Archive | December 8th, 2012

देर से लगभग लागत के बराबर ही समर्थन मूल्य की घोषणा करना प्रदेश के किसानों के प्रति उदासीनता दर्शाता है

Posted on 08 December 2012 by admin

गन्ना किसानों की ज्वलन्त समस्याओं के निराकरण और उनकी खुशहाली के प्रति कांग्रेस पार्टी सदैव से प्रयत्नशील रही है। गन्ना हमारे प्रदेश की एक प्रमुख फसल है। जिस पर किसानों के परिवार से सम्बन्धित भविष्य की योजनाएं निर्भर करती हैं परन्तु गन्ना किसानों को समय पर बकाये का भुगतान न हेा पाना, गन्ने की पैदावार की लागत की तुलना में वाजिब मूल्य न मिलना तथा राज्य सरकार द्वारा लगभग डेढ़ माह देर से लगभग लागत के बराबर ही समर्थन मूल्य की घोषणा करना प्रदेश के किसानों के प्रति उदासीनता दर्शाता है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने आज यहां जारी बयान में कहा कि गत वर्ष पेराई सत्र में तत्कालीन प्रदेश सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य 240 रूपये प्रति कुंतल घोषित किया था, जो कि नाकाफी था। जिससे किसानों को नुकसान में अपने गन्ने को मिलों में बेंचना पड़ा था और आज तक उनके भुगतान लम्बित हैं। किसानों के भुगतान को लेकर पूरे प्रदेश में कंाग्रेसजनों द्वारा आन्दोलन भी किया गया था। उन्होने कहा कि इस वर्ष किसानों को गन्ने की उपज में काफी अधिक लागत आयी है, इसलिए राज्य सरकार को कम से कम 325 रूपये प्रति कुंतल समर्थन मूल्य घोषित करना चाहिए था, जबकि राज्य सरकार ने 290 रूपये प्रति कुंतल किया है जेा किसानों की मजदूरी और उसकी लागत से भी कम है।
डाॅ0 खत्री ने एक बार पुनः उ0प्र0 के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी से गन्ने का समर्थन मूल्य कम से कम 325 रूपये किये जाने तथा खाण्डसारी व्यवसाय को बचाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गहरा शोक व्यक्त किया

Posted on 08 December 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की पूर्व नगर उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद श्रीमती उमाशंकरी लोधी के पति राम स्वरूप लोधी की ट्रक दुर्घटना में निधन पर भाजपा लखनऊ महानगर ने गहरा शोक व्यक्त किया है। लखनऊ के सांसद लाल जी टण्डन ने कहा कि एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता के रूप में सदैव समाज की सेवा एवं न्याय के लिए संघर्ष करते रहे उनके असमयक निधन से पार्टी ने एक जुझारू समाजसेवी को खो दिया। राम स्वरूप लोधी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृतात्मा को मोक्ष और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
पूर्व नगर उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद श्रीमती उमाशंकरी लोधी के पति राम स्वरूप लोधी की ट्रक दुर्घटना में निधन पर महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह, प्रदेश मंत्री आशुतोष टण्डन, पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, विद्यासागर गुप्ता, हरिशंकर बाजपेई, अनुराग मिश्रा अन्नू, राकेश श्रीवास्तव, सुनील मिश्रा, रामऔतार कनौजिया, श्यामजीत सिंह, कपिल सोनी, पुरूषोत्तम पुरी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, हरशरण लाल गुप्ता, अशोक जायसवाल, संजय अवस्थी, विपिन अवस्थी, शलभ श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा, रजनीश गुप्ता बाॅबी, अनुराग मिश्रा, रमाशंकर त्रिपाठी, विजय प्रताप सिंह, मान सिंह यादव, डा. सुजीत पाण्डेय, राजेन्द्र रस्तोगी, सुमन शुक्ला, मंजू सिंह, जया शुक्ला, पुष्पा सिंह चैहान, सुनीता बंसल, सुशीला वर्मा आदि ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ती के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने शासन से शहर में नो एन्ट्री के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए दुर्घटना मंे मृत्यु लोधी परिवार को मुवायजा देने की मंाग की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निःशुल्क आयुर्वेदीय निदान एवं चिकित्सा शिविर

