Archive | November 23rd, 2012

नेताजी की वर्षगांठ का उपहार देने का संकल्प मांगा

Posted on 23 November 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मुलायम सिंह यादव के 74वें जन्मदिवस पर अनीता यादव, प्रदेष सचिव, समाजवादी पार्टी ने राजधानी के बुद्धेष्वर चैराहे पर व्यापार मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपा कार्यकर्ताओं को लक्ष्य 2014 में प्रदेष की सभी सीटों से सपा को जिताकर नेताजी की वर्षगांठ का उपहार देने का संकल्प मांगा। कार्यक्रम में पदाधिकारियों द्वारा जनता व कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटी गई।
श्रीमती अनीता यादव द्वारा काकोरी प्राथमिक चिकित्सालय का आकस्मिक दौरा किया गया, मरीजों को फल वितरण व उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। चिकित्सा अधीक्षक ने समस्याओं से प्रदेष सचिव को अवगत कराया, जिसके शीघ्र निराकरण का आष्वासन अनीता यादव द्वारा दिया गया।
बहियामोड़ चैराहा, काकोरी पर स्थित कार्यालय में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती अनीता यादव द्वारा केक काटकर माननीय मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिवस को कार्यकर्ताओं द्वारा सैलीबे्रट किया गया।
श्रीमती अनीता यादव ने प्राथमिक विद्यालय, सेमरामऊ, काकोरी में वृद्व, निराश्रित व विधवा महिलाओं को माननीय मुलायम सिंह यादव के 74वें जन्मदिवस के शुभअवसर पर साड़ी भेंट कर उनकी लम्बी आयु की कामना की, प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मिठाई व फल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में श्री गणनायक तिवारी, श्री मुलायम सिंह (छात्र नेता, कालीचरण), पिन्टू, राम गोपाल यादव, इब्राहीम मंसूरी, जय सिंह यादव, राजकुमार यादव, विजय यादव, विरेन्द्र यादव, नीलम यादव, श्रीमती राजबाला, प्रकाष भाई, सुषील यादव, कमल सिंह, राजू यादव (प्रधान, ददोई), षिवा यादव (प्रधान गुरदीन खेड़ा) के साथ भारी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अगर वायदा किया है तो उसे पूरी ईमानदारी व सत्यनिष्ठा से निभाये

Posted on 23 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार द्वारा मात्र कुछ किसानों का ही ऋण माफ करने की घोषणा आज की गयी है। यह प्रदेश के करोड़ों छोटे व गरीब किसानों के साथ वादा खिलाफी व धोखधड़ी है।
चुनाव के समय किसानों, छात्रों, युवकों व आम जनता से बड़े-बड़े वायदे किये गये थे। लेकिन सरकार बनने पर उन वायदों को पूरी ईमानदारी से लागू करने का जब मौका आया है तो सपा सरकार अनेकों प्रकार की शर्तें लगाकर मात्र कुछ लोगों को ही फायदा पहुँचाने की घोषणायें कर रही है। पहले प्रदेश के छात्रों व युवकों के साथ इसी प्रकार की धोखाधड़ी की गयी है और अब प्रदेश के ग़रीब व छोटे किसानों के साथ भी ऐसा ही कू्रर मज़ाक किया गया हैं।
उल्लेखनीय है कि सपा ने सभी किसानों के 50 हज़ार तक के कर्ज़ माफ करने का वायदा किया था। परन्तु अब अनेकों प्रकार की शर्तों के साथ केवल भूमि विकास बैंक से ज़मीन के एवज़ में कर्ज़ लेने वाले किसानों का ही कजऱ् माफ करने की घोषणा की गयी है, जिससे प्रदेश के मुख्यमंत्री के अनुसार ही मात्र सात लाख किसान ही लाभान्वित होंगे, जबकि यह हकीकत है कि उत्तर प्रदेश एक कृषि प्रधान प्रदेश है और प्रदेश के करोड़ों किसान भूमि विकास बैंक के बजाये, देश के राष्ट्रीयकृत बैंकों आदि से कजऱ् लेते हैं, जिस कारण ग़रीब किसानों की बड़ी संख्या पहले ही की तरह कर्ज के बोझ से दबी रहेगी और सपा सरकार की इस घोषणा का उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा। सपा सरकार को प्रदेश के करोड़ों छोटे व ग़रीब किसानों की भवना व उनकी ग़रीबी से खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है। बी.एस.पी. की मांग है कि अपने आपको किसान हितैषी होने का ढिढोरा पीटने वाली सपा को या तो वायदे नहीे करने चाहिये और अगर वायदा किया है तो उसे पूरी ईमानदारी व सत्यनिष्ठा से निभाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विजयी होने वाले छात्र नेताओं से मुलाकात की

