Archive | October, 2012

बाल्मीकि समाज के महिला-पुरूषों की भारी उपस्थिति में जानकारी प्राप्त किया

Posted on 02 October 2012 by admin

बाल्मीकि समाज की निर्दोष गर्भवती महिला श्रीमती सुनीता बाल्मीकि को फर्जी मुकदमें में फंसाये जाने से परिवार के हो रहे उत्पीड़न की विधिवत जानकारी हासिल करने हेतु उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद आज पेपरमिल स्थित बाल्मीकि कोलानी में गये। जहां उन्होने पीडि़त परिवार सहित बाल्मीकि समाज के महिला-पुरूषों की भारी उपस्थिति में जानकारी प्राप्त किया और पीडि़त परिवार को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर उपस्थित बाल्मीकि पंचायत महासभा के पदाधिकारियों एवं समाज के चैधरी व कांग्रेस नेता श्री श्यामलाल पुजारी ने प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष से अनुरोध किया कि हत्याकाण्ड की जांच सी.बी.आई. से कराकर बाल्मीकि समाज की एक निर्दोष महिला को फर्जी मुकदमें से बरी कराया जाय।
डाॅ0 खत्री ने बाल्मीकि पंचायत महासभा के पदाधिकारियों की बात ध्यान से सुनने के पश्चात उन्होने कहा कि घटना से संबंधित तथ्यों की गंभीरता से जांच नहीं की गयी है, जल्दबाजी में हत्याभियुक्त का पर्दाफाश करने के उद्देश्य से थाना महानगर की पुलिस ने एक गरीब-निर्दोष दलित महिला को हत्या का दोषी करार देकर उसके साथ अन्याय किया है। वर्तमान समय में उसकी गोद में मात्र तीन माह का नवजात बच्चा है, पुलिस की इस द्वेषपूर्ण कार्यवाही से नवजात बच्चे का भविष्य प्रभावित हेा रहा है और उसके पूरे परिवार को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताडि़त होना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि पीडि़त दलित महिला और उसके परिवार को न्याय दिलाने का काम कांग्रेस करेगी।
डाॅ0 खत्री ने आज सायं इस हत्याकाण्ड की सी.बी.आई. से जांच कराने के लिए आज प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
इस मौके पर बाल्मीकि पंचायत महासभा के पदाधिकारी सर्वश्री चैधरी श्यामलाल पुजारी, चैधरी किसन, चैधरी दिलीप बाल्मीकि, प्यारे लाल बाल्मीकि, रवि बाल्मीकि, मोहित बाल्मीकि, अशोक बाल्मीकि, संजय लाल बाल्मीकि, नन्दू बाल्मीकि, सुरेश बाल्मीकि, सोहन बाल्मीकि, सुनीता रावत, नीलू रावत आदि विशेष रूप से मौजूद थे।
विदित ही है कि विगत माह मार्च में पेपरमिल कालोनी में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की पत्नी की हत्या हो गयी थी, जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा बेवजह बाल्मीकि समाज की उपरोक्त महिला को फंसाने का प्रयास करते हुए उसके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

घरेलू हिंसा विरोधी अधिनियम 2005 पर ऑक्सफेम इण्डिया (लखनऊ) द्वारा संवाद्शाला का आयोजन किया गया

