घट यात्रा (कलश यात्रा) के साथ डालीगंज जैन मंदिर में श्री 108 समवसरण पाश्र्वनाथ पद्मावती महामण्डल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ की शुरुआत हुई।
गाजे बाजे के साथ मन्दिर से प्रारम्भ हुई, घट यात्रा डालीगंज बाजार, गोमती तट से जल को लेकर पुनः जैन मन्दिर पर आकर समाप्त हुई। यात्रा में बैण्ड, जैनधर्म की पताकायें उसके पीछे सैकड़ों महिलायें पीले वस्त्र पहने सिर पर कलश रखे चल रही थी। यात्रा के सबसे पीछे हाथी चल रहा था जिसपर सौधर्म इन्द्र के रूप में विकास जैन विराजमान थे। इसके अलावा ईशान इन्द्र ई0 पी0के0 जैन, धन कुबेर संजीव जैन, विभिन्न रथों पर चल रहे थे। उसके बाद आचार्य श्री 108 रयण सागर जी महाराज के सानिध्य व प्रतिष्ठाचार्य भागचंद उदयपुर के निर्देशन में ध्वजा रोहण सम्पन्न हुआ। उसके बाद पद्मावती महामण्डल विधान प्रारम्भ हुआ।
बाद में प्रवचन में आचार्य रयण सागर ने कहा कि यह विधान मनोकामना पूर्ण करने वाला है। सभी विघ्नों का नाश करने वाला है। सभा के महामंत्री सुबोध कुमार जैन ने बताया कि विधान 24 अक्टूबर तक प्रातः 7ः00 बजे से 11ः00 बजे तक होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com