उत्तर प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आज उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद द्वारा कंाग्रेस संगठन के नये कार्यकाल के लिए कांग्रेस सदस्यता अभियान का शुभारम्भ किया किया। इस अवसर पर डाॅ0 खत्री जी ने मौजूद कांग्रेसजनों से अधिक से अधिक वास्तविक एवं कर्मठ नौजवानों, महिलाओं, किसानों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों खासकर भारी संख्या में महिलाओं को सदस्य बनाकर प्रदेश में कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा उठाकर आने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला करते हुए कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि आज से विधिवत पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान की शुरूआत हो गयी है। इस अभियान में सभी कांग्रेसजनों केा पूरी शिद्दत के साथ जुटना है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि आज से शुरू हो रहे सदस्यता का कार्यकाल 5 वर्ष का होगा। पिछले कार्यकाल में हुई सदस्यता की ही भांति आज शुरू हुए सदस्यता फार्म में फोटो लगाना अनिवार्य होगा। अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के निर्णयानुसार आज दिनांक 16अक्टूबर,2012 से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस संगठन के सदस्यता अभियान की शुरूआत हो गयी है, यह सदस्यता 2011 से 2015 तक के लिए होगी।
प्रदेश कंाग्रेस के सदस्यता अभियान के प्रभारी श्री मदन मोहन शुक्ल एवं पूर्व विधायक श्री राजेश खैरा ने भी प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय पर मौजूद कंाग्रेसजनों के सदस्यता फार्म भरकर सदस्य बनाया।
इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 खत्री ने पूर्व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, शहर कंाग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व विधायक श्री चन्द्रशेखर त्रिवेदी, पूर्व विधायक श्री नेक चन्द्र पाण्डेय, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक श्री विनोद चैधरी, जिलाध्यक्ष श्री सिराज वली खां‘शान’, श्री वीरेन्द्र प्रताप नाराण पाण्डेय, प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान, प्रवक्ता श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री रमेश श्रीवास्तव, प्रोटोकाल प्रभारी श्री ओंकार नाथ सिंह, महिला कंाग्रेस की पूर्व अध्यक्ष डाॅ0 लालती देवी, श्रीमती शैल सिंह, अनु0जाति विभाग के चेयरमैन श्री रामकृष्ण, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन श्री मारूफ खान, एआईसीसी सदस्य श्री दिग्विजय सिंह, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री विजय सक्सेना, श्री विकास श्रीवास्तव, चै0 सत्यवीर सिंह, श्री नर्वदेश्वर शुक्ल, श्री रामस्वरूप वर्मा, श्री विनोद मिश्रा, श्री अशोक सिंह, श्रीमती शबनम पाण्डेय, श्रीमती सविता सिंह, श्रीमती सुषमा सिंह, श्रीमती मनू सिंह, श्री शिव पाण्डेय, श्री शिवभगवान, श्री श्यामलाल पुजारी, श्री संजीव पाठक, डाॅ0 आर.सी. उप्रेती, श्री दिनेश तिवारी पायलट, श्री अरशी रजा, श्री के0के0 शुक्ला, श्री विजय बहादुर सिंह सहित 51 कांग्रेसजनों केा सदस्य बनाकर सदस्यता अभियान का सुभारम्भ किया गया।
सदस्यता अभियान के शुभारम्भ के मौके पर जिला एवं शहर कंाग्रेस कमेटी लखनऊ के पदाधिकारी श्री राजेन्द्र पाण्डेय, श्री राजेन्द्र वर्मा, श्री प्रदीप गौड़, श्री ताज मोहम्मद, श्री नवीन विक्रम सिंह, श्रीमती सुनीता रावत, श्री आशुतोष मिश्र, श्री सुधीर श्रीवास्तव, श्री अनूप श्रीवास्तव, श्री बसंत मेहरोत्रा, मो0 शब्बीर अहमद, शहर प्रवक्ता श्री राम गोपाल सिंह, श्री मेंहदी हसन, श्री छोटे मियां, जिला प्रवक्ता श्री बी0बी0 सिंह सहित सैंकड़ों कंाग्रेसजनों ने सदस्यता फार्म भरकर नये कार्यकाल हेतु सदस्यता ली।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com