Archive | September, 2012

आज हजारों नौजवानों का जमावड़ा था

Posted on 01 September 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि 5-कालिदास मार्ग पर आज हजारों नौजवानों का जमावड़ा था। वे अपने प्रिय नेता और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से मिलने पहुॅचे थे। ये वे नौजवान थे जिन्होने पांच वर्ष तक बसपा के कुशासन के खिलाफ संघर्ष में  श्री अखिलेश यादव का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया था। इन नौजवानों में सैकड़ों चेहरे ऐसे भी थे जो समाजवादी क्रांतिरथ के भी धूप, बरसात, गर्मी और भूख प्यास सहते हुए उनके अभियान में साथ-साथ चले थे।
मुख्यमंत्री जी ने आज नौजवान साथियों से मिलने का समय खुद ही तय किया था। अब वे हर महीने की पहली तारीख को उनसे मिलेगें। इसलिए प्रदेश के कोने-कोने से नौजवान भी बड़े उत्साह के साथ जुटे थे। वे मुख्यमंत्री से ज्यादा अपने “भैया“ से मिलकर प्रफुल्लित थे। अपनत्व और परस्पर मेल मिलाप का यह अनोखा दृश्य था। “भैया“ सम्बोधन में उनके बीच का भावात्मक रिश्ता छलक रहा था। मुख्यमंत्री जी ने आए हुए तमाम साथियों को नाम से सम्बोधित कर पुकारा और उनका हालचाल लिया।
श्री अखिलेश यादव ने 15 मार्च,2012 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। समाजवादी पार्टी की पहली बहुमत की सरकार बनने पर चारों तरफ जश्न का माहौल था। 25 मार्च,2012 को मुख्यमंत्री पहली बार जब अपने सरकारी आवास-5 कालिदास मार्ग, लखनऊ में प्रवेश करने आए तो उनके साथ उनके सहयोगी युवाओं की पूरी टोली थी। उन्होने संघर्ष के साथियों को इस मौके पर खासतौर पर अपने बीच रहने को आमंत्रित किया था। इस तरह उन्होने सहयोगियों के समर्पण और श्रम के प्रति कृतज्ञता भी ज्ञापित की थी।
आज 01 सितम्बर को फिर कालिदास मार्ग के मुख्यमंत्री आवास में वही गहमागहमी थी। नौजवानों की टोलियां थी और उनके बीच हंसते मुस्कराते उनके “भैया“ यानी मुख्यमंत्री जी। कतारबद्ध नौजवानों ने अनुशासित ढंग से भेंट की। कईयों ने बसपा के घोटालों और अवैध कारोबारों की चर्चा की तो कुछ ने बताया कि कई क्षेत्रों में अभी भी अवैध खनन चल रहा है। बदहाल किसानों के कर्ज माफी की कार्यवाही में तेजी की मांग के साथ कुछ पुलिस द्वारा अभी भी निर्दोष लोगों के उत्पीड़न की शिकायतें लेकर आए थे। कुछ अधिकारियों के अभी भी बसपा मानसिकता से ग्रस्त होने की भी शिकायतें थी। कुछ नौजवान अपनी बेरोजगारी से तंग थे और अपने लिए नौकरी चाहते थे। कुछ संगठन में समायोजित होने की आकांक्षा लेकर आए थे। ऐसे भी कई नौजवान थे जो बसपा राज में फर्जी मुकदमों में फंसे थे और आज भी परेशानी में है। लेकिन तमाम ऐसे भी थे जो सिर्फ अपने नेता से मिलने के लिए ही आए थे।
मुख्यमंत्री जी ने इस मौके पर युवा साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय औेर महाविद्यालयों में छात्रसंघ के चुनाव की आड़ में अराजकता और उद्दडंता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर शैक्षणिक वातावरण को असामाजिक तत्व खराब करेगें तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शिक्षा संस्थानों का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर ही चुनाव होगें।
श्री अखिलेश यादव ने नौजवानों से छात्रसंघ चुनावों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने को कहा पर हिदायत दी कि अनुशासन में रहते हुए पठन पाठन का वातावरण बनाए रखें। इसके साथ ही जनता की भी सेवा करें और उनके दुःखदर्द में शामिल होकर अपेक्षित मदद भी करें। नौजवानों को सत्ता परिवर्तन के बाद अब व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई भी लड़नी होगी।
हजारों छात्रों-युवाओं ने संकल्प लिया कि वे अपने मुख्यमंत्री के विश्वास को नहीं तोड़ेगें और उनकी आशाओं पर खरे उतरने की चेष्टा करेगें। नौजवानों ने यह भी प्रतिज्ञा की कि वे समाजवादी पार्टी को सन् 2014 में दिल्ली के तख्त तक पहुॅचाने की पुरजोर कोशिश करेगें।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनन्द भदौरिंया, छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील यादव, सयुस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय लाठर, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमिताभ बाजपेयी, तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री नईमुल हसन, संयुस के प्रदेश अध्यक्ष श्री नफीस अहमद, छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 राजपाल कश्यप, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष श्री निर्भय सिंह पटेल तथा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो0 समीर तिवारी भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पोस्टर पर कालिख पोतने की घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति

Posted on 01 September 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने पिछले दिनों बुलन्दशहर में कार्यकर्ता बैठक के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अशोक प्रधान के पोस्टर पर कालिख पोतने की घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति घोषित की है। पश्चिम क्षेत्र के संयोजक भूपेन्द्र सिंह तथा पूर्व विधायक अमित अग्रवाल बुलन्दशहर जाकर घटना की जांच कर पार्टी अध्यक्ष को अपनी रिर्पोट प्रस्तुत करेंगे। इस सन्दर्भ में पार्टी के प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र सिंह द्वारा उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में वहां के तीन कार्यकर्ताओं को अनुशासनहीन आचरण के लिए पहले ही नोटिस दिया जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

37 करोड़ बच्चों के लिए अपनी नई और अनोखी प्रस्तुति

Posted on 01 September 2012 by admin

डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफि़क, बाल टेलीविजन श्रेणी में डिस्कवरी किड्स के जरिये भारत के 37 करोड़ बच्चों के लिए अपनी नई और अनोखी प्रस्तुति ला रहा है। डिस्कवरी इंडिया पोर्टफोलियो में ये आठवां चैनल है और यह 4 से 11 आयु वर्ग के बच्चों के लिए एक मजेदार, ज्ञानवर्द्धक और परिवर्तनकारी अनुभव उपलब्ध कराने का वादा करता है। डिस्कवरी किड्स हिन्दी, अंग्रेज़ी और तमिल में 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।
इस चैनल का लक्ष्य है बच्चों की कल्पनाशीलता को जागृत करना। इस चैनल पर कई तरह के कार्यक्रम दिखाए जाएंगे, इनमें बेहद मशहूर अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों से लेकर भारतीय विषय-वस्तु वाली अनेक श्रृंखलाएं भी होंगी। चैनल, टी वी देखने से जुड़ा एक ऐसा अनुभव मुहैया कराएगा, जिसमें सब कुछ शामिल होगा और ये भारतीय बच्चों की विविध मांगों को पूरा करेगा। इन कार्यक्रमों में उच्चतम गुणवत्ता वाला एनिमेशन और विविध श्रेणियों में आकर्षक लाइव एक्शन श्रृंखलाएं शामिल होंगी, ये श्रेणियां हैंः एडवैंचर, पुराणशास्त्र, प्रकृति, इतिहास और विज्ञान।
राहुल जौहरी, सीनियर वाइस प्रैजि़डैंट और जनरल मैनेजर - दक्षिण एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफि़क ने कहा, ‘‘डिस्कवरी किड्स भारतीय बच्चों को अपनी प्राकृतिक उत्सुकता शांत करने का एक मनोरंजक तरीका उपलब्ध कराएगा और ये चैनल वादा करता है कि रोमांचक कार्यक्रमों के जरिये ये उनकी कल्पनाशीलता को जागृत करेगा। ये उनकी सामाजिक, समझ संबंधी, भावनात्मक और व्यक्तिगत महारतों के विकास के लिए पृष्ठभूमि मुहैया कराएगा। ये चैनल भारत में बच्चों के लिए मनोरंजन की एक लहर की शुरूआत करेगा - ये मनोरंजन उन्हें व्यस्त रखेगा और उनके माता-पिता को संतुष्ट’’।
ये चैनल सुबह, दोपहर और शाम को अलग-अलग तरह के कार्यक्रम दिखाएगा। इनमें ऐसे बच्चों के लिए भी कार्यक्रम है जो अभी स्कूल नहीं जाते, और उनके लिए भी जो किशोर उम्र के हैं। ऐसे कार्यक्रमों की कमी रही है जिनमें मनोरंजन और ज्ञान का मेल हो, इस कमी को पूरा करने के लिए डिस्कवरी किड्स एनैलाॅग और डी टी एच, दोनों ही प्लैटफाॅर्मों पर उपलब्ध रहेगा, इनमें डिश टी वी और वीडियोकाॅन डी टू एच शामिल है।
डिस्कवरी किड्स के प्रमुख सिद्धांतों में शामिल हैं- खेल-खेल में सीखना (इसके तहत मजेदार और अनोखे तरीके से सीखने की प्रक्रिया और कल्पनाशीलता को बढ़ावा देना), नयापन (इसके तहत उत्सुक मस्तिष्कों के लिए सृजनात्मक आश्चर्यो को प्रस्तुत करना) आमूल-चूल परिवर्तन लाना (इसके तहत एक ऐसी रोचक दुनिया उपलब्ध कराना जिसमें विस्मय और उत्सुकता जगाने की क्षमता हो) और ज्ञान (इसके लिए रचना की जाएगी एक भरोसेमंद और आकर्षक वातावरण की)
डिस्कवरी किड्स के कार्यक्रमों में मजेदार, ज्ञानवर्द्धक और मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जैसे कि किम, जो रुडयर्ड किपलिंग का प्रसिद्ध नायक था। अदीबू एडवैंचर में उन सभी सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं जो बच्चों के दिमाग में उठ सकते हैं। पपायरस में एक ऐसे साहसी लड़के और उसके जादुई शब्द की कहानी है जो मिस्र की सल्तनत को बचाता है। बिन्दी हमें दुनिया के हर कोने में ले जाएगी और बिन्दी द जंगल गर्ल में वन्य जीवों की अपनी शानदार दुनिया से मिलवाएगी। सैली अपनी अक्लमंदी और जासूसी की महारतों के जरिये हर मुश्किल से मुश्किल मामले को सुलझा लेती है। सैली बाॅलीवुड में आपको झलक मिलेगी बाॅलीवुड की। द लैजैंड आॅफ एनयो कार्यक्रम बच्चों को कल्पना, मौज-मस्ती और मजेदार रोमांच की शानदार यात्रा पर ले जाता है। अनूठी एनिमेशन श्रृंखला हाउइजैट में गली क्रिकेट एक बिल्कुल ही नए रोमांचक और रोचक रूप में नजर आएगा। डैक्स हैमिल्टन एक विश्व प्रसिद्ध परग्रहवासी कीट विज्ञानी और वाइल्डलाइफ एडवैंचरर है जो ब्रह्मांड के कुछ सबसे अजीबोगरीब और वीभत्स जानवरों से मुकाबला करता है। वाइल्ड क्रैट्स एक एनिमेटेड श्रृंखला है जो पेड़ों से लेकर महासागरों तक में मिलने वाले एकदम अनोखे जानवरों का लेखा-जोखा लेती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