Posted on 08 December 2012 by admin

महोत्सव 2012 में स्टाल संख्या सी-160-162 में चल रहे निःशुल्क आयुर्वेदीय निदान एवं चिकित्सा शिविर में आज भी रोगियों की भीड़ उमड़ी। यह शिविर आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित किया गया है। जिसमें रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया जा रहा है तथा आयुर्वेदिक औषधियाॅ भी निःशुल्क वितरित की जा रही है। प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा के प्रचार-प्रसार हेतु इस शिविर में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी लखनऊ एवं राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय लखनऊ के योग्य चिकित्सकों की एक टीम लगायी गयी है जिसमें राजभवन चिकित्सालय के राजवैद्य डा0 शिव शंकर त्रिपाठी, नटकुर के डा0 एस0के0 गुप्ता, गोसाईगंज के डा0 बृजेश कुमार, शाहमऊ की डा0 अनुभूति तथा आयुर्वेदिक कालेज के डा0 पी0के0 श्रीवास्तव एवं डा0 कमल सचदेवा आदि प्रमुख है।
नाड़ी विशेषज्ञ राजवैद्य डा0 शिव शंकर त्रिपाठी ने बताया कि खानपान की गड़बड़ी, अनियमित जीवन शैली तथा चिन्ता एवं क्रोध के अधिक करने के कारण हृदय रोगियों की संख्या में दिनों-दिन वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि अर्जुन की छाल का काढ़ा दूध के साथ बनाकर यदि प्रतिदिन खाली पेट पिया जाये तो हृदय रोगों से बचे रह सकते हैं तथा इसके नियमित सेवन से धमनी अवरोध दूर होकर बाईपास सर्जरी तक टल जाती है। उन्होंने कहा कि कोलेस्ट्राल को कम करने के लिये जरूरी है कि वसायुक्त भोजन कम करें, नियमित व्यायाम करें तथा रात्रि को जल्दी सोयें और सूर्योदय के पूर्व जगकर कम से कम तीन कि0मी0 भ्रमण करें। किन्तु ध्यान रहे कि अधिक ठंड के समय हृदय रोगियों को प्रातः भ्रमण से बचना चाहिये। पंचकर्म विशेषज्ञ डा0 एस0के0 गुप्ता ने बताया कि कटिशूल (कमर के दर्द) में दशमूल क्वाथ से कटिस्वेद कराने एवं सिंहनांद गुगुल के सेवन से शीघ्र आराम मिलता है। उन्होंने बताया कि साइनोसाइटिस के रोगियों को षड्बिन्दु तेल का नस्य कराने से स्थाई लाभ मिलता है। डा0 श्रीमती अनुभूति ने बताया कि शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिये मौसमी फल तथा एक मुठ्ठी अंकुरित चने का सेवन तथा खाने के बाद गुड़ का लेना लाभकारी है। डा0 बृजेश कुमार ने बताया कि यकृत के रोगों में पुनर्नवा की जड़ का सेवन एवं मकोय के पत्ते का साग लेना अत्यन्त मुफीद है। आयुर्वेद महाविद्यालय के चिकित्साधिकारी डा0 पी0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि अर्श (पाइल्स) के रोगियों को कब्ज को दूर रखना चाहिए उसके लिये पंचसकार चूर्ण का सेवन रात में गुनगुने पानी से करना चाहिए तथा अर्शोघ्नी वटी एक गोली का प्रातः सांय सेवन करना लाभकारी होता है। डा0 कमल सचदेवा ने बताया कि अम्लपित के रोगियों को उपवास से बचना चाहिए तथा अम्लता को कम करने के लिये अविपत्तिकर चूर्ण एक चम्मच रोज लेना हितकर रहता है।
जनसामान्य की स्वास्थ्य रक्षा हेतु तथा आयुर्वेद मंे वर्णित सद्ाचरण एवं आहार-विहार के बारे में जानकारी हेतु ‘‘आयुर्वेद और स्वास्थ्य’’ तथा ‘‘आयुर्वेदोऽमृतानाम्’’ नामक दो पत्रकों का निःशुल्क वितरण भी इस स्टाल द्वारा किया जा रहा है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी, लखनऊ, डा0 अरूणेश चन्द्र त्रिपाठी ने आह्वान किया कि आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन समाचार-पत्र, पत्रिकाओं, टी0वी0 एवं इण्टरनेट में दिये गये विज्ञापनों के माध्यम से करना स्वास्थ्य के लिये हानिकर है। अतएव किसी भी स्थिति में साध्य व असाध्य रोगों की चिकित्सा भ्रामक विज्ञापनों को पढ़कर न करें और किसी योग्य आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह पर ही आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नेशनल एसोसिएशन फाॅर ब्लाइन्ड्स

