Posted on 19 September 2012 by admin
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को पूरी तरह सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़ने के लिये निगम में एकीकृत परिवहन प्रबंधन प्रणाली (आई0टी0एम0एस0) लागू की जायेगी। इस प्रणाली को अगले दो साल के अंदर पूरी तरह लागू कर दिया जायेगा। इसके लिये भारत सरकार ने परिवहन निगम के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए पूॅजीगत व्यय 38.25 करोड़ रूपये के सापेक्ष 19.12 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने बताया कि इस प्रणाली के तहत परिवहन निगम मुख्यालय को सभी क्षेत्रीय इकाइयों एवं बस डिपो से कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से जोड़ा जायेगा। इस कार्य हेतु अर्नेस्ट एण्ड यंग को परामर्शी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम में आई0टी0एम0एस0 परियोजना के क्रियान्वित हो जाने के फलस्वरूप निगम की टिकट प्रणाली एवं यात्री सूचना प्रणाली का कम्प्यूटरीकरण हो सकेगा। इसके अलावा डिपो प्रबंधन, कार्यशाला प्रबंधन, जनशक्ति प्रबंधन, आस्तियों के अवमूल्यन व वाणिज्यिक लेखा संबंधी महत्वपूर्ण क्षेत्रों का भी कम्प्यूटरीकरण किया जायेगा।
परिवहन मंत्री ने बताया कि सूचना प्रणाली को विकसित करने के लिये निगम में एक आई0टी0 निधि की स्थापना की गयी है। उन्होंने बताया कि आई0टी0 निधि व भारत सरकार से प्राप्त अनुदान से परिवहन निगम का कम्प्यूटरीकरण होने के उपरांत आम जनता को घर बैठे इन्टरनेट के माध्यम से टिकट बुक कराने एवं सीट आरक्षित कराने के लिये आन लाइन सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि आई0टी0एम0एस0 के तहत सभी बसों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जी0पी0एस0) लगाया जायेगा, जिससे यात्रियों को बसों की सही लोकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी तथा वे अनावश्यक दौड़ भाग से बच सकेंगे। इसके अलावा निःशुल्क यात्रा हेतु विकलांगों एवं लोकतंत्र सेनानियों के लिये स्मार्ट कार्ड जारी किया जायेगा, जिससे इन लोगों का लेखा-जोखा अद्यतन रखा जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 September 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री अम्बिका चैधरी कल 20 सितम्बर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक दिवसीय अखिल भारतीय राजस्व मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे। विज्ञान भवन में आयोजित किये जाने वाले इस सम्मेलन की अध्यक्षता केन्द्रीय ग्रामीण विकास पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री, श्री जयराम रमेश करेंगे।
इस एक दिवसीय सम्मेलन में जिन विषयों को विचार-विमर्श हेतु शामिल किया गया है, उनमें भूमि प्रलेखों के लिये कम्प्यूटरीकरण योजनाओं की प्रगति और राजस्व प्रशासन का सुदृढ़ीकरण, राष्ट्रीय भूमि प्रलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम का कार्यान्वयन एवं राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद की स्थापना को दृष्टिगत रखते हुये अनुपालन हेतु केन्द्र और राज्यों के लिये भूमि सुधार संबंधी एक परिचालन सूची आदि प्रमुख हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 September 2012 by admin
आज यहाॅ हज हाउस से 300 हज यात्रियों ने हज के लिये सऊदी अरब को प्रस्थान किया। इन 300 यात्रियों के अलावा एक शिशु भी इस उड़ान में शामिल है। आज हज की केवल एक ही फ्लाइट संख्या-5313 थी, जो सायं 5ः20 बजे रवाना हुई। आज की उड़ान से 165 पुरूष, 135 महिला व एक शिशु हज यात्रा पर गये हैं। कल 20 सितम्बर को भी एक ही फ्लाइट संख्या-5411 है जो पूर्वाह्न 11ः50 बजे प्रस्थान करेगी। इसकी क्षमता 300 सीट्स की है। इस फ्लाइट से जाने वाले सभी यात्रियों के पासपोर्ट हज कमेटी आॅफ इण्डिया से प्राप्त हो गये हैं और इसकी बुकिंग भी पूर्ण हो गयी है।