2014 के लोकसभा चुनावों में भारी जीत हासिल करने के लिए दुआएं की

Posted on 01 September 2012 by admin

1-09-aसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव से आज कई सम्मानित मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने पार्टी मुख्यालय, 19-विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में भेंट की और उनके स्वास्थ्य तथा सन् 2014 के लोकसभा चुनावों में भारी जीत हासिल करने के लिए दुआएं की। उन्होने प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनने पर बधाई दी।
मुस्लिम नेताओं ने कहा कि वे श्री यादव के साथ हैं। उनके नेतृत्व में ही अच्छा हिन्दुस्तान बनेगा और हर देशवासी का सुनहरा भविष्य होगा। उन्होने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व की प्रशंसा की और अरबी-फारसी विश्वविद्यालय का नाम ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के नाम पर रखने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।
श्री मुलायम सिंह यादव ने मुस्लिम नेताओं के समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सरकार आपकी बनाई हुई है। हमने चुनावी घोषणा पत्र में जो वायदे किए थे उनको अमल में लाया जा रहा है। वक्फ की सम्पत्ति की रक्षा होगी और कब्रिस्तानों की बाउण्ड्री बनाई जाएगी। मुस्लिमों को रोजी रोटी और जानमाल की गारंटी दी जाएगी। मुसलमानों की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति में सुधार के लिए रंगनाथ मिश्र आयोग एवं सच्चर कमेटी की सिफारिशों को, जो लागू हो सकती है, उन्हें उत्तर प्रदेश में अतिशीघ्र लागू कराया जाएगा।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग का गठन मनमोहन सिंह सरकार ने किया था किन्तु उनकी रिपोर्टो पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। इन रिपोर्टो में बताया गया है कि मुस्लिमों की हालत दलितों से भी गई बीती है। मुस्लिम गरीबी और अशिक्षा के शिकार है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार बेकारी भत्ता, कन्या विद्याधन, 10वीं पास मुस्लिम लड़कियों को अनुदान की सुविधा देगी।
श्री यादव ने कहा कि मुसलमानों के साथ धोखा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके अधिकारों की रक्षा होगी और और उनका मान सम्मान बरकरार रखा जाएगा। उन्होने कहा कि बाबरी मस्जिद को बचाने में हमने अपनी सरकार की परवाह नहीं की थी। पुलिस पीएसी और दूसरी नौकरियों में मुस्लिमों की बड़ी तादाद में भर्ती की गई थी। मुस्लिम नेताओं ने इस पर कहा कि उन्हें (नेता जी को) इसीलिए रफीकुल मुल्क का खिताब दिया गया है। उन्होने यह भी कहा कि हमें आपकी जरूरत है और आपको हमारी जरूरत है। समाजवादी पार्टी ही मुस्लिमों की सच्ची हमदर्द है और उसके हित इससे जुड़े हुए हंै। जब भी मुस्लिमों पर संकट आया श्री मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी ही उनके पक्ष में ढाल बनकर खड़े हुए है।
श्री मुलायम सिंह यादव से आज भेंट करने वालों में प्रमुख थे लखनऊ की टीलेवाली मस्जिद के शाही इमाम साहब, मौलाना जफर मसूद किछौछवी, सैयद सगीर अहमद, श्री आबिद खान, सचिव हजरत सुमान मियां दरगाह आला हजरत बरेली, मौलाना सैयद कफील अहमद बरेली श्री अतीक कादरी बदायूॅनी, सैयद मो0मजहर चिष्ती तथा सै0 मो0 मंजर चिष्ती (फफूद शरीफ जिला औरैया), मौलाना कारी सज्जाद खां तथा शरीफुल हसन कादरी (दारूल उलूम वारसिया, लखनऊ), कारी अब्दुल रशीद (इमाम रजा मस्जिद गोमतीनगर) तथा जनाब अंजुम भाई, मीर साहब, हाजी साहब (भोगनीपुर) आदि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बीमारी की रोकथाम के लिए समुचित उपाय सुनिश्चित करायें

