Archive | November 25th, 2012

नोकिया आशा 308 और नोकिया आशा 309 पेश करने की घोषणा की

Posted on 25 November 2012 by admin

nokia-asha-308-and-309-groupआकर्षक कीमत पर उपभोक्ताओं के अनुभव को नया रूप देते हुए नोकिया इंडिया ने दो नए स्मार्ट फोन - नोकिया आशा 308 और नोकिया आशा 309 पेश करने की घोषणा की है। यह स्मार्टफोन के आशा टच परिवार में  शामिल होने जा रहे आधुनिक डिवाइस हैं जो अगले एक अरब लोगों को इंटरनेट से जोड़ने के उपभोक्ता के सफर को प्रोत्साहन देने के लिए पेश किए जा रहे हैं। नोकिया आशा 308 और नोकिया 309 बेहद किफायती कैपेसिटिव टच डिवाइस हैं जो क्लाउड एक्सेलरेटिड नोकिया एक्सपे्रस ब्राउजर से लैस हैं। ये डिवाइस ज्यादा तेज एवं ज्यादा सस्ते ब्राउजिंग अनुभव, नोकिया मैप्स, नोकिया म्यूजिक, एप्स, 40 प्रीमियम EM गेम्स और एकीकृत सोशल नेटवर्किंग अनुभव के लिए श्रेष्ठ हैं तथा उपभोक्ताओं को बिलकुल नई कीमत पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
नाकिया आशा टच रेंज
फन टू यूज - कुछ भी खोजने के लिए तीन होमस्क्रीन्स: एक एप्स के लिए, एक आपके पसंदीदा शाॅर्टकट्स के लिए और एक डायलर जैसे आपके सबसे अधिक प्रयुक्त एप के लिए।
ज्यादा तेज और ज्यादा सस्ता इंटरनेट क्लाउड एक्सेलरेटिड नोकिया एक्सपे्रस ब्राउज के साथ
यू अ्यूब और अन्य फेवरिट स्ट्रीमिंग साइट्स से वीडियो स्ट्रीम कीजिए
डाउनलोड के लिए 40 फ्री EM गेम्स
प्रीलोडेड सोशल एप्लिकेशन्स से अपना फेसबुक और ट्विटर नेटवर्क एक्सेस करें
नोकिया मैप्स और नोकिया नीयरबाई एप्लिेकेशन्स के साथ खोजें, शेयर करें और पाएं
नोकिया मयूजिक - 26 भाषाओं में 4.5 मिलियन से अधिक गीतों की कैटालोग
इसके अतिरिक्त नई डिवाइसेज में नोकिया नीयरबाई एप पहले ही लोड की गई है जो उपभोक्ताओं को अपने नजदीकी स्थानों को खोजने और शेयर करने की सुविधा उपलब्ध कराती है। यह एप भारत में उपभोक्ताओं की रुचि के 7 मिलियन से अधिक स्थानों की जानकारी देती है। खासतौर से जयपुर में यह एप उपभोक्ता को 7,500 शाॅपिंग स्थलों, 900 पर्यटन स्थानों और भोजन और अन्य काम के लिए 500 से अधिक स्थानों के एक्सेस की सुविधा देता है !
इस अवसर पर नोकिया इंडिया के क्षेत्रीय महाप्रबंधक (उत्तर) श्री रवि कुंवर ने कहा, ” नोकिया आशा 308 और नोकिया आशा 309 का शुभारंभ अगले एक अरब लोगों को कनेक्ट करने की अपनी रणनीति को अमल में लाने तथा इस उद्देश्य को हासिल करने में सफल होने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रकट करता है। नए जमाने के हाइपर सोशल और आकांक्षी उपभोक्ताओं को अनोखी कीमत पर स्मार्टफोन का अनुभव उपलब्ध कराने के लिए हम अपने डिवाइसेज को निरंतर नया रूप दे रहे हैं। नीयरबाई एप्लिकेशन, नोकिया मैप्स, नोकिया म्यूजिक की खूबियों से लैस नोकिया आशा 308 और नोकिया आशा 309 हमारे उपभोक्ताओं को विविधतापूर्ण अनुभव उपलब्ध कराने में नए बेंचमार्क स्थापित करेंगे।  ”
