Posted on 01 October 2012 by admin
उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की संयुक्त समितियों एवं उत्तर प्रदेश विधान सभा की उन समितियों, जिनमें विधान परिषद के सदस्य/सहयुक्त सदस्य होते हैं, में कार्य करने के लिए रिक्त स्थानों पर सदस्य नामित कर दिये गये हैं।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, विधान सभा श्री प्रदीप कुमार दुबे ने दी है। उन्होंने बताया कि आवास सम्बन्धी संयुक्त समिति में श्री अब्दुल हन्नान हरदोई, श्री विनोद पाण्डेय गोरखपुर, श्री लाल चन्द्र निषाद संतकबीर नगर, श्री ध्रुव कुमार त्रिपाठी सिद्धार्थ नगर एवं श्री दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली को सदस्य नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार श्री राम कुमार कुरील हरदोई, श्री केसर सिंह बरेली, डाॅ0 मधु गुप्ता लखनऊ एवं श्रीमती सविता बलरामपुर, को अनुसूचित जातियों/अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति में सदस्य नामित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 October 2012 by admin
- Pilgrims Asked to Report to Haj House 48 Hours before their Flights
- Newly Selected Pilgrims Urged to Complete Formalities
The Chairman, UP State Haj Committee and Minister for Minorities Welfare and Haj, Mohammad Azam Khan has urged upon the Haj pilgrims boarding from Lucknow embarkation point to report to the Ali Miyan Haj House at Sarojininagar here 48 hours before the departure time of their flights. This would, he added, help in completing all their Haj related formalities in time and making their journey to Saudi Arabia hassle-free.
Mr. Khan said that the last flights for Haj would depart on October 05 next from Lucknow. He advised the pilgrims boarding these flights to positively report to the Haj House on October 03 next. Any laxity in this regard, he cautioned, might take away from them the opportunity of going to Haj.
The Chairman has also requested the Haj pilgrims recently selected from serial no. 10157 to 10174 of the waiting list to immediately deposit the required amount (only for Aziziya category) in the account of the Haj Committee of India through any branch of the State Bank of India. If any of these newly-selected pilgrims, he said, had so far not submitted his/her passport, they should submit it immediately along with a copy their photograph to the office of the State Haj Committee at the Haj House here.
Mr. Azam Khan said that following the efforts made by the state government the Central Government had increased the state quota of Haj pilgrims from 25389 to 32496. Out of this quota, the seats of 32052 Haj pilgrims have been confirmed by the Centre. He said that the waiting list of the Haj pilgrims of the state was up to 11363 out of which the seats of Haj pilgrims up to 10174 had been confirmed. He said that the Haj pilgrims in the waiting list from 10175 to 11363 would be cleared in a couple of days as assured by the Central Government. He said that the Haj pilgrims just after getting confirmation of their seats would have to on-line deposit the total amount in the account of the Haj Committee of India within a day so that formalities regarding their travel could be completed as early as possible.