Posted on 01 September 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि जे0ई0/ए0ई0एस0 प्रभावित जनपदों के गांवों में किसी बच्चे की बीमारी की सूचना प्राप्त होने के तत्काल बाद उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी या समतुल्य स्तर अधिकारी सम्बन्धित गांव जाकर आवश्यक उपचार की व्यवस्था कराते हुए आवश्यकतानुरूप बीमारी की रोकथाम के लिए समुचित उपाय सुनिश्चित करायें, ताकि भविष्य में कोई भी बच्चा जे0ई0/ए0ई0एस0 रोग से प्रभावित न हो सके। गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के प्रत्येक संवेदनशील सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आगामी 15 नवम्बर तक एक-एक क्रियाशील एम्बुलेन्स की व्यवस्था सुनिश्चित करा दी जाए। जिला चिकित्सालयों के 10-10 आई0सी0यू0 वेटेड वार्ड हेतु 102 वेन्टीलेटर क्रय करने के कार्य मंे तेजी लायी जाए। बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में स्वीकृत 1200 लाख रूपये की धनराशि से निर्माणाधीन 100 वेन्टीलेटर वार्ड का कार्य गुणवत्ता के साथ आगामी दिसम्बर माह तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाए। जे0ई0/ए0ई0एस0 प्रभावित 20 जनपदों में रिबोरिंग हेतु निर्धारित 13950 हैण्डपम्पों में से विगत जुलाई माह तक मात्र 9367 हैण्डपम्पों का रिबोरिंग होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अवशेष हैण्डपम्पों के रिबोरिंग का कार्य यथाशीघ्र अवश्य पूर्ण करा लिया जाए। बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में 100 शैय्यायुक्त जे0ई0 वार्ड का निर्माण, पीडियाट्रिक वैन्टीलेटर की स्थापना का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए।
मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मनी आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय सभागार में जे0ई0/ए0ई0एस0 रोग के रोकथाम हेतु आहूत अन्तर्विभागीय समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गोरखपुर और बस्ती मण्डल के 07 जनपदों में जल परीक्षण प्रयोगशालाओं में बैक्टीरियोलाजिकल एवं रासायनिक जांच की व्यवस्था होने के साथ-साथ प्रदेश में पेयजल की बायोलाॅजिकल जांच हेतु गोरखपुर की जनपदीय जल परीक्षण प्रयोगशाला तथा जनपद लखनऊ की केन्द्रीय प्रयोगशाला का उच्चीकरण का कार्य भी यथाशीघ्र पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने जे0ई0/ए0ई0एस0 प्रभावित जनपदों में निर्मल ग्राम योजना के अन्तर्गत निर्मित होने वाले 7012 शौचालयों का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में बढ़ती रोगियों की संख्या कम करने के उद्देश्य से गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के सातो जनपदों, बहराइच एवं लखीमपुर के जिला चिकित्सालयों एवं ओपेक चिकित्सालय कैली बस्ती में 10 शैय्यायुक्त आई0सी0यू0 वार्ड का कार्य पूर्ण करा लिया गया है, पीडियाट्रिक वैन्टीलेटर्स की स्थापना भी अतिशीघ्र करा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि रोगियों के त्वरित उपचार हेतु गोरखपुर एवं बस्ती मण्डलों के समस्त जनपदों के जिला चिकित्सालयों, संयुक्त चिकित्सालयों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात 156 बाल रोग विशेषज्ञों को आगामी 15 नवम्बर तक तैनात रखा जाए।
श्री उस्मानी ने प्रमुख सचिव पशुधन को निर्देश दिए कि जे0ई0/ए0ई0एस0 बीमारी की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु गांवों के स्थायी जलाशयांे में लार्वाभक्षी मछलियों के पालन की स्थिति का नियमित अनुश्रवण कराया जाए। उन्होंने बताया कि बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर को अतिरिक्त चिकित्सीय, पराचिकित्सीय एवं अन्य मानव संसाधन की व्यवस्था हेतु 240.80 लाख रूपये की धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज, गोरखपुर में डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ की सीटें 03 से बढ़ाकर 10 कर दी गयी हैं। दो वर्ष पश्चात प्रदेश को जे0ई0/ए0ई0एस0 प्रभावित क्षेत्रों में 10 बाल रोग विशेषज्ञ प्राप्त हो जायेंगे।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि जे0ई0/ए0ई0एस0 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जनसामान्य उपचार एवं बचाव उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु लगभग एक करोड़ ’’क्या करें एवं क्या न करें’’ संदेश पत्रों का वितरण कराते हुए प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के साथ-साथ 5178 मास्टर ट्रेनर्स एवं टेªनर्स भी प्रशिक्षित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नेशलन इंस्टीट्यूट आॅफ मलेरिया रिसर्च, बैंगलूरू (आई0सी0एम0आर0) द्वारा 20 हजार गर्भवती गम्बूसिया लार्वाभक्षी मछलियां गोरखपुर, देवरिया के विभिन्न जलाशयों में पालित करायी गयी हैं, जो शीघ्र ही 10 लाख गम्बूसिया बच्चे प्रति माह प्रजनित करेंगी। उन्होंने बताया कि निरोधात्मक कार्यवाही हेतु प्रत्येक जिले में ग्राम पंचायत स्तर तक फाॅगिंग मशीन एवं कीटनाशक रोग वाहक मच्छर के लिए उपलब्ध करा दी गयी है। उन्हांेने बताया कि छिछले हैण्डपम्पों को लाल रंग से क्रास करवाकर जनजागरण से इन हैण्डपम्पों के जल को पीने हेतु प्रयोग न करने का संदेश प्रसारित कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि समस्त उपचार के अन्तर्गत फीवर क्लीनिक द्वारा तेज बुखार से ग्रसित बच्चों के उपचार का निरन्तर अनुश्रवण कराया जा रहा है तथा आशा ए0एन0एम0 एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से फीवर ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया गया है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक तेज बुखार से ग्रसित बच्चों को ए0ई0एस0/जे0ई0 का रोगी मानकर तुरन्त विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज कराते हुए ऐसे बच्चों का निरन्तर अनुश्रवण किया जा रहा है।
बैठक में प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री राजीव कुमार, प्रमुख सचिव पशुधन एवं मत्स्य श्री योगेश कुमार, सचिव वित्त श्री एम0 देवराज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बुन्देलखण्ड में उत्पादित होने वाली विद्युत में से आधी इस क्षेत्र को दी जाये

