुनाव की तैयारी में जुट जाना होगा। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार आम आदमी की मजबूती के लिए लगातार काम कर रही है। सूचना का अधिकार से आम आदमी को सबसे अधिक लाभ हुआ है। इसके बारे में सरकारी अधिकारी ज्यादा भ्रम पैदा कर रहे हैं। क्योंकि वह अब जनता के प्रति ज्यादा जवाबदेह हो चुके हैं। इसलिए भ्रष्ट कार्य करने में डर रहे हैं। उन्होने कहा कि मनरेगा से लोगों को रोजगार मिला है। जबकि पचास प्रतिशत से ज्यादा अपव्यय की शिकायतें आ रही हैं। इसकी निगरानी के साथ ही साथ जनकल्याणकारी केन्द्रीय योजनाओं की निगरानी के लिए निचले स्तर पर संगठन बनाना होगा। उन्होने कहा कि आरटीई के माध्यम से गरीब बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ सकेंगे। भोजन का अधिकार का भी केन्द्र सरकार बिल पास करने जा रही है। प्रदेश सरकारों को पीडीएस सिस्टम में बरती जा रही लापरवाहियों के लिए भी सचेत किया। गैस के 6 सिलेण्डर करने को गलत निर्णय बताते हुए प्रधानमंत्री एवं सोनिया जी से इसे बढ़ाकर 9 करने के अनुरोध का भी जिक्र किया। उन्होने कहा कि कंाग्रेसशासित राज्यों में अभी भी 9 सिलेण्डर सब्सिडी वाले मिल रहे हैं जिनमें 6 सिलेण्डर में केन्द्र सरकार और 3 सिलेण्डर में राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है। उन्होने कहा कि कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। हिमाचल प्रदेश हम जीते हैं और गुजरात में बढ़त हासिल हुई है। घोटालों पर उन्होने कहा कि यह सब विपक्ष की गंदी राजनीति थी जैसे टूजी,में कुछ नहीं निकला। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाये हैं और मंत्री तक को जेल भेजा है। उन्होने कैग द्वारा मीडिया में रिपोर्ट लीक किये जाने पर चाहे वह 2जी हो या कोयला ब्लाक आवंटन, उन्होने कहा कि कैग की मंशा राजनीतिक और शंका पैदा करने वाली है क्योंकि जो रिपोर्ट संसद में पेश होनी चाहिए वह मीडिया में पहले कैसे लीक कर दी जाती है। उन्होने कहा कि एक ओर जहां कांग्रेस ने भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही की वहीं भाजपा ने संरक्षण देने का कार्य किया है, उन्होने सवाल किया कि क्या भाजपा ने बंगारू लक्ष्मण और अपने सांसदों के विरूद्ध कार्यवाही की? उन्होने कहा कि पूरे विश्व में आर्थिक मंदी के दौर में भी केन्द्र की आर्थिक नीतियों के चलते इसका दुष्प्रभाव देश पर नहीं पड़ा। प्रमोशन में आरक्षण के सवाल पर उन्होने कहा कि यह नया कानून नहीं है। दिल्ली में गैंग रेप प्रकरण पर कहा कि दिल्ली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन दिन में ही सभी 6 अपराधियों को जेल भेज दिया और इसके लिए पूर्व चीफ जस्टिस श्री जेएस वर्मा के नेतृत्व में न्यायिक जांच करायी जा रही है। उन्होने कहाकि इसमें भी बाबा रामदेव और अरविंद केजरीवाल शामिल हुए और बच्चों के नाम पर इसे हिंसात्मक बना दिया। उन्होने कहा कि कानून के हिसाब से दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए। उन्होने अखबार में छपे आजम खां के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आजम साहब को उ0प्र0 में हो रहे रोजाना बलात्कार पर क्या कार्यवाही हो रही है उसे भी देखना चाहिए और अपनी कैबिनेट में शामिल जिन मंत्रियों पर रेप के आरोप हैं पहले उन्हें मंत्रिमण्डल से हटाना चाहिए। उन्होने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा और संघ की विचारधारा से है। उन्होने कहा कि हम सभी कांग्रेसजनों को सामाजिक सद्भाव के लिए संघर्ष करना होगा। कंाग्रेस न कभी कमजोर थी और न है। हमें दृढ़ता और साहस के साथ सोनिया जी, राहुल जी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ने के लिए अपने मन को मजबूत बनाना होगा।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन के दौरान विगत वर्षों में कंाग्रेसजनों के हुए निधन पर उ0प्र0 युवा कांग्रेस के मध्य जोन के अध्यक्ष श्री तरूण पटेल द्वारा शोक प्रस्ताव पढ़ा गया तथा दो मिनट मौन खड़े होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इसके उपरान्त सम्मेलन में आर्थिक एवं राजनैतिक प्रस्ताव पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिजवी द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसे मंच पर मौजूद सभी वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से अपना समर्थन दिया।
