उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाज की प्रगति और खुशहाली के लिए शिक्षा का अच्छा माहौल होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की उत्तम व्यवस्था करके भविष्य के लिए अच्छे नागरिकों का निर्माण किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री आज यहां जागरण पब्लिक स्कूल के भवन का लोकार्पण करने के पश्चात अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ऐसी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित कर रही है, जो शिक्षा को बढ़ावा देने में मददगार साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीब वर्ग के बच्चों को भी शिक्षा का लाभ मिले। इसके दृष्टिगत कन्या विद्याधन जैसी योजना संचालित की जा रही है, जो गरीब परिवारों की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर रही हंै। इसके साथ ही, मुस्लिम समुदाय की 10वीं पास बालिकाओं को आर्थिक मदद देने की योजना पर भी कार्रवाई की जा रही है।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने 10वीं पास बच्चों को टैबलेट कम्प्यूटर तथा 12वीं पास विद्यार्थियों को लैपटाप देने का फैसला किया है। इसकी शुरूआत सरकारी विद्यालयों से की जाएगी और बाद में इस योजना के माध्यम से निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी लाभान्वित किया जाएगा। योजना के दायरे में सभी बोर्डों के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही टैबलेट तथा लैपटाप का वितरण प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी गम्भीरता से कार्य कर रही है। इसके तहत नई अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश नीति लागू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की असीम संभावनाएं हैं और राज्य सरकार जनता की उम्मीदों से वाकिफ है। सरकार सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि आदि विभिन्न क्षेत्रों पर पूरा ध्यान दे रही है। इस मौके पर उन्होंने श्री पूर्ण चन्द्र गुप्ता स्मारक ट्रस्ट द्वारा समाज सेवा एवं शैक्षणिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जागरण पब्लिक स्कूल जहां भी संचालित हो रहे हैं, इन विद्यालयों ने वहां अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी जागरण समूह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन इसी प्रकार निष्ठापूर्वक करता रहेगा।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री आनंद सिंह, प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्रा, विधान परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र चैधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत श्री महेन्द्र मोहन गुप्त ने किया तथा श्री योगेन्द्र मोहन गुप्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com