Posted on 01 September 2012 by admin

देश के अति पिछड़े क्षेत्र बुन्देलखण्ड में लगभग 975 मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है। इस क्षेत्र के मिर्चवारा (जनपद ललितपुर) में 1980 मेगावाट विद्युत यूनिट उत्पादन का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है एवं भारत सरकार द्वारा 4000 मेगावाट विद्युत उत्पादन केन्द्र जनपद टीकमगढ़ में स्थापित किये जाने पर कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार निकट भविष्य में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में लगभग 7000 मेगावाट विद्युत का उत्पादन प्राप्त होने लगेगा। वर्तमान में बुन्देलखण्ड में उत्पादित हो रही विद्युत को पहले नेशनल ग्रिड में भेजा जाता है जहाँ से फिर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश को दी जाती है। तदोपरान्त प्रदेश सरकार अपनी मर्जी से फैसला करती हैं कि किन जिलों को कितनी विद्युत आपूर्ति की जानी है।
पारीछा थर्मल पावर में लगभग 900 मेगावाट विद्युत का उत्पादन पूरी क्षमता से किया जा रहा है, जो बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिये अच्छा संकेत है। जब भी पारीछा थर्मल पावर में विद्युत उत्पादन किसी कारण से बाधित होता है तो सबसे पहले बुन्देलखण्ड क्षेत्र खास कर झाँसी की विद्युत आपूर्ति ठप्प कर दी जाती है, और जब पारीछा थर्मल पावर अपनी पूरी क्षमता से विद्युत उत्पादन करता है तब भी इस क्षेत्र को मात्र 14-15 घण्टे विद्युत आपूर्ति प्राप्त होती है। प्रदेश में विद्युत उत्पादन यूनिट स्थापित करने से पूर्व किये जाने वाले डण्व्ण्न्ण् में यह स्पष्ट किया जाता है कि उत्पादित होने वाली विद्युत में से सम्बन्धित राज्य को कितनी विद्युत प्राप्त होगी। इसी प्रकार बुन्देलखण्ड में उत्पादित की जा रही कुल विद्युत का उत्तर प्रदेश के 7 जिलों को यदि एक चैथाई भाग भी (260 मेगावाट) प्राप्त हो जाये तो हमें 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो सकेगी व उत्तर प्रदेश के 7 जिलों एवं मध्य प्रदेश के 6 जिलों को बुन्देलखण्ड में उत्पादित होने वाली विद्युत का आधे से कम भाग (480 मेगावाट) प्राप्त होेने लगे तो अखण्ड बुन्देलखण्ड को 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति प्राप्त होने लगेगी जिससे अनेक उद्योगपति इस क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिये आकर्षित होंगे।
विद्युत उत्पादन पर होने वाले प्रदूषण को झेलता बुन्देलखण्ड क्षेत्र है और 24 घण्टे विद्युत मिलती है सैफई, इटावा, अकबरपुर, लखनऊ आदि जनपदों को। पठार पर बसे बुन्देलखण्ड के साथ विद्युत आपूर्ति मंे किया जाने वाला सौतेला व्यवहार तुरन्त बन्द होना चाहिये।
आपसे आग्रह है कि बुन्देलखण्ड को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिये इस क्षेत्र मंे उत्पादित होने वाली विद्युत मंे से आधी विद्युत इस क्षेत्र को दिलाये जाने की कृपा की जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विष्व हिन्दू परिशद ने आठ बिन्दुओं पर हिन्दु समाज को झकझोरने का खाका तैयार किया है

