Archive | November, 2012

प्रदेश में अशांति और बदअमनी फैलाने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटेगी

Posted on 02 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी सरकार प्रदेश में अशांति और बदअमनी फैलाने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि फैजाबाद में दंगों को तुरन्त नियंत्रित कर सरकार ने अपनी मंशा जता दी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर कहीं भी ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होंगी या दंगा कराने का  प्रयास किया जाएगा तो सरकार सख्ती के साथ पेश आएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ये विचार आज मुरादाबाद में पत्रकारों के साथ हुई संक्षिप्त वार्ता के दौरान व्यक्त किए। जिले के विकास के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि मुरादाबाद का मास्टर प्लान महत्वपूर्ण विषय है और इस पर एक माह के भीतर कार्यवाही का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका मुद्दा प्रदेश के विकास का है और सरकार विकास को तेजी से आगे बढ़ायेगी।
श्री यादव ने कहा कि यहां का डेªनेज सिस्टम और ट्रीटमेंट प्लान्ट आदि प्राथमिकता के बिन्दु हैं और उन पर गंभीरता के साथ कार्यवाही की जायेगी। प्राथमिक स्कूलों में छोटे बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के संदर्भ में उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कानून लाया जाएगा और प्राथमिक पाठशालाओं में भी वही सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी जो दूसरे स्कूलों में बच्चों को मिल रही हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री राजकीय वायुयान से मुरादाबाद पहुंचे और स्थानीय हाॅलीडे रीजेन्सी होटल में आयोजित राज्यमंत्री श्री इकबाल महमूद की भतीजी के विवाह में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने हवाई पट्टी पर ही जनप्रतिनिधियों से संक्षिप्त भेंट भी की।
इस अवसर पर लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, खाद्य एवं रसद, कारागार मंत्री श्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, राज्यमंत्री पंचायती राज
श्री कमाल अख्तर सहित अन्य मंत्री, विधायक हाजी यूसुफ अंसारी सहित अन्य विधायकगण तथा वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल हटाकर अनुशासनिक कार्यवाही करने में मुझे जरा भी संकोच नहीं होगा

Posted on 02 November 2012 by admin

ram-gobendबेसिक शिक्षा मंत्री रामगाोबिन्द चैधरी ने प्रदेश के बेसिक शिक्षा अधिकारी की बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी की जम कर खबर ली और उन्हे चेतावनी देते हुए कहा कि मैंने आप लोगों को इस विश्वास के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी पद का दायित्व सौंपा था कि आप पिछले शासन की कार्य संस्कृति से हटकर पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। मुझे खेदपूर्वक यह कहना पड़ रहा है कि दो-चार जनपदों को छोड़कर शेष जनपदों में अध्यापकों के समायोजन, यूनीफार्म के क्रय एवं भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इन्हीं कारणोंवश कुछ जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को हटाना भी पड़ा है। किसी भी जनपद से प्राप्त शिकायतें यदि प्रथमदृष्टया सही पाई जायेंगी, तो वहाॅं के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल हटाकर अनुशासनिक कार्यवाही करने में मुझे जरा भी संकोच नहीं होगा।

बेसिक शिक्षा मंत्री रामगाोबिन्द चैधरी ने कहा कि एक माह पहले निदेशक के माध्यम से यह निर्देश परिचालित करवाये थे कि सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कूल भवनों की दशा का निरीक्षण करेंगे और असुरक्षित भवनों में विद्यालय को संचालित नहीं करवायेंगे। अभी तक भवनों के निरीक्षण से संबंधित जाॅंचाख्या मेरे पास प्रस्तुत नहीं हुई है।इसी प्रकार मैंने समस्त ग्रामवासियों से लेकर सांसदों को एक विस्तृत पत्र लिखा था। इस पत्र को आपको अपने जनपदों में वितरित कराना था। अपर निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान ने बताया है कि यह पत्र आपको लगभग एक माह पूर्व भेजा जा चुका है, फिर भी यह पत्र अब तक उन व्यक्तियों तक नहीं पहुॅंचा जिन्हें संबोधित था। आपकी यह उदासीनता कड़ी कार्यवाही के लिए प्रेरित करती है। अब एक सप्ताह में सभी संबंधित को इसका प्रेषण सुनिश्चित करें। बच्चों को यूनीफार्म वितरित कराने तथा उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित कराने की पूरी जिम्मेदारी आपकी है। मैं स्वयं व अधिकारियों को भेजकर इसकी जाॅंच शीघ्र ही कराऊॅंगा और मानकों से हटकर की गई कार्यवाही के लिए आपको भी उतना ही दोषी पाया जायेगा, जितना नीचे के व्यक्तियों को।