Posted on 08 December 2012 by admin

लखनऊ । श्री शारदा संघ के 49वें वार्षिक सम्मेलन में देश भर से आए प्रतिनिधियों के सम्मुख ‘नेशनल एसोसिएशन फाॅर ब्लाइन्ड्स’ के युवा सदस्यों द्वारा शुक्रवार को निराला नगर स्थित रामकृष्ण मठ के प्रेक्षागृह में ‘जय जय जय विवेकानन्द स्वामी’ नाटक का मंचन किया गया। आनन्द अस्थाना के लिखे इस संगीत प्रधान नाटक का कुशल निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी पुनीत अस्थाना ने किया। नाटक में स्वामी विवेकानन्द के जीवन की प्रमुख घटनाओं को प्रभावी ढंग से पेश किया गया।

नाटक का आरंभ ‘प्रभुजी मोरे अवगुण चित न धरो’ भजन से हुई। ‘जय राम कृष्ण शरणम’ पर किया गय नृत्य संयोजन भी आकर्षण का केन्द्र बना। ‘चलो मन जाए घर अपने’ मधुर भजन के बाद नाट्यांत में पेश शीर्षक गीत ‘जय जय जय विवेकानन्द स्वामी’ पर सुन्दर भाव नृत्य किया गया। नाटक में सच्चाई पर विवेकानंद द्वारा मंचित नाटक हुआ वहीं सामाजिक कुरीतियों के विरोध में उनके संघर्ष को भी महत्व दिया गया। शिकागो भाषण का प्रसंग नाटक का केन्द्रीय आकर्षण बना। दृष्टि बाधित युवाओं ने अपने अत्यन्त प्रभावी अभिनय से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। उनकी अभिनय कुशलता को देख कर कहीं से भी ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि वे दृष्टि बाधित हैं। नाटक के अदाकारों में उमेद सिंह राना ने स्वामी विवेकानन्द, राम मोहन दीक्षित ने स्वामी रामकृष्ण परमहंस, रिन्कु जोशी ने सूत्रधार और सेनापति की भूमिका कुशलतापूर्वक निभाई। श्वेता वर्मा ने सूत्रधार और पीशी मां का किरदार प्रभावी ढंग से अदा किया। प्रतीक सेनी ने महामंत्री और राजा खेतड़ी का अभिनय किया। रेहान उस्मानी ने टीचर और राजा मंगल सिंह का पात्र निभाया। प्रीति ने मां शारदा का किरदार किया। अरविन्द रावत फकीर और चनन की भूमिका में प्रशंसा हासिल की। मो.शकील के सैट और एम.हफीज़ की प्रकाश व्यवस्था ने नाटक के आकर्षण को बढ़ाया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनहित प्रत्यावेदन दाखिल किया गया