ड्युअल सिम नोकिया आशा 308 और सिंगल सिम नोकिया आशा 309 उपभोक्ताओं को कम कीमत पर वेब एक्सेस की सुविधा देते हैं। स्मार्टर इंटरनेट अनुभव को हकीकत में बदलने के लिए नोकिया ने नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर का नया संस्करण जारी किया है जो 85 प्रतिशत अधिक कुशल मोबाइल ब्राउजिंग उपलब्ध कराता है तथा पारंपरिक ब्राउजर्स की तुलना में रिच वेब एप्लिकेशन्स तक तेजी से एक्सेस की सुविधा देता है।
नोकिया नीयरबाई - नए नोकिया आशा 308 और नाकिया आशा 309 डिवाइसेज
वेब एप्प से लैस
मोबाइल फोन पर इंटरनेट अब ब्राउजर के जरिए वेब पेज एक्सेस तक ही सीमित नहीं रहा। यह नई सेवाओं की खोज करने और फोन के बिल को ज्यादा बढ़ाए बिना हर तरह के एप्प का आनंद लेने का साधन बन गया है। नोकिया नीयरबाई ज्यादा किफायती कीमत पर डिवाइसेज में अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराने में नोकिया की लीडरशिप का नवीनतम उदाहरण है।
नोकिया नीयरबाई नोकिया मैप्स 2.0 से अतिरिक्त एप्लिकेशन है तथा नए नोकिया आशा 308 और नोकिया आशा 309 में प्रीलोडेड उपलब्ध है। यह नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर के जरिए शुरू की जा सकती है। यह फोन इस्तेमाल करने वाले को पहले से कुछ जाने बिना ही जगहों की खोज, तलाश और शेयर करने में मदद करता है। उदाहरण के लिए यह उपभोक्ता की अपनी लोकेशन के पास या कहीं और के स्थान की खोज करने में मदद करेगा। नोकिया नीयरबाई फोन की लोकेशन के 10 किमी के दायरे में खोज करता है तथा ईट एंड ड्रिंक, शाॅपिंग इत्यादि जैसी प्रसिद्ध श्रेणियों में परिणाम प्रस्तुत करता है। इसके बाद उपभोक्ता  बड़ी आसानी से उस श्रेणी को चुन सकते हैं जिसे वह खोजना चाहते हैं तथा उपलब्ध विकल्प नक्शे पर देख सकते हैं। फिर वे अपने विशेष स्थान की तलाश कर सकते हैं और रेटिंग्स पढ़ सकते हैं तथा समीक्षा कर सकते हैं और अपने लोकेशन या पीओआई को आसानी से फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं।
इस तरह की क्षमता आमतौर पर सिर्फ ज्यादा कीमत वाले डिवाइसेज में उपलब्ध है लेकिन नोकिया एक्सप्रेस क्लाउड बेस्ड इंटरनेट प्लेटफार्म यह नया और रोमांचक अनुभव आशा टच और सीरीज 40 डिवाइसेज में उपलब्ध कराता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नई शेव्रले सेल यू-वा पेश की