Posted on 01 September 2012 by admin

उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री अखिलेष यादव प्रदेष को अपनी दोनों आॅंखें बन्द कर आजम खाॅं एवं अहमद हसन की आॅंखों से देखते हैं यह दोनों जो कहते है मुख्यमंत्री वही सही मान का लागू करा देते हैं। अगर कभी अपनी तीसरी आॅंख से देख भी लिया तो वह आॅंख मौलाना बुखारी की होती है ऐसे में प्रदेष का क्या होगा यह जनता स्वयं सोचे कि उत्तर प्रदेष उत्तम प्रदेष बनेगा या मजहबी प्रदेष? यह उदगार बजरंग दल के प्रान्त संयोजक राकेष वर्मा एवं द्विविभाग संगठन मंत्री अनिल जी ने एक पत्रकार वार्ता में व्यक्त किए।
श्री अनिल ने बताया कि विष्व हिन्दू परिशद ने आठ बिन्दुओं पर हिन्दु समाज को झकझोरने का खाका तैयार किया है। 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक राश्ट्र व्यापी अभियान चलाकर विष्व हिन्दू परिशद बजरंग दल सहित सभी आयामों के कार्यकर्ता 1 लाख गाॅंवों का भम्रण कर 51 लाख लोगों को संगठन से जोडकर ‘‘हितचिन्तक’’ बनाया जायेगा। श्री अनिल ने बताया कि गााजियाबाद में हुई प्रबंध समिति की बैठक में काफी विचार विमर्ष के बाद हिन्दुत्व के जागरण हेतु कार्यक्रम तय हुए और नारा दिया गया ‘‘हिन्दू जगेगा तो देष बचेगा’’। इसी मंत्र को लेकर विहिप एवं बजरंग दल हिन्दू समाज का जागरण करेगा और संगठन से लोगो को जोडेगे। हमारे लाखों कार्यकर्ता टोली बनाकर गाॅंव-गाॅंव सम्पर्क कर देष और प्रदेष में उभर रहे मजहबी उन्माद के संबंध में लोगो को बतायंेगे। आसाम में किस प्रकार बग्लादेषी घुसपैठिये मुस्लिमों ने वहाॅं के मूल हिन्दू निवासियों को मार रहें है भागा रहे हैं आसाम में जम्मू जैसे हालात पैदा हो गए हैं जैसे जम्मू से कष्मीरियों को भगाया गया था ठीक उसी प्रकार आसाम से हिन्दुओं को भगाने का प्रयास चल रहा है।
प्रान्त संयोजक बजरंग दल श्री राकेष वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेष मंे हम इस अभियान के तहत 15 हजार गाॅंवांे में जाकर 15 लाख हितचिन्तक बनायंेगे। गाॅंवों में कार्यक्रम होंगे। श्री वर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने पिछडा वर्ग आरक्षण में से 4.5 प्रतिषत कोटा निर्धारित कर दिया था। परन्तु विहिप के आन्दोलन एवं विहिप से जुडे अधिवक्ताओं की पैरवी के बल पर हाई कोर्ट ने इसे निरस्त कर दिया। अब केन्द्र सरकार घायल भेंडिये जैसे मुस्लिमों को 18 प्रतिषत आरक्षण देने का मसौदा तैयार कर रही है। श्री वर्मा ने बताया देष की आजादी के समय देष में हिन्दुओं की संख्या 24 करोड़ थी और मुस्लिमों की संख्या 8 करोड थी। 8 करोड संख्या बल पर देष का विभाजन हो गया हम 24 करोड संगठिन न होने के कारण कुछ न कर सके। वर्तमान में देष में 18.5 करोड मुस्लिम एवं 3.5 करोड मुस्लिम घुसपैठिये कुल 22 करोड के करीब मुस्लिम हैं।
श्री अनिल एवं श्री वर्मा ने सपा सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब से यह सरकार बनी है प्रदेष में 100 से ज्यादा स्थानों पर मुस्लिमों ने दंगे किए हैं और प्रषासन सरकार के दबाव में हिन्दुओं को ही प्रताडित कर रहा है।
ऐसे में जब यह मुस्लिम परस्त सरकार हिन्दुओं की रक्षा नहीं कर रही है तो हिन्दुओं को उठना ही होगा अपनी और अपने समाज की रक्षा के लिए। दोनों ने हिन्दू समाज से अपील की कि हिन्दू समाज विष्व हिन्दू परिशद के साथ जुडकर समाज की रक्षा में अपनी भूमिका निभाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

