डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफि़क, बाल टेलीविजन श्रेणी में डिस्कवरी किड्स के जरिये भारत के 37 करोड़ बच्चों के लिए अपनी नई और अनोखी प्रस्तुति ला रहा है। डिस्कवरी इंडिया पोर्टफोलियो में ये आठवां चैनल है और यह 4 से 11 आयु वर्ग के बच्चों के लिए एक मजेदार, ज्ञानवर्द्धक और परिवर्तनकारी अनुभव उपलब्ध कराने का वादा करता है। डिस्कवरी किड्स हिन्दी, अंग्रेज़ी और तमिल में 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।
इस चैनल का लक्ष्य है बच्चों की कल्पनाशीलता को जागृत करना। इस चैनल पर कई तरह के कार्यक्रम दिखाए जाएंगे, इनमें बेहद मशहूर अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों से लेकर भारतीय विषय-वस्तु वाली अनेक श्रृंखलाएं भी होंगी। चैनल, टी वी देखने से जुड़ा एक ऐसा अनुभव मुहैया कराएगा, जिसमें सब कुछ शामिल होगा और ये भारतीय बच्चों की विविध मांगों को पूरा करेगा। इन कार्यक्रमों में उच्चतम गुणवत्ता वाला एनिमेशन और विविध श्रेणियों में आकर्षक लाइव एक्शन श्रृंखलाएं शामिल होंगी, ये श्रेणियां हैंः एडवैंचर, पुराणशास्त्र, प्रकृति, इतिहास और विज्ञान।
राहुल जौहरी, सीनियर वाइस प्रैजि़डैंट और जनरल मैनेजर - दक्षिण एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफि़क ने कहा, ‘‘डिस्कवरी किड्स भारतीय बच्चों को अपनी प्राकृतिक उत्सुकता शांत करने का एक मनोरंजक तरीका उपलब्ध कराएगा और ये चैनल वादा करता है कि रोमांचक कार्यक्रमों के जरिये ये उनकी कल्पनाशीलता को जागृत करेगा। ये उनकी सामाजिक, समझ संबंधी, भावनात्मक और व्यक्तिगत महारतों के विकास के लिए पृष्ठभूमि मुहैया कराएगा। ये चैनल भारत में बच्चों के लिए मनोरंजन की एक लहर की शुरूआत करेगा - ये मनोरंजन उन्हें व्यस्त रखेगा और उनके माता-पिता को संतुष्ट’’।
ये चैनल सुबह, दोपहर और शाम को अलग-अलग तरह के कार्यक्रम दिखाएगा। इनमें ऐसे बच्चों के लिए भी कार्यक्रम है जो अभी स्कूल नहीं जाते, और उनके लिए भी जो किशोर उम्र के हैं। ऐसे कार्यक्रमों की कमी रही है जिनमें मनोरंजन और ज्ञान का मेल हो, इस कमी को पूरा करने के लिए डिस्कवरी किड्स एनैलाॅग और डी टी एच, दोनों ही प्लैटफाॅर्मों पर उपलब्ध रहेगा, इनमें डिश टी वी और वीडियोकाॅन डी टू एच शामिल है।
डिस्कवरी किड्स के प्रमुख सिद्धांतों में शामिल हैं- खेल-खेल में सीखना (इसके तहत मजेदार और अनोखे तरीके से सीखने की प्रक्रिया और कल्पनाशीलता को बढ़ावा देना), नयापन (इसके तहत उत्सुक मस्तिष्कों के लिए सृजनात्मक आश्चर्यो को प्रस्तुत करना) आमूल-चूल परिवर्तन लाना (इसके तहत एक ऐसी रोचक दुनिया उपलब्ध कराना जिसमें विस्मय और उत्सुकता जगाने की क्षमता हो) और ज्ञान (इसके लिए रचना की जाएगी एक भरोसेमंद और आकर्षक वातावरण की)
डिस्कवरी किड्स के कार्यक्रमों में मजेदार, ज्ञानवर्द्धक और मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जैसे कि किम, जो रुडयर्ड किपलिंग का प्रसिद्ध नायक था। अदीबू एडवैंचर में उन सभी सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं जो बच्चों के दिमाग में उठ सकते हैं। पपायरस में एक ऐसे साहसी लड़के और उसके जादुई शब्द की कहानी है जो मिस्र की सल्तनत को बचाता है। बिन्दी हमें दुनिया के हर कोने में ले जाएगी और बिन्दी द जंगल गर्ल में वन्य जीवों की अपनी शानदार दुनिया से मिलवाएगी। सैली अपनी अक्लमंदी और जासूसी की महारतों के जरिये हर मुश्किल से मुश्किल मामले को सुलझा लेती है। सैली बाॅलीवुड में आपको झलक मिलेगी बाॅलीवुड की। द लैजैंड आॅफ एनयो कार्यक्रम बच्चों को कल्पना, मौज-मस्ती और मजेदार रोमांच की शानदार यात्रा पर ले जाता है। अनूठी एनिमेशन श्रृंखला हाउइजैट में गली क्रिकेट एक बिल्कुल ही नए रोमांचक और रोचक रूप में नजर आएगा। डैक्स हैमिल्टन एक विश्व प्रसिद्ध परग्रहवासी कीट विज्ञानी और वाइल्डलाइफ एडवैंचरर है जो ब्रह्मांड के कुछ सबसे अजीबोगरीब और वीभत्स जानवरों से मुकाबला करता है। वाइल्ड क्रैट्स एक एनिमेटेड श्रृंखला है जो पेड़ों से लेकर महासागरों तक में मिलने वाले एकदम अनोखे जानवरों का लेखा-जोखा लेती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com