Posted on 08 December 2012 by admin

उ0प्र0राज्य विद्युत उपभोक्ता परिशद की ओर से आज उ0प्र0विद्युत नियामक आयोग में मेसर्स टोरेन्ट पावर के अनुबन्ध को समाप्त करने सहित अनेको बिन्दुओं पर एक जनहित प्रत्यावेदन दाखिल किया गया। जिसमें प्रबन्ध निदेशक दक्षिणांचल श्री ओ0पी0जैन पर टोरेन्ट पावर को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उनके द्वारा असंवैधानिक तरीके से टोरेन्ट पावर के रोलआउट प्लान को पास कराने का षडयन्त्र का बड़ा खुलाशा किया गया।
उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष एवं विश्व ऊर्जा कौसिल के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा द्वारा आयोग में सौपे गये जनहित प्रत्यावेदन में यह दर्शाया गया कि मैसर्स टोरेन्ट पावर जो आगरा-षहर में इनपुटबेस फ्रन्चाइजी के रूप में कार्य कर रही है, के नियम विरूद्ध एग्रीमेंट को अविलम्ब समाप्त किया जाय।  विगत दिनों उपभोक्ता परिषद की शिकायत पर नियामक आयोग द्वारा टोरेन्ट पावर के खिलाफ उपभोक्ता उत्पीड़न की जांच कराई गयी थी जिसमें यह साबित हुआ था कि टोरेन्ट पावर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न कर रहा है। जिसके सम्बन्ध में आयोग द्वारा उपभोक्ता उत्पीड़न सम्बन्धी मामले में प्रबन्ध निदेषक दक्षिणांचल से कृत कार्यवाही की रिपोर्ट अविलम्ब तलब की गयी थी, परन्तु अभी तक उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी।
चैकाने वाला मामला तो तब सामने आया जब प्रबन्ध निदेषक, दक्षिणांचल श्री ओ0पी0 जैन द्वारा 01-12-2012 को टोरेन्ट पावर के लगभग 360 करोड रूपये के रोलआउट प्लान (वर्श 2012-13) को आयोग से अनुमोदित करने हेतु उसकी फीस 18 लाख रूपये बिना अनुमति के आयोग को भेजी गयी है। जब कि आयोग द्वारा दिनांक 14 सितम्बर, 2012 को  प्रबन्ध निदेषक श्री ओ0पी0जैन द्वारा पूर्व में भेजे गये फीस की धनराशि 18 लाख रूपये के ड््राफ्ट को यह कहते हुए वापस कर दिया गया था  कि जब तक आयोग का कोई आदेष न हो कोई भी फीस न भेजी जाय। प्रबन्ध निदेषक दक्षिणांचल द्वारा जिस तरह से पुनः बिना आयोग के आदेष के 18 लाख रूपये का ड््राफ्ट आयोग को प्रेशित किया गया है वह पूरी तरह इस बात को साबित करता है कि प्रबन्ध निदेषक दक्षिणंाचल नियम विरूद्ध टोरेन्ट पावर के रोलआउट प्लान को आयोग से अनुमोदित कराना चाह रहे हैं जो आयोग के आदेषों की खुला अवमानना है। प्रबन्ध निदेषक का यह कृत्य इस बात को साबित करता है कि वह टोरेन्ट पावर के साथ वह साठ-गांठ कर उसे फायदा पहुंचाने के जुगत में प्रयत्नशील है ऐसे में आयोग को इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए प्रबन्ध निदेषक, दक्षिणांचल के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करना चाहिए। यह कितना सोचनीय है कि प्रबन्ध निदेषक दक्षिणांचल जो स्वतः उपभोक्ता उत्पीड़न की जांच कर टोरेन्ट पावर के खिलाफ रिपोर्ट दे चुके हैं अब जब उस पर कार्यवाही की बात आई तो उसके असंवैधानिक कृत्य को संवैधानिक दर्जा दिलाने हेतु नियम विरूद्ध कार्यवाही में लगे हैं। नियमानुसार आयोग द्वारा जब वर्श 2012-13 के आय-व्यय के आधार पर प्रदेष की सभी बिजली कम्पनियों का विद्युत दर घोशित किया जा चुका है जिसमें दक्षिणांचल भी षामिल है और टोरेन्ट पावर उसी का फ्रन्चाइजी है। फिर अब वर्श 2012-13 के रोलआउट प्लान की बात करना क्या असंवैधानिक नहीं हैं?
उपभोक्ता परिशद ने टोरेन्ट पावर के खिलाफ उपभोक्ता उत्पीड़न की जांच के परिप्रेक्ष्य में आयोग से मांग की है कि आयोग अविलम्ब टोरेन्ट पावर के अनुबन्ध को जनहित में समाप्त करने की कार्यवाही करे तथा प्रबन्ध निदेषक, दक्षिणांचल के खिलाफ भी कठोर कदम उठाये जिनके द्वारा नियम विरूद्ध टोरेन्ट पावर के रोलआउट प्लान को आयोग से अनुमोदित कराने हेतु शडयंत्र किया जा रहा है और बिना आदेष के रू0 18 लाख का बैंक ड््राफ्ट भेजा गया है। उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने मा0 मुख्यमन्त्री जी से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है जो अधिकारी अपने स्वार्थ में टोरेन्ट पावर को संरक्षण दे रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

