Posted on 28 November 2012 by admin
हरदोई जिले में गत एक वर्ष के समय में 7200 लोगांे को आवरा कुत्तों ने काट खाया। जिससे उन्हें रैबीज का इंजेक्षन लगवाना पड़ा। यह बात कोई ऐसे बैठे व्यक्ति की नही है। जिला अस्पताल का रिकार्ड बता रहा है। शहरवासियों द्वारा कुत्ते पालने का शौक तथा आवारा कुत्तों की बढ़त के कारण यह समस्या बढ़ गई है तथा दर्जनों को इसकी वजह से मौतें भी हो रही है। ऐसे में नगर पालिका प्रषासन का दायित्व बनता है कि आवारा कुत्तों के साथ घूमन्त जानवरों जैसे सांडों और गाय, सुअरों की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाए जाएंे नही तो मौत दर मौत होती रहेगी। प्रषासन शांत है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 November 2012 by admin
हरदोई पंचायत सषक्तिीकरण एवं उत्तरादायित्व प्रोत्साहन योजना में अच्छा सुषासन वाली ग्र्राम पंचायत को प्रधानमंत्री चयनित ग्राम क्षेत्र जिला पंचायत को तोहफा प्रदान किया जाएगा। जिले की 1101 ग्र्राम पंचायतों में 19 क्षेत्र पंचायतों को अवरोही क्रम में सबसे अधिक अंक वाली चार-चार ग्राम पंचायतों में प्रष्नावलियां भेज दी गई है। सर्वश्रेष्ठ उत्तर देने वाली ग्राम पंचायतों का चयन होने पर जिला परफार्ममेन्स एसएस कमेटी को दिया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 November 2012 by admin
परिषदीय स्कूलों में निर्माण कार्य में जमकर गोलमाल खराब सामग्र्री के प्रयोग पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की गई जिसमें विकास खण्ड सुरसा का प्राथमिक विद्यालय गजेवा सरसैया और मढि़या भी षिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच करवाई। तकनीकी टीम ने निरीक्षण पर बोझवा सरसैया तथा मढि़या के सामग्री की गुणवत्ता ग्रिल, दरवाजा में कमी पर 3526 तथा 9348 रूपये रिकवरी के आदेष खण्ड षिक्षाधिकारी अवर अभियंता एवं निर्माण प्रभारी रामनाथ पांडे दोषी सिद्ध होने पर रिकवरी कराई जा रही। वहीं शाहबाद के प्राथमिक विद्यालय मालागढ़ में एनपीआरसी धर्मेन्द्र पर पूरे कक्ष न बनवाने पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु उनका तब तक वेतन रोकने का निर्देष डीएम की संस्तुति पर बीएसए देवेन्द्र स्वरूप ने दिया है। दोनो षिक्षकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 November 2012 by admin
जिला मुख्यालय से सटे जफराबाद कस्बे में स्थित प्राइमरी पाठशाला जफराबाद के प्रांगण में आगामी 2 दिसम्बर दिन रविवार को एक दिवसीय विधिक साक्षरता/सहायता जागरूकता के लिये महाशिविर का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलने वाले इस महाशिविर का आयोजन गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जफराबाद इकाई द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। इस आशय की जानकारी प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुये डा. सुनील कुमार सिंह अपर सिविल जज (जे.डी.) षष्टम ने बताया कि शिविर के मुख्य अतिथि जगदीश्वर सिंह जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी सुहास एलवाई व आरक्षी अधीक्षक श्रीमती मंजिल सैनी होंगी। इसके अलावा अतिथियों के रूप में समस्त न्यायिक, प्रशासनिक, आरक्षी अधिकारियों के अलावा विधिवेत्ता भी रहेंगे जबकि मुख्य वक्ता के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगदीश्वर सिंह व सिविल जज/सचिव प्राधिकरण रईस अहमद रहेंगे। डा. सिंह ने बताया कि उक्त महाशिविर में वे सभी अधिकारी अवश्य मौजूद रहेंगे जो न्याय एवं लीगल सर्विसेस अथारटी से सम्बन्धित हैं। इसके अलावा उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, कानूनगो, लेखपालों के अलावा टीडी विधि महाविद्यालय, शिवानी-गौरव लाॅ कालेज के