इलाहाबाद में आयोजित होने वाले कुम्भ मेला-2013 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न कार्यदायी विभागों की 2258.99 लाख रुपये की लागत वाली परियोजनाओं को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है और इस स्वीकृति के सापेक्ष संबंधित विभागों को कुल 2187.25 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है।
इस सम्बन्ध में नगर विकास विभाग के विशेष सचिव श्री प्रकाश सिंह द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार लोक निर्माण विभाग को इलाहाबाद मंे किशोरीलाल महाविद्यालय नैनी चैराहे से ईश्वर प्रेम मिशन होते हुये लाल कालोनी के चैराहे तक 33.82 लाख रुपय की लागत से मार्ग की राइडिंग क्वालिटी के सुधार हेतु 10.15 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं। इसके अलावा इसी विभाग को यमुना ब्रिज के गऊघाट साइड से यमुना बैंक रोड तक 68.67 लाख रुपये की लागत से राइडिंग क्वालिटी सुधार कार्य हेतु 20.60 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं।
शासनादेश के अनुसार इलाहाबाद जल संस्थान के पेयजल/सीवरेज कार्यों के लिये कुल स्वीकृत लागत 948.37 लाख रुपये के सापेक्ष पूरी धनराशि इलाहाबाद नगर निगम को अवमुक्त कर दी गयी है। इसी प्रकार ज़ीरो रोड स्थित बस स्टेशन के उच्चीकरण, सिविल लाइन्स स्थित बस स्टेशन विस्तार-2 के उच्चीकरण, डिपो कार्यशाला प्रयाग/नीलामी यार्ड के उच्चीकरण, जीरो रोड व लीडर रोड स्थित डिपो कार्यशालाओं के उच्चीकरण तथा झूंसी सिविल लाइन्स स्थित डिपो कार्यशाला के उच्चीकरण हेतु क्रमशः 83.84 लाख रुपये, 129.60 लाख रुपये, 150.95 लाख रुपये, 388.96 लाख रुपये व 197.71 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं।
सड़कों व नालियों के निर्माण व मरम्मत कार्य हेतु नगर पंचायत झूंसी को 214.95 लाख रुपये तथा हर्षवर्धन तिराहा स्थित भूमि के विकास व सौन्दर्यीकरण हेतु इलाहाबाद विकास प्राधिकरण को 42.12 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com