अ0भा0 कंाग्रेस कार्यसमिति की सदस्य एवं सांसद श्रीमती मोहसिना किदवई ने कहा कि कांग्रेसजनों केा एक जुट होकर केन्द्र की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है। आम जनता की तकलीफों को दूर करने हेतु संघर्ष करना है। उन्होने कहा कि हमारी जो परम्परा रही है समाज में सद्भाव बनाने की, उसे कांग्रेसजनों को मजबूती के साथ सामाजिक सौहार्द कायम रखने के लिए कार्य करने की जरूरत है।

सम्मेलन के दौरान अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सदस्य श्री दिग्विजय सिंह(बलिया जनपद) ने भी स्व. इन्दिरा जी की गिरफ्तारी के विरोध में वर्ष 1978 में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेताओं को राजनैतिक पेंशन दिये जाने के लिए प्रस्ताव पेश किया।
केन्द्रीय केायला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि हमारे विधायक उ0प्र0 में कम हो सकते हैं लेकिन कार्यकर्ताओं का मनोबल बहुत ऊंचा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के आर्थिक सुधार आज विश्व की आर्थिक मंदी के दौर में भी अन्य देशों की जीरो विकास दर की तुलना में काफी अधिक 6 से 7प्रतिशत तक है। जिसका श्रेय यूपीए सरकार और प्रधानमंत्री और हमारी नेता यूपीए चेयरपरसन श्रीमती सोनिया गांधी जी को जाता है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार पर विरोधी दलों द्वारा तमाम प्रकार के अनर्गल आरोप लगाये गये हैं लेकिन सरकार की नीयत और नीति साफ है इसलिए वह सभी मोर्चों पर विजयी हुई है।
सम्मेलन को राष्ट्रीय सचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी एवं श्री अविनाश पाण्डेय, केन्द्रीय मंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह, केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद, अनु0जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी0एल0 पुनिया, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर, कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, सांसद श्री जगदम्बिका पाल, सांसद श्री राजबब्बर, सांसद श्रीमती अन्नू टण्डन, जोनल अध्यक्ष श्री राजाराम पाल, चै0 ब्रिजेन्द्र सिंह, विधायक श्री बंशी पहाडि़या, पूर्व सांसद श्री राजेश मिश्रा, पूर्व सांसद डा0 संतोष कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के समापन के उपरान्त अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी श्री दिग्विजय सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष डा0 निर्मल खत्री ने प्रेसवार्ता करते हुए आने वाले समय में पार्टी द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों की घोषणा की।
इस मौके पर पूर्व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण कुमार सिंह मुन्ना, पूर्व सांसद श्री विश्वजीत पृथ्वीजीत सिंह, सांसद श्री कमलकिशोर कमाण्डों, उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के जोनल अध्यक्ष/उपाध्यक्षगण श्री विवेक कुमार सिंह, श्री पंकज मलिक, श्री मुकेश श्रीवास्तव, श्री ललितेशपति त्रिपाठी, श्रीमती रूबी प्रसाद, विधायक श्री अखिलेश प्रताप सिंह, विधायक श्री दिलनवाज खान, पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, पूर्व सांसद श्री कमला प्रसाद सिंह, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह, सेवादल के मुख्य संगठक श्री प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी, एनएसयूआई के मध्य जोन के अध्यक्ष श्री राहुल सचान, सहित प्रदेश भर के सभी जिला/शहर कंाग्रेस अध्यक्ष, ए0आई0सी0सी0 एवं पी0सी0सी0 सदस्य व उ0प्र0 के सभी सांसद, विधायक एवं पूर्व सांसद, पूर्व विधायकगणों ने भाग लिया।
सम्मेलन में श्री वीरेन्द्र प्रताप नारायण पाण्डेय, श्री प्रमोद सिंह, श्री ओंकार नाथ सिंह, चैधरी सत्यवीर सिंह, श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, श्री विनोद मिश्रा, श्री राजेशकश्यप, श्री विनोद विहारी वर्मा, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री आर.पी. सिंह, श्री सुनील वर्मा, श्रीमती सुषमा सिंह, श्रीमती शबनम पाण्डेय, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री रमेश मिश्रा, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री नुसरत अली, श्री शकील फारूकी, श्री शमशाद आलम सहित सैंकड़ों की संख्या में प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in