Today, 600 Haj pilgrims boarded two flights for Saudi Arabia from Amausi Airport here. Similarly, 250 Haj pilgrims also went to Medina by air today from Babatpur airport of Varanasi. So far, 17549 Haj pilgrims of the state have boarded for Saudi Arabia from Delhi, Lucknow and Varanasi.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 October 2012 by admin
- अपनी फ्लाइट के समय से 48 घंटे पहले हज हाउस पहुंचे हज यात्री
- नए चयनित हज यात्री अपनी औपचारिकतायें तत्काल पूरी करें
- आज लखनऊ से 600 हज यात्रियों ने उड़ान भरी, अब तक
- प्रदेश से कुल 17549 हज यात्री मदीना पहुंचे
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष व हज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री म¨हम्मद आज़म खां ने लखनऊ इम्बार्केशन स्थल से जाने वाले हज यात्रिय¨ं से अपील की है कि वे अपनी फ्लाइट के जाने के समय से 48 घंटे पहले सर¨जिनी नगर, लखनऊ स्थित अली मियां हज हाउस पहुँच कर अपनी आमद ज़रूर दर्ज करा दें ताकि उनकी हज यात्रा सम्बन्धी समस्त औपचारिकताओं क¨ समय से पूरा कराया जा सके और उन्हें दुश्वारिय¨ं का सामना न करना पड़े।
श्री खां नेे कहा कि आगामी 05 अक्टूबर क¨ लखनऊ से हज यात्रा के लिए अंतिम फ्लाइट रवाना ह¨गीं जिनसे जाने वाले हज यात्रिय¨ं क¨ हर हाल में 03 अक्टूबर क¨ हज हाउस में अपनी आमद दर्ज कराना ज़रूरी ह¨गा। उन्ह¨ंने हज यात्रिय¨ं क¨ याद दिलाया है कि 05 अक्टूबर के बाद लखनऊ से क¨ई भी हज फ्लाइट नहीं जायेगी, इसलिए उनके लिए यह ज़रूरी है कि वे तयशुदा तारीख पर अपनी आमद हज हाउस में दर्ज करा दें। उन्ह¨ंने कहा कि इसमें किसी तरह की क¨ताही करने से यह मुमकिन है कि वे हज पर जाने से वंचित रह जाएँ।
औपचारिकतायें पूरी करेंः हज-2012 की प्रतीक्षा सूची के क्रमांक 10157 से 10174 तक के ज¨ हज यात्री चयनित किये गये हैं उनसे भी श्री आज़म खां ने गुज़ारिश की है कि वे कुल वांछित धनराशि (केवल अज़ीजि़या कैटेगरी हेतु) हज कमेटी आॅफ़ इंडिया के खाते में स्टेट बैंक आॅफ ़इंडिया की किसी भी ब्रंाच के माध्यम से तत्काल जमा कर दें। उन्ह¨ंने कहा कि यदि इन चयनित हज यात्रिय¨ं में से किसी ने अपना पासप¨र्ट जमा नहीं किया है त¨ वे एक फ¨ट¨ग्राफ के साथ अपना मूल पासप¨र्ट उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के हज हाउस स्थित कार्यालय में फ़©रन प्राप्त करा दें।
श्री आज़म खाॅँ ने कहा कि उनके अथक प्रयासों के फलस्वरूप केन्द्र सरकार द्वारा उ0प्र0 राज्य हज समिति को पूर्व से आवंटित कोटा 25,389 में वृद्धि करते हुए अब तक प्रदेश को कुल 32496 सीटों का कोटा आवंटित किया जा चुका है। इनमे से अब तक 32052 हज यात्रियों की सीटें केन्द्र द्वारा कन्फर्म की जा चुकी हैं। उ.प्र. के हज यात्रियों की प्रतीक्षा सूची 11363 तक की है जिनमें से अब तक 10174 आज़मीन हज की सीटें केन्द्र द्वारा स्वीकृत कर दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि वह लगातार हज यात्रियों के सुविधा के लिए केन्द्र से सम्पर्क बनाए हुए हैं। इसके परिणामस्वरूप 1-2 दिन के अंदर ही 10175 से 11363 तक के हज यात्रियों की प्रतीक्षा सूची भी केन्द्र द्वारा स्वीकृत कर दिये जाने का आवश्वासन प्राप्त हो गया है।
हज मंत्री ने आगे कहा कि ऐसे सभी हज यात्रियों को उनकी सीट कंफर्म होने की सूचना प्राप्त होने के तुरन्त बाद एक दिन के अन्दर अपनी कुल धनराशि हज कमेटी आॅफ इण्डिया के एकाउण्ट में आनलाइन जमा करते हुए अपना पासपोर्ट तुरन्त उ.प्र. राज्य हज समिति, लखनऊ को उपलब्ध करा देना चाहिये ताकि राज्य हज समिति द्वारा तुरन्त उनके पासपोर्ट केन्द्र को भेजकर वीजा लगवाया जा सके और उन सभी हज यात्रियों को हज यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त हो सके ।
श्री आज़म खाॅं ने प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों को उनकी हज यात्रा के लिए मुबारकबाद देते हुए यह भी गुजारिश की है कि प्रदेश के हज यात्री हज के दौरान अपने उ.प्र. की शान्ति, खुशहाली, समृद्धि व तरक्की के लिए दुआ करने के साथ ही अपने प्यारे मादरे वतन हिन्दुस्तान की शान्ति, खुशहाली, समृद्धि व तरक्की के लिए भी दुआ करें ।
