महिला कल्याण मंत्री श्रीमती अरूण कुमारी कोरी ने सभी जिला प्रोबेशन अधिकारियों को सचेत किया है कि यदि विधवा पेंशन अथवा महिला कल्याण विभाग के किसी भी योजना के क्रियान्वयन मंे शिथिलता पायी गयी तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपदों में कार्यालय/सम्प्रेक्षण गृहों आदि की आवासीय समस्याओं के निराकरण हेतु अपने-अपने जनपदों में उपलब्ध जमीन में आवास निर्माण का प्रस्ताव तत्काल डी0पी0आर0 सहित निदेशक महिला कल्याण/प्रमुख सचिव महिला कल्याण को उपलब्ध करा दें ताकि इन समस्याओं के निराकरण हेतु शासन स्तर से शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही की जा सके।
महिला कल्याण मंत्री आज यहां बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रही थीं। महिला कल्याण मंत्री ने जिला अधिकारियों से यह अपेक्षा की है कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी जिला प्रोबेशन अधिकारियों को पूरे जनपद के भ्रमण का निर्देश दे तथा भौतिक सत्यापन भी करायें।
महिला कल्याण मंत्री श्रीमती अरूण कुमारी कोरी ने सभी जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन जनपदों में अन्य विभाग के अधिकारियों को जिला प्रोबेशन अधिकारी का प्रभार दिया गया है उनके स्थान पर महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों को प्रभार देने के संबंध में तथा जिला प्रोबेशन अधिकारियों के सरकारी आवगमन की समस्या के निस्तारण हेतु विचार विमर्श कर इस संबंध में शीघ्र ही आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे।
बैठक में सभी जिला प्रोबेशन अधिकारियों के द्वारा यह अवगत कराया गया कि शासन द्वारा उन्हें महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बजट उपलब्ध करा दिया गया है और समय-समय पर शासन स्तर पर दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारियों ने वाहन समस्या, आवासीय, वित्तीय तथा विभागीय रिक्त पदों आदि की समस्याओं से महिला कल्याण मंत्री को अवगत कराया। बैठक में आये हुए अधिकारियों ने महिला कल्याण राज्यमंत्री को शीघ्र ही निर्णय लेने की आवश्यकता पर जोर दिया जिससे कि विभागीय योजनाओं का संचालन समय से हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com