जिला मुख्यालय से सटे जफराबाद कस्बे में स्थित प्राइमरी पाठशाला जफराबाद के प्रांगण में आगामी 2 दिसम्बर दिन रविवार को एक दिवसीय विधिक साक्षरता/सहायता जागरूकता के लिये महाशिविर का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलने वाले इस महाशिविर का आयोजन गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जफराबाद इकाई द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। इस आशय की जानकारी प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुये डा. सुनील कुमार सिंह अपर सिविल जज (जे.डी.) षष्टम ने बताया कि शिविर के मुख्य अतिथि जगदीश्वर सिंह जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी सुहास एलवाई व आरक्षी अधीक्षक श्रीमती मंजिल सैनी होंगी। इसके अलावा अतिथियों के रूप में समस्त न्यायिक, प्रशासनिक, आरक्षी अधिकारियों के अलावा विधिवेत्ता भी रहेंगे जबकि मुख्य वक्ता के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगदीश्वर सिंह व सिविल जज/सचिव प्राधिकरण रईस अहमद रहेंगे। डा. सिंह ने बताया कि उक्त महाशिविर में वे सभी अधिकारी अवश्य मौजूद रहेंगे जो न्याय एवं लीगल सर्विसेस अथारटी से सम्बन्धित हैं। इसके अलावा उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, कानूनगो, लेखपालों के अलावा टीडी विधि महाविद्यालय, शिवानी-गौरव लाॅ कालेज के विधि शिक्षक, छात्र/छात्राओं के साथ ही समस्त अधिक्ता बंधु भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि बैंक सहित अन्य छोटे-मोटे आपराधिक मुकदमों में जो लोग सुलह-समझौता करना चाहते हैं, वह आयें और शिविर में अलग से लगे स्टाल पर सम्पर्क करें। श्री सिंह ने बताया कि शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया जायेगा जिसके लिये सविता अंशुमान, आंशी साहू, दीपक पाठक देव जैसे कलाकार भी आमंत्रित हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com