यह जानकारी देते हुये उ0प्र0 राज्य हज समिति के सचिव श्री अबरार अहमद ने बताया कि लखनऊ हज हाउस में स्वास्थ विभाग की क्लीनिक में आज अपराह्न 3ः30 बजे तक 25 हज यात्रियों को उपचार हेतु दवायें वितरित की गयीं। साथ ही हज पर जाने वाले अन्य यात्रियों का टीकाकरण किया गया। हज हाउस में संचालित कैफेटेरिया में उपलब्ध कराये जा रहे खाद्य पदार्थों के नमूने कल एकत्रित किये गये। जिनकी जाॅच के दौरान मानक के अनुरूप न पाये जाने पर संचालक को कठोर चेतावनी दी गयी, जिसके फलस्वरूप आज वहाॅ के खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में पर्याप्त सुधार आया है और वहाॅ की अन्य व्यवस्थायें भी पहले से बेहतर हो गयी हैं।
वाराणसी एम्बार्केशन स्थल से भी कल 20 सितम्बर से हज उड़ानों का सिलसिला शुरू हो रहा है। कल पहली फ्लाइट एस0वी0-5413 वाराणसी के बाबतपुर एअरपोर्ट से 04ः40 बजे 250 हज यात्रियों को लेकर मदीना के लिये प्रस्थान करेगी। यहाॅ से भी आगामी 05 अक्तूबर तक रोज़ाना एक फ्लाइट 250 हज यात्रियों को लेकर सऊदी अरब प्रस्थान करेगी। बनारस से कुल 17 उड़ानें भरी जायेंगी और उनसे कुल 4350 हज यात्री जायेंगे। हज यात्रियों के ठहरने के लिये वाराणसी में गौतम बुद्ध ट्रेड एण्ड एक्ज़ीबीशन सेंटर में अस्थाई हज हाउस संचालित किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 September 2012 by admin
कोयला आवंटन घोटाला, एफ0डी0आई0, भ्रष्टाचार और मंहगाई के लिए श्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व उनके सहयोगियों को जिम्मेदार बताया। पूर्व मुख्यमंत्री आज सायं 4ः30 बजे अमीनाबाद बाजार पहुॅचे। हजारों की संख्या में व्यापारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री सिंह का स्वागत किया। अमीनाबाद से राजनाथ सिंह पैदल श्रीरामरोड़, नजीराबाद होते हुए केसरबाग चैराहे पहुॅचे, जगह-जगह पर व्यापारियों ने उनका स्वागत किया। श्री सिंह ने भी जगह-जगह रूक कर व्यापारियों को सम्बोधित किया। उपस्थ्ति व्यापारी समाज व पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोंधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने एफ0डी0आई0 पर देश को धोखे में रखकर फैसला किया है।
श्री सिंह ने कहा सर्वदलीय बैठक मे एफ0डी0आई0 के मुद्दे पर विभिन्न राय होने के कारण उस समय प्रधानमंत्री ने देश के नेताओं को भरोसा दिलाया था कि सर्वानुमति बनने पर ही एफ0डी0आई0 को लागू करेंगे। श्री सिंह ने प्रधानमंत्री व कांग्रेस पार्टी को ललकारते हुए कहा कि भारत एक देश है उपनिवेश नही। उन्होंने कहा कि अंग्रेज भारत को उपनिवेश मानते थे। इसीलिए उन्होंने देश को मनमाफिक तरीके से लूटा। आज कांग्रेस पार्टी देश को लूटने पर उसी तरह उतारू हो गई है। प्रधानमंत्री, कांगे्रस व उनके मंत्रियों पर बड़े-बड़े घोटालो के गम्भीर आरोप लगे है। केन्द्र की यह सरकार आम जनता का विश्वास खो चुकी है। श्री सिंह ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया की जब तक भारत में भाजपा का अस्तित्व रहेंगा हम एफ0डी0आई0 को लागू नही होने देंगे। बढ़ी हुई मंहगाई को नियंत्रण में लायेंगे। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की किमते कम करेंगे।