देश भर में रक्तदान का अभियान चलाया

Posted on 08 December 2012 by admin

एचडीएफसी बैंक ने शुक्रवार 7 दिसंबर 2012 को देश भर में रक्तदान का अभियान चलाया। बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने 572 स्थानों में 974 केंद्रों पर रक्तदान कर इसे भारत का सबसे बड़ा एकदिवसीय रक्तदान अभियान बना दिया। बैंक ने इस अभियान में तकनीकी सहायता के लिए रेड क्रॉस, देश भर के बड़े अस्पताओं और ब्लड बैंकों का सहयोग लिया।

hdfc-bank-donation-campaign-2012ये रक्तदान केंद्र सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहे। इन केंद्रों पर एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों और ग्राहकों समेत बड़ी संख्या में लोग रक्त दान करने के लिए आगे आये। एचडीएफसी बैंक के उच्च प्रबंधन में से कई अधिकारियों ने दिन की शुरुआत में ही सबसे पहले रक्तदान किया। इस वर्ष पहली बार छात्रों ने भी रक्तदान शिविर में बड़ी भूमिका निभायी। देश भर के अग्रणी कॉलेजों में इन रक्तदान शिविरों को लगाया गया, ताकि नौजवानों को इस तरह की बेहद जरूरी पहल में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। अपने छठे वर्ष में यह अभियान बैंक के असरदार सामाजिक एजेंडा का एक हिस्सा है, जिससे सार्थक योगदान के साथ लोगों की जिंदगी में एक अंतर लाया जा सके।

बैंक ने शिविर लगाने की यह पहल 2007 में शुरु की थी, जब 4000 से ज्यादा स्वयंसेवी राष्ट्र हित के लिए आगे आये। तब से यह शिविर अपने आकार और क्षमता में बढ़ा है। शिविर लगने के पहले वर्ष में ही 4000 यूनिट से ज्यादा रक्त एकत्रित किया गया था। पिछले वर्ष इस रक्त संग्रहण की मात्रा दस गुना बढ़ कर 40,000 यूनिट से ज्यादा हो गयी है।

श्री भावेश ज़वेरी, कंट्री हेड, ऑपरेशन ऐंड कैश मैनेजमेंट प्रोडक्ट, एचडीएफसी बैंक ने कहा, “रक्त बहुमूल्य है, खास कर हमारे देश में, क्योंकि यहाँ इसकी माँग-आपूर्ति में काफी अंतर रहता है। लोगों की जिंदगी बदलने के प्रयासों के तहत हमने अपने रक्तदान अभियान का विस्तार किया है। इसमें बैंक से जुड़े लोग और अन्य लोग भी रक्तदान करने के लिए आगे आते हैं। हम उन सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं जो इस बार के अभियान में आगे आये। हमें आशा है कि अगले वर्ष इस अभियान का और भी विस्तार होगा, जिसमें रक्तदान करने वालों की संख्या और रक्तदान की मात्रा भी बढ़ेगी।”