Posted on 25 November 2012 by admin

general-motorsजनरल मोटर्स इंडिया ने आज पूरी तरह नई शेव्रले सेल यू-वा पेश की। यह एक प्रीमियम हैचबैक है जो स्टाइलिंग, प्रदर्शन और सुरक्षा को एक नए स्तर पर ले जाती है।
सेल यू-वा हैचबैक को एक नए ग्लोबल स्मॉल पैसेंजर कार प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे खासतौर से  भारत समेत तेजी से बढ़ने वाले उभरते बाजारों के लिए बनाया गया है। बंगलौर में जीएम टेक्निकल सेंटर इंडिया के इंजीनियरों ने लगभग दो साल लगाए और तब इस प्लैटफॉर्म को भारत के लिए अपनाया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह भारतीय बाजार और कार खरीदारों की आवश्यकताएं पूरी करेगा।
जीएम इंडिया के वायस प्रेसिडेंट पी बालेन्द्रन ने कहा, बहु प्रतीक्षित शेव्रले सेल यू-वा हैचबैक भारत में जीएम के स्मॉल कार पोर्टफोलियो में एक महत्त्वपूर्ण एडिशन है। यह देसी कार बाजार के सबसे बड़े, सबसे तेज और सबसे प्रतिस्पर्धी वर्ग में जीवंतता की एक नई समझ लाती है।
बोल्ड, स्टाइलिश एक्सटीरियर
सेल यू-वा हैचबैक के एक्सटीरियर से शेव्रले की स्पोर्टी स्टाइलिंग का पता चलता है। फ्रंट व्यू में शेव्रले के सिग्नेचर डिजाइन की खासियत है। इसमें एक डुअल पोर्ट ग्रिल भी है जो एक सुनहरे बो-टाई से सजा हुआ है और यही इसे देखने में बोल्ड बनाता है। हूड में पुरुषोचित कट लाइनें हैं जिससे यह देखने में त्रिआयामी लगता है। हॉक विन्ग स्टाइल के हेडलैम्प और शूटिंग स्टार स्टाइल के फ्रंट फॉग लैम्प वाहन की उत्कृष्टता को और निखारते हैं।
बगल से इसकी अनूठी वेस्ट लाइन सेल यू-वा हैचबैक को एक डायनैमिक स्टांस देती है। इसकी बॉडी की लंबाई चैड़ाई एकदम उपयुक्त है और सामने का हिस्सा लंबा तथा पीछे का छोटा के उपयुक्त अनुपात में है। सामने का निचला हिस्सा पीछे की तरफ ऊपर जाता है। वाहन का व्यवस्थित आकार इसमें डायनैमिक स्टाइलिंग एलीमेंट जोड़ता है जबकि ईंधन की खपत कम करने के लिए ड्रैग घटाता है। वाहन के अंदर से विशाल दृश्य, साइड की बड़ी खिड़कियां, अच्छी तरह खुलने वाले पिछले दरवाजे इसे बड़ी कार होने का अहसास दिलाते हैं।
यह कार सात बाहरी रंगों में उपलब्ध है। ये हैं दृ सुपर रेड, स्विचब्लेड सिल्वर, समिट व्हाइट, कैवियार ब्लैक, लिनेन बीज, सैंडरिफ्ट ग्रे और मिस्टी लेक।
स्मार्ट पूरी जगह वाले इंटीरीयर
सेल यू-वा हैच बैक का इंटीरियर पूरी जगह वाला और हवादार है जिसमें सेव्रले कॉरवेट प्रेरित डुअल कॉक पिट है। डैशबोर्ड डिजाइन भी ऐसा है कि बाहर विशाल दृश्य दिखाई देता है उगते सूर्य की शैली का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और तीन स्पोक वाले वी स्टाइल का स्टीयरिंग व्हील इंटीरीयर के स्पोर्ट अहसास को और बेहतर करता हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संजीव कपूर के साथ ’सीक्रेट रेसिपी’ शो में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा

Posted on 25 November 2012 by admin

dscn0926भारत के लोकप्रिय शेफ हरपाल सिंह शोखी फन रिपब्लिक माॅल में सीक्रेट रेसिपी के आॅडिशन कं लिए मौजूद थेे। इवेन्ट में शेफ से मिलने के लिए प्रतियोगिता के भागीदार सैकडों लोग बडी उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे। फूड फूड सेलीब्रेटी शेफ हरपाल सिंह इनमें से कुछ चुनिन्दा व्यंजन बनाने की विधियां चुनी तथा विजेताओं को मास्टर शेफ संजीव कपूर के साथ ’सीक्रेट रेसिपी’ शो में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
यह कार्यक्रम फूड और लाइफस्टाइल चैनल ’फूड फूड’ पर प्रसारित किया जायेगा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूरे देश से उम्दा व्यंजन चुनना है, इस शो में चुने गये व्यंजनों के पीछे की दिलचस्प कहांनियां भी शामिल की जाएंगी। शो के दिसम्बर माह के पहले सप्ताह में प्रसारण होने की उम्मीद है।
इस मौके पर शेफ हरपाल सिंह शोखी ने कहा, ’’मैं लखनऊ के लोगों में व्यंजनों के प्रति उत्साह को देखकर अचम्भित रह गया। मेरा विश्वास है कि प्रत्येक व्यंजन का एक अनोखा और अलग अनुभव है और मेरे लिए सीखने का अवसर भी है। लखनऊ के लोगों ने व्यंजनों के प्रति मेरे उत्साह को और भी पुख्ता कर दिया है।
लखनऊ में होने वाले इस आॅडिशन के जज सेलीब्रेटी शेफ हरपाल सिंह शोखी फूड फूड चैनल पर प्रति सोमवार से बुधवार तक शाम 4ः30 बजे और 7ः30 बजे प्रसारित होने वाले कार्यक्रम टर्बन तडका के संचालक हैं। इस कार्यक्रम में मौसमी मसालों तथा क्षेत्रीय फ्लेवर्स का उपयोग किया जाता है। शेफ का जोर गैर - सामान्य तथा पौष्टिक मसालो पर ज्यादा होता है जैसे बार्ली, एलोवेरा, स्वीट पोटेटो आदि।
सीक्रेट रेसिपी शो के माध्यम से चैनल का उद्देश्य खोई हुई प्रतिभाओं को तलाशना तथा ऐेसे व्यंजनों के पीछे छुपी हुई कहानियों को उजागर करना है। यह एक सुनहरा मौका है क्योंकि प्रतिभागियों को शो में अपने व्यंजन के हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा। जिसे कुक बुक और डीवीडी संग्रह में भी शामिल किया जायेगा।
तो जल्दी कीजिए और सीक्रेट रेसिपी आॅडिशन के लिए तैयारियां शुरू कर दीजिए ताकि आपकों मशहूर शेफ संजीव कपूर के साथ व्यंजन बनाने का अवसर मिल सके।
डेलमोन्टी फूड्स जो देश के सबसे बडे प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर और मार्केटर्स हैं इस शो के एसोसिएट प्रायोजक हैं। डेलमोन्टी इटैलियन सीक्रेट रेसिपी कान्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए अपने इटैलियन व्यंजन  italiansecretrecipe@gmail.com इस वेबसाइट पर भेज दें या फेसबुक के माध्यम से www.facebook.com/worldfoody इस पते पर भेज दें। भाग्यशाली विजेताओं को मास्टर शेफ संजीव कपूर के साथ व्यंजन बनाने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त होगा।
इस शो के राइस पार्टनर इण्डिया गेट बासमती राइस हैं। दुनिया में जहां भी बासमती के बारे में सोचा जाता है, एक ही नाम उभर कर आता है और वह है इण्डिया गेट बासमती राइस, जो इस शो का हिस्सा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार आतंकियों पर से मुकदमा हटाने की पहलकर क्या अतंकवाद को बढावा देना चाहती है