घटिया सामग्री से बनी स्कूल की निर्माणाधीन दिवाल गिरी

Posted on 01 September 2012 by admin

भदैंयाॅ।  भ्रष्टाचार की हद उस समय पार हो गई जब एक स्कूल के अतिरिक्त कक्ष के निर्माण में लगे घटिया किस्म की सामग्री लगने से पोल खुल गई , जब घटिया सामग्री से बनी दीवाल भरभरा कर गिर गई। मामला विकास खण्ड भदैंयाॅ स्थित ग्राम कैभा  का है जहाॅ  पर एक अतिरिक्त कक्ष कक्ष का निर्माण बनवाने की जिम्मेदारी वहाॅ पर तैनात प्रधानाचार्य ने घटिया सामग्री के प्रयोग से पूर्व माध्यमिक विद्यालय  के अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करवाया परन्तु घटिया सामग्री के प्रयोग होने के कारण निर्माणाधीन दिवाल भरभरा कर गिर गयी।  गिरे कक्ष निर्माण के मलवे आनन-फानन में मजदूरों से हटवा दिया गया और  गिरी दीवारों का निर्माण पुनः करवाये जाने लगा।  मजेदार बात यह कि दो दिन बीत जाने के बाद भी खण्ड षिक्षाधिकारी  बैज नाथ वैष्य को इस घटना की जानकारी नहीं हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बसाहट के मुद्दे पर चिल्कादांड गोलबंद

Posted on 01 September 2012 by admin

युवाओं के द्वारा एक “उत्पीडन प्रतिरोध समिति” का गठन

नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड और नैशनल थर्मल पावर कारपोरशन के द्वारा पिछले २५
वर्षों से जारी उत्पीडन के खिलाफ स्थानीय जनता ने प्रतिरोध का बिगुल फूंक दिया
है. ३० अगस्त २०१२ दिन बृहस्पतिवार की शाम चिल्कादांड, निमिया दंड, दियापहरी
और रानीबाड़ी के ३०० से ज्यादा लोगो ने निमियादांड स्थित बरगद के नीचे ५ बजे
से एक सभा की जिसमे एक उत्पीडन प्रतिरोध समिति का गठन किया गया. वर्षों से
किसी सांगठनिक पहल के अभाव में स्थानीय जनता में दबा आक्रोश सभा के दौरान
थोड़ी थोड़ी देर पर उठने वाले नारों के माध्यम से झलक रहा था और ये नारे इस
बात का आभास दिला रहे थे की चिल्कादांड के निवासी सन ८५ के उस आन्दोलन की
यादें अपने दिलों में संजोय बैठे हैं जब इसी एन टी पी सी से लड़ कर उन्होंने
वो जमीन हासिल की थी जिस पर पिछले २५ वर्षो से वे रह रहे हैं और इन २५ वर्षों
में एन सी एल और एन टी पी सी के धीरे धीरे होते विस्तार ने लड़ कर छिनी गयी इस
जमीन को एक ऐसे क्षेत्र में तब्दील कर दिया है जहां मानव जिन्दगिया तो दूर,
कीड़े मकौड़े भी स्वेच्छा से जिन्दा रहना कबूल न करें.

बताते चलें की चिल्कादांड उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाणे में
पड़ने वाले उन ५ गावों का एक सामूहिक नाम है, जिन्हें पहली बार १९६० में रिहंद
डैम बनाने के लिए और फिर १९७९ में एन टी पी सी के शक्तिनगर परियोजना के कारण
विस्थापित होना पडा है. दो बार विस्थापन का दर्द झेल चुके लगभग ३० हज़ार की इस
आबादी को १९८४ में एक बार फिर से विस्थापित करने की कोशिश की गयी थी जब एन सी
एल को कोयला खनन का ठेका दिया गया था. पहले से ही राष्ट्र के विकास के नाम पर
२ बार छले जा चुके लोगों ने तीसरी बार विस्थापन के खिलाप जबरदस्त आन्दोलन
किया, और अपनी जगह पर जमे रहे. आज चिल्कादंड एक तरफ एन सी एल की खदान से तो
दूसरी ओर शक्तिनगर रेल स्टशन से बुरी तरह घेरा जा चूका है.

चिल्कादांड पुनः संगठित हो रहा है. इस बार मुद्दा विस्थापन का विरोध नहीं, एक
बेहतर बसाहट है. दिन रात उडती कोयले की धुल, कोयला ले कर २४ घंटे आते जाते
बड़े बड़े डम्फर, ब्लास्टिंग से उड़ कर गिरते बड़े बड़े पत्थर, खान से रोजाना
निकलती मिटटी से बनते पहाड़ जिनकी रेडियो धर्मिता स्वयं में एक जांच का विषय
है, यह सब मिल कर चिल्कादांड को जोखिम और रोगों की हृदयस्थली बनाते हैं. ३०
अगस्त को हुई बैठक का मुख्य एजेंडा एक ऐसा संगठन बनाने का था, जिसके तहत उठने
वाली आवाज सभी ग्रामवासियों की हो, न की किसी समूह अथवा समुदाय विशेष की.

बैठक के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित लोगो में सबसे वरिष्ठ और सम्मानित श्री
लक्ष्मण गिरी के नाम का प्रस्ताव आया जिसे स्वीकार कर लिया गया. चिल्कादांड के
ग्राम प्रधान … जी को बैठक के संचालन की जिम्मेदारी दी गयी.

