प्रदेश के लो0नि0वि0 एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल यादव ने आज इलाहाबाद कुम्भ क्षेत्र में घोषणा की है कि हरि की पैड़ी,हरिद्वार की तर्ज पर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी इलाहाबाद में संगम तट पर 10 कि0मी0 लम्बी पैड़ी का निर्माण कराया जायेगा, जिससे कि विश्व प्रसिद्ध संगम तट के सौन्दर्य को उसकी गरिमा के अनुरूप विकसित किया जा सके। श्री यादव आज कुम्भ मेला में सिंचाई बाढ़ प्रखण्ड की ओर से 4 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से निर्मित अरैल घाट का लोकार्पण कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर बरगद घाट, बोटिंग क्लब घाट तथा बलुआ घाट का भी लोकार्पण किया। जिनकी लागत 9 करोड़ रुपये है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कुम्भमेला के समस्त कार्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिये जायेंगे। उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुये श्री यादव ने कहा कि कुम्भ के दौरान पतित पावनी मां गंगा में पर्याप्त जल रहेगा और 2500 क्यूसेेक पानी 18 दिसम्बर को छोड़ा गया है। जितने भी जल की जरूरत होगी उतना जल गंगा में उपलब्ध रहेगा। श्री यादव ने बताया कि जब वह बरसात के महीने में इलाहाबाद आये थे, तो यहां सड़कों की दशा बड़ी ही खराब थी और उन्हें स्वयं उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी यहां की सड़कें बन पायेंगी। आज सड़कें लगभग ठीक हो गयी हैं और यह सिलसिला कुम्भ के बाद भी जारी रहेगा और उनका प्रयास है कि इलाहाबाद की सड़कें एकदम चमचमाती रहें और नाली से नाली के बीच सड़क पूरी तरीके से ठीक रहे।
श्री यादव ने घोषणा की कि इलाहाबाद-बनारस और मथुरा को उसकी पौराणिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक गरिमा के अनुरूप विकसित किया जायेगा और प्रदेश सरकार इसमें धन की कमी आड़े नहीं आने देगी। उन्होंने कुम्भ पर्व पर आने वाले सभी साधु-संतों, धर्माचार्यों अखाड़ा महन्तों, महामण्डलेश्वरों का कुम्भ क्षेत्र में अभिवादन करते हुये उन्हें आश्वस्त किया है कि मेला प्रशासन उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखेगा।
श्री यादव संगम में वी0आई0पी0 घाट तक कार से गये और वहां से मोटर बोट पर सवार होकर संगम के स्नान घाटों का निरीक्षण करते हुये अरैल घाट पहुंचे, जहां उद्घाटन समारोह में सच्चा अध्यात्म संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 चन्द्रदेव मिश्रा ने 11 अन्य आचार्यों के साथ पूरे वैदिक विधि-विधान के साथ पूजन अनुष्ठान सम्पन्न कराया। उद्घाटन से पूर्व श्री यादव ने मेला क्षेत्र का कार द्वारा संगम वी0आई0पी0 घाट जाते हुए निरीक्षण भी किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com