Posted on 23 November 2012 by admin

मथुरा से लोकसभा सांसद जयन्त चैधरी (राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय लोकदल) ने उत्तर प्रदेश के छात्रसंघ चुनाव में विजयी होने वाले छात्र नेताओं से मुलाकात की तथा उन्हें बधाई भी दी है। इस मौके पर छात्र नेताओं ने जयन्त चैधरी से उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में शिक्षकों तथा छात्रों की समस्याओं का जिक्र किया। चैधरी ने कहा कि इस संबंध में मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को पत्र लिखा है तथा समस्या के समाधान की मांग की है। गौरतलब है कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों विशेष रूप से डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा तथा चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु सीटों की भारी कमी है। इसके चलते विशेषरूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, मथुरा, बुलन्दशहर मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गौतम बुद्धनगर एवं बिजनौर आदि सहित प्रदेश के अन्य जनपदों के आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर परिवारों के हजारों विद्यार्थी स्नातक पाठ्यक्रमों के ऐच्छिक विषयों में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी भी प्रवेश से वंचित रह गए हैं जिन्हें 60 प्रतिशत अंक प्राप्त हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय में अपने स्तर से सीटें नहीं बढ़ाई हैं। प्रदेश के सभी 10 विश्वविद्यालयों से संबद्ध महाविद्यालयों में कुलपतियों ने अपने स्तर से 20 सीटें प्रति सेक्शन बढ़ाई हैं। सीटों की बढ़ी हुई संख्या तेजी से बढ़ रही विद्यार्थियों की संख्या के लिए नाकाफी है। उत्तर प्रदेश के संबद्ध विश्वविद्यालयों के अनुदानित महाविद्यालयों में लगभग कुल 14 हजार शिक्षकों के पदों में से छह हजार पद रिक्त हैं। कई महाविद्यालयों में तो विषयवार विभाग भी रिक्त हैं। इसके चलते महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। जयन्त चैधरी ने उपरोक्त समस्याओं पर चिंता जताते हुए कहा है कि यदि इन समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए तो हजारों विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित होगी तथा उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से छात्र नेताओं में मुजफ्फरनगर से सनातन धर्म महाविद्यालय के निक्की राठी (छात्रसंघ अध्यक्ष), प्रशांत शर्मा (महासचिव), चैधरी छोटूराम महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष श्री वैभव बालियान व शम्भू दयाल काॅलेज, गाजियाबाद से श्री भरत प्रताप सिंह (महासचिव) के अलावा युवा रालोद के मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष संजय राठी, अजित राठी, हरेन्द्र शर्मा तथा सुधीर भारती आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

768.89 लाख रुपये की लागत वाली परियोजनाआंे को स्वीकृति

Posted on 23 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद में आयोजित होने वाला कुम्भ मेला हेतु विभिन्न कार्यदायी विभागों की 768.89 लाख रुपये की लागत वाली परियोजनाआंे को स्वीकृति प्रदान करते हुये कुल लागत की सम्पूर्ण धनराशि अवमुक्त कर दी है।

इस सम्बंध में नगर विकास विभाग के विशेष सचिव श्री प्रकाश सिंह द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार इस कुल अवमुक्त धनराशि में से उद्यान विभाग को चन्द्रशेखर पार्क में अवस्थापना सुधार हेतु 40 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं। दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0, इलाहाबाद को तरल दुग्ध आपूर्ति संबंधी अवस्थापना हेतु 90 लाख रुपये, पुलिस विभाग को 200 कर्मियों के लिये बैरक निर्माण हेतु 510.96 लाख रुपये तथा इलाहाबाद विकास प्राधिकरण को प्रयाग स्टेशन के सम्पर्क मार्ग से बंघा रोड की ओर सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं निर्माण कार्य, त्रिवेणी पुष्प का जोर्णोद्धार एवं सड़कों के चैड़ीकरण आदि हेतु क्रमशः 35.49 लाख रुपये, 49.75 लाख रुपये व 42.43 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