Posted on 25 November 2012 by admin

राष्ट्र रक्षा वाहिनी ने हाईकोर्ट की उत्तर प्रदेश सरकार पर की गयी तीखी टिप्पणी का स्वागत किया है संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री अजय कुमार मिश्र ने कहा कि अगर हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ना सख्त हो तो कानून व सरकारों से जनता का विश्वास ही उठ जायेगा। कानून के पालक केवल मुस्लिम वोट बैंक के लोभ में कानून का भी पालन नहीं कर रहे है राष्ट्रीय महामंत्री अजय मिश्र ने कहा कि सपा सरकार ने संकटमोचन मंदिर ब्लास्ट मंे शामिल लोगों पर से मुकदमा हटाने की कवायद की थी पर हाईकोर्ट ने गंभीरतापूर्वक प्रदेश सरकार को कडी फटकार लगाते हुए कहा था कि आतकवादी कौन है जब मामला अदालत में है तो अदालत तय करेगी। कि आतंकवादी है या नहीं। प्रदेश सरकार आतंकियों पर से मुकदमा हटाने की पहलकर क्या अतंकवाद को बढावा देना चाहती है। आज आतंकवादियों को छोड देगंे तो कल उन्हें पद्मभूषण देगें। हाईकार्ट का यह कदम काफी सराहनीय है राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप पाठक ने उक्त जानकारी देते हुए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि राष्ट्र रक्षा वाहिनी राष्ट्रपति महोदय से मांग करेगी कि अजमल कसाब की तरह अफजल गुरू को भी शीघ्र ही फांसी दे दी जाये जिससे कि आतंक फैलाने वाले आतंकवादियों को सबक मिले कि कानून का उल्लघंन करने की क्या सजा होती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज यहां उनके सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री आमिर खान ने शिष्टाचार भंेट की।

Posted on 25 November 2012 by admin

cm-with-amir-khan-24-november-2012

Comments (0)

गन्ने का लाभकारी मूल्य की घोषणा न करने से पूरे सूबे के किसानों में भारी रोष व्याप्त है

Posted on 25 November 2012 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद जयन्त चैधरी ने उत्तर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि गन्ने का लाभकारी मूल्य की घोषणा न करने से पूरे सूबे के किसानों में भारी रोष व्याप्त है, जिसके लिए राष्ट्रीय लोकदल के विधायक शीतकालीन सत्र में सरकार को विधान सभा मंें घेरने का काम करेंगे।
उन्होनंे ंप्रदेश मुख्यालय में सदस्यता अभियान का शुभारम्भ करते हुये व पदाधिकारियों व  कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुये कहा कि ट्रान्सफर, पोस्टिंग व शस्त्र लाइसेन्स, के चक्कर में न फंसे बल्कि सड़क पानी बिजली, खाद व अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर जन चेतना रैली निकालें तथा चैधरी साहब की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का काम करें।
श्री जयन्त चैधरी ने सपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुये कहा कि किसानों का कर्जा माफ करना भी एक धोखा है, जिस तरीके से प्रदेश के नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता न देकर उनके साथ सरासर धोखा किया उसी तरह से प्रदेश के किसानों के साथ सरकार का छलावा है। सरकार अपने घोषणा पत्र को ईमानदारी से लागू करने में विफल है तथा सरकार सभी मुददों पर असफल सिद्ध हो रही है। पूरे प्रदेश  में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है।
उन्होेंने गेहूँ के समर्थन मूल्य की घोषणा न करने के लिए भारत सरकार के कृषि मंत्री से सम्पर्क कर जल्दी से जल्दी गेहँू का समर्थन मूल्य घोषित करने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने भूमि अधिग्रहण बिल को संसद में पेश किया जिसकी पूरे देश मंें चर्चा का विषय है। उन्होंने प्रदेश के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सदस्यता अभियान को पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर चलायें, जिससे चैधरी चरण सिंह की नीतियों और कार्यक्रमों के साथ दलितों अकलियतों, मजदूरों किसानों, पिछड़ों व अन्य वर्गों को जोेड़ा जाये।
प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि 1 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक सदस्यता अभियान बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक चलाया जायेगा। 23 दिसम्बर को श्रद्धेय चैधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को किसान दिवस के रूप में प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में मनाया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होगा तभी राष्ट्रीय लोकदल आमजन की पार्टी बनेगी।
इस मौके पर स्व0 रामआसरे वर्मा पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष की पुत्री डा0 मीना वर्मा, रायबरेली से ए0के0 शर्मा, सुल्तानपुर से राजनारायन तिवारी, कुशीनगर से विवेका नन्द पाण्डेय, हिन्द मजदूर किसान पंचायत के प्रदेश महासचिव, राकेश मनी पाण्डेय, प्रतापगढ से मो0 जीमल तथा अन्य जनपदों से भारी संख्या में आये कार्यकर्ताओं ने अपने समर्थकों के साथ जयन्त चैधरी के हाथों से सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर विधान मण्डल दल के नेता, विधायक ठा0 दलबीर सिंह, वीरपाल राठी, पूरन प्रकाश, त्रिलोकीराम दिवाकर, भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, पं0 सुदेश शर्मा, तथा पूर्व विधायकों में सच्चिदानंद गुप्त, रामबाबू शास्त्री, जाहिद हुसैन अंसारी, चैधरी सत्पाल, धर्म सिंह बालियान, चैधरी सुखबीर सिंह, श्रीमती मिथिलेष पाल व प्रदेश पदाधिकारियों, मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेश कुमार ंिसंह मुन्ना, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राममेहर सिंह, बुन्देलखण्ड के अध्यक्ष वीरेन्द्र साक्षी, युवा रालोद के अध्यक्ष आरिफ महमूद, छात्रसभा के अध्यक्ष शशांक सिंह, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंकुर सक्सेना, अनिल दुबे, डा0 के0के0 त्रिपाठी, डा0 सुरेश यादव, वसीम हैदर, चन्द्रबली यादव, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ला,, एम0ए0 आरिफ, रामलखन यादव, सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी संजय बाल्मीकि, टी0पी0 मिश्र, डा0 मधू सिंह, शकुन्तला कुरील, पुष्पा कुंवर, किरन सिंह, रमावती तिवारी, अनीता यावव, लक्ष्मी गौतम, वसुधा सिंह, साधना चैधरी किरन,  सिंह,जोनल अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों, फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारियेा व अन्य कार्यकर्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया तथा जयन्त चैधरी के हाथों से सदस्यता ग्रहण की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लक्ष्य 2014 का स्टिकर तथा हूटर लगाकर आतंक के वातावरण का निर्माण कर रहे है