Posted on 02 October 2012 by admin

घरेलू हिंसा विरोधी अधिनियम 2005 के सन्दर्भ में एक दिवसीय राज्य स्तरीय संवाद्शाला का ऑक्सफेम इण्डिया (लखनऊ) द्वारा होटल गोमती में आयोजित किया गया! इस संवादशाला में एस. के मिश्रा (डी. सी. पी. ओ. महिला एवं बाल कल्याण निदेशालय), अरविन्द जैन (वरिष्ठ अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय), रूपरेखा वर्मा (सामाजिक कार्यकत्री एवं पूर्व कुलपति ल वि वि),डॉ मंजू अग्रवाल (विभागाध्यक्ष मानविकी विभाग एमिटी विश्वविद्यालय एवं पूर्व निदेशक महिला समाख्या ऊ. प्र) तथा सीमा राना (जनवादी महिला समिति -AIDWA) मुख्य रूप शामिल थी! संवाद्शाला में महिला हिंसा मुद्दे पर प्रदेश में कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों , अधिवक्ताओं,महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया और घरेलू हिंसा कानून को प्रभावी ढंग से लागू करवाने के लिये साझी रणनीति पर चर्चा की ! संवाद्शाला में प्रोटेक्शन आफिसर की नियुक्ति सपोर्ट सेंटर के स्थापना एवं कानून के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु आवश्यक धनराशी उपलब्ध कराने के सरकार से मांग की गई! इस संवादशाला का संचालन ऑक्सफेम इण्डिया की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ स्मृति सिंह द्वारा किया गया
इस संवादशाला  के प्रथम सत्र में डी. सी. पी. ओ. महिला एवं बाल कल्याण निदेशालय श्री एस. के. मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के बजट आवंटन ७५:२५ के आधार पर बजट व प्रस्ताव भेजा जा चुका है जिसमे हर जिले में २ प्रोटेक्शन आफिसर व ३ सेवा प्रदाता का प्रावधान है डॉ. मंजू अग्रवाल ने कहा कि एक्ट बनाने में महत्वपूर्ण बात है कि महिला को उसी घर में क़ानूनी राहत है इसके साथ साथ  परिवारों में सकारात्मक व्यवहार बनाने कि ज़रूरत है! ऑक्सफेम इण्डिया लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक नंदकिशोर सिंह  ने कहा कि ऑक्सफेम इण्डिया के लिये जेंडर अति महत्वपूर्ण मुद्दा  है  इसके हर पहलुओ पर पर कार्य करने के लिये कटिबद्ध है  ! ऑक्सफेम इण्डिया लखनऊ के  कार्यक्रम समन्यवक  फहरुख रहमान खान ने कहा कि इस कानून के सफल क्रियान्वन के लिये ज़रुरी है कि सरकार एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के बीच समन्वयन हो ! ऑक्सफेम एवं आली के सहयोग से बनी विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट २०१० का प्रस्तुतिकरण आली की रेनू ने करते हुए कहा कि रिपोर्ट कहती है कि अभी तक प्रोटेक्शन आफिसर नियुक्त नहीं किये गए है और नहीं सेवा प्रदाताओं कि सूची जारी की गई है!
इस संवाद्शाला के दूसरे सत्र में सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अरविन्द जैन ने कहा के बदलाव के लिये व्यापक रूप से काम करने कि ज़रूरत है हमें छात्र-छात्राओ के बीच भी इन बातो को ले जाना होगा! AIDWA की सीमा राना ने कहा कि हमें सरकार को विकल्प नहीं देना बल्कि उनकी जबाबदेही सुनिश्चित करानी होगी! सुश्री रूपरेखा वर्मा ने कहा कि हमें रणनीति में विशेष रूप से समय सीमा में निर्णय आये इसके लिये दबाव बनाना होगा
संवादशाला में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने सरकार,मीडिया तथा स्वंय की ज़िम्मेदारी और रणनीति पर बात की और भविष्य में घरेलू महिला हिंसा पर व्यापक स्तर पर मिलजुल कर काम करना होगा जिससे समाज और सरकार पर इस बात का दबाव बने कि महिलाओ पर हो रही हिसा कि घटनाओ को गंभीरता से ले !

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वृहद रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया

Posted on 02 October 2012 by admin

blood-donation1 अक्टूबर 2012 को किंग जार्ज चिकित्सा विष्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान के अवसर पर एक संगोष्ठी एवम् वृहद रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया।
उक्त समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डी0के0 गुप्ता कुलपति किंग जार्ज चिकित्सा विष्वविद्यालय, श्री आषीष कुमार गोयल परियोजना निदेषक उ0प्र0 एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ, श्री अमित घोष मिषन निदेषक एन0आर0एच0एम0 उ0प्र0 शासन, डा0 एस0टी0हुसैन महानिदेषक परिवार कल्याण, उ0प्र0 शासन, डा0 रमा सिंह महानिदेषक चिकित्सा स्वास्थ्य उ0प्र0 शासन, उपस्थित थे।
डा0 आषोक शुक्ला संयुक्त सचिव, उ0प्र0 एड्स नियंत्रण सोसायटी, डा0 नरसिंह वर्मा एवम् डा0 तुलिका चन्द्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत राज्य की अग्रणी संस्थाओ को सम्मानित किया गया एवम् उनके कार्याे को सराहा गया।
जिन संस्थाओ को संम्मानित किया गया उनके नाम है,