त्रिदिवसीय किसान महोत्सव का आयोजन कराने का निर्णय

Posted on 23 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में किसानों की आय बढ़ाने एवं किसानों के लिये कार्यरत सरकारी विभागों से उनका सीधा संपर्क स्थापित करने के उद्देश्य सेे आगामी दिसम्बर माह में राज्य के सभी 75 जनपदों में त्रिदिवसीय किसान महोत्सव का आयोजन कराने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी देते हुये राज्य के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने आज यहाॅ बताया कि किसान महोत्सव में किसानों से संबंधित सरकारी विभागों  कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य पालन, रेशम उत्पाद, समाज कल्याण, पंयाचती राज, ग्राम्य विकास, नेडा (वैकल्पिक ऊर्जा विभाग), लघु सिंचाई, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, सहकारिता आदि 27 विभागों तथा इफ्को, कृभको, बीज उत्पादन कम्पनियों, कृषि उपकरण कम्पनियांे आदि से किसानों के सीधे संपर्क स्थापित करने की व्यवस्था की जायेगी, ताकि उन्हें इन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने बताया कि किसान महोत्सव मंे किसानों को कृषि तथा अन्य विभागों की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के अतिरिक्त किसान, वैज्ञानिक एवं अधिकारियों के मध्य संवाद स्थापित कर समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा, साथ ही किसानोन्मुखी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करायी जायेगी। किसानों महोत्सव में किसानों को अनुदान पर कृषि निवेश एवं अन्य कृषि उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ ही लाभार्थियों का स्थलीय चयन, एकीकृत कृषि प्रदर्शनी से किसानों को जोड़ने तथा विभिन्न विभागों द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं व लाभों को उपलब्ध कराया जायेगा।
श्री रंजन ने बताया कि लखनऊ में 20, 21 व  22 दिसम्बर, 2012 को किसान महोत्सव आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय किसान महोत्सव के लिये जिलाधिकारी नोडल अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सदस्य सचिव, उप कृषि निदेशक तथा अन्य समस्त विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि किसान महोत्सव में अधिक से अधिक किसानों एवं जन-सामान्य की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इसके लिये समस्त विभागों को  अपने से संबंधित कार्यक्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि किसान महोत्सव में क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों में मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जायेगा।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने बताया कि किसान महोत्सव का आयोजन  पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर किया जायेगा तथा इसमें भाग लेने वाले विभागों के अतिरिक्त निजी कम्पनियां भी अपना स्टाल लगायेंगी। उन्होंने कहा कि किसान महोत्सव में उर्वरक कम्पनियां, बीज उत्पादक कम्पनियां, कृषि रक्षा रसायन उत्पादक कम्पनियां, कृषि विज्ञान केन्द्र तथा कृषि से संबंधित समस्त विभाग अपना स्टाल लगायेंगे साथ ही यू0पी0 एग्रो, बीज विकास निगम, कृषि उपकरण बनाने वाली कम्पनियां, स्प्रिंकलर/ड्रिप कम्पनियां, आत्मा के समूह एन0जी0ओ0 तथा कृषि से संबंधित निजी निवेश आपूर्तिकर्ता भी अपने स्टाल लगायेंगे, तथा जिन निवेशों पर अनुदान की सुविधा है वह किसानों को अनुदान के रूप में उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि किसान महोत्सव में समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अन्य विभागों द्वारा विभिन्न लाभार्थियों को देय लाभों का चेक भी वितरित किया जायेगा एवं कृषि गोष्ठी का आयोजन भी कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान महोत्सव में कृषि ऋण शिविर का आयोजन जनपद के लीड बैंक के अधिकारी व डी0डी0एम0 नाबार्ड के सहयोग से किया जायेगा एवं किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध कराया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अधिकारी अपने कार्यों में तेजी लायें और समय सीमा के अंतर्गत शत-प्रतिषत उपलब्धि प्राप्त करें