बेसिक शिक्षा मंत्री रामगाोबिन्द चैधरी ने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत दिए जाने वाले भोजन के विषय में भी अच्छी रिर्पोटस् नहीं मिल रही हैं। आप स्वयं इसकी मानीटरिंग करें और इसमें अपेक्षित सुधार लाये, अन्यथा आपको भी अन्य की भांति कड़े दण्ड का भागी होना होगा। सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत संचालित विकलांग बच्चों के शिविरों एवं कस्तूरबा विद्यालयों के संबंध में भी प्रतिकूल शिकायतें प्राप्त हो रही हैं,    बी.एस.ए. व्यक्तिगत ध्यान देकर इनमें सुधार लाये, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। स्कूल जुलाई में ही खुल चुके हैं और उनमें बच्चों के दाखिले के संबंध में आपको विशेष रूप से ध्यान देना है। 15 दिन में अपने जनपदों के सभी स्कूलों में प्रवेशार्थियों की संख्या का विवरण निदेशक के माध्यम से मुझे प्रेषित किया जाये और यह सुनिश्चित किया जाये कि संख्या वास्तविक हो तथा वर्ष के अंत तक बच्चे शिक्षणरत् रहें। जिन बेसिक शिक्षा अधिकारियों के जनपदों में कम बच्चों द्वारा प्रवेश लेने की सूचना रहती है, उनके व खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अध्यापकों की उपस्थिति भी एक गंभीर विषय है। आपका यह दायित्व है कि अध्यापक समय से स्कूल में पहुॅंचे। इस संबंध में भी यदि अन्यथा रिर्पोटे आती हैं तो बी.एस.ए. और ए.बी.एस.ए. को मुख्य रूप से दोषी मानते हुए कार्यवाही की जायेगी। मुझे बराबर सूचित किया जा रहा है कि बी.एस.ए. के कार्यालयों में अध्यापकों के अवशेष वेतन, स्टाइपेण्ड, अन्य देयकों, चिकित्सा अवकाश तथा मातृत्व अवकाश के मामलें अकारण ही लम्बे समय तक लंबित रखकर निहित स्वार्थों की पूर्ति की जाती है। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने कार्यालय में लंबित इन श्रेणी के मामलों की सूचना हर माह निदेशालय को प्रेषित करें तथा निदेशक ऐसी सभी सूचनाओं को संकलित कर मुझे हर माह प्रस्तुत करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पंचायतों में विकसित पायका सेन्टर्स का प्राविधानों के तहत भौतिक सत्यापन कराया जाए

