समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव से आज कई सम्मानित मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने पार्टी मुख्यालय, 19-विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में भेंट की और उनके स्वास्थ्य तथा सन् 2014 के लोकसभा चुनावों में भारी जीत हासिल करने के लिए दुआएं की। उन्होने प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनने पर बधाई दी।
मुस्लिम नेताओं ने कहा कि वे श्री यादव के साथ हैं। उनके नेतृत्व में ही अच्छा हिन्दुस्तान बनेगा और हर देशवासी का सुनहरा भविष्य होगा। उन्होने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व की प्रशंसा की और अरबी-फारसी विश्वविद्यालय का नाम ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के नाम पर रखने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।
श्री मुलायम सिंह यादव ने मुस्लिम नेताओं के समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सरकार आपकी बनाई हुई है। हमने चुनावी घोषणा पत्र में जो वायदे किए थे उनको अमल में लाया जा रहा है। वक्फ की सम्पत्ति की रक्षा होगी और कब्रिस्तानों की बाउण्ड्री बनाई जाएगी। मुस्लिमों को रोजी रोटी और जानमाल की गारंटी दी जाएगी। मुसलमानों की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति में सुधार के लिए रंगनाथ मिश्र आयोग एवं सच्चर कमेटी की सिफारिशों को, जो लागू हो सकती है, उन्हें उत्तर प्रदेश में अतिशीघ्र लागू कराया जाएगा।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग का गठन मनमोहन सिंह सरकार ने किया था किन्तु उनकी रिपोर्टो पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। इन रिपोर्टो में बताया गया है कि मुस्लिमों की हालत दलितों से भी गई बीती है। मुस्लिम गरीबी और अशिक्षा के शिकार है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार बेकारी भत्ता, कन्या विद्याधन, 10वीं पास मुस्लिम लड़कियों को अनुदान की सुविधा देगी।
श्री यादव ने कहा कि मुसलमानों के साथ धोखा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके अधिकारों की रक्षा होगी और और उनका मान सम्मान बरकरार रखा जाएगा। उन्होने कहा कि बाबरी मस्जिद को बचाने में हमने अपनी सरकार की परवाह नहीं की थी। पुलिस पीएसी और दूसरी नौकरियों में मुस्लिमों की बड़ी तादाद में भर्ती की गई थी। मुस्लिम नेताओं ने इस पर कहा कि उन्हें (नेता जी को) इसीलिए रफीकुल मुल्क का खिताब दिया गया है। उन्होने यह भी कहा कि हमें आपकी जरूरत है और आपको हमारी जरूरत है। समाजवादी पार्टी ही मुस्लिमों की सच्ची हमदर्द है और उसके हित इससे जुड़े हुए हंै। जब भी मुस्लिमों पर संकट आया श्री मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी ही उनके पक्ष में ढाल बनकर खड़े हुए है।
श्री मुलायम सिंह यादव से आज भेंट करने वालों में प्रमुख थे लखनऊ की टीलेवाली मस्जिद के शाही इमाम साहब, मौलाना जफर मसूद किछौछवी, सैयद सगीर अहमद, श्री आबिद खान, सचिव हजरत सुमान मियां दरगाह आला हजरत बरेली, मौलाना सैयद कफील अहमद बरेली श्री अतीक कादरी बदायूॅनी, सैयद मो0मजहर चिष्ती तथा सै0 मो0 मंजर चिष्ती (फफूद शरीफ जिला औरैया), मौलाना कारी सज्जाद खां तथा शरीफुल हसन कादरी (दारूल उलूम वारसिया, लखनऊ), कारी अब्दुल रशीद (इमाम रजा मस्जिद गोमतीनगर) तथा जनाब अंजुम भाई, मीर साहब, हाजी साहब (भोगनीपुर) आदि।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com