Posted on 23 November 2012 by admin

प्रदेष के श्रम मंत्री डा0 वकार अहमद शाह ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देंष देते हुए कहा है कि सभी अधिकारी अपने कार्यों में तेजी लायें और समय सीमा के अंतर्गत शत-प्रतिषत उपलब्धि प्राप्त करें। इसमें किसी प्रकार की उदासीनता/लापरवाही क्षम्य न होगी।
डा0 शाह ने बताया कि उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा भवन एवं अन्य सन्र्मिाण कार्यों में कार्यरत श्रमिकों के कल्याण के लिए मातृत्व हितलाभ योजना, षिषु हितलाभ योजना, दुर्घटना सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, कामगार गम्भीर बीमारी सहायता योजना, कौषल विकास, तकनीकी उन्नयन, मृत्यु एवं अन्त्येष्टि सहायता योजना, एम्बुलेंस सहायता योजना, बालिका आर्षीर्वाद योजना, पुत्री विवाह अनुदान योजना, अक्षमता, पेंषन योजना, औजार क्रय हेतु आर्थिक सहायता, सौर ऊर्जा सहायता योजना, आवास सहायता योजना तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के तहत अब तक 10608 लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुए 255.772 लाख रूपये व्यय किये गये हैं।
श्रम मंत्री ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2012-13 के सात माह बीत चुके हैं इसलिए अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर सरकार की मंषा के अनुरूप चरणबद्ध रूप से उपलब्धि प्राप्त करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तत्काल प्रभाव से नव सृजित जनपद शामली में परिवहन निगम का बस डिपो खोलने तथा वहाॅं से बस संचालन के निर्देंष दिए

Posted on 23 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेष के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने प्रबन्ध निदेषक परिवहन निगम को तत्काल प्रभाव से नव सृजित जनपद शामली में परिवहन निगम का बस डिपो खोलने तथा वहाॅं से बस संचालन के निर्देंष दिए हैं। उन्होंने इसी तरह अन्य नव सृजित जनपदों में भी यथाषीघ्र बस डिपो एवं कार्यषाला खोलने के निर्देंष दिए हैं।
परिवहन मंत्री के निर्देंष पर प्रबन्ध निदेषक श्री आलोक कुमार ने क्षेत्रीय प्रबन्धक सराहनपुर को शामली बस स्टेषन को प्रथम चरण में अनुबन्धित बस डिपो बनाये जाने एवं अनुबन्धित निजी बसों का संचालन तत्काल शुरू करने के निर्देंष दिए हैं। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबन्धक को शामली डिपो से 50-60 बसें सम्बद्ध करने तथा आवष्यक कार्मिकों की तैनाती के साथ-साथ अन्य आवष्यक प्रबन्ध करने के निर्देंष दिए हैं।
प्रबन्ध निदेषक ने शामली जनपद से शामली-पानीपत, शामली-करनाल, शामली दिल्ली, शामली-मेरठ, शामली-मुजफ्फरनगर एवं शामली-सहारनपुर मार्गों पर संचालित बसों को शामली डिपो से सम्बद्ध करने के निर्देंष दिए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सेवानिवृत्त कर्मियों के अवशेष देयकों का नियमानुसार भुगतान तत्काल कराया जाना सुनिश्चित करें