Posted on 02 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हंै कि पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान (पायका) के तहत विगत वित्तीय वर्ष 2008-09 में चयनित 4982 ग्राम पंचायतों एवं 67 क्षेत्र पंचायतों में विकसित पायका सेन्टर्स का प्राविधानों के तहत भौतिक सत्यापन कराया जाए। पायका योजनान्तर्गत विगत वर्षों में आयोजित कराये गये कार्यक्रमों का भौतिक सत्यापन कर एक माह के अन्दर आख्या प्रस्तुत की जाए। अब तक सत्यापन न कराये जाने के कारणों की जाँच कर दोषी अधिकारियों को चिन्हित कर दण्डित किया जाए। भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान की राज्यस्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक विगत एक वर्ष के उपरान्त आयोजित कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिये कि प्राविधानों के तहत वर्ष में दो बार अवश्य आयोजित कराई जाए। पायका योजनान्तर्गत खेल मैदानों के विकास हेतु कराये गये कार्यों-खेल मैदानों का विकास, लगाये गये उपकरणों आदि की गुणवत्ता को सुनिश्चित कराने हेतु राज्य स्तर की शासकीय एजेसिंयों से थर्ड पार्टी मूल्यांकन कराया जाए। ग्राम स्तर पर खेलों के विकास हेतु अनुभवी खिलाडि़यों का ’क्रीड़ाश्री’ गठित समिति द्वारा चयन शीघ्र कराया जाए। टेक्नीकल कन्सल्टेन्ट को संविदा के आधार पर नियुक्त करने का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर गठित चयन समिति द्वारा योग्य एवं अनुभवी व्यक्ति को चयनित करने हेतु कार्यवाई प्रारम्भ की जाए।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान की राज्यस्तरीय कार्यकारी समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों से पायका अभियान हेतु भारत सरकार से आवश्यक धनराशि न निर्गत किए जाने के कारणों का उल्लेख करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी के तरफ से भारत सरकार को पत्र भेजा जाए। उन्होंने कहा कि बारहवीं पचंवर्षीय योजना के अन्तिम वित्तीय वर्ष आगामी वित्तीय वर्ष 2016-17 तक प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायतों  एवं क्षेत्र पंचायत स्तर पर खेल मैदानों का विकास कर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु विस्तृत कार्य योजना बना ली जाय। पायका योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायतों हेतु आवंटित धनराशि के व्यय का स्थलीय निरीक्षण कराया जाय।
श्री उस्मानी ने निर्देश दिये कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं की प्रस्तावित तिथियों दिसम्बर/जनवरी के पूर्व विकास खण्ड, जनपद, जोन तथा राज्य स्तर की खेल प्रतियोगितायें तत्काल आयोजित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में समाहित ग्राम पंचायतों के स्थान पर नई ग्राम पंचायतों का चयन आगामी वर्षो में कर के पायका सेन्टर का विकास कराया जाय। प्रदेश की विविधता युक्त भौगोलिक परिस्थित, (दुर्गम क्षेत्र) नक्सल प्रभावित क्षेत्र एवं अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के निकट की ग्राम पंचायतों तथा अन्य क्षेत्रों की परस्पर 02 कि0मी0 से अधिक दूरी पर स्थित ग्राम पंचायतों मंे निर्धारित आबादी से कम आबादी होने की स्थिति में भी स्वतंत्र पायका सेन्टर बनाया जाय।
बैठक में सचिव खेलकूद, श्री सुरेश चन्द्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

30 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया

Posted on 02 November 2012 by admin

बजाज फिनसर्व लेंडिंग,भारतीय बाजार की अग्रणी तथा सर्वाधिक वैविध्यपूर्ण गतिविधियों में संलग्न गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने इस वर्ष दीवाली में अपने वर्तमान लोन बुक में 30 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया है। अपने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कंपनी ने ‘स्पार्कलिंग दीवाली‘ लाॅन्च की है। ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया इस प्रकार का यह पहला प्रमोशनल आॅफर है। यह प्रोमो देश के 81 शहरों में 5000 रीटेल आउटलेट्स पर 15 अक्टूबर से लेकर 18 नवंबर 2012 तक उपलब्ध हैं। कंपनी को उम्मीद है कि इस अवधि में उसे 6 लाख से अधिक ऋण के आवेदन प्राप्त होंगे और उसे लोन बुक का आकार 1500 करोड़ रूपये से बढ़कर 1900 करोड़ रूपये तक पहुंच जाएगा।

इस वर्ष त्योहारों के मौसम में टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों एवं जीवन शैली से संबंधित उत्पादों की खरीदारी के लिए 0 प्रतिशत फाइनेंस का विकल्प चुनने वाले सभी ग्राहक इस आॅफर के पात्र होंगे। एक बार लोन लेने के बाद उन्हें अपने पंजीकृत मोबाइल नंबरसे एक स्लोगन लिखकर भेजना होगा। इसके अतिरिक्त ग्राहक बजाज फिनसर्व लेंडिंग के बी2सी पोर्टल-एक्सपेरिया पर लाॅग आॅन कर अथवा कंपनी के वेबसाइट पर लाॅगआॅन कर इस प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

