सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की 54वीं वर्ष गांठ के समारोह का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय चैहान ने पूर्व सैनिकों के 25 मेधावी बच्चों को उनकी शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में उपलब्धि हेतु पुरस्कृत किया। नगर के दो पूर्व सैनिक सफल उद्यमियों रनवीर सिंह तथा एम0पी0 अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सशस्त्र सैना झंडा दिवस पर 15 हजार रूपये से अधिक योगदान देने वाले संस्थानों के प्रमुखों संभागीय परिवहन अधिकारी, डाक्टर एम0पी0एस0 ग्रुप आॅफ एज्यूकेशन, कार्तिक आशियाना, श्री बांके बिहारी प्रापर्टी, विजया इन्टरनेशल स्कूल, एस0एन0 मेडिकल कालेज, उपाध्यक्ष सैनिक बंद आदि को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के साथ उत्कृष्ट सैनिक समाज सेवा हेतु पूर्व सिपाही रवीन्दर सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित व्यक्तियों में उल्लेखनीय कुमारी महिमा बंसल जिन्होंने 23 वर्ष की आयु में पी0एल0डी0 की उपाधि प्राप्त की तथा 55 वर्षिय पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर राजेश्वर प्रसाद जिन्होंने सेवानिवृत्त के बाद पी0एच0डी0 प्राप्त की। द्धितीय विश्वयुद्ध के पेंशनकारों, निर्बल आश्रितों व 25 आश्रितों को छात्रवृत्ति के चेक भी प्रदान किये गये।
अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी अजय चैहान ने सभी सैनिकों और पूर्व सैनिकों के बलिदानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य विभागों के अधिकारी सैनिकों की समस्याओं प्रति संवेदनशील रहे और जरूरी समस्याओं को तत्परता से निदान करायें ताकि सैनिक निश्चित होकर अपनी सेवा करते रहे। उन्होंने सैनिकों को शासन व्दारा प्रदत्त हर सुविधा एवं सहायता का लाभ दिलाने हेतु आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने झंडा दिवस पर उदारतापूर्वक दान देने की भी अपील की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने कहा कि यह दिन संकल्प दिवस है कि सेैनिकों को कल्याण और उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाये। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यू0सी0 दुबे ने “ सशस्त्र सेना झंडा दिवस “के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए पूर्व सैनिको व उनके आश्रितों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जगदीश, मेजर पूरन सिंह, उपाध्यक्ष सैनिक बंधु, प्रताप सिंह चाहर, अनिल शर्मा, महावीर प्रसाद अग्रवाल आदि सैनिक बंधु सदस्य, बडी संख्या में पूर्व सैनिक तथा उनके आश्रित व परिवारीजन उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com