समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का 74वां जन्मदिवस आज राजधानी में पार्टी मुख्यालय सहित प्रदेश के सभी जनपदों में संकल्प दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनाया गया। गीत-संगीत के साथ रक्तदान, नेत्रदान शिविर, अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण, गरीबों को वस्त्र वितरण आदि के साथ गोष्ठियां और सभाएं करके नेताजी के दीर्घायु होने की कामना की गई। इलाहाबाद, सुल्तानपुर से नौजवानों की टोली साइकिल यात्रा कर अपने नेताजी के जन्म दिन समारोह में शिरकत करने पहुॅची। समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक में, जो मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई, प्रस्ताव पारित कर श्री मुलायम सिंह यादव को जन्म दिन की बधाई दी गई तथा संकल्प पत्र पर हस्ता़क्षर किए गए।
श्री मुलायम सिंह यादव यद्यपि आज लोकसभा के अधिवेशन में भाग लेने के कारण लखनऊ में उपस्थित नहीं थे तथापि प्रातः से ही उनको बधाई देनेवालों का तांता पार्टी कार्यालय एवं 5-विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर लग गया जिनमें वरिष्ठ अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, सामाजिक-सांस्कृतिक सगठनों के पदाधिकारी, अल्पसंख्यक, पत्रकार तथा संभ्रान्त नागरिक शामिल थे।
समाजवादी पार्टी मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में आयोजित मुख्य समारोह का शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने श्री बुक्कल नवाब एमएलसी और आगरा के नितिन गुप्ता द्वारा 74 किलो के लाए गए जन्म दिन का केक काटकर किया। इस मौके पर विधानसभाध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, वरिष्ठ मंत्री सर्वश्री शिवपाल सिंह यादव, अम्बिका चैधरी, अहमद हसन, बलराम यादव, रामगोविन्द चैधरी, ओमप्रकाश सिंह, आनन्द सिंह, दुर्गा प्रसाद यादव, पारसनाथ यादव, पूर्व साॅसद श्री भगवती सिंह, प्रदेष प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी तथा प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव तथा राज्यमंत्री सर्वश्री सुरेन्द्र सिंह पटेल, अरूणा कोरी, राजेन्द्र सिंह राणा आदि मौजूद थे। बाद में उपस्थित जनसमूह में केक बांटा गया।
इस अवसर पर उपस्थित हजारों लोगों ने श्री यादव के जन्म दिन पर संकल्प लिया कि हमारा मुख्य लक्ष्य समता और सम्पन्नता होगा, देश को नया राजनैतिक विकल्प देगें, निष्ठापूर्वक एकजुट होकर सन् 2014 की जीत ऐतिहासिक बनाएगें, सांप्रदायिकता से लड़ेगें, गरीबी, गैर बरबरी और अन्याय को मिटाएगें तथा समाजवादी सरकार की उपलब्धियों तथा नीतियों को जन-जन तक पहुॅचाएगें।
श्री मुलायम सिंह यादव को सिटी मान्टेसरी स्कूल, लखनऊ की ओर से जन्मदिन की बधाई का गीत प्रस्तुत किया गया, समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने नृत्य गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अ0भा0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संस्था और उ0प्र0 सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने की ओर से नेताजी को जन्मदिन पर बधाई दी गई। समाजवादी छात्रसभा की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया जबकि लखनऊ में लोहिया अस्पताल और रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में फल वितरण किया गया। इसमें अस्पताल के सीएमएस डा0 आर0सी0 अग्रवाल, डा0 भार्गव, डा0स विजय शुक्ला आदि ने भी सहयोग किया। आलमबाग क्षेत्र में गरीबों में वस्त्र और फल वितरण किया गया। श्री श्रवणजीत कन्नौजिया और श्री रमाशंकर शुक्ल ने चन्दन का वृक्ष लगाने के लिए भेंट किया।
श्रद्धेय नेताजी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्रसभा के एक सौ साइकिल यात्री नौजवान 70 कि0मी0 प्रतिदिन 19 नवम्बर से चलकर इलाहाबाद से लखनऊ पहुॅचे और श्री अभिषेक यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जी से 5-कालिदास मार्ग पर मिले।
मदरसा रहमानिया दारूल कुरान, विशाल खण्ड, गोमतीनगर के सदर मौलाना सगीर साहब के साथ छात्रों एवं शिक्षकों ने श्री मुलायम सिंह यादव की लम्बी उमर के लिए दुआ की। श्री शकील खान, यामीन खान और फखरूल हसन चांद के साथ इसमें हाफिज सईद और मो0 अजमत उल्लाह सिद्दीकी ने भी शिरकत की। काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के आचार्य पं0 अशोक द्विवेदी ने भी नेताजी के दीर्घायु की मंगल कामना की। अलखनाथ यादव समाजवादी चितंक मंच (वाराणसी) के अध्यक्षीय मण्डल के सदस्य श्री अशोक यादव तथा महासचिव श्री जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में नेताजी के लिए शुभकामना की और चेन्नई का दुपट्टा भेंट किया।
आज श्री मुलायम सिंह यादव को जन्म दिन की बधाई देने और उनके दीर्घायु की कामना करनेवालों में प्रमुख थे सर्वश्री रामनरेश कुशवाहा, डा0 अशोक बाजपेयी, विशम्भर प्रसाद निषाद, बालेश्वर यादव, सिद्धगोपाल साहू, राम आसरे विश्वकर्मा, दयाराम प्रजापति, डा0 मधु गुप्ता, राजपाल कश्यप,श्रीमती भारती गांधी, फिदा हुसैन अंसारी, गौरव भाटिया, जगन्नाथ प्रसाद यादव, डा0 हीरा ठाकुर, श्रीमती इंदिरा जायसवाल, विजय यादव, माला द्विवेदी, रघुनन्दन सिंह काका, राजपाल सिंह, सागर धानुक, श्रीमती मनीषा चैहान, शाहीन फातिमा, सुरेन्द्र नायक, जय सिंह यादव, डा0 किरन यादव, तिलकराम वर्मा, मो0 हनीफ खाॅ, नूरबानों, कलीमुद्दीन उस्मानी, इरशाद जहाॅ, डा0 अल्पना बाजपेयी, मुन्नीपाल, मधु सुभाष, कर्नल सत्यवीर सिंह यादव, अशोक यादव, वाईएस, लल्लन यादव, सनातन पाण्डेय, धर्मानन्द तिवारी, सहजराम यादव, राहुल सक्सेना, जरीना उस्मानी, नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, फरहाना, प्रेमप्रकाश वर्मा, धनंजय शर्मा, राजा चतुर्वेदी, श्रीमती आशालता सिंह, नईमा बानो, मो0 हाफिज उस्मान, कमल सिंह मौर्य, जाकिर हुसैन सतरिखी, राजलक्ष्मी आगा, आशीष सिंह, चै0 कु0 रणवीर सिंह क्षत्रिय गुर्जर, डा0 गुलिस्ताना, सुशीला राजभर, प्रदीप शर्मा, अमित त्रिपाठी, सुरेन्द्र सिंह यादव, प्रदीप कुमार राय, नसरीन फातिमा, शगुफ्ता खान, डा0 बेनजीर उमर, नरगिस बेगम, ओमप्रकाश साहू, कृष्ण मोहन वर्मा, बी0एन0 यादव चंद्रिका पाल, रूपलाल, रामदेव, अनिल वाल्मीकि आदि।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com