प्रदेष के बेसिक षिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी ने विधानसभा सदन को सूचित किया कि प्रदेष के परिषदीय विद्यालयों में छात्र-अध्यापक अनुपात 38ः1 के मानक के अनुसार है। श्री मुकेष श्रीवास्तव उर्फ ज्ञानेन्द्र प्रताप द्वारा पूछे गये एक तारांकित प्रष्न के लिखित उत्तर में श्री चैधरी ने सदन को बताया कि प्रदेष में प्रधानाध्यापकों/सहायक अध्यापकों के कुल सृजित पद 380743 हैं जिनके सापेक्ष 177866 प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। इस प्रकार कुल सृजित पद के सापेक्ष 202877 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि छात्र-अध्यापक अनुपात को मानकों के अनुसार लागू करने के लिए षिक्षा मित्रों को भी प्रषिक्षण देकर पठन-पाठन हेतु आबद्ध किया गया है। इस समय प्रदेष में 172389 षिक्षा मित्र कार्यरत हैं, जबकि कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 1.34 करोड़ है।
बेसिक षिक्षा मंत्री ने बताया कि सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के सापेक्ष उन्हें भरने की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेष में 72,825 पदों के सापेक्ष प्रषिक्षु षिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव विचाराधीन है।
श्री नीरज (कुषवाहा) मौर्य द्वारा पूछे गये एक तारांकित प्रष्न के लिखित उत्तर में बेसिक षिक्षा मंत्री ने सदन को सूचित किया कि मथुरा जि़ले में अक्षय पात्र फाउण्डेषन संस्था द्वारा उच्च श्रेणी का मिड-डे मील उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस संस्था के माध्यम से प्रदेष के चार अन्य जि़लों लखनऊ, कानपुर नगर, कन्नौज व आगरा में मिड-डे-मील योजना संचालित कराये जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में यदि इस संस्था द्वारा अन्य जि़लों में योजना के विस्तार विषयक प्रस्ताव प्राप्त होते हैं तो इस संबंध में निर्णय लेने हेतु मुख्यमंत्री का अनुमोदन लेकर कार्यवाही की जायेगी।
श्री उपेन्द्र तिवारी एवं श्री दलवीर सिंह द्वारा पूछे गये एक तारांकित प्रष्न के लिखित उत्तर में बेसिक षिक्षा मंत्री ने सदन को सूचित किया कि 27 जुलाई 2011 से पूर्व जिन बी0 टी0 सी0 अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित हो चुका है उनकी नियुक्ति जनपदों में की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 27 जुलाई, 2011 के बाद टी0 ई0 टी0 परीक्षा अनिवार्य घोषित कर दी गयी है। अतः शेष प्रषिक्षित अभ्यर्थी जिन्होंने टी0 ई0 टी0 परीक्षा उत्तीर्ण की है उनकी नियुक्ति हेतु कार्यवाही चल रही है। उन्होंने बताया कि जनपदों में विज्ञापन प्रकाषित किया जा चुका है जिसमें विगत 20 नवम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com