हरदोई जिले में गत एक वर्ष के समय में 7200 लोगांे को आवरा कुत्तों ने काट खाया। जिससे उन्हें रैबीज का इंजेक्षन लगवाना पड़ा। यह बात कोई ऐसे बैठे व्यक्ति की नही है। जिला अस्पताल का रिकार्ड बता रहा है। शहरवासियों द्वारा कुत्ते पालने का शौक तथा आवारा कुत्तों की बढ़त के कारण यह समस्या बढ़ गई है तथा दर्जनों को इसकी वजह से मौतें भी हो रही है। ऐसे में नगर पालिका प्रषासन का दायित्व बनता है कि आवारा कुत्तों के साथ घूमन्त जानवरों जैसे सांडों और गाय, सुअरों की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाए जाएंे नही तो मौत दर मौत होती रहेगी। प्रषासन शांत है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com