Posted on 25 November 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने अराजक तत्वों के सपाईकरण पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने आज लखनऊ में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में अराजक तत्व सपा का झण्ड़ा, लक्ष्य 2014 का स्टिकर तथा हूटर लगाकर आतंक के वातावरण का निर्माण कर रहे है। प्रदेश की जनता पर गुण्ड़ागर्दी का भय फैल रहा है तथा पुलिस और प्रशासन मजबूर होकर तमाशबीन बनी हुई है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने कहा कि हूटर और नेमप्लेट लगाना मोटर व्हीकल एक्ट में भी प्रतिबंधित है तथा माननीय उच्च न्यायालय ने भी पिछली सपा सरकार को फटकार लगाई थी। इस बार भी हाल वहीं है। अनेक बार सरकार कई मामलों में माननीय उच्च न्यायालय के फटकार के बाद आप अपने निर्णयों को बदलने को मजबूर हुई। डा0 मिश्र ने प्रश्न किया कि माननीय उच्च न्यायालय की फटकार से ही इस मामले पर सपाईयों की अराजकता पर रोक लगाई जा सकेगी। सपाईयों ने सरकारी कार्यालयों, अधिकारियों तथा शिक्षा संस्थानों को भी अपनी जद में ले लिया है। डा0 मिश्र ने कहा कि सरकार आम जनता से पूरी तरह दूर होती जा रही है।
डा0 मिश्र ने कहा कि मात्र सात-आठ महीनो के सपा शासन में हत्या, बलात्कार, अपहरण तथा डकैती के रिकार्ड कायम हो रहे है, जन विरोधी निर्णय लिए जा रहे है तथा लोकतन्त्र का अपहरण हो रहा है। प्रदेश की जनता भयाक्रंत है और पुलिस प्रशासन महत्वहीन हो गया है। पुलिस प्रशासन का काम केवल सपाईयों की अराजक गतिविधियों का संरक्षण भर रह गया है। डा0 मिश्र ने आगाह किया कि यदि यही हालात रहे तो डग्गामार वाहनो पर भी सपाई झण्डा, हूटर और स्टिकर लगाकर कानून की धज्जियाँ उड़ाते दिखेंगे। डा0 मिश्र ने मांग की कि सरकार तत्काल मिशन 2014 के स्टिकर व झण्ड़े बन्द कराये ताकि प्रशासन तथा जनता अपराधी व दबंग प्रवृत्ति के लोगों के दबाव से मुक्त हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्टाम्प रजिस्ट्रेशन से राजस्व प्राप्ति की मुख्य सचिव द्वारा समीक्षा