श्री सिंह ने सपा-बसपा के बारे मे कहा कि यह पार्टियां भी आम जन और देशहित में तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बेनर्जी की तरह केन्द्र सरकार से समर्थन वापस ले। श्री सिंह ने कहा कि एफ0डी0आई0 पर सपा बसपा विरोध मे है यह कैसा दिखावा कर रही है। केन्द्र सरकार को समर्थन भी जारी रखे है और प्रदेश में विरोध भी। इनकी दिखावे की राजनीति अब जनता जान चुकी है। देश का नेता कैसा हो राजनाथ सिंह जैसा हो, राजनाथ सिंह तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है। सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह मुरदाबाद के गगन भेदी नारे लगाते हुए जलूस बाजारों में घूमा। कल का बंद ऐतिहासिक होगा।
राजनाथ सिंह के साथ पैदल मार्च में स्थानीय सांसद लालजी टण्डन, महापौर डा0 दिनेश शर्मा, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, जयपाल सिंह, विधान परिषद सदस्य महेन्द्र सिह, वीरेन्द्र तिवारी, महानगर संयोजक मनोहर सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, सभासद नागेन्द्र सिंह, रमेश कपूर बाबा, राजेश मालवीय, मिन्टू उपाध्याय, व्यापारी नेता नरेश सोनकर, मन्नू तेजवानी, प्रदीप भार्गव, रामनिवास यादव, वीरेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, शैलेन्द्र सिंह शैलू बड़ी संख्या में व्यापारी सभासद व महिलाये भी रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 September 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि केन्द्र की यूपीए सरकार द्वारा डीजल के दामो में वृद्धि, रिटेल में एफडीआई को मंजूरी, रसोई गैस पर सब्सिडी के खात्मे आदि जन विरोधी आर्थिक नीतियों के खिलाफ 20 सितम्बर,2012 को घोषित बन्द में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बंद कराने में सक्रिय रूप से हिस्सा लेगें। पार्टी ने सभी व्यापारी बंधुओं और निजी औद्योगिक संस्थानो से इस बंद में शरीक होने की अपील की हैं। आवश्यक सेवाओं को इस बंद से अलग रखा गया है। उत्तर प्रदेश में चूॅकि समाजवादी पार्टी की सरकार है इसलिए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बंद में जोर जबरर्दस्ती नहीं करेगें।
समाजवादी पार्टी केन्द्र सरकार को गुणदोष के आधार पर बाहर से समर्थन दे रही है। पार्टी की अपनी विचारधारा है। सांप्रदायिक ताकतों को केन्द्र की सत्ता में आने से रोकने के लिए ही वह यूपीए को समर्थन दे रही है। उसका जुड़ाव जनहित के सामाजिक सरोकारों से है। उसका मानना है कि डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाकर केन्द्र की कांग्रेस सरकार जनता के हितो से खिलवाड़ कर रही है। इससे मंहगाई बढे़गी और आम आदमी का जीना दूभर हो जाएगा। एफडीआई को मंजूरी से देश में बेकारी बढ़ेगी और भारतीय अर्थव्यवस्था को चोट पहुॅचेगी।
समाजवादी पार्टी पर बंद की घोषणा पर नैतिकता की बात भाजपा किस मुहं से कर रही है जबकि कांग्रेस और भाजपा की नीतियों में कोई फर्क नहीं है। दोनों अमेरिकापरस्त, पूंजीघरानों के संरक्षक तथा उदारवाद के पक्षकार है। एफडीआई को भाजपा ने अपने विजन डाक्यूमेंट में स्थान दे रखा था। उदारीकरण को भाजपा गठबंधन वाली सरकार ने भी आगे बढ़ाया था। कांग्रेस उसी रास्ते पर चल रही है।
समाजवादी पार्टी का बंद केन्द्र की कांग्रेस सरकार द्वारा पूंजीघरानो की घाटे की चिन्ता कर पेट्रोल के बाद डीजल के दाम बढ़ाने, महंगाई को और ज्यादा बढ़ाने तथा अमेरिकी दबाव में एफडीआई को मंजूरी देने के खिलाफ है। इससे भारत में पांच करोड़ रिटेल कारोबारी और 22 करोड़ रोजगारी तबाह हो जाएगें। किसान और गरीब लोग बेरेाजगार होकर आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगें।