राम स्वरूप मेमोरियल, इंजीनियरिंग कॅंालेज, लारसेन एण्ड टूब्रो, संत निरंकारी मण्डल, उदय वेलफेयर फाउण्डेषन, उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसियेषन, हरिओम सेवा केन्द्र, लायन्स क्लब, इण्टरनेषनल मण्डल, जार्जियन्स होप, सत्य साई सेवा समिति, रेड क्रास सोसायटी, इण्डियन आॅंयल कारपोरेषन, ईष्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउण्डेषन, टाटा कन्सल्टेन्सी सर्विस,रिलायंन्स कम्युनिकेषन, एवम् भारत इन्फ्राटेल लिमिटेड।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न

Posted on 02 October 2012 by admin

chessगांधी जयन्ती के अवसर पर मानव आदर्श सेवा समिति चारबाग एवं जिला शतरंज खेल एशोसिएशन के तत्वावधान में चल रही अन्तर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता दिनांक 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक कैपिटल सेन्टर हाल हजरतगंज में सम्पन्न हुई।
इसमे कुल 17 टीमों ने भाग लिय जिसमें लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर-आई, आशियाना ने 9 अंक बनाकर प्रतियोगिता जीती। व रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-14 ने 8 अंक बनाकर द्वितीय व देहली पब्लिक स्कूल इन्दिरा नगर ने भी 8 अंक बनाकर भूकोल्स के आधार पर तृतीय रहे। व बोर्ड प्राईज विनर में प्रथम बोर्ड पर रजत तिवारी, रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल, सेक्टर-14 इन्दिरा नगर 4 अंक, सुन्दरम् पाण्डेय, बी.एस.एन.बी. इण्टर कालेज चारबाग, 4.5 अंक, गोविन्दम् पाल, लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर-आई, आशियाना 5 अंक बनाकर व अभिषेक जिज्ञासु लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर-आई, आशियाना 5 अंक बनाकर चतुर्थ बोर्ड पर विजयी रहे।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण माननीय श्रीमती अंजली जी ने किया। जिसमें चीफ आर्बिटर हिमेश कुमार सक्सेना भी मौजूद रहे। अन्त में दिलीप शुक्ला आयोजक सचिव ने आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिमा में समापन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्पेन्सर्स रिटेल में जीत के पल

Posted on 02 October 2012 by admin

spencers-retail-lucky-draw-hindi-release-ghaziabadस्पेन्सर्स रिटेल में आयोजित लकी ड्रा के विजेताओं के लिए शनिवार को बेहद उत्साहजनक दिन था। ’’रेडिकल राइस’’ के साथ आयोजित स्पेन्सर्स के ग्राहकों के लिए जून 2012 में 72 घण्टे का डिलाइट प्रोमों आयोजित किया गया था।

इस लकी ड्रा के कुुुुुल 7 विजेता घोषित किये गये जिन्हें 4 रेफ्रीजरेटर, 2 एलसीडी टीवी और आॅल्टो कार का बडा ईनाम मिला। विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं।
1. प्रतिपल बम्राह (आॅल्टो कार)
2. मनु मेनान (एलसीडी टीवी)
3. रीतू वर्मा (एलसीडी टीवी)
4. दीपक बनका (रेफ्रीजरेटर)
5. फ्रैन्सिस पाउल (रेफ्रीजरेटर)
6. कमल गुप्ता (रेफ्रीजरेटर)
7. पशु राम पाल (रेफ्रीजरेटर)

spencers-retail-lucky-draw-hindi-release-ghaziabad1स्पेन्सर्स रिटेल लिमिटेड के बारे में
स्पेन्सर्स रिटेल लिमिटेड 9000 करोड आरपी के संजीव गोएनका ग्रुप का हिस्सा है। यह एक मल्टी फाॅर्मेट फूड फस्र्ट विके्रता है जो ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के उत्पाद एक ही छत के नीचे प्रदान कराता है। स्पेन्सर्स रिटेल के करीब 220 स्टोर हैं जिसमेें 45 शहरों में फैले हुए 30 बडे फाॅर्मेट स्टोर शामिल हैं। जिनमें 6000 से भी ज्यादा अनुभवी कार्यकर्ता काम करते हैं जो ग्राहकों की जरुरतों पर खास ध्यान देने के लिए प्रशिक्षित किए गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गांधी-शास्त्री के विचार आज भी सार्थक : जसपाल