विधि शिक्षक, छात्र/छात्राओं के साथ ही समस्त अधिक्ता बंधु भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि बैंक सहित अन्य छोटे-मोटे आपराधिक मुकदमों में जो लोग सुलह-समझौता करना चाहते हैं, वह आयें और शिविर में अलग से लगे स्टाल पर सम्पर्क करें। श्री सिंह ने बताया कि शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया जायेगा जिसके लिये सविता अंशुमान, आंशी साहू, दीपक पाठक देव जैसे कलाकार भी आमंत्रित हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 November 2012 by admin
दीवानी न्यायालय के अपर सिविल जज (जे.डी) षष्टम डा. सुनील कुमार सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 2 दिसम्बर को जनता इण्टर कालेज जफराबाद के प्रांगण में आयोजित विधिक साक्षरता/सहायता जागरूकता महाशिविर में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर छोटे-मोटे आपराधिक मामलों के अलावा बैंकों का विवाद भी निबटाया जायेगा। इसके अलावा विकास खण्डों में संचालित योजनाओं से भी उपस्थित लोगों को अवगत कराने के साथ उनके हक व अधिकार के लिये जागरूक किया जायेगा। डा. सिंह ने बताया कि उक्त शिविर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, इंदिरा आवास योजना, महामाया आवास, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना, महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना सम्बन्धी जानकारी लोगों को प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि शिविर में उपरोक्त के अलावा सामान्य जनता की जानकारी के लिये तहसील से सम्पादित होने वाले कार्यों की सूचना भी उपलब्ध करायी जायेगी। वरासत, नामांतरण, पैमाइश, भूमि आवंटन, कृषि पट्टा, आवासीय पट्टा, मत्स्य पालन पट्टा, पौधरोपण के लिये पट्टा, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सम्बन्धी अधिकारों के लिये लोगों को जागरूक किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि प्राकृतिक, दैवीय आपदा (बाढ़, सूखा, अग्निकाण्ड, भूकम्प, भूस्खलन, शीतलहरी, लू प्रकोप, ओलावृष्टि, आकाशीय विद्युत, बादल का फटना, हिमस्खलन, कीट आक्रमण आदि) के अन्तर्गत घटना घटित होने पर निम्न प्रकार की सहायता उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि अनुगृह राशि, अहेतुक सहायता, गृह अनुदान, पशुपालन, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत आर्थिक सहायता जैसी योजनाएं हैं जिनसे सभी को अवगत कराया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 November 2012 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चै0 अजित सिंह के निदेशानुसार एवं राष्ट्रीय महासचिव/सांसद जयन्त चैधरी की सहमति के उपरान्त पूर्व विधायक श्रीमती मिथिलेष पाल को राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ उ0प्र0 का अध्यक्ष तथा शामली जनपद के अशरफ अली खां को युवा रालोद पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। साथ ही राष्ट्रीय लोकदल के किसान प्रकोष्ठ का भी गठन कर दिया है जिसमें मेरठ जनपद के राममेहर सिंह गूर्जर को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है तथा उनकी कार्यकारिणी की भी घोषणा कर दी गयी है, जो साथ में संलग्न है।
यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 November 2012 by admin
सुश्री उमा भारती ने कहा कि माँ गंगा की अविरल व निर्मल धारा के लिए 2 दिसम्बर को देश के सभी गंगा जी के तटों पर सभी गंगा प्रेमी की मानव दीवार/मानव श्रृंखला बनाकर गंगा की अविरल व निर्मल धारा बहे, संकल्प लेंगे। भाजपा की राष्ट्रीय नेता, मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमाश्री भारती ने आज लखनऊ में संवादाताओं को सम्बोधित करते हुए समग्रगंगा अभियान के प्रथम चरण की जानकारी दी तथा दूसरे चरण के बारे मे बताया।
