प्रदेश के वन्य, जन्तु एवं उद्यान राज्य मंत्री डा0 शिव प्रताप यादव ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री द्वारा वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के अवसर (1 से 7 अक्टूबर 2012) पर की गई घोषणा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्य पूर्ण कराये जायें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बरतने पर कार्यवाही होगी।
डा0 शिव प्रताप यादव ने यह निर्देश आज अपने कार्यालय कक्ष में वन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक को सम्बोधित करते हुए दिये। उन्होंने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क के गेस्ट हाउस का उच्चीकरण एवं नेशनल पार्क में टूरिज्म के विकास के कार्यों में तेजी लाई जाये। उन्होंने लखनऊ प्राणि उद्यान में पुरानी बाल ट्रेन के स्थान पर नई बाल ट्रेन एवं कानपुर व कुकरैल प्राणि उद्यान में भी बाल रेल की स्थापना के निर्देश दिये गये हैं।
जन्तु उद्यान राज्य मंत्री ने कहा कि लखनऊ के कुकरैल में विश्व स्तरीय अत्याधुनिक नये प्राणि उद्यान की स्थापना, लखनऊ एवं कानपुर प्राणि उद्यान के आधुनिकीकारण का कार्य, कुकरैल स्थित वन ब्लाक के चारों ओर बाउन्ड्रीवाल का निर्माण, कुकरैल घडि़याल एवं कछुआ प्रजनन केन्द्र का जीर्णाेद्धार एवं उच्चीकरण, सारनाथ वाराणसी स्थित वन विज्ञान गृह एवं मिनी जू के जीर्णोद्धार के कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कराये जाये।
वन विभाग के अधिकारियों ने राज्य मंत्री को अद्यतन स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि योजनाओं पर कार्य तेजी से किया जा रहा है।
बैठक में सचिव वन, प्रमुख वन संरक्षक वन, प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव, प्रबन्ध निदेशक वन निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com