Posted on 02 October 2012 by admin

गांधी जी और शास्त्री जी के विचार और बातें आज के समय में भी उतने ही लाभदायक और सार्थक है जितने उनके समय में थे। इन दोनो महापुरुषों द्वारा बताई
गई बातों को अपने जीवन में ढ़ाल कर देश का भविष्य सुधारा जा सकता जैसे इन्होंने अपने समय में देश को सुधारा था। यह बातेगं भारतीय संवैधानिक पार्टी
के राष्टï्रीय अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने यहां कार्यालय पर आयोजित गांधी जी और शास्त्री जी की जयन्ती की पूर्व संघ्या पर आयोजित श्रद्घांजलि सभा में
कहीं। उन्होने कहा कि आज देश की स्थिति राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक रुप से उतनी मजबूत नहीं जितनी आजाद भारत की होनी चाहिए थी। उन्होने वहां उपस्थित लोगो से गांधी जी व शास्त्री जी के आर्दशों पर चल देश की उन्नति में भागीदार बनने की बात कहीं। इस श्रंद्घाजलि सभा में इन दोनो महापुरुषों के चित्रों पर माला डाल सभी ने अपने श्रद्घा सुमन अर्पित किये। इस श्रद्घांजलि सभा में महासचिव सुभाष सिंह, राष्ट्रीय सचिव रविन्द्र साही, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ प्रवीण कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ यू. के. कश्यप, अल्पसं यक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष यासीर जमाल सिददीकी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गुडिय़ा सिंह, राष्टï्रीय सचिव कस्ट्रीना जॉन, जिला अध्यक्ष अजना सिंह, कानपुर महिला जिलाध्यक्ष गीता सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी सीमा सहित पार्टी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

GoI’s Post-Matric Scholarship Scheme for Minorities Date Extended to Oct. 31

Posted on 01 October 2012 by admin

The last date for online receipt of applications under the government of India’s post-matric scholarship scheme for the students belonging to minority communities has been extended from September 30 to October 31 next. Giving this information the Minorities Welfare Minister Mohammad Azam Khan said that on the request frequently made by the state government the last date under this scheme had been extended in order to facilitate achievement of the targets given to the state.
Mr. Khan said that in view of the extended date, the district magistrates had been directed again to ensure effective action for receipt of applications as per the given target of the scheme through its wide publicity.
Mr. Azam Khan also said that the last date of getting opened bank accounts of the students under the pre-matric scholarship scheme being conducted by the state government for minority communities had also been extended from September 30 to October 15 next in order to give one more opportunity to the students who had not opened their bank account so far. All the district magistrates have been directed accordingly, he added.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लाहौर के शादमान चैक को शहीदे आज़म भगतसिंह चौक के नाम से घोषणा

