Archive | November 28th, 2012

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 26 नवम्बर, 2012 को विधान भवन, लखनऊ में राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण की गवर्निंग बाडी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

Posted on 28 November 2012 by admin

up-cm4

Comments (0)

जनता से किये गये प्रत्येक वायदे को राज्य सरकार पूरा करेगी- मुख्यमंत्री

Posted on 28 November 2012 by admin

mainpuriउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य सरकार जनता से किये गये प्रत्येक वायदे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की जनता द्वारा सत्ता की बागडोर सौंपने के बाद राज्य सरकार ने बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन, किसानों के कर्ज माफी आदि महत्वपूर्ण वायदों को अमली जामा पहनाकर बेरोजगारों, नौजवानों, गरीब परिवार की कन्याओं एवं किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री आज जनपद मैनपुरी में एक मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे। मुख्यमंत्री के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसानों को सिंचाई हेतु मुफ्त पानी उपलब्ध कराने के निर्णय से अब प्रदेश के किसानों को सिंचाई शुल्क नहीं देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को पुलिस, शिक्षा के क्षेत्र में भर्तियां कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी फैसले जनहित में लिए हैं। प्रदेश सरकार गरीबों, बेरोजगारों, महिलाओं एवं किसानों को केन्द्र में रखकर योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की लोकप्रियता से अन्य विपक्षी पार्टियां बौखला गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व बसपा सरकार ने अनुपूरक बजट में अधिकांश धनराशि मूर्तियों, हाथियों, स्मारकों पर व्यय की, जबकि उनकी सरकार ने अनुपूरक बजट में प्रदेश के बेरोजगारों, नौजवानों, किसानों को प्राथमिकता दी है। उनकी सरकार जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा विकास कार्यों पर ही व्यय करेगी। उन्होंने कहा कि अब मूर्तियां लगाने पर सरकारी धन व्यय नहीं होगा। कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बसपा द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है।
इस अवसर पर सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव, विधायक भोगांव श्री आलोक शाक्य, विधायक सदर श्री राजकुमार यादव, विधायक किशनी डा0 बृजेश कठेरिया, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री प्रियरंजन आशु आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रोजगार मेले में मिला योग्यतानुसार रोजगार दस प्रमुख कम्पनियों ने लिया मेले में भाग

Posted on 28 November 2012 by admin

प्रदेष के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डा0 वकार अहमद शाह ने कहा कि प्रदेष सरकार बेरोजगार नवजवानों को समुचित रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन कर रही है। इन मेलों के माध्यम से बेरोजगारों को जहां रोजगार उपलब्ध होगा, वहीं उद्योगों को कुषल  श्रमिकों की आपूर्ति सुनिष्चित होगी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन से लगभग 1200 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
डा0 वकार अहमद शाह आज यहां अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान में उ0 प्र0 सरकार एवं सी0 आई0 आई0 के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेले को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे रोजगार मेले प्रदेष के अन्य जिलों में लगाये जायेंगे जिससे प्रदेष के नवयुवकों को उनकी योग्यतानुसार रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
इस मेले में निजी क्षेत्र की टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कापर््स लि0, एल0 एंड टी, गोल्डी मसाले, पी0सी0टी0 इण्डस्ट्रीज लि0, एल्डिको, महाकालेष्वर ग्रुप आफ इण्डस्ट्रीज, एवं यष पेपर लि0 ने भाग लिया। इस उद्घाटन समारोह में श्रम एवं सेवायोजन श्री शाहिद मंजूर, प्रमुख सचिव तकनीकी एवं व्यवसायिक षिक्षा श्री राजीव कपूर, निदेषक प्रषिक्षण एवं सेवायोजन, श्री अनिल कुमार, सहायक निदेषक, श्री पी0 के0 पुण्डीर, प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र प्रसाद, ने भाग लिया।
इस अवसर पर जयन्त कृष्णा, को-चेयरमैन, सी0 आई0 आई0 के द्वारा सभी गन्तुको को धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