सुश्री भारती ने कहा कि पहले चरण में 2600 किमी की यात्रा हुई यात्रा को भारी संख्या में लोगो का समर्थन प्राप्त हुआ। इस दौरान हुई जन सभाओं में लोगो का विराठ रूप देखने को मिला। बंगाल व उत्तराखण्ड़ में विरोध के बावजूद बड़ी बड़ी जन सभाएं हुई, पूरा समाज अभियान में जुटा। साध्वी उमा भारती ने कहा कि यह यात्रा पूरी तरह से गैर राजनैतिक थी। दूसरे चरण में मै खुद 2 दिसम्बर को कानपुर में रहूंगी। यात्रा में अनुभव हुआ कि गंगा को अविरल व निर्मल बनाने में जो समस्याएं है उनका समाधान सम्भव है। यात्रा से पूर्व लोकसभा/ राज्यसभा के 725 सांसदो को 3 दिन में गंगा जल वितरण किया गया। सभी दलो, जाति और जमात के सांसदों का सकारात्मक रूख पाया। गंगा हमारी धार्मिक, संस्कृतिक, आर्थिक व नैतिक धरोहर है।
सम्पूर्ण राष्ट्र में लगातार माँ गंगा की धारा की निर्मलता के प्रयास चलते रहे है। हमारा प्रयास भी उनमें एक कड़ी है। उ0 प्र0 व उत्तराखण्ड़ के मुख्यमंत्रियों ने सहयोग की बात कही है। इस विषय पर लोकसभा/राज्यसभा में बहस होनी चाहिए। गंगा बचेगी तो देश बचेगा। उन्होंने प्रधान मंत्री में सामने कुछ बाते रखी। गंगा समग्र अभियान के दूसरे चरण में नई दिल्ली में होने वाला अधिवेशन अब फरवरी/मार्च में होगा। नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने वाले देश व विदेश के वैज्ञानिक इसमें भाग लेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 November 2012 by admin
किसान रबी में गेहूॅ के साथ अन्य खाद्यान्न का सर्वाधिक उत्पादन करने का प्रयास करें। प्रदेष सरकार किसानों को समस्त कृषि निवेषों जैसे आदि खाद, गुणवत्तायुक्त बीज, कृषि रक्षा रसायन, माइक्रोन्यूट्रेन्ट आदि की कोई कमी नहीं होने देगी। जिप्सम तथा सूक्ष्म तत्वों पर 75 प्रतिषत अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा। सरकार किसानों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत विषेष सुविधायें प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। रबी 2011-12 में 340.62 लाख मी0 टन खाद्यान्न उत्पादन के सापेक्ष वर्तमान वर्ष में 358.32 लाख कुन्तल खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।
कृषि मंत्री आनन्द सिंह ने आज यहाॅं यह विचार कृषि भवन के प्रेक्षागृह में आयोजित रबी उत्पादकता गोष्ठी 2012-13 में रखे। उन्होंने कहा कि किसान अपनी इच्छा से कृषि यन्त्र आई0 एस0 आई0 मार्क के तथा बीज कही से भी खरीद सकते हैं उन्हें अनुदान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसान डी0 ए0 पी0 की जगह अन्य खादों, बायोफर्टिलाइजर, सोलर इनर्जी का उपयोग करे। मृदा स्वास्थ्य का सुधार अति आवष्यक है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेष अवष्य ही खाद्यान्न उत्पादन में काफी आगे तक जायेगा। उन्होंने बताया कि किसानों के हितार्थ संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु जनपद/विकास खण्ड एवं मण्डल स्तर पर गोष्ठियां एवं मेलों का आयोजन किया जायेगा। किसान इसमें अवष्य भाग लेकर लाभ उठायंे।
रबी की रणनीति के अन्तर्गत 43.93 लाख कुन्तल विभिन्न फसलों के प्रमाणित/गुणवत्तायुक्त बीजों का वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि यूरिया, डी0 ए0 पी0, एन0 पी0 के0, एम0 ओ0 पी0 आदि उर्वरकों के लक्ष्य निर्धारण के साथ-साथ उर्वरकों की प्रीपोजीषनिंग कर ली गई है। किसानों को खाद की कोई दिक्कत नहीं होगी। मृदा स्वास्थ्य के लिए अपनी मिट्टी पहचाने अभियान के अन्तर्गतज 14.07 लाख मृदा नमूने एकत्रित होंगे। तथा शत-प्रतिषत किसानों को किसान क्रेडिट कार्डों से आच्छादित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेष के 28 जनपदों में हरित क्रांति योजना का द्वितीय चरण क्रियान्वित किया जायेगा।
कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने कहा कि सिंचाई, ऊर्जा आदि की व्यवस्था दस दिनों में कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि दलहन तिलहन का उत्पादन बढ़ाने हेतु त्वरित दलहन उत्पादन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कृषि निदेषक, श्री डी0 एम0 सिंह ने संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी।
गोष्ठी में प्रमुख सचिव कृषि देवाषीष पाण्डा, समस्त कृषि विष्वविद्यालयों के कुलपति, कृषि एवं संबंधित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों/कर्मचारियों एवं भारी संख्या में किसानों ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 November 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी और समाजवादी सरकार दोनों की प्राथमिकता में प्रारम्भ से ही किसान और गांव गरीब रहा हैं। मुलायम सिंह यादव ने किसानेां की सम्पन्नता को ही देश की सम्पन्नता का पर्याय माना है। गांधी जी जिस किसान केा अन्न देवता कहते थे उस किसान को फसल का लाभकारी मूल्य दिलाने का प्रयास चैधरी चरण सिंह और मुलायम सिंह यादव ने ही किया है। पिछली सरकार में मुलायम सिंह यादव ने गन्ना किसानों का 1700 करोड़ बकाया रूपया अदा कराया था। मिलों से गन्ने का मूल्य एक हफ्ते में दिलाना निश्चित किया था। बजट का 70 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा गांव गरीब के लिए रखा था। अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी सरकार मुलायम सिंह यादव की नीतियों पर ही चल रही है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि चालू पेराई सीजन में गन्ना किसानों को नुकसान नहीं होने पाएगा। उन्हें उचित और लाभकारी मूल्य दिया जाएगा। राज्य सरकार ने ग्राम विकास बैंक के कर्जदार किसानों का 50 हजार रूपए तक का कर्ज माफ कर दिया है। यह एक ऐतिहासिक निर्णय है। इसी तरह नहर एवं सरकारी ट्यूबवेल से मुफ्त सिंचाई की व्यवस्था कर दी गई है। बुनकर भाइयों का भी कर्ज किसानों की तरह माफ कर दिया गया है। किसानों की कर्ज में बंधक रखी जमीन की नीलामी पर भी रोक लगा दी गई है।
किसानों को फायदा पहुॅचाने के लिए ग्रामीण अंचलों में बैंक द्वारा 2440 करोड़ रूपए फसली ऋण वितरित किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 107Û97 प्रतिशत है। लघु एवं सीमांत किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराने में जिला सहकारी बैंकों द्वारा अपनी भूमिका निभाई जा रही है। खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की गई हैं। खाद के अग्रिम भंडारण हेतु 2012-13 के बजट में 100Û00 करोड़ रूपए का प्राविधान किया गया है।
जिन दलों और नेताओं ने कभी किसानों की हित चिंन्ता नहीं की, वे इन दिनों किसानों की दुहाई देने लगे हैं। इनमें से ज्यादातर कृषक परिवार के भी नहीं है जबकि श्री मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोनों ही कृषक परिवार के हैं और वे जानते है कि किसानों को किन मुसीबतों का सामना करना होता है। उन्हें उनके दुःखदर्द का एहसास है क्योंकि वे स्वयं भुक्तभोगी हैं। इसलिए किसानों के लिए फसल बीमा, आपदा ग्रस्त परिवारों को मदद, सीमांत किसानों को पेंशन आदि की भी व्यवस्था की गई है।