Posted on 01 October 2012 by admin

pak1pak2pak3pak4पाकिस्तान के लाहौर में शादमान चैक को भगतसिंह चैक बनाने की घोषणा स्थानीय सरकार द्वारा की गई है। यह वहीं जगह है जहां भगतसिंह को फांसी दी गई थी जो कि पहले लाहौर जेल का फांसी घर था।  अब से इस जगह को भगतसिंह चौक के नाम से जाना जाएगा। पाकिस्तान के प्रगतिशील और मज़दूर आंदोलनों व साथ साथ करोड़ों भारतवासीयों के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलिब्ध है। पाकिस्तान के विभिन्न संगठन व पार्टी खासतौर पर लेबर पार्टी पिछले कई वर्षो से इस मांग को उठाते रहे हैं। क्योंकि उनका मानना है कि भगतसिंह पाकिस्तान का सबसे बड़े शहीद हैं। भगतसिंह लाहौर शहर में ही  पले-बढ़े व उन्होंने अपना राजनैतिक संघर्ष वहीं शुरू किया व उसी शहर में ही उनकी शहादत हुई। वे इस पूरे उपमहाद्वीप के साझी विरासत के प्रतीक है जिसे दोनों ही मुल्क हिन्दुस्तान व पाकिस्तान काफी शिद्दत से मानते हैं। ज्ञातव्य रहे कि इस वर्ष मई में राष्ट्रीय वनजन श्रमजीवी मंच के राष्ट्रीय सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रतिनिधि मंड़ल आया था उन्होंने तय किया था कि लाहौर में शादमान चैक पर भगतसिंह के जन्मदिन पर इस चैक को भगतसिंह के नाम से बनाने के लिए दोनों देशों के लोगों द्वारा एक मुहिम शुरू की जाएगी। इस मुहिम की शुरूआत लेबर पार्टी द्वारा शुरू की गई। इसी मांग को पूरा करने के लिए 28 सितम्बर 2012 को लाहौर के सर दयाल सिंह लाईब्रेरी हाल में भगतसिंह का जन्मदिन बनाने का व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसका आयोजन वहां के 40 संगठनों द्वारा किया गया था। उसी समारोह में भारत से भी 32 लोगों को शिष्ट मंड़ल जाना था लेकिन पाकिस्तान की फैडरल केन्द्रीय सरकार ने वीज़ा नहीं दिया। इस के कारण यह शिष्ट मंड़ल वहां नहीं पहुंच पाया। वीज़ा न दिए जाने पर दोनों देशों के जनसंगठनों में काफी रोष था। भारत से इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शिष्ट मंड़ल तो नहीं पहुंच पाया लेकिन शहीदे आज़म भगतसिंह चैक की घोषणा ने उनके उत्साह को और भी बढ़ा दिया है। इस कार्यक्रम को पाकिस्तान के प्रगतिशील संगठनों ने सफल कार्यक्रम बनाया व भगतसिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक भी काटा गया। इस कार्यक्रम का पाकिस्तान की मीडिया ने भी सराहना की, द डाॅन ने शादमान चैक को शहीदे आज़म भगतसिंह चैक के नाम की घोषणा को प्रमुखता से प्रकाशित किया है । इसी की वजह से लाहौर के स्थानीय प्रशासन व पंजाब के प्रांतीय सरकार के निर्देश पर चैक का नामकरण शहीदे आज़म भगतसिंह के नाम से किया गया। सरहद के दोनों पार के आम लोगों के लिए यह बेहद ही खुशी का मौका है और संजयगर्ग (पूर्व राज्य मंत्री), अशोक चौधरी, किरणजीत संधु (भगतसिंह के भतीजे) व रोमा ने पाकिस्तान की पंजाब की प्रोविन्शियल सरकार एवं लाहौर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवाद का प्रतीक है साइकिल: मुख्यमंत्री

Posted on 01 October 2012 by admin

सबसे सस्ती सवारी होने के साथ-साथ इको-फ्रेंडली और स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद

harculas-cycle-rally-cm-up-akhilesh-yadav-1उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि आवागमन के लिए साइकिल की सवारी का प्रयोग सर्वोत्तम माना जाता है। दूसरे वाहनों की अपेक्षा साइकिल इको फ्रेंडली है और इससेे पर्यावरण को भी कोई हानि नहीं होती और ये सड़क पर सबसे कम स्थान घेरती है। उन्होंने कहा कि साइकिल आवागमन का सबसे सस्ता साधन है और नियमित रूप से साइकिल चलाने वाला व्यक्ति दूसरों की अपेक्षा अधिक स्वस्थ रहता है। डाॅक्टर भी अक्सर साइक्लिंग के व्यायाम की सलाह देते हैं।
मुख्यमंत्री आज सुबह लामार्टिनियर मैदान में ‘साइकिल आॅन’ रेस के शुभारम्भ के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने साइकिल को समाजवाद का प्रतीक बताया और कहा कि साइकिल ही एक ऐसी सवारी है जो श्रम आधारित है, यानि साइकिल पर चलने के लिए पैडिल चलाना ही पड़ेगा। उन्होंने बताया कि वे प्रदेश में कई साइकिल यात्राएं कर चुके हैं और साइकिल के प्रति अभी भी उनका आकर्षण कम नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि दुनिया के अधिकांश विकसित देशों के हर शहर और कस्बे में साइकिल ट्रैक मौजूद हैं जिन पर हर वर्ग के लोग व्यायाम के रूप में नियमित रूप से साइकिल चलाते हैं। वहां के लोग छोटी-मोटी जरूरतों के लिए दूसरे वाहनों की अपेक्षा साइकिल से आना-जाना ज्यादा पसंद करते हैं। विश्वविद्यालय कैम्पस तथा काॅलेज में तो सिर्फ साइकिल से ही लोग आते-जाते दिखते हैं। उन्होंने ‘साइकिल आॅन’ रेस में मौजूद लोगों का आह्वान किया कि वे साइकिल के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करें और साइकिल से आने-जाने को प्राथमिकता दें। उन्होंने ‘साइकिल आॅन’ रेस के आयोजकों को इतने सार्थक आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया। इसके बाद उन्होंने झण्डा दिखाकर ‘साइकिल आॅन’ रेस को रवाना किया। दस किलोमीटर की इस रेस में पांच वर्ष से 50 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, विधान परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र चैधरी, आयोजक तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘हक्र्यूलिस साइकिल आन