इस प्रतियोगिता में शामिल होकर ग्राहक आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ग्राहक 200 आइपैड्स तथा एक फाॅक्सवैगन जेट्टा जीत सकते हैं।

बजाज फिनसर्व लेंडिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजीव जैन ने कहा, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं को मूल्यवर्द्धित सुविधाएं प्रदान कर उनके जीवन में जश्न में भागीदार बनना चाहते हैं। यह इस बात का परिचायक है कि हम नये ग्राहकों के साथ अपना संबंध जोड़ना चाहते हैं और अपने वर्तमान ग्राहकों के साथ इसे और अधिक प्रगाढ़ बनाना चाहते हैं।‘‘

इस आॅफर को और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए बजाज फिनसर्व लेंडिंग ने ग्राहकों के लिए ग्राहकोन्मुखी आॅफर्स तैयार किए हैं, जो कि खरीदारी करने के तौर-तरीकों पर आधारित है। कंपनी ने ग्राहकों के पसंदीदा ब्रांड्स के सभी अग्रणी निर्माताओं एवं रीटेलरों के साथ विभिन्न उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं एवं जीवन शैली से संबंधित उत्पादों पर एक्सक्लूसिव आॅफर देने के लिए गठबंधन कर रखा है।

बजाज फिनसर्व लेंडिंग के प्रेसिडेंट-कंजंयूमर फाइनेंस श्री देवांग मोदी ने कहा, ‘‘ग्राहक त्योहारों के अवसर पर खरीदारी करते हैं और वे कंज्यूमर एवं लाइफस्टाइल उत्पादों की खरीदारी ज्यादा करते हैं। हमारे द्वारा की गई पेशकश से हम आशान्वित हैं कि त्योहार के मौसम में हम शानदार विकास कर पाने में सफल होंगे। ‘‘

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फर्जी आई0ए0एस0 को पंचम तल से गिरफ्तार कराया गया

Posted on 02 November 2012 by admin

लाल बहादुर शास्त्री भवन के पंचम तल पर आज एक व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर गिरफ्तार करा दिया गया। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि यह व्यक्ति अपने को सौरभ गर्ग, आई0ए0एस0 1991 बैच का अधिकारी (संयुक्त सचिव, वित्त भारत सरकार) बताकर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग से मिलने पंचम तल पहुंचा। प्रमुख सचिव को फर्जी आई0ए0एस0 से बात-चीत में शंका होने पर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि बात-चीत के दौरान फर्जी आई0ए0एस0 ने पास में दिए गए मोबाइल नं0 को चेक करने पर अपनी पत्नी के नाम बताया। फर्जी आई0ए0एस0 से जब यह जानने की कोशिश की गई कि वह किस बैच का आई0ए0एस0 अधिकारी है। इस सेवा में वह सीधी भर्ती से आया है या किसी अन्य संवर्ग से, यू0पी0 में उसके बैच मेट कौन-कौन हैं। इन सभी प्रश्नों का उत्तर देने में घबरा जाने से संदेह होने पर उसे पुलिस के हवाले करते हुए जांच के आदेश दे दिए गए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विद्यार्थियों को दो सेट यूनीफार्म उपलब्ध कराया जाए

