परिषदीय स्कूलों में निर्माण कार्य में जमकर गोलमाल खराब सामग्र्री के प्रयोग पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की गई जिसमें विकास खण्ड सुरसा का प्राथमिक विद्यालय गजेवा सरसैया और मढि़या भी षिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच करवाई। तकनीकी टीम ने निरीक्षण पर बोझवा सरसैया तथा मढि़या के सामग्री की गुणवत्ता ग्रिल, दरवाजा में कमी पर 3526 तथा 9348 रूपये रिकवरी के आदेष खण्ड षिक्षाधिकारी अवर अभियंता एवं निर्माण प्रभारी रामनाथ पांडे दोषी सिद्ध होने पर रिकवरी कराई जा रही। वहीं शाहबाद के प्राथमिक विद्यालय मालागढ़ में एनपीआरसी धर्मेन्द्र पर पूरे कक्ष न बनवाने पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु उनका तब तक वेतन रोकने का निर्देष डीएम की संस्तुति पर बीएसए देवेन्द्र स्वरूप ने दिया है। दोनो षिक्षकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com