Posted on 23 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समस्त प्रमुख सचिवांे, सचिवों एवं विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि सेवानिवृत्त कर्मियों के अवशेष देयकों का नियमानुसार भुगतान तत्काल कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि यदि सेवानिवृत्त कर्मियों के अवशेेष देयको के भुगतान की कार्रवाई में अनावश्यक विलम्ब हुआ तो सम्बन्धित अधिकारियों को चिन्हित कर दण्डित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को यह सदैव ध्यान रखना चाहिए कि वे भी एक दिन शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होंगे।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश मुख्यमंत्री आवास पर जनता दर्शन में आये फरियादी जनपद गाजियाबाद के सेक्टर-9 जज कालोनी, वैशाली निवासी श्री रणवीर सिंह शर्मा, सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर, स्व0 शिवचरन सिंह, अवर अभियन्ता सिंचाई की पत्नी श्रीमती ऊषा सिंह निवासी डी-61 राजकीय कालोनी रायबरेली, तथा सेवानिवृत्त निजी सचिव राम सजीवन शुक्ल के प्रार्थनापत्रों के निस्तारण के दौरान  दिए।
वाणिज्य कर गाजियाबाद से सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर श्री रणवीर सिंह शर्मा ने जनता दर्शन में अनुरोध किया था कि विगत 30 जून, 2011 को सेवानिवृत्त होने के उपरान्त उन्हें पेंशन, उपादान राशि, पेंशन की राशिकरण की राशि आदि का भुगतान नहीं किया गया है। जनपद रायबरेली निवासी श्रीमती ऊषा सिंह ने अनुरोध किया था कि उनके पति का देहान्त 26 दिसम्बर, 1991 को उनके सेवाकाल में अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय, सिंचाई खण्ड रायबरेली में तैनाती के समय हो गया था। पति के मृत्यु के लगभग 20 वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद भी उन्हें अभी तक ग्रेच्युटी, लिंक इन्शोरेन्स का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है।
इसी प्रकार जनपद लखनऊ के 529-क/18, पंतनगर, खुर्रमनगर निवासी सेवानिवृत्त निजी सचिव श्री राम सजीवन शुक्ल ने अनुरोध किया था कि उनके पुत्र श्री मनीष शुक्ला राजस्व विशेष अभिसूचना निदेशालय में सेवा स्थानान्तरण के आधार पर विगत फरवरी, 2011 से स्टेनों के पद पर तैनात किए गए है। संस्थागत वित्त निदेशालय द्वारा उनकी पूर्व तैनाती की अवधि का छठे वेतनमान के एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में लोक शिकायत निदेशालय में प्रकरण दर्ज कर सम्बन्धित अधिकारियों एवं शिकायतकर्ताओं को बुलाकर सुनवाई की गई, तद्ोपरान्त रणवीर शर्मा को स्वीकृत पेंशन 17 हजार 425 रुपये एवं राहत प्रतिमाह का भुगतान एवं उपादान की धनराशि 8 लाख, 55 हजार, 01 सौ 40 रुपये तथा राशिकरण की धनराशि 06 लाख 85 हजार 03 सौ 46 रुपये का भुगतान मुख्य कोषाधिकारी गाजियाबाद के माध्यम से करा दिया गया। श्रीमती ऊषा सिंह को उपादान की धनराशि 63 हजार 8 सौ 58 रुपये एवं लिंक इन्शोरेन्स की धनराशि 10 हजार रुपये का भुगतान तथा सेवानिवृत्त निजी सचिव  राम सजीवन के पुत्र मनीष शुक्ला आशुलिपिक को छठे वेतनमान के एरियर का पूरा भुगतान कराने के बाद सम्बन्धित फरियादियांे से सन्तुष्टि प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संकल्प दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनाया गया