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मिस्ट्री हंटर्स इंडिया

Posted on 08 December 2012 by admin

himanshu-apoorva-1डिस्कवरी किड्स बच्चों के लिए अपनी पहली नई और रोमांचक प्रस्तुति पेश करने जा रहा है, इस रोमांचक अनुभव का नाम है मिस्ट्री हंटर्स इंडिया। मिस्ट्री हंटर्स इंडिया पेचीदा मिथकों के रहस्य का अनावरण करते हुए अन्य राज्यों के अलावा महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, केरल, राजस्थान और दिल्ली के छिपे हुए और अस्पष्ट रहस्यों के जवाब भी तलाशेगा।
मिस्ट्री हंटर्स इंडिया कार्यक्रम में प्रतिभावान किशोर और किशोरी हिमांशु और अपूर्वा पूरे देश की यात्रा करेंगे और उन दास्तानों का लेखा-जोखा लेंगे जो सदियों से लोगों को हैरत में डालते आए हैं। ये दोनों उत्सुक किशोर मध्यप्रदेश की विचित्र पेंटिंगों से जुड़े सच का खुलासा करेंगे, केरल के उन पिग्मी हाथियों के अस्तित्व की जड़ तक जाएंगे जिन्हें 200 साल से भी पहले विलुप्त मान लिया गया था, वे ऐसे ही अनेक दिलकश रहस्यों के साक्षी बनेंगे।
इस मिस्ट्री हंटर्स टीम की मदद करेंगे मंत्रा या डाउटिंग देव, वे मिस्ट्री हंटर्स लैब के एक ऐसे किरदार में हैं, जो वैज्ञानिक हैं और हमेशा संशय में रहते हैं। वे मजेदार प्रयोगों को अपने ही मजेदार तरीके से अंजाम देते हैं और रहस्यों को सुलझाने में मदद करते हैं। तीन लोगों का ये समूह दर्शकों को भारत के अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उनके दर्शन करेगा और पुरातत्व से जुड़े चमत्कारों, श्रापग्रस्त शहरों, घने वनों तथा और भी अनेक ऐसी ही चीजों से जुड़ी वास्तविकताओं का खुलासा करेगा।
राहुल जौहरी, सीनियर वाइस प्रैजिडैंट और जनरल मैनेजर - दक्षिण एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफिक ने कहा, ‘बाल कार्यक्रम श्रेणी में डिस्कवरी किड्स एक बिल्कुल नई तरह की प्रस्तुति है जिसकी प्रशंसा इसके मजेदार, ज्ञानवान बनाने वाले और परिवर्तन लाने वाले इसके कार्यक्रमों के लिए की गई है। हमें भारत पर आधारित इसकी पहली श्रृंखला मिस्ट्री हंटर्स इंडिया, प्रस्तुत करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है। इस श्रृंखला को प्रतिभावान किशोरों - अपूर्वा और हिमांशु ने पेश किया है, और यह ऐसी दिलचस्प कहानियों को प्रस्तुत करती है जो आम मिथकों और ऐसी घटनाओं की रोमांचक व्याख्याएं सामने लाती है जिनके बारे में पहले से जानकारी नहीं है।
अपूर्वा और हिमांशु वीडियो कैमरा और अपनी सहजवृत्ति के बल पर तथ्यों को इकट्ठा करते हैं, विशेषज्ञों से मिलते हैं और व्याख्याएं प्रस्तुत करते हैं।
himanshu-apoorva-2इस श्रृंखला को प्रमोट करने के लिए डिस्कवरी किड्स ने दर्शकों के लिए मिस्ट्री हंटर्स इंडिया में फिल्म पर कैद किए गए रहस्यों पर आधारित एक रोमांचक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया है। बच्चे 56161 पर DISCOVERYKIDS<space>A/B/C टाइप करके
एस एम एस के जरिये अपने जवाब भेज सकते हैं, या वे www.dkids.co.in/contest पर लाॅग आॅन करके डिस्कवरी किड्स से रोमांचक पुरस्कार भी जीत सकते हैं।
मिस्ट्री हंटर्स इंडिया, अपार्टमैंट 11 फाॅर्मेट पर आधारित है और इसका निर्माण बी बी सी वल्र्डवाइड प्राॅडक्शन्स ने किया है।
मिस्ट्री हंटर्स इंडिया में जिन मिथकों की जांच पड़ताल की गई है, उनमें से कुछ हैंः
मिस्ट्री हंटर्स अहमदाबाद पहुंच कर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त स्तंभ जाते हैं ताकि पता लगा सकें कि झूलता मीनार हिलती क्यों है।
मिस्ट्री हंटर्स एक सपेरे से सांप पकड़ने और सांपों को अपने वश में करने की तरकीबें सीखते हैं।
अंजीर के अंदर छोटे-छोटे कीट होते हैं। तो क्या इसका ये मतलब हुआ कि जब हम अंजीर खाते हैं तो कीटों को भी खाते हैं?
चतुर्भुजनाथ नाला में अजीब सी पेंटिंगें और शिला आश्रय स्थल है, स्थानीय लोगों का मानना है कि इन्हें जंगल में रहने वाले महाकाय जीवों और राक्षसों ने बनाया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आगरा जनपद में 02 फरवरी तक धारा 144 लागू

