बजाज फिनसर्व लेंडिंग,भारतीय बाजार की अग्रणी तथा सर्वाधिक वैविध्यपूर्ण गतिविधियों में संलग्न गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने इस वर्ष दीवाली में अपने वर्तमान लोन बुक में 30 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया है। अपने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कंपनी ने ‘स्पार्कलिंग दीवाली‘ लाॅन्च की है। ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया इस प्रकार का यह पहला प्रमोशनल आॅफर है। यह प्रोमो देश के 81 शहरों में 5000 रीटेल आउटलेट्स पर 15 अक्टूबर से लेकर 18 नवंबर 2012 तक उपलब्ध हैं। कंपनी को उम्मीद है कि इस अवधि में उसे 6 लाख से अधिक ऋण के आवेदन प्राप्त होंगे और उसे लोन बुक का आकार 1500 करोड़ रूपये से बढ़कर 1900 करोड़ रूपये तक पहुंच जाएगा।
इस वर्ष त्योहारों के मौसम में टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों एवं जीवन शैली से संबंधित उत्पादों की खरीदारी के लिए 0 प्रतिशत फाइनेंस का विकल्प चुनने वाले सभी ग्राहक इस आॅफर के पात्र होंगे। एक बार लोन लेने के बाद उन्हें अपने पंजीकृत मोबाइल नंबरसे एक स्लोगन लिखकर भेजना होगा। इसके अतिरिक्त ग्राहक बजाज फिनसर्व लेंडिंग के बी2सी पोर्टल-एक्सपेरिया पर लाॅग आॅन कर अथवा कंपनी के वेबसाइट पर लाॅगआॅन कर इस प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
इस प्रतियोगिता में शामिल होकर ग्राहक आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ग्राहक 200 आइपैड्स तथा एक फाॅक्सवैगन जेट्टा जीत सकते हैं।
बजाज फिनसर्व लेंडिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजीव जैन ने कहा, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं को मूल्यवर्द्धित सुविधाएं प्रदान कर उनके जीवन में जश्न में भागीदार बनना चाहते हैं। यह इस बात का परिचायक है कि हम नये ग्राहकों के साथ अपना संबंध जोड़ना चाहते हैं और अपने वर्तमान ग्राहकों के साथ इसे और अधिक प्रगाढ़ बनाना चाहते हैं।‘‘
इस आॅफर को और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए बजाज फिनसर्व लेंडिंग ने ग्राहकों के लिए ग्राहकोन्मुखी आॅफर्स तैयार किए हैं, जो कि खरीदारी करने के तौर-तरीकों पर आधारित है। कंपनी ने ग्राहकों के पसंदीदा ब्रांड्स के सभी अग्रणी निर्माताओं एवं रीटेलरों के साथ विभिन्न उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं एवं जीवन शैली से संबंधित उत्पादों पर एक्सक्लूसिव आॅफर देने के लिए गठबंधन कर रखा है।
बजाज फिनसर्व लेंडिंग के प्रेसिडेंट-कंजंयूमर फाइनेंस श्री देवांग मोदी ने कहा, ‘‘ग्राहक त्योहारों के अवसर पर खरीदारी करते हैं और वे कंज्यूमर एवं लाइफस्टाइल उत्पादों की खरीदारी ज्यादा करते हैं। हमारे द्वारा की गई पेशकश से हम आशान्वित हैं कि त्योहार के मौसम में हम शानदार विकास कर पाने में सफल होंगे। ‘‘
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com