प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री श्री रामकरन आर्य ने बताया कि खेल विभाग द्वारा खिलाडि़यों के प्रोत्साहन हेतु प्रदेश के समस्त जनपदों में प्रशिक्षण शिविर, राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने से पूर्व प्रशिक्षण शिविर, प्रदेश के जनपदों में खेल अवस्थापनाओं का निर्माण तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर महिला एवं पुरूष पदक विजेता खिलाडि़यों को प्रोत्साहन देने हेतु नकद पुरस्कार एवं लक्ष्मण व रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है। श्री आर्य ने यह जवाब विधान सभा सदस्य श्री श्यामदेव राय चैधरी द्वारा पूछे गये तारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में दिया। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व खिलाडि़यों को आर्थिक सहायता तथा विभिन्न खेल संघों को प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु अनुदान भी दिया जाता है।
श्री आर्य ने बताया कि विभाग की महत्वपूर्ण योजना के अन्तर्गत बालक एवं बालिकाओं के विभिन्न खेलों में आवासीय छात्रावास एवं स्पोट्र्स कालेज की स्थापना की गयी है जिसमें प्रतिभावान खिलाडि़यों को भोजन, आवास एवं शिक्षा की निःशुल्क व्यवस्था की जाती है जिससे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के पास किसी खिलाड़ी के पलायन करने की सूचना नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com