मथुरा से लोकसभा सांसद जयन्त चैधरी (राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय लोकदल) ने उत्तर प्रदेश के छात्रसंघ चुनाव में विजयी होने वाले छात्र नेताओं से मुलाकात की तथा उन्हें बधाई भी दी है। इस मौके पर छात्र नेताओं ने जयन्त चैधरी से उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में शिक्षकों तथा छात्रों की समस्याओं का जिक्र किया। चैधरी ने कहा कि इस संबंध में मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को पत्र लिखा है तथा समस्या के समाधान की मांग की है। गौरतलब है कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों विशेष रूप से डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा तथा चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु सीटों की भारी कमी है। इसके चलते विशेषरूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, मथुरा, बुलन्दशहर मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गौतम बुद्धनगर एवं बिजनौर आदि सहित प्रदेश के अन्य जनपदों के आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर परिवारों के हजारों विद्यार्थी स्नातक पाठ्यक्रमों के ऐच्छिक विषयों में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी भी प्रवेश से वंचित रह गए हैं जिन्हें 60 प्रतिशत अंक प्राप्त हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय में अपने स्तर से सीटें नहीं बढ़ाई हैं। प्रदेश के सभी 10 विश्वविद्यालयों से संबद्ध महाविद्यालयों में कुलपतियों ने अपने स्तर से 20 सीटें प्रति सेक्शन बढ़ाई हैं। सीटों की बढ़ी हुई संख्या तेजी से बढ़ रही विद्यार्थियों की संख्या के लिए नाकाफी है। उत्तर प्रदेश के संबद्ध विश्वविद्यालयों के अनुदानित महाविद्यालयों में लगभग कुल 14 हजार शिक्षकों के पदों में से छह हजार पद रिक्त हैं। कई महाविद्यालयों में तो विषयवार विभाग भी रिक्त हैं। इसके चलते महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। जयन्त चैधरी ने उपरोक्त समस्याओं पर चिंता जताते हुए कहा है कि यदि इन समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए तो हजारों विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित होगी तथा उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से छात्र नेताओं में मुजफ्फरनगर से सनातन धर्म महाविद्यालय के निक्की राठी (छात्रसंघ अध्यक्ष), प्रशांत शर्मा (महासचिव), चैधरी छोटूराम महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष श्री वैभव बालियान व शम्भू दयाल काॅलेज, गाजियाबाद से श्री भरत प्रताप सिंह (महासचिव) के अलावा युवा रालोद के मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष संजय राठी, अजित राठी, हरेन्द्र शर्मा तथा सुधीर भारती आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com