Posted on 02 November 2012 by admin

विद्यालय प्रबन्ध समितियों के माध्यम से यूनीफार्म का क्रय कराकर विद्यार्थियों को दो सेट यूनीफार्म उपलब्ध कराया जाए। समस्त विद्यालयों में शिक्षण सुविधाओं की आधारभूत सुविधाओं-कक्षा कक्ष अध्यापक, पीने के पानी की सुविधा, मिड-डे मिल के अन्तर्गत रसोइएं आदि की उपलब्धता का आकलन करने हेतु  प्रत्येक विकास खण्डों में दस दलों का गठन कराया जाए। प्रदेश में लगभग 24 हजार वालिन्टियर्स का चयन कर प्रत्येक दल में तीन वालिन्टियर्स चयनित किये जाएं। चयनित वालिन्टियर्स को प्रशिक्षण नवम्बर माह में ही दिला दिया जाए। विद्यालयों में परीक्षा की व्यवस्था समाप्त किये जाने के उपरान्त विद्याार्थियों के सत्त एवं व्यापक मूल्यांकन की नवीन व्यवस्था आगामी सत्र से समस्त जनपदों में लागू कर दी जाए। विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण हेतु आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक विद्यालय को आठ हजार रुपये की धनराशि निर्गत कर दी जाए। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला-शिक्षा, शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा एवं कार्य शिक्षा के शिक्षण हेतु चिन्हित 13.769 विद्यालयों में सात हजार रुपये प्रतिमाह पर अंशकालिक अनुदेशकों की व्यवस्था की जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से संचालित ’ आशीर्वाद’ बाल स्वास्थ्य गारण्टी योजनान्तर्गत आई0इ0सी0 गतिविधि द्वारा दूरदर्शन, आकाशवाणी व अन्य संचार माध्यमों से मध्यान्ह भोजन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय के सभागार में सर्वशिक्षा अभियान तथा मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण कार्यकारिणी समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अध्यापकों, विद्यार्थी एवं रसोइयों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सरोजनी नगर लखनऊ में एक विद्यालय में उपस्थिति के सत्यापन हेतु बायोमैट्रिक प्रणाली लागू की जाए ताकि उपस्थिति के साथ-साथ यह भी जानकारी प्राप्त हो सके कि किस विद्यार्थी द्वारा मध्यान्ह भोजन वास्तव में ग्रहण किया गया अथवा नहीं। उन्होंने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को निर्देश दिये कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय योजनान्तर्गत निर्मित 454 भवनों में से पूर्ण 407 विद्यालय के भवनों को तत्काल हस्तान्तरित कराने तथा अवशेष 47 भवनों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जाँच कराकर तत्काल निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने ने निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों की अलग से बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित कराकर  निर्माण कार्यों की समीक्षा कराई जाए। उन्होंने 3660 शौचालयों का निर्माण तथा 1629 हैण्डपम्पों की स्थापना हेतु आवश्यक धनराशि निर्गत कराकर तत्काल कार्य प्रारम्भ कराने का निर्देश दिये।
श्री उस्मानी ने निर्देश दिये कि छात्रों की पाठ्यक्रमीय दक्षताओं के साथ-साथ सह पाठ्यक्रमीय- स्वास्थ्य, संवेग, रुचि, मूल्य आदि पक्षों का भी स्तत् आकलन कराया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के अधिगम का आकलन करने के लिए सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन की कार्य योजना विकसित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि छोटे बच्चों में सीखने की गति और परिवेशीय अनुभवों की विविधता को ध्यान में रखकर कक्षा एक से तीन के बच्चों के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, गणित एवं पर्यावरणीय अध्ययन विषयों में गतिविधि आधारित शिक्षा अधिगम सामग्री विकसित कर उपादेयता का आकलन करने के उपरान्त आगामी सत्र में पूरे प्रदेश में इसको लागू कराया जाए।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा श्री सुनील कुमार ने बताया कि एलिम्कों, कानपुर की सहायता से जनपदों में शारीरिक विकलांगता एवं दृष्टि विकलांगता वाले लगभग 151 एवं श्रवण बाधित बच्चों के 151 मेजरमेन्ट कैम्प आयोजित कराये जा चुके हैं। डिस्ट्रीव्यूशन कैम्प 02 नवम्बर से प्रारम्भ करा दिये जाएंगे। विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को आवश्यकता अनुसार स्पेशल सपोर्ट देने हेतु 2703 इटीनरेंट एवं रिसोर्स टीचर तैनात किये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लगभग 1.50 लाख विद्यार्थियों ने युद्धस्तर पर विद्यालय प्रबन्ध समितियों का गठन कराकर और बैंक में उनके खाते खुलवाना सुनिश्चित कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम बार निर्माण कार्य अभिभावकों की अध्यक्षता में कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के लिए प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के समस्त शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण माह नवम्बर में प्रदान कराया जायेगा।
बैठक में सचिव वित्त श्री एम0 देवराज,खाद्य आयुक्त श्रीमती अर्चना अग्रवाल, राज्य परियोजना निदेशक सर्वशिक्षा अभियान श्री अतुल कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

