Categorized | लखनऊ.

आज़म खां की हज यात्रिय¨ं से ज़रूरी अपील

Posted on 01 October 2012 by admin

  • अपनी फ्लाइट के समय से 48 घंटे पहले हज हाउस पहुंचे हज यात्री
  • नए चयनित हज यात्री अपनी औपचारिकतायें तत्काल पूरी करें
  • आज लखनऊ से 600 हज यात्रियों ने उड़ान भरी, अब तक
  • प्रदेश से कुल 17549 हज यात्री मदीना पहुंचे

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष व हज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री म¨हम्मद आज़म खां ने लखनऊ इम्बार्केशन स्थल से जाने वाले हज यात्रिय¨ं से अपील की है कि वे अपनी फ्लाइट के जाने के समय से 48 घंटे पहले सर¨जिनी नगर, लखनऊ स्थित अली मियां हज हाउस पहुँच कर अपनी आमद ज़रूर दर्ज करा दें ताकि उनकी हज यात्रा सम्बन्धी समस्त औपचारिकताओं क¨ समय से पूरा कराया जा सके और उन्हें दुश्वारिय¨ं का सामना न करना पड़े।
श्री खां नेे कहा कि आगामी 05 अक्टूबर क¨ लखनऊ से हज यात्रा के लिए अंतिम फ्लाइट रवाना ह¨गीं जिनसे जाने वाले हज यात्रिय¨ं क¨ हर हाल में 03 अक्टूबर क¨ हज हाउस में अपनी आमद दर्ज कराना ज़रूरी ह¨गा। उन्ह¨ंने हज यात्रिय¨ं क¨ याद दिलाया है कि 05 अक्टूबर के बाद लखनऊ से क¨ई भी हज फ्लाइट नहीं जायेगी, इसलिए उनके लिए यह ज़रूरी है कि वे तयशुदा तारीख पर अपनी आमद हज हाउस में दर्ज करा दें। उन्ह¨ंने कहा कि इसमें किसी तरह की क¨ताही करने से यह मुमकिन है कि वे हज पर जाने से वंचित रह जाएँ।
औपचारिकतायें पूरी करेंः हज-2012 की प्रतीक्षा सूची के क्रमांक 10157 से 10174 तक के ज¨ हज यात्री चयनित किये गये हैं उनसे भी श्री आज़म खां ने गुज़ारिश की है कि वे कुल वांछित धनराशि (केवल अज़ीजि़या कैटेगरी हेतु) हज कमेटी आॅफ़ इंडिया के खाते में स्टेट बैंक आॅफ ़इंडिया की किसी भी ब्रंाच के माध्यम से तत्काल जमा कर दें। उन्ह¨ंने कहा कि यदि इन चयनित हज यात्रिय¨ं में से किसी ने अपना पासप¨र्ट जमा नहीं किया है त¨ वे एक फ¨ट¨ग्राफ के साथ अपना मूल पासप¨र्ट उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के हज हाउस स्थित कार्यालय में फ़©रन प्राप्त करा दें।
श्री आज़म खाॅँ ने कहा कि उनके अथक प्रयासों के फलस्वरूप केन्द्र सरकार द्वारा उ0प्र0 राज्य हज समिति को पूर्व से आवंटित कोटा 25,389 में वृद्धि करते हुए अब तक प्रदेश को कुल 32496 सीटों का कोटा आवंटित किया जा चुका है। इनमे से अब तक 32052 हज यात्रियों की सीटें केन्द्र द्वारा कन्फर्म की जा चुकी हैं। उ.प्र. के हज यात्रियों की प्रतीक्षा सूची 11363 तक की है जिनमें से अब तक 10174 आज़मीन हज की सीटें केन्द्र द्वारा स्वीकृत कर दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि वह लगातार हज यात्रियों के सुविधा के लिए केन्द्र से सम्पर्क बनाए हुए हैं। इसके परिणामस्वरूप 1-2 दिन के अंदर ही 10175 से 11363 तक के हज यात्रियों की प्रतीक्षा सूची भी केन्द्र द्वारा स्वीकृत कर दिये जाने का आवश्वासन प्राप्त हो गया है।
हज मंत्री ने आगे कहा कि ऐसे सभी हज यात्रियों को उनकी सीट कंफर्म होने की सूचना प्राप्त होने के तुरन्त बाद एक दिन के अन्दर अपनी कुल धनराशि हज कमेटी आॅफ इण्डिया के एकाउण्ट में आनलाइन जमा करते हुए अपना पासपोर्ट तुरन्त उ.प्र. राज्य हज समिति, लखनऊ को उपलब्ध करा देना चाहिये ताकि राज्य हज समिति द्वारा तुरन्त उनके पासपोर्ट केन्द्र को भेजकर वीजा लगवाया जा सके और उन सभी हज यात्रियों को हज यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त हो सके ।
श्री आज़म खाॅं ने प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों को उनकी हज यात्रा के लिए मुबारकबाद देते हुए यह भी गुजारिश की है कि प्रदेश के हज यात्री हज के दौरान अपने उ.प्र. की शान्ति, खुशहाली, समृद्धि व तरक्की के लिए दुआ करने के साथ ही अपने प्यारे मादरे वतन हिन्दुस्तान की शान्ति, खुशहाली, समृद्धि व तरक्की के लिए भी दुआ करें ।
आज 600 हज यात्री रवाना हुयेः आज लखनऊ के अमौसी एअरपोर्ट से जाने वाली 2 उड़ानों से कुल 600 यात्री हज के लिए रवाना हुए। आज बनारस से भी 250 हज यात्रियों ने सऊदी अरब के लिए प्रस्थान किया। इस प्रकार अब तक लखनऊ, वाराणसी एवं दिल्ली हवाई अड्डे से पूरे प्रदेश के कुल 17,549 हज यात्री मदीना पहुॅँच चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in