Posted on 08 December 2012 by admin

जिलाधिकारी अजय चैहान ने आगरा में आगामी महीनों मंे होने वाले विभिन्न धार्मिक पर्वो पर तथा विभिन्न परीक्षाओं को आयोजन को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेद्याज्ञा लागू कर दी है। यह आदेश 02 फरवरी, 2012 तक आगरा जनपद में लागू रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

16 तथा 23 दिसम्बर को लोक अदालत आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारी नियत

Posted on 08 December 2012 by admin

जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के आदेश के अनुपालन में माह दिसम्बर, 2012 में मेगा लेाक दालत दिनांक 16-12-2012 नियत है।उ0प्र0 राज विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्रांक 2925/एसएलएसए-18/208 दिनांकित 29-11-2012 के अनुपालन के अनुक्रम में जिला जज महोदय के उपरोक्त आदेशानुसार निम्नलिखित न्यायिक अधिकारीगण के संबंध में दिनांक 16-12-2012 के स्थान पर दिनांक 23-12-2012 की पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक मेगा लोक अदालत का आयोजन दीवानी परिसर आगरा में नियत किया गया है। श्री उमेश प्रकाश, सी0जे0एम0 श्रीमती रीता गुप्ता, लघुवाद न्यायधीश श्री नसीम अहमद, सिविल जज (प्रवर खंड) श्री अनिल कुमार सिंह, स्पेशल सी0जे0एम0 श्री पंकज मिश्रा, ए0सी0जे0एम0 कोर्ट सं0 1 श्रीमती रचना अरोडा, अपर सिविल जज (प्रवर खंड) कोर्ट सं0 1, श्री उमेश कुमार सिरोही, अपर सिविल जज (प्रवर खंड) कोर्ट सं0 2 श्री चन्द्र प्रकाश तिवारी, ए0सी0जे0एम0 कोर्ट सं 2 श्री एसानउल्ला खान, ए0सी0जे0एम0 कोर्ट सं 8 श्री इतियाज अली, ए0सी0जे0एम0 कोर्ट सं0 7 श्री बृजेश कुमार, ए0सी0जे0एम0 कोर्ट सं 12 राजेश कुमार, अतिरिक्त लघुवाद न्यायधीश श्री अजय कुमार साही, अपर सिविल जज (प्रवर खंड) कोर्ट सं0 8 श्री रामप्रताप सिंह, ए0सी0जे0एम0 कोर्ट सं 3 श्री अजयपाल सिंह, अपर सिविल जज (प्रवर खंड) कोर्ट सं0 5 श्री पुनित कुमार गुप्ता, ए0सी0एम0 कोर्ट 4ं, अनिल कुमार यादव, ए0सी0एम0 कोर्ट 5, ओम प्रकाश वर्मा, ए0सी0एम0 कोर्ट 6, श्री रामदयाल, ए0सी0एम0 कोर्ट 11 श्री निर्मल चंद सेमवाल, ए0सी0एम0 कोर्ट 9
यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंद्रप्रकाश तिवारी ने बताया कि दिनांक 16-12-2012 को उपरोक्त वर्णित अदालतों के अतिरिक्त सिविल कोर्ट में जनपद की अन्य अदालतों के लिए मेगा लोक अदालत का आयोजन यथावत रहेगा। उपरोक्त वर्णित अदालतों के लिए मेगा लोक अदालत का आयोजन दिनांक 23-12-2012 को रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सशस्त्र सेना दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों का सम्मान