36 जनपदों में स्थित 108 विकास खण्डों की इन योजनाओं को प्राथमिकता पर तैयार किया जाये

Posted on 02 November 2012 by admin

कृषि उत्पादन आयुक्त, श्री आलोक रंजन द्वारा भूगर्भ जल संवर्धन योजनाएं तैयार किये जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिये हैं कि 36 जनपदों में स्थित 108 विकास खण्डों की इन योजनाओं को प्राथमिकता पर तैयार किया जाये। इन योजनाओं को समयबद्ध ढंग से तैयार करने के लिये सम्बन्धित जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करने के भी निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी विभागों से यह अपेक्षा की है कि इस सम्बन्ध में निर्गत किये गये शासनादेश दिनांक 06 जून, 2012 में दिये गये निर्देशों का सभी विभाग एवं जनपद स्तर के अधिकारी प्राथमिकता पर अनुपालन सुनिश्चित करायें।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने यह निर्देश बुधवार 31 अक्टूबर को अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने कृषि विभाग को यह निर्देश दिये हैं कि वे संकटग्रस्त विकास खण्डों में कम जल खपत वाली फसलों एवं जन के कुशल प्रबन्धन वाली तकनीकों को प्रोत्साहित करने की रणनीति बनाये। साथ ही उन्होंने भूगर्भ जल विभाग को यह निर्देश दिये कि वर्षा जल संचयन व रिचार्ज से सम्बन्धित समस्त आंकड़े कम्प्यूटरीकृत कर लिये जायें। कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा यह निर्देश दिये गये कि भूजल प्रबन्धन एवं संरक्षण की योजना वाटर शेड के आधार पर तैयार की जाए और इसके लिये भूगर्भ जल विभाग एवं कृषि विभाग तथा रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेण्टर कार्यवाही करेंगे।
बैठक में भूगर्भ जल विभाग के विशेष सचिव, श्री एस0के0 द्विवेदी ने यह अवगत कराया कि पांच प्रदेश के जनपदों यथा अलीगढ़, सहारनपुर, कन्नौज, फिरोजाबाद तथा चित्रकूट की कार्य योजनाओं को वाटर एण्ड पावर कन्सल्टेन्सी के सहयोग से तैयार कराया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

परियोजनाओं को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान

Posted on 02 November 2012 by admin

इलाहाबाद में आयोजित होने वाले कुम्भ मेला-2013 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न कार्यदायी विभागों की 2258.99 लाख रुपये की लागत वाली परियोजनाओं को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है और इस स्वीकृति के सापेक्ष संबंधित विभागों को कुल 2187.25 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है।
इस सम्बन्ध में नगर विकास विभाग के विशेष सचिव श्री प्रकाश सिंह द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार लोक निर्माण विभाग को इलाहाबाद मंे किशोरीलाल महाविद्यालय नैनी चैराहे से ईश्वर प्रेम मिशन होते हुये लाल कालोनी के चैराहे तक 33.82 लाख रुपय की लागत से मार्ग की राइडिंग क्वालिटी के सुधार हेतु 10.15 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं। इसके अलावा इसी विभाग को यमुना ब्रिज के गऊघाट साइड से यमुना बैंक रोड तक 68.67 लाख रुपये की लागत से राइडिंग क्वालिटी सुधार कार्य हेतु 20.60 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं।
शासनादेश के अनुसार इलाहाबाद जल संस्थान के पेयजल/सीवरेज कार्यों के लिये कुल स्वीकृत लागत 948.37 लाख रुपये के सापेक्ष पूरी धनराशि इलाहाबाद नगर निगम को अवमुक्त कर दी गयी है। इसी प्रकार ज़ीरो रोड स्थित बस स्टेशन के उच्चीकरण, सिविल लाइन्स स्थित बस स्टेशन विस्तार-2 के उच्चीकरण, डिपो कार्यशाला प्रयाग/नीलामी यार्ड के उच्चीकरण, जीरो रोड व लीडर रोड स्थित डिपो कार्यशालाओं के उच्चीकरण तथा झूंसी सिविल लाइन्स स्थित डिपो कार्यशाला के उच्चीकरण हेतु क्रमशः 83.84 लाख रुपये, 129.60 लाख रुपये, 150.95 लाख रुपये, 388.96 लाख रुपये व 197.71 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं।
सड़कों व नालियों के निर्माण व मरम्मत कार्य हेतु नगर पंचायत झूंसी को 214.95 लाख रुपये तथा हर्षवर्धन तिराहा स्थित भूमि के विकास व सौन्दर्यीकरण हेतु इलाहाबाद विकास प्राधिकरण को 42.12 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आजम खाँ ने फैजाबाद में हुये दंगे-फसाद की कड़े शब्दों में निन्दा की