आज 600 हज यात्री रवाना हुयेः आज लखनऊ के अमौसी एअरपोर्ट से जाने वाली 2 उड़ानों से कुल 600 यात्री हज के लिए रवाना हुए। आज बनारस से भी 250 हज यात्रियों ने सऊदी अरब के लिए प्रस्थान किया। इस प्रकार अब तक लखनऊ, वाराणसी एवं दिल्ली हवाई अड्डे से पूरे प्रदेश के कुल 17,549 हज यात्री मदीना पहुॅँच चुके हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 October 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश बाजपेयी की माँ श्रीमती कमला बाजपेयी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने ईश्वर से मृतात्मा को मोक्ष और परिजनो को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 रमापतिराम त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता सांसद लालजी टंडन ने भी निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रदेश प्रवक्ता विधान परिषद सदस्य हृदयनारायण दीक्षित ने बाराबंकी जनपद स्थित उनके पैतृक आवास जाकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदेश उपाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डाॅ0 महेन्द्र सिंह, प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, प्रदेश मंत्री दयाशंकर सिंह, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, मनीष दीक्षित, सहमुख्यालय प्रभारी चै0 लक्ष्मण सिंह, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता, दिनेश दुबे, राहुल मिश्र, प्रत्युषमणि त्रिपाठी आदि ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 October 2012 by admin
राज्य की कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विधान परिषद सदस्य हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि सपा सरकार से अपनी राजधानी लखनऊ की कानून व्यवस्था भी सम्हाले नहीं सम्हलती। श्री दीक्षित ने आज रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सम्वाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि राजधानी में आम जनता के सामने से एक अबोध बच्चे का अपहरण किया जाना और बाद में उसकी हत्या हो जाना पुलिस व सरकार के लिए गंभीर चुनौती है। राजधानी में भी हत्या और लूट की घटनाएं बढ़ी हैं। पूरे राज्य की यही स्थिति है। जनता में दहशत है। अपराधी बेखौफ हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सपा सरकार के 6 माह कानून व्यवस्था पर भारी पड़े हैं। अपराधांे में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जघन्य अपराधियों पर चल रहे मुकदमों की वापसी की सपाई घोषणा से भी अपराधी उत्साहित हैं। अपराधियों का खुलकर खेलना खतरनाक है। सपा सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर बुरी तरह असफल रही है। सपाई पुलिस को अपना काम नहीं करने देते। इसी का नतीजा है कि कानून व्यवस्था ध्वस्त है। पार्टी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि पुलिस को पार्टी के बेजा नियंत्रण से मुक्त करें और उसे यथाविधि काम करने दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 October 2012 by admin
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज जनाब आबिद खाॅ, सचिव हजरत सुभानी मियाॅ, दरगाह आला हजरत, मौलाना मुफ्ती सैय्यद कफील अहमद, मौलाना जलालुद्दीन तथा कारी एजाज अहमद बरेलवी ने भेंट कर श्री मुलायम सिंह यादव की सेहत, शोहरत की तथा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की सरकार की कामयाबी के लिए दुआ माॅगी। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे। हजरत आबिद खाॅ की नन्नी बेटी कु0 अनम खानम की मुख्यमंत्री जी से मिलने की बहुत ख्वाहिश थी, जिस पर उन्होंने उसे अपने पास बुलाकर स्नेह से चाकलेट का एक डिब्बा दिया और प्यार किया।