Posted on 23 November 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का 74वां जन्मदिवस आज राजधानी में पार्टी मुख्यालय सहित प्रदेश के सभी जनपदों में संकल्प दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनाया गया। गीत-संगीत के साथ रक्तदान, नेत्रदान शिविर, अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण, गरीबों को वस्त्र वितरण आदि के साथ गोष्ठियां और सभाएं करके नेताजी के दीर्घायु होने की कामना की गई। इलाहाबाद, सुल्तानपुर से नौजवानों की टोली साइकिल यात्रा कर अपने नेताजी के जन्म दिन समारोह में शिरकत करने पहुॅची। समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक में, जो मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई, प्रस्ताव पारित कर  श्री मुलायम सिंह यादव को जन्म दिन की बधाई दी गई तथा संकल्प पत्र पर हस्ता़क्षर किए गए।
22-11-cश्री मुलायम सिंह यादव यद्यपि आज लोकसभा के अधिवेशन में भाग लेने के कारण लखनऊ में उपस्थित नहीं थे तथापि प्रातः से ही उनको बधाई देनेवालों का तांता पार्टी कार्यालय एवं 5-विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर लग गया जिनमें वरिष्ठ अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, सामाजिक-सांस्कृतिक सगठनों के पदाधिकारी, अल्पसंख्यक, पत्रकार तथा संभ्रान्त नागरिक शामिल थे।
समाजवादी पार्टी मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में आयोजित मुख्य समारोह का शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने श्री बुक्कल नवाब एमएलसी और आगरा के नितिन गुप्ता द्वारा 74 किलो के लाए गए जन्म दिन का केक काटकर किया। इस मौके पर विधानसभाध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, वरिष्ठ मंत्री सर्वश्री शिवपाल सिंह यादव, अम्बिका चैधरी, अहमद हसन, बलराम यादव, रामगोविन्द चैधरी, ओमप्रकाश सिंह, आनन्द सिंह, दुर्गा प्रसाद यादव, पारसनाथ यादव, पूर्व साॅसद श्री भगवती सिंह, प्रदेष प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी तथा प्रदेश सचिव  श्री एस0आर0एस0 यादव तथा राज्यमंत्री सर्वश्री सुरेन्द्र सिंह पटेल, अरूणा कोरी, राजेन्द्र सिंह राणा आदि मौजूद थे। बाद में उपस्थित जनसमूह में केक बांटा गया।
इस अवसर पर उपस्थित हजारों लोगों ने श्री यादव के जन्म दिन पर संकल्प लिया कि हमारा मुख्य लक्ष्य समता और सम्पन्नता होगा, देश को नया राजनैतिक विकल्प देगें, निष्ठापूर्वक एकजुट होकर सन् 2014 की जीत ऐतिहासिक बनाएगें, सांप्रदायिकता से लड़ेगें, गरीबी, गैर बरबरी और अन्याय को मिटाएगें तथा समाजवादी सरकार की उपलब्धियों तथा नीतियों को जन-जन तक पहुॅचाएगें।
श्री मुलायम सिंह यादव को सिटी मान्टेसरी स्कूल, लखनऊ की ओर से जन्मदिन की बधाई का गीत प्रस्तुत किया गया, समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने नृत्य गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अ0भा0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संस्था और उ0प्र0 सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने की ओर से नेताजी को जन्मदिन पर बधाई दी गई। समाजवादी छात्रसभा की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया जबकि लखनऊ में लोहिया अस्पताल और रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में फल वितरण किया गया। इसमें अस्पताल के सीएमएस डा0 आर0सी0 अग्रवाल, डा0 भार्गव, डा0स विजय शुक्ला आदि ने भी सहयोग किया। आलमबाग क्षेत्र में गरीबों में वस्त्र और फल वितरण किया गया। श्री श्रवणजीत कन्नौजिया और श्री रमाशंकर शुक्ल ने चन्दन का वृक्ष लगाने के लिए भेंट किया।
श्रद्धेय नेताजी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्रसभा के एक सौ साइकिल यात्री नौजवान 70 कि0मी0 प्रतिदिन 19 नवम्बर से चलकर इलाहाबाद से लखनऊ पहुॅचे और श्री अभिषेक यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जी से 5-कालिदास मार्ग पर मिले।
मदरसा रहमानिया दारूल कुरान, विशाल खण्ड, गोमतीनगर के सदर मौलाना सगीर साहब के साथ छात्रों एवं शिक्षकों ने श्री मुलायम सिंह यादव की लम्बी उमर के लिए दुआ की। श्री शकील खान, यामीन खान और फखरूल हसन चांद के साथ इसमें हाफिज सईद और मो0 अजमत उल्लाह सिद्दीकी ने भी शिरकत की। काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के आचार्य पं0 अशोक द्विवेदी ने भी नेताजी के दीर्घायु की मंगल कामना की। अलखनाथ यादव समाजवादी चितंक मंच (वाराणसी) के अध्यक्षीय मण्डल के सदस्य श्री अशोक यादव तथा महासचिव श्री जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में नेताजी के लिए शुभकामना की और चेन्नई का दुपट्टा भेंट किया।
आज श्री मुलायम सिंह यादव को जन्म दिन की बधाई देने और उनके दीर्घायु की कामना करनेवालों में प्रमुख थे सर्वश्री रामनरेश कुशवाहा, डा0 अशोक बाजपेयी, विशम्भर प्रसाद निषाद, बालेश्वर यादव, सिद्धगोपाल साहू, राम आसरे विश्वकर्मा, दयाराम प्रजापति, डा0 मधु गुप्ता, राजपाल कश्यप,श्रीमती भारती गांधी, फिदा हुसैन अंसारी, गौरव भाटिया, जगन्नाथ प्रसाद यादव, डा0 हीरा ठाकुर, श्रीमती इंदिरा जायसवाल, विजय यादव, माला द्विवेदी, रघुनन्दन सिंह काका, राजपाल सिंह, सागर धानुक, श्रीमती मनीषा चैहान, शाहीन फातिमा, सुरेन्द्र नायक, जय सिंह यादव, डा0 किरन यादव, तिलकराम वर्मा, मो0 हनीफ खाॅ, नूरबानों, कलीमुद्दीन उस्मानी, इरशाद जहाॅ, डा0 अल्पना बाजपेयी, मुन्नीपाल, मधु सुभाष, कर्नल सत्यवीर सिंह यादव, अशोक यादव, वाईएस, लल्लन यादव, सनातन पाण्डेय, धर्मानन्द तिवारी, सहजराम यादव, राहुल सक्सेना, जरीना उस्मानी, नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, फरहाना, प्रेमप्रकाश वर्मा, धनंजय शर्मा, राजा चतुर्वेदी, श्रीमती आशालता सिंह, नईमा बानो, मो0 हाफिज उस्मान, कमल सिंह मौर्य, जाकिर हुसैन सतरिखी, राजलक्ष्मी आगा, आशीष सिंह, चै0 कु0 रणवीर सिंह क्षत्रिय गुर्जर, डा0 गुलिस्ताना, सुशीला राजभर, प्रदीप शर्मा, अमित त्रिपाठी, सुरेन्द्र सिंह यादव, प्रदीप कुमार राय, नसरीन फातिमा, शगुफ्ता खान, डा0 बेनजीर उमर, नरगिस बेगम, ओमप्रकाश साहू, कृष्ण मोहन वर्मा, बी0एन0 यादव चंद्रिका पाल, रूपलाल, रामदेव, अनिल वाल्मीकि आदि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