Posted on 25 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने सूचना प्रौद्योगिक इकाइयों आदि द्वारा प्राप्त की गई स्टाम्प शुल्क में छूट से सम्बन्धित शर्ताे का उल्लंघन करने वाली इकाइयों की बैंक गारंटी को भुनाकर जमा कराने के निर्देश दिए। शासन की नई औद्योगिक नीति के अन्तर्गत बैंक गारंटी महानिरीक्षक निबन्धन के नाम लिए जाने के प्राविधानों का अक्षरशः पालन किया जाए। शर्तों का उल्लंघन करने वाली नोएडा व ग्रेटर नोएडा की 154 इकाइयों की बैंक गारण्टी को भुनाकर विभागीय लेखा शीर्षक में जमा कराया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों की समीक्षा कर प्रगति से प्रत्येक माह की 15 व 30 तारीख को अवश्य अवगत कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों में बैंक गारण्टी नहीं ली गई है, उनको चिन्हित करके सम्बन्धित अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर दण्डित किया जाए।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में स्टाम्प रजिस्ट्रेशन से राजस्व प्राप्ति के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विभिन्न भूखण्डों व बहुमंजिला भवनों के आवंटन के 6 माह की अवधि में एग्रीमेन्ट टू लीज अभियान चलाकर पंजीकृत कराने के निर्देश भी देते हुए कहा कि आगे किसी प्रकार के विस्तार की अनुमति न दी जाए। उन्होंने उप पट्टा विलेखों के निष्पादन में उत्पन्न समस्याओं के कारण बाधित स्टाम्प राजस्व की प्राप्ति के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि ऐसे विशिष्ट प्रकरणों के सम्बन्ध में विभाग टिप्पणी प्रस्तुत करें ताकि सुविचारित निर्णय लिया जा सके। इसी प्रकार द्वितीय व तृतीय एवं अन्य परिवर्तनीय मुख्तारनामों के आधार हस्तान्तरण की अनुमति के सम्बन्ध में विशिष्ट प्रकरणों के सम्बन्ध में विभाग द्वारा टिप्पणी प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए।
श्री उस्मानी ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के आवासीय भूखण्डों की यथा संशोधित हस्तान्तरण नीति के समान नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड में प्रस्ताव रखकर आगामी 15 दिसम्बर तक संशोधित हस्तान्तरण नीति का अनुमोदन कराकर अग्रेत्तर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा किश्तों पर आवंटित फ्लैटों एवं ड्यूप्लेक्स की रजिस्ट्री के उपरान्त अनुमति जारी किये जाने के सम्बन्ध में यह निर्देश दिए कि आगामी 15 दिसम्बर तक प्राधिकरण यह कार्य पूर्ण कर ले। उन्होंने सहकारी एवं अन्य आवासीय समितियों के मूल सदस्यों के अन्य अन्तरिती सदस्यों के पक्ष में उप पट्टा विलेखों का निष्पादन कराये जाने के सम्बन्ध में तत्काल विभाग द्वारा टिप्पणी प्रस्तुत कर निर्णय लिए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिये कि ब्लड रिलेशन के अन्तर्गत हस्तान्तरण शुल्क से मुक्त हस्तान्तरण विलेखों की रजिस्ट्री कराये जाने के सम्बन्ध में 15 दिसम्बर, 2012 तक प्राधिकरण सुविचारित निर्णय ले ले। नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में औद्योगिक सम्पत्तियों के किरायेनामों की अनिवार्य रजिस्ट्री के सम्बन्ध में 15 दिसम्बर, 2012 तक प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव रखकर इसका निर्णय करा लिया जाए। उप पट्टों के अनुबन्ध पत्रों की अनिवार्य रजिस्ट्री कराये जाने के सम्बन्ध में मुख्य सचिव द्वारा अपेक्षा की गई कि यह कार्य 15 दिसम्बर, 2012 तक पूर्ण करके अवगत कराया जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, श्री बी0एम0 मीना, आयुक्त, स्टाम्प रजिस्ट्रेशन, श्री आलोक कुमार, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर श्री एम0के0एस0 सुन्दरम् सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेष में संचालित सभी पषुवधषालाओं एवं गोष्त की दुकानों को बन्द रखे जाने के आदेष