छात्र-अध्यापक अनुपात 38ः1 के मानक के अनुसार है

Posted on 28 November 2012 by admin

प्रदेष के बेसिक षिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी ने विधानसभा सदन को सूचित किया कि प्रदेष के परिषदीय विद्यालयों में छात्र-अध्यापक अनुपात 38ः1 के मानक के अनुसार है। श्री मुकेष श्रीवास्तव उर्फ ज्ञानेन्द्र प्रताप द्वारा पूछे गये एक तारांकित प्रष्न के लिखित उत्तर में श्री चैधरी ने सदन को बताया कि प्रदेष में प्रधानाध्यापकों/सहायक अध्यापकों के कुल सृजित पद 380743 हैं जिनके सापेक्ष 177866 प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। इस प्रकार कुल सृजित पद के सापेक्ष 202877 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि छात्र-अध्यापक अनुपात को मानकों के अनुसार लागू करने के लिए षिक्षा मित्रों को भी प्रषिक्षण देकर पठन-पाठन हेतु आबद्ध किया गया है। इस समय प्रदेष में 172389 षिक्षा मित्र कार्यरत हैं, जबकि कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 1.34 करोड़ है।
बेसिक षिक्षा मंत्री ने बताया कि सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के सापेक्ष उन्हें भरने की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेष में 72,825 पदों के सापेक्ष प्रषिक्षु षिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव विचाराधीन है।
श्री नीरज (कुषवाहा) मौर्य द्वारा पूछे गये एक तारांकित प्रष्न के लिखित उत्तर में बेसिक षिक्षा मंत्री ने सदन को सूचित किया कि मथुरा जि़ले में अक्षय पात्र फाउण्डेषन संस्था द्वारा उच्च श्रेणी का मिड-डे मील उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस संस्था के माध्यम से प्रदेष के चार अन्य जि़लों लखनऊ, कानपुर नगर, कन्नौज व आगरा में मिड-डे-मील योजना संचालित कराये जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में यदि इस संस्था द्वारा अन्य जि़लों में योजना के विस्तार विषयक प्रस्ताव प्राप्त होते हैं तो इस संबंध में निर्णय लेने हेतु मुख्यमंत्री का अनुमोदन लेकर कार्यवाही की जायेगी।
श्री उपेन्द्र तिवारी एवं श्री दलवीर सिंह द्वारा पूछे गये एक तारांकित प्रष्न के लिखित उत्तर में बेसिक षिक्षा मंत्री ने सदन को सूचित किया कि 27 जुलाई 2011 से पूर्व जिन बी0 टी0 सी0 अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित हो चुका है उनकी नियुक्ति जनपदों में की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 27 जुलाई, 2011 के बाद टी0 ई0 टी0 परीक्षा अनिवार्य घोषित कर दी गयी है। अतः शेष प्रषिक्षित अभ्यर्थी जिन्होंने टी0 ई0 टी0 परीक्षा उत्तीर्ण की है उनकी नियुक्ति हेतु कार्यवाही चल रही है। उन्होंने बताया कि जनपदों में विज्ञापन प्रकाषित किया जा चुका है जिसमें विगत 20 नवम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नौ विश्वविद्यालयों की सभा के लिए सदस्य नामित

Posted on 28 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय, वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी, डा0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा, नरेन्द्र देव कृषि एपं प्रौद्योगिक विश्विद्यालय, मान्यवर श्री कांशीराम जी कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय तथा चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर की सभा के कार्य करने के लिए सदस्यों का नामित किया है।
प्रमुख सचिव, विधान सभा श्री प्रदीप कुमार दुबे के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान सभा में पारित प्रस्ताव के अनुसार दीनदयाल उपाध्याय, गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के लिए डा0 राधेमोहन दास अग्रवाल, श्री विजय बहादुर यादव, श्री राजेन्द्र, श्री राजेश त्रिपाठी, कुंवर कौशल सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए श्री इन्दल कुमार, श्री गोमती यादव, श्री शारदा प्रताप शुक्ला, प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, वीर बहादुर पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर के लिए श्री शैलेन्द्र यादव ‘ललई’, श्रीमती सीमा, श्री सचीन्द्रनाथ त्रिपाठी, श्री शाहआलम उर्फ गुडडू, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के लिए श्री त्रिभुवन राम, श्रीमती अनुप्रिय पटेल, श्री सुब्बाराम, श्री विजय कुमार मिर तथा श्री जियाउद्दीन रिजवी को नामित किया गया है। इसी प्रकार सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के लिए श्री श्यामदेव राय चैधरी, श्री उपेन्द्र तिवारी, श्री जयप्रकाश अंचल, श्री विजय मिश्रा, श्रीमती मधुबाला, डा0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के लिए श्री गुटियारी लाल दुबेश, श्री जगन प्रसाद गर्ग, श्री कालीचरण सुमन, श्री प्रदीप माथुर तथा श्री पूरन प्रकाश को सदस्य नामित किया है।
श्री दुबे के अनुसार नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्विद्यालय, फैजाबाद के लिए श्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय, श्री अब्दुल मशहूद खाॅ, मान्यवर श्री कांशीराम जी कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्विविद्यालय,बांदा के लिए श्री बिशम्भर सिंह व श्री मो0 आसिफ जाफरी तथा चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्विविद्यालय, कानपुर के लिए श्री सतीश कुमार निगम एडवोकेट तथा श्री तेजपाल सिंह को सदस्य नामित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