मुस्लिम हजरात ने कहा कि समाजवादी सरकार और मुख्यमंत्री जी से मुसलमानों को बड़ी उम्मीदें हैं। लोकसभा चुनावों में नेताजी की कामयाबी के लिए वे दुआएं माॅगते हैं। उनका कहना था कि श्री मुलायम सिंह यादव ने ही उनको इज्जत दी और उनके हितों का ख्याल रखा है। कोई मुसलमान यह नहीं भूल सकता है कि नेताजी ने अपनी सरकार की परवाह न कर बाबरी मस्जिद टूटने से बचाई थी। मुस्लिम हित के मुदद्ों पर वही संसद में जोरदार आवाज उठाते हैं।
मुख्यमंत्री जी ने बरेली के मौलानाओं का स्वागत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार मुस्लिमों को रोजी-रोजगार के साथ सम्मान और सुरक्षा देती रही है।। मदरसों को मदद दी जायेगी, कब्रिस्तान की जमीन पर बाउण्ड्री बनवाई जाएगी। उर्दू की पढ़ाई के लिए नए स्कूल खोले जायगें तथा मुस्लिम लड़कियों को शादी व पढ़ाई के लिए 30 हजार रूपये तक दिए जायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 October 2012 by admin
इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी पार्टी के दिनेश यादव, 01 हजार 40 मतों के अन्तर से अध्यक्ष पद पर जीत गए हैं। इलाहाबाद के सी0एम0पी महाविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर श्री अजीत यादव, महामंत्री पद पर श्री पंकज यादव और उपाध्यक्ष पद पर श्री दीपप्रकाश सोनकर तथा सांस्कृतिक मंत्री पद पर आशीष पाण्डेय, सभी समाजवादी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कराई है। ए0डी0सी0 महाविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में समीर पाण्डेय अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गए हैंे।
समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजपाल कश्यप की देखरेख में इलाहाबाद में समाजवादी प्रत्याशियों की जीत पर भारी जश्न का माहौल है। श्री कश्यप का कहना है कि प्रदेश के युवा एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व से प्रेरणा लेकर कालेजों और विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं अब समाजवादी विचारधारा की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 October 2012 by admin
सरोजनीनगर के सपा विधायक शारदा प्रताप शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच नहीं मिलता। इसलिए स्वयंसेवी सगंठनों को चाहिए कि वह ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करें। विधायक श्री शुक्ला रविवार को सहयोग परिवार एवं एसपी इंस्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर एजूकेशन, स्पाइस द्वारा कानपुर रोड स्थित साक्षरता निकेतन के कबीर थिएटर में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री शुक्ला ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रधान संघ अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता व कृष्ण कुमार मौर्य ‘सरल’ के संचालन हुए इस सम्मान समारोह में श्री शुक्ला ने सहयोग परिवार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि स्वयंसेवी सस्थाओं को समय-समय पर बच्चों के बीच ऐसी गतिविधियां संचालित करनी चाहिएं जिससे उनका मनोबल बढे़। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एसपी रस्तोगी व एन्क्राइट इण्टरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस के निदेशक डा0 कीर्ति कुमार ने सहयोग परिवार के निदेशक राज किशोर पासी को आश्वासन दिया कि उनकी संस्था द्वारा की जा रही सामाजिक कार्यों की सभी गतिविधियों में उनकी संस्थाएं सहयोग करती रहेगी। समारोह को प्रधान संघ अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, चन्द्रावल पूर्व प्रधान राजेन्द्र यादव व बंथरा प्रधान विमला बहादुर ने भी सम्बोधित किया। निदेशक राज किशोर पासी ने विजयी प्रतिभागियों व अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उनसे सहयोग परिवार के रचनात्मक कार्यों में भागीदारी तथा मदद देने की अपील की। इस मौके पर औरावां प्रधान विनोद शुक्ला, शिव कुमार तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी, जीत बहादुर यादव, नादरगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष अनीस खान उर्फ बब्लू, उपाध्यक्ष कमल यादव, चन्दर सिंह, सहित कई समाजसेवी एवं सैकड़ों प्रतिभागी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com