Posted on 02 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के नगर विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने सऊदी अरब से भेजे गये एक बयान में विगत दिनों फैजाबाद में हुये दंगे-फसाद की कड़े शब्दों में निन्दा की है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के पीछे साम्प्रदायिक तत्वोें की घिनौनी साजि़श थी। प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा अमन चैन व विकास का वातावरण बनाये रखने के जो सार्थक प्रयास किये जा रहे ये शरारती तत्व उन्हें नाकाम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके इन कुत्सित प्रयासों को शासन व प्रशासन द्वारा किसी भी दशा में कामयाब नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने साम्प्रदायिकता भड़कने वाले लोगों को आगाह किया है कि वे अपने नापाक इरादों से बाज़ आयें अन्यथा उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।
श्री आज़म खाँ ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वे इन शरारती तत्वों के बहकावे में न आयें और धैर्य से काम लेते हुये प्रदेश में अमन व चैन का माहौल बनाये रखें।
ज्ञातत्व है कि श्री आज़म खाँ इन दिनों हज के सिलसिले में सऊदी अरब गये हुये हैं और अभी भी वहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खादी उत्सव 2012 का उद्घाटन खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग की रुग्ण इकाइयों को संचालित किया जायेगा -राजाराम पाण्डेय

Posted on 02 November 2012 by admin

प्रदर्शनी में 200 स्टालें लगायी गयी हैं

खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री राजाराम पाण्डेय ने खादी उत्सव 2012 के अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कहा कि खादी ग्रामोद्योग की रुग्ण इकाइयों को पुनः संचालित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदर्शनी स्थल पर खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की लगभग 200 स्टालें लगायी गयी हैं, जिसका लाभ प्रदेश के उपभोक्ता प्राप्त करेंगे।

श्री पाण्डेय ने यह बात आज खादी उत्सव 2012 जिसका आयोजन बाल संग्रहालय निकट रवीन्द्रालय चारबाग लखनऊ में किया गया है के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी 01 नवम्बर 2012 से 10 नवम्बर 2012 तक प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुली रहेगी। उन्हांेने कहा कि इस प्रदर्शनी में मुख्य रूप से ग्रामोद्योगी उत्पादों में जम्मू कश्मीर के ऊनी एवं गर्म वस्त्र, पुष्पांजलि, प्रतापगढ़ के प्रसिद्ध आंवला उत्पाद, मेघदूत की आयुर्वेदिक औषधियां, एण्डसन इण्डस्ट्री, बुलन्दशहर के हस्तशिल्प, रजाइयां, गद्दे, खादी के डिजाइनर वस्त्र इत्यादि बड़ी मात्रा में उपलब्ध हैं। खादी एवं ग्रामोद्योगी वस्तुओं को इस प्रदर्शनी के माध्यम से बड़े पैमाने पर सस्ते एवं उचित मूल्य पर खरीदा जा सकेगा।

उद्घाटन अवसर पर प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड श्री हरिराज किशोर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री रमेश चन्द्र मिश्र, श्री आर0एस0 पाण्डेय राज्य  निदेशक खादी और ग्रामोद्योग आयोग, मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ एवं सम्पूर्ण भारत तथा प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आयी खादी ग्रामोद्योग की इकाइयों के प्रतिनिधि  उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2012
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in