135.41 लाख बच्चों में 61.18 लाख बच्चे कुपोषित पाये गये

Posted on 28 November 2012 by admin

वजन के आधार पर कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों का किया जाता है वर्गीकरण
प्रदेश के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री श्री राम गोबिन्द चैधरी ने आज विधान सभा सदन को अपने लिखित उत्तर में बताया कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा 6 माह से 6 वर्ष की आयु तक के बच्चों में वृद्धि की निगरानी की जाती है। यह उत्तर उन्होंने विधान सभा सदस्य श्री सुनील कुमार सिंह यादव एवं सत्य प्रकाश अग्रवाल द्वारा पूछे गये तारांकित प्रश्न के जवाब में दिया। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा माह सितम्बर में कराये गये सर्वे के अनुसार 156.41 लाख बच्चों का वजन लिया गया जिसमें 61.18 लाख बच्चे कुपोषण की श्रेणी में पाये गये।
श्री चैधरी ने बताया कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संचालित आगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कुपोषण से बचाव के लिए बच्चों का वजन के आधार पर कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों का वर्गीकरण किया जाता है। बच्चों को अनुपूरक पुष्टाहार तथा कुपोषित की श्रेणी में आने वाले बच्चों को अतिरिक्त पोषाहार उपलब्ध कराया जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खिलाडि़यों के प्रोत्साहन हेतु प्रशिक्षण शिविर एवं पुरस्कार दिये जाने की है व्यवस्था

Posted on 28 November 2012 by admin

प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री श्री रामकरन आर्य ने बताया कि खेल विभाग द्वारा खिलाडि़यों के प्रोत्साहन हेतु प्रदेश के समस्त जनपदों में प्रशिक्षण शिविर, राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने से पूर्व प्रशिक्षण शिविर, प्रदेश के जनपदों में खेल अवस्थापनाओं का निर्माण तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर महिला एवं पुरूष पदक विजेता खिलाडि़यों को प्रोत्साहन देने हेतु नकद पुरस्कार एवं लक्ष्मण व रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है। श्री आर्य ने यह जवाब विधान सभा सदस्य श्री श्यामदेव राय चैधरी द्वारा पूछे गये तारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में दिया। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व खिलाडि़यों को आर्थिक सहायता तथा विभिन्न खेल संघों को प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु अनुदान भी दिया जाता है।
श्री आर्य ने बताया कि विभाग की महत्वपूर्ण योजना के अन्तर्गत बालक एवं बालिकाओं के विभिन्न खेलों में आवासीय छात्रावास एवं स्पोट्र्स कालेज की स्थापना की गयी है जिसमें प्रतिभावान खिलाडि़यों को भोजन, आवास एवं शिक्षा की निःशुल्क व्यवस्था की जाती है जिससे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के पास किसी खिलाड़ी के पलायन करने की सूचना नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के पूर्णकालिक प्रधान नियुक्त

Posted on 28 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह को तात्कालिक प्रभाव से राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ का पूर्णकालिक प्रधान नियुक्त किया है।
प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद श्री दीपक त्रिवेदी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि न्यायमूर्ति श्री वीरेन्द्र सिंह की नियुक्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मुख्य न्यायधीश से परामर्श के पश्चात की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मध्यम गहरे नलकूप योजना हेतु 513.98 लाख रुपये की धनराशि आवंटित

Posted on 28 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2012-13 में स्वीकृत, मध्यम गहरे नलकूपों की योजना के अन्तर्गत एस.सी.एस.पी. में कृषकों के लिए प्राविधानित धनराशि 765 लाख रुपये के सापेक्ष 513.98 लाख रुपये की धनराशि आवंटित कर दी है।
विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार यह धनराशि मध्यम गहरे नलकूप योजना में एस.सी.एस.पी. में कृषकों को अनुदान उपलब्ध कराने हेतु व्यय किया जायेगा। यह धनराशि आयोजनागत मद से जारी की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दीवान सिंह, सूचना सेवा संघ के महामंत्री नामित

Posted on 28 November 2012 by admin

उ0प्र0 जिला सूचना अधिकारी सेवा संघ की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मत से डा0 दीवान सिंह यादव को महामंत्री नामित किया गया। उन्होंने आज महामंत्री/महासचिव का पदभार ग्रहण कर लिया।
डा0 यादव ने कहा कि उनके नेतृत्व में संघ द्वारा सरकार की नीतियों, उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहंुचायी जायेंगी। पुराने ढ़रे पर चलने वाले अकर्मण्य, लापरवाह एवं भ्रष्ट अधिकारियों को चिन्हित किया जायेगा तथा अच्छे कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जायेगा।
महामंत्री ने कहा कि यदि अधिकारीगण सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने में सफल रहे तो इस सूचना सेवा को राज्य सेवा में परिवर्तित किये जाने हेतु मा0 मुख्यमंत्री से संवर्ग की बेहत्तरी के लिए मांग की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2012
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in