समाजवादी सरकार ने किसान आयोग के गठन की कार्यवाही शुरू कर दी है और किसानों की आर्थिक समृद्धि, कृषि उत्पादकता में वृद्धि और कृषि सुधारों को मजबूत करने के लिए नई कृषि नीति बनाने का कार्य भी आरम्भ कर दिया है। कृषकों की आय दो गुना करने के उद्देश्य से प्रत्येक 100 वर्ग किलोमीटर में एक मण्डी बनाए जाने की योजना चलाई जा रही है। आलू की खेती के समग्र विकास हेतु नीति निर्धारण करके उसका प्रभावी क्रियान्वयन कराने की भी कार्यवाही की जा रही है। सरकार ने मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में आठ माह में ही जितनी उपलब्धियां प्राप्त की है उससे उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने के लक्ष्य प्राप्ति में सफल होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 November 2012 by admin
कोरी समाज के सामाजिक, राजनीतिक पहिचान के विलुप्तीकरण की समस्या को देश के जाने माने शीर्ष राजनीतिज्ञों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, बुद्धजीवियों, साहित्यकारों पत्रकारों ने चिंता व्यक्त की है और अपनी अलग पहिचान बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्णय लिया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए समाज के एक बुद्धजीवी ने बताया कि नवम्बर 2012 के तीसरे सप्ताह में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश भर से आए कोरी समाज के प्रतिनिधियों की एक ऐतिहासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि समाज को सामाजिक संास्कृतिक राजनैतिक साहित्यिक और पत्रकारिता के क्षेत्र में मजबूत करने के लिए 6 बिन्दुओं पर ठोस प्रयास किए जाए तथा समाज को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए समर्थ बनाया जाए।
समाज के लोग स्थानीय, क्षेत्रीय स्तर के छोटे-छोटे संगठनों में बटे होने के कारण एक बड़ी ताकत नहीं दिखा पाते इसलिए अखिल भारतीय सतगुरू कबीर विचार मंच की स्थापना कर समाज को राष्ट्रीय पर जोड़ने का सुझाव दिया गया ताकि समाज संगठित होकर एक ताकत बन सके। वैसे भी कोरी समाज के करोड़ों लोग संत कबीर की गुरू शिष्य परम्परा से जुडे है और देश भर में फैले है इनके साथ साथ अलग थलग पडे़ समाज के लोगों को जोड़कर एकता स्थापित की जा सकती है इसके लिए गंभीर प्रयास करने की बात कहीं गई।
कोरी समाज के विभिन्न दलों में बटे होने तथा समाज के लोगों में राजनीतिक चेतना न होने कारण किसी राजनीतिक दल द्वारा विशेष प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाता, यह समाज के सामने एक गंभी समस्या है। इस समस्या पर निर्णय लिया गया है कि जो लोग किसी राष्ट्रीय, प्रादेशिक और क्षेत्रीय दलों से जुडे है वे वहीं रह कर कार्य करें तथा समाज के राजनीतिक, सामाजिक संगठनों को भी सहयोग करं,े जो लोग किसी दल में नहीं जुडे़ वे हमारा दल में जुड़कर अपने राजनीतिक दल को मजबूत करें। हमारा दल एक राजनीतिक प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में काम करें।
इसी के साथ साथ यह बात भी प्रकाश में आई है कि समाज द्वारा किए गए राजनीतिक संघर्ष को विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों द्वारा स्वीकार नहीं किया जाता इसलिए कोरी समाज अपना सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक संघर्ष का इतिहास संकलित करेगा और सर्व समाज को अपने योगदान से परिचित कराएगा। इतिहास संकलन का कार्य लेखन पत्रकारिता से जुडे श्री शिवप्रसाद भारती के संरक्षण में एक समिति द्वारा किए जाने का निर्णय लिया गया।
सामाजिक सांस्कृतिक और राजनीतिक संघर्ष के इतिहास संकलन की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए शिवप्रसाद भारती ने कहा कि इतिहास संकलन समिति में अनेक महत्वपूर्ण लोगों को जोड़ना है जो लोग इसमें सहयोग दे सकते हो वे सहर्ष अपना विवरण भेजे। देश में जितनी भी कोरी समाज, झलकारी बाई, संत कबीर या अन्य किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति, संत या महापुरूष के नाम पर संस्थाएं है वे अपने संस्था द्वारा कोरी समाज के उत्थान में किए गए योगदान का विवरण ;यथायोग्य प्रमाण सहित सोसाइटी एक्ट में पंजीकरण प्रमाण पत्र नियमावली आदिद्ध गतिविधियों के फोटोग्राफ प्रेस क्लिपिंग आदि पे्रषित करें।
