उत्तर प्रदेश के नगर विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने सऊदी अरब से भेजे गये एक बयान में विगत दिनों फैजाबाद में हुये दंगे-फसाद की कड़े शब्दों में निन्दा की है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के पीछे साम्प्रदायिक तत्वोें की घिनौनी साजि़श थी। प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा अमन चैन व विकास का वातावरण बनाये रखने के जो सार्थक प्रयास किये जा रहे ये शरारती तत्व उन्हें नाकाम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके इन कुत्सित प्रयासों को शासन व प्रशासन द्वारा किसी भी दशा में कामयाब नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने साम्प्रदायिकता भड़कने वाले लोगों को आगाह किया है कि वे अपने नापाक इरादों से बाज़ आयें अन्यथा उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।
श्री आज़म खाँ ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वे इन शरारती तत्वों के बहकावे में न आयें और धैर्य से काम लेते हुये प्रदेश में अमन व चैन का माहौल बनाये रखें।
ज्ञातत्व है कि श्री आज़म खाँ इन दिनों हज के सिलसिले में सऊदी अरब गये हुये हैं और अभी भी वहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com