Posted on 25 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को कल 25 नवम्बर को साधु टी. एल. वासवानी के जन्म दिवस पर प्रदेष में संचालित सभी पषुवधषालाओं एवं गोष्त की दुकानों को बन्द रखे जाने के आदेष दिये हंै।
इस संबंध में समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं नगर आयुक्तों को भेजे गये एक षासनादेष में प्रदेष के प्रमुख सचिव नगर विकास श्री प्रवीर कुमार ने कहा है कि इस आदेष का प्रदेष में कड़ाई से अनुपालन सुनिष्चित कराया जाय।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में जारी षासनादेषों के अनुरुप इस बार भी महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गाँधी जयंती तथा  षिवरात्रि महापर्व की ही भांति साधु टी. एल. वासवानी के जन्मदिवस पर प्रदेष की समस्त स्थानीय निकायों में स्थित पषुवधषालाओं एवं गोष्त बेचने वाली दुकानों को बन्द रखने के आदेष दिये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिन लोगों के पास अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट नही है वे हज-2013 की घोषणा होने से पहले रीजनल पासपोर्ट आफिस में आवेदन कर इसे बनवा लें

Posted on 25 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक कल्याण, हज व नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खाँ ने वर्ष 2013 में हज करने के इच्छुक लोगों से आग्रह किया है कि जिन लोगों के पास अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट नही है वे हज-2013 की घोषणा होने से पहले रीजनल पासपोर्ट आफिस में आवेदन कर इसे बनवा लें। अब हज यात्रा के लिये अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट का होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट है वे यह सुनिष्चित कर लंे कि उनका पासपोर्ट 31 मार्च 2014 तक वैध है या नहीं और उसमें एक दूसरे से जुड़े हुये कम से दो रिक्त पन्ने उपलब्ध होने चाहिए। अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की यह व्यवस्था बच्चों व षिषुओं पर भी लागू होगी। यदि पासपोर्ट की वैधता 31 मार्च 2014 से पहले समाप्त हो रही है या फिर उसके सभी पन्ने भर गये हैं तो ऐसी दषा में हज-2013 की घोषणा होने से पहले इस अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट का नवीनीकरण अवष्य करा लिया जाये।
श्री आजम खाँ ने इच्छुक हज यात्रियों का यह भी हिदायत दी है कि यदि उनका खाता किसी ऐसे बैंक में है जहाॅ आई. एफ. एस. कोड नहीं है तो वह पहले से ही अपना खाता किसी ऐसे बैंक में खुलवा लंे जहाँ पर यह कोड उपलब्ध हो। ऐसा करना जरुरी है क्यांेकि इच्छुक हज आवेदकांें को निरस्त चेक की प्रति आई. एफ. एस. कोड सहित हज आवेदन फार्म मेें लगाना होगा। ऐसा करने से धनराषि वापस करने के कार्य में तेजी आयेगी। उन्होने प्रदेष से वर्ष-2013 मेें हज पर जाने के इच्छुक लोगों से कहा है कि इन तैयारियों को पहले से ही पूरा कर लेने से उन्हे हज-2013 की घोषणा होने पर आवेदन करने में सुविधा होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2012
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in