Posted on 01 October 2012 by admin

harculas-cycle-rally-cm-up-sri-akhilesh-yadav मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहाॅ ‘‘हक्र्यूलिस साइकिल आन’’ के हजारों प्रतिभागियों को लामर्टस मैदान पर हरी झंण्डी दिखाकर 10 कि0मी0 की यात्रा पर विदा किया। प्रतिभागी लोहिया पथ होते हुये लोहिया पार्क, पर्यटन भवन से वापस मुख्यमंत्री आवास पहुॅचे जहाॅ यात्रा का समापन हुआ। साइक्लिंग को बढ़ावा देने, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य रक्षा, मंहगाई के प्रतिरोध तथा युवा पीढ़ी में साइकिल के प्रति लगाव तथा जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी प्रमुख सचिव श्री राकेश गर्ग तथा आयोजक डा0 जी0 चैधरी, श्री प्रदीप कुमार साहा श्री ए0 बेल्लायन एवं अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि साइकिल जीवन भर साथ निभाती है। समाज के हर वर्ग और हर आयु के लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। साइकिल समाजवादी विचारधारा के अनुरूप और बराबरी की प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि साइकिल के प्रयोग को प्रोत्साहन देने से पर्यावरण संरक्षण के साथ डीजल-पेट्रोल की महंगाई भी कम असर डालेगी। शरीर स्वस्थ रहेगा, जिससे बीमारियों से बचाव होगा। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार का प्रदेश में साईकिल कारखाना भी खोलने का प्रस्ताव है। पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में इसका वायदा किया गया है। आयोजकों ने कहा कि ‘‘साइकिल आन’’ के आयोजन की प्रेरणा उन्हें मुख्यमंत्री जी से ही मिली जिनका साइकिल के प्रति पुराना लगाव है। उन्होंने भी छह माह पहले तक हजारों किलोमीटर तक की यात्राएं साइकिल से ही की हैं। आयोजकों की ओर से मुख्यमंत्री जी को 24 गियरवाली साइकिल भेंट की गई।
आयोजकों ने पहले जो रूट तय किया था, मुख्यमंत्री जी ने उसमें बदलाव के लिए कहा और साइकिल यात्रा के प्रतिभागियों के कालिदास मार्ग, स्थित मुख्यमंत्री निवास की सड़क से गुजरने की व्यवस्था कराई। हालांकि अधिकारी शुरू में इसके लिए तैयार नहीं थे। प्रतिभागी जब मुख्यमंत्री निवास से होकर गुजरे तो नौजवानों मंें गर्व का भाव था। पाॅच साल जिस सड़क पर परिन्दा भी पर नहीं मार सकता था  आज उधर से हजारों साइकिल सवार नौजवान बिना किसी डर या रोक टोक के जा रहे थे।
आज की इस ‘‘हक्र्यूलिस साइकिल आन’’ में उम्मीद से ज्यादा प्रतिभागियों ने शिरकत की। स्कूल कालेजों के तमाम लड़के तड़के से ही अपनी साइकिलों के साथ लामार्टस मैदान में आने लगे थे। बड़े उत्साह के साथ जब वे चले तो रास्ते के बीच में कइयों की साइकिलें पंक्चर हो गई और चेन उतर गई। छोटी-छोटी बच्चियों को साइकिल पर फर्राटे भरते देखना तो बहुत आनन्ददायक था। कार्यक्रम स्थल से जब मुख्यमंत्री जी, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी के साथ 5 कालीदास मार्ग आवास के लिए रवाना हुए तो उन्होेंने देखा एक छोटी बच्ची पिछड़ गई है। खुद भी दो बच्चियों के पिता श्री अखिलेश यादव ने अपने कार चालक एवं अपने सुरक्षा अधिकारी श्री शिवकुमार यादव से कहा कि पहले इस बच्ची को आगे जाने दो और उनकी गाडि़यांे के काफिले की गति धीमी हो गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2012
M T W T F S S
« Sep   Nov »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in