इसी प्रकार समाज के सांस्कृतिक योगदान को संकलित करने के लिए कहा गया है कि कोरी समाज के लोगों द्वारा संचालित सांस्कृतिक संस्थाएं अपने सांस्कृतिक योगदान पंजीकरण प्रमाण पत्र, गतिविधियों के फोटोग्राफ, वर्तमान पदाधिकारियों तथा कलाकारों की उपलब्धियों सहित विवरण अलग से प्रेषित करें। कवि साहित्यकार, पत्रकार अपने योगदान का विवरण अलग से भेजे।
ऐसा नहीं है कि कोरी समाज का राजनीतिक संघर्ष का इतिहास नहीं है किन्तु व्यवस्थित व प्रस्तुतीकरण के योग्य न होने के कारण हम दूसरे के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाते जिसके कारण समाज का मूल्यांकन नहीं हो पाता इसी से हमें राजनीतिक प्रतिनिधित्व भी नहीं मिल पाता। पिछले तीन दशक पहले अस्तित्व में आई और चार बार सत्ता में रही एक पार्टी में कोरी समाज की अहम भूमिका रही है। उत्तर प्रदेश में प्रारम्भिक सरकारी कर्मचारियों के संगठन बामसेफ, सामाजिक संगठन डीएस फोर और राजनीतिक दल बसपा, तीनों के प्रदेश अध्यक्ष बाबू कुन्दनलाल थे जो कोरी समाज के थे किन्तु उस दल में आज हमारे समाज का एक प्रतिनिधि भी नहीं है। समाज के ऐसे ही सरकारी कर्मचारियों सामाजिक, राजनैतिक व्यक्तियों के संघर्ष को संकलित करने की पहल की गई है।
इतिहास संकलन के लिए कहा गया है कि समाज के जिन लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया है वे स्वयं या उनके पुत्र पुत्री, प्रतिनिधि, जिन्होंने किसी राजनीतिक दल में रहकर समाज के लिए संघर्ष किया है या पदाधिकारियों ;एमपी, एमएलए या पार्टीद्ध के रूप में समाज की सेवा की है या सरकारी कर्मचारी रहते हुए वामसेफ डीएस फोर बसपा के लिए संघर्ष किया है तो उसका विवरण प्रमाण ;पर्चा, पोस्टर, फोटोग्राफ प्रेस क्लिपिंगद्ध सहित प्रेषित करें जिसके अनुसार इतिहास तैयार किया जाएगा।
समाज के लोगों के बीच विचारों के आदान प्रदान और सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक चेतना के प्रचार प्रसार के लिए भभकहत कबीरा्य्य मासिक समाचार पत्र के प्रकाशन का भी प्रस्ताव है। इन सब में समाज के लोगों को सक्रिय रूप से जुड़ने का अनुरोध है। समिति के संरक्षक का कहना है कि हो सकता है आप तक हमारी बात सीधे न पहुंचे किन्तु यदि कहीं से जानकारी मिल जाती है तो जिस भी संस्था, संतगुरू कबीर विचार मंच, इतिहास संकलन समिति, समाचार पत्र के सम्पादक मण्डल या राजनीतिक रूप से जुड़ना चाहे या कोई पद लेकर कार्य करना चाहे सम्पादक मण्डल में रहना चाहे या जिस भी रूप में योगदान दे सकते हो अपनी सहमति भेजे।
बुद्धजीवी मण्डल का कहना है कि समाज बहुत बड़ा है। चाहे समाज का क्षेत्र हो या संस्कृति का, साहित्य का क्षेत्र हो या पत्रकारिता या राजनीति का समाज में एक से एक योग्य व्यक्ति है बस इन सभी को एकता नहीं बन पा रही है। हो सकता है कि आपमें वह क्षमता हो जो इस लक्ष्य को पाने में महत्वपूर्ण हो सकती है किन्तु हमारी पहुंचे आप तक न हो पा रही हो तो आप यह न सोचे कि हमसे तो सम्पर्क नहीं किया गया बल्कि स्वयं सम्पर्क कर जिस क्षेत्र में चाहे रूचि के अनुसार योगदान दें। यदि आप सब इसी नजरिये से सोचेगें और योगदान देगें तो वह दिन दूर नहीं होगा जब कोरी समाज भी सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से समर्थ होगा और सर्व समाज के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल सकेगा। कोई भी प्रस्ताव संयोजकः सतगुरू कबीर विचार मंच सी 112 सेक्टर जी एलडीए कालोनी कानपुर रोड लखनऊ 226012, मो. 9412523148 swadesh.kori@gmail.com पर प्रेषित कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com