50 हजार रुपए तक ऋण लेने वाले किसानों का शेष मूलधन तथा ब्याज माफ करने की घोषणा

Posted on 23 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उ0प्र0 सहकारी ग्राम्य विकास बैंक से भूमि बंधक रखकर 50 हजार रुपए तक ऋण लेने वाले किसानों का शेष मूलधन तथा ब्याज माफ करने की घोषणा की है। यह सुविधा उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिन्होंने 31 मार्च, 2012 तक मूलधन का कम से कम 10 प्रतिशत भुगतान कर दिया है। राज्य सरकार के इस फैसले से किसानों का 1650 करोड़ रुपए का ऋण माफ हो जाएगा तथा प्रदेश के लगभग 07 लाख 20 हजार किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए वर्तमान बजट में 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है शेष आवश्यक धनराशि की व्यवस्था आगे के बजट में की जाएगी।
press2मुख्यमंत्री यहां अपने सरकारी आवास पर मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन का उल्लेख करते हुए कहा कि नेताजी एक किसान परिवार से हैं और किसानों के जायज हितों के लिए उनके द्वारा लगातार संघर्ष किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जमीन बंधक रखकर कर्ज लेने वाले किसानों द्वारा कर्ज न दे पाने की स्थिति में जमीन को नीलाम करने की व्यवस्था को समाप्त करने और ऐसी स्थिति में किसानों की कर्ज माफी का वायदा किया था, जिसे पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक किसान तरक्की नहीं करेंगे तब तक देश और प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाना सम्भव नहीं है। इसीलिए प्रदेश सरकार लगातार विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों की मदद करने का फैसला करती रही है।
श्री यादव ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के हित में नहरों एवं राजकीय नलकूपों के माध्यम से मुफ्त सिंचाई की व्यवस्था का फैसला पहले ही ले चुकी है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बहुत शीघ्र राज्य सरकार गन्ना मूल्य घोषित कर देगी। एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा चुक हैं।
पत्रकार वार्ता में कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव, अम्बिका चैधरी,
बलराम यादव, अहमद हसन, राम गोविन्द चैधरी, आनन्द सिंह,
ओमप्रकाश सिंह, राज्यमंत्री अभिषेक मिश्र, विधान परिषद सदस्य राजेन्द्र चैधरी, मुख्य सचिव जावेद उस्मानी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक रंजन, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनिल कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव सूचना संजीव मित्तल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2012
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in