Posted on 08 December 2012 by admin

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की 54वीं वर्ष गांठ के समारोह का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय चैहान ने पूर्व सैनिकों के 25 मेधावी बच्चों को उनकी शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में उपलब्धि हेतु पुरस्कृत किया। नगर के दो पूर्व सैनिक सफल उद्यमियों रनवीर सिंह तथा एम0पी0 अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सशस्त्र सैना झंडा दिवस पर 15 हजार रूपये से अधिक योगदान देने वाले संस्थानों के प्रमुखों संभागीय परिवहन अधिकारी, डाक्टर एम0पी0एस0 ग्रुप आॅफ एज्यूकेशन, कार्तिक आशियाना, श्री बांके बिहारी प्रापर्टी, विजया इन्टरनेशल स्कूल, एस0एन0 मेडिकल कालेज, उपाध्यक्ष सैनिक बंद आदि को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के साथ उत्कृष्ट सैनिक समाज सेवा हेतु पूर्व सिपाही रवीन्दर सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित व्यक्तियों में उल्लेखनीय कुमारी महिमा बंसल जिन्होंने 23 वर्ष की आयु में पी0एल0डी0 की उपाधि प्राप्त की तथा 55 वर्षिय पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर राजेश्वर प्रसाद जिन्होंने सेवानिवृत्त के बाद पी0एच0डी0 प्राप्त की। द्धितीय विश्वयुद्ध के पेंशनकारों, निर्बल आश्रितों व 25 आश्रितों को छात्रवृत्ति के चेक भी प्रदान किये गये।
अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी अजय चैहान ने सभी सैनिकों और पूर्व सैनिकों के बलिदानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य विभागों के अधिकारी सैनिकों की समस्याओं प्रति संवेदनशील रहे और जरूरी समस्याओं को तत्परता से निदान करायें ताकि सैनिक निश्चित होकर अपनी सेवा करते रहे। उन्होंने सैनिकों को शासन व्दारा प्रदत्त हर सुविधा एवं सहायता का लाभ दिलाने हेतु आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने झंडा दिवस पर उदारतापूर्वक दान देने की भी अपील की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने कहा कि यह दिन संकल्प दिवस है कि सेैनिकों को कल्याण और उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाये। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यू0सी0 दुबे ने “ सशस्त्र सेना झंडा दिवस “के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए पूर्व सैनिको व उनके आश्रितों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जगदीश, मेजर पूरन सिंह, उपाध्यक्ष सैनिक बंधु, प्रताप सिंह चाहर, अनिल शर्मा, महावीर प्रसाद अग्रवाल आदि सैनिक बंधु सदस्य, बडी संख्या में पूर्व सैनिक तथा उनके आश्रित व परिवारीजन उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2012
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in