उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद में आयोजित होने वाला कुम्भ मेला हेतु विभिन्न कार्यदायी विभागों की 768.89 लाख रुपये की लागत वाली परियोजनाआंे को स्वीकृति प्रदान करते हुये कुल लागत की सम्पूर्ण धनराशि अवमुक्त कर दी है।
इस सम्बंध में नगर विकास विभाग के विशेष सचिव श्री प्रकाश सिंह द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार इस कुल अवमुक्त धनराशि में से उद्यान विभाग को चन्द्रशेखर पार्क में अवस्थापना सुधार हेतु 40 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं। दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0, इलाहाबाद को तरल दुग्ध आपूर्ति संबंधी अवस्थापना हेतु 90 लाख रुपये, पुलिस विभाग को 200 कर्मियों के लिये बैरक निर्माण हेतु 510.96 लाख रुपये तथा इलाहाबाद विकास प्राधिकरण को प्रयाग स्टेशन के सम्पर्क मार्ग से बंघा रोड की ओर सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं निर्माण कार्य, त्रिवेणी पुष्प का जोर्णोद्धार एवं सड़कों के चैड़ीकरण आदि हेतु क्रमशः 35.49 लाख रुपये, 49.75 लाख रुपये व 42.43 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com