नयी और बेहतर जगह पर बसाहट के सवाल को उठाते हुए सर्वप्रथम श्री नर्मदा जी ने
कहा की कम्पनी का काम रोके बगैर उसे अपनी बात सुनाने के लिए बाध्य नहीं किया
जा सकता. उन्होंने कम्पनी का काम रोकने की रणनीति का जिक्र करते हुए कहा की
मुख्य गेट से इनकी आवाजाही जब तक बंद न की जाये, बात नहीं बनेगी. उनकी इस बात
से वहाँ बैठे सभी आयु वर्ग के लोग सहमत हुए. स्थानीय श्री रहमत अली ने आन्दोलन
से जुड़े कार्यकर्ताओं में कटीबध्हता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा की
क्षणिक जोश में आकर कोई निर्णय लेने से लड़ाई का नुकसान होता है. निमियादांड
के श्री सूरज जी ने कहा की सरकार पर छोड़ देने से कोई काम पूरा नहीं होता.
सरकार एक पत्थर होता है जिसे तराशने का काम जनता को ही करना पड़ता है.

३० हज़ार से भी ज्यादा आबादी के बेहतर बसाहट के मुद्दे को समर्थन देने के
लिए लोकविद्या जन आन्दोलन की तरफ से अवधेश, बबलू, एकता और रवि शेखर इस बैठक में उपस्थित थे.
अपना वक्तव्य रखते हुए रवि शेखर ने कहा की इन पूंजीपतियों के खिलाफ सन ८५ में
में शुरू हुई इस लड़ाई की दूसरी पारी को आगे बढाने के लिएचिल्कादांड की नयी
पीढ़ी को कुर्बानी देनी पड़ेगी. दुसरे राज्यों में जनता द्वारा सफलतापूर्वक
लड़ी गयी लड़ाइयों का उदहारण पेश करते हुए रवि ने कहा की संघर्ष से जुड़े
साथियों को अपना वर्ग और अपने हितैसियों को पहचानना होगा. उन्होंने आगे कहा की
लोकविद्या आधारित जीवन यापन करने वाले सभी समाजो की दशा दिशा को समझा जाये तो
इन सभी में एकता के अनेको बिंदु तलाशे जा सकते हैं, और लड़ाई को मजबूत बनाया
जा सकता है. अवधेश ने नौजवानों से यह अपील की आज के बैठक के उपरान्त वे जरूर
स्वेच्छा से एक संगठन बनाएं और इसके मार्फ़त तथा बुजुर्गों की सलाह पर आन्दोलन
को मजबूत करें. उन्होंने उपस्थित सभी युवाओं के समक्ष यह प्रस्ताव दिया कि अगर
युवा लड़के लड़कियां चाहें तो लोकविद्या आश्रम सबके लिए लोकविद्या विचार के
माध्यम से एक नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर सकता है. इस प्रस्ताव को
हाथों हाथ लेते हुए नारों के साथ युवाओं ने अपनी सहमती दी. लोकविद्या आश्रम की
तरफ से बोलते हुए एकता ने कहा की चिल्कादांड को बचाने की पिछली लड़ाई में
महिलाओं का बड़ा योगदान रहा. उन्हें फिर से बाहर निकलने की आवश्यकता है,
अन्यथा आधी आबादी की अनुपस्थिति में किसी भी तरह की सफलता की अपेक्षा करना
स्वयं और आन्दोलन के साथ बेईमानी है.

चिल्कादांड के युवाओं के तरफ से बोलते हुए हीरालाल, संतोष, राजेश, विजय,
धर्मराज, जयप्रकाश, राहुल कुमार, आशुतोष, जोहर अली आदि ने यह आश्वासन दिया कि इस
आन्दोलन में सभी ५ गावों के युवा अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रहने देंगे. अपने
वरिष्ठों से उन्होंने यह मांग की कि वे युवाओं का मार्गदर्शन करते रहे, तो
बसाहट की इस लड़ाई में जीत चिल्कादांड की होकर रहेगी.

अंत में चिल्कादांड के ग्राम प्रधान जी के आह्वान पर लगभग २० लडको ने स्वेच्छा
से अपने नाम और फोन न. नोट कराया, ताकि आगे तय होने वाली रणनीति में इन्हें
शामिल किया जा सके. सभा की अध्यक्षता कर रहे श्री लक्ष्मण गिरी ने लोकविद्या
आश्रम कार्यकर्ताओं के द्वारा चिल्कादांड की लड़ाई को संगठित किये जाने की पहल
का स्वागत करते हुए आश्रम से इन युवाओं के मार्गदर्शन की अपील की.
अध्यक्ष जी के इस अपील पर श्री अवधेश ने १२ सितम्बर को उन सभी युवाओं की बैठक
लोकविद्या आश्रम पर बुलाई है, जिन्होंने स्वेच्छा से अपने नाम नोट कराये थे.
सबकी उपस्थिति में आगे की रणनीति उसी दिन तय करने का निर्णय लिया गया.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2012
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in