देष में बढ़ती मंहगाई रोकने के जिस पश्चिमी फार्मूले पर डा0 मनमोहन सिंह की सरकार चल रही है उससे देश कर्जदार और बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का गुलाम बन जाएगा। इससे बचाव का रास्ता डा0 लोहिया का दाम बांधो सिद्धांत है जिसका सुझाव श्री मुलायम सिंह यादव संसद में भी दे चुके हैं। एफडीआई से बाजार में रूपए की स्थिति में और गिरावट आएगी। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इन वजहों से उत्तर प्रदेष में एफडीआई को रिटेल में मंजूरी देने से मना कर दिया है।
समाजवादी पार्टी को विश्वास है कि कल प्रदेश की जनता, व्यापारी, तथा अन्य सभी प्रबुद्ध जन मंहगाई और एफडीआई के खिलाफ 20 सितम्बर,2012 को आयोजित “बंद“ में अपना सहयेाग देगें और इसे सफल बनाएगें। देश को विदेशी कम्पनियों के जाल से बचाने के लिए इस बंद में सभी की शिरकत वांछित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 September 2012 by admin
समाजवादी छात्रसभा द्वारा 15 सितम्बर,2012 से प्रारम्भ छात्र नौजवान जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज शिक्षको को सम्मानित किया गया। छात्रो-नौजवानों की टोलियांे ने प्रदेशभर में विश्वविद्यालयों तथा कालेजों में युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनी समाजवादी पार्टी सरकार की छह माह की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होने नौजवानों को बताया कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन के अलावा युवा कल्याण की कई अन्य योजनाएं भी शुरू की है। इंटर पास छात्रों-छात्राओं को लैपटाप भी देने की योजना है।
आज के0के0सी0, लखनऊ में विज्ञान विभाग के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसमें सर्वश्री अनिल यादव, रमेश राजन, देवेन्द्र यादव, सूरज सिंह, सानू यादव, नीतेश सिंह, महेश आदि ने शिरकत की। राजधानी में कल लखनऊ विश्वविद्यालय में श्री के0सी0 जैन तथा श्री मान सिंह के साथ रूदे्रश प्रताप सिंह, दिलीप सिंह, प्रशांत मिश्रा, अनमोल जैन, हेमंत सिंह आदि ने सरकार की योजनाओं से संबंधित पर्चे बांटे और गोष्ठियां की। समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 राजपाल कश्यप ने गोरखपुर, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी में छात्रों के बीच जाकर जागरूकता अभियान पर प्रकाश डाला।
स्मरणीय है, छात्रसभा का छात्र-नौजवान जागरूकता अभियान 15 से शुरू होकर 21 सितम्बर,2012 तक चलेगा। इसके अंतर्गत कालेजों, विश्वविद्यालयों में जाकर पार्टी कार्यक्रम तथा सरकारी नीतियों का सघन प्रचार किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण के साथ छात्रसभा ने शिक्षकों का भी सम्मान किया। इस तरह शिक्षा संस्थाओं में छात्रों-शिक्षकों सभी का सहयेाग हासिल किये जाने के प्रयास चल रहे हैं
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 September 2012 by admin
- अल्पसंख्यकों, ग्रामीणों और गरीबों का एक सपना पूरा हुआ
- रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय का शुभारम्भ और आर्यभट्ट नक्षत्रशाला का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के लिए जो भी सम्भव होगा वह जरूर किया जाएगा। इसे विश्वस्तरीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सारी रुकावटों को दूर करते हुए इसे बेमिसाल विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। राज्य सरकार इसकी शैक्षणिक श्रेष्ठता कायम करने के लिए हर मुमकिन प्रयास करेगी। इस विश्वविद्यालय में तकनीकी दक्षता, उच्चस्तरीय प्रयोगशालाएं और वे सारे साधन तथा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनसे यह विश्वविद्यालय अपनी विशिष्ट पहचान बना सके।
मुख्यमंत्री आज रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वही समाज आगे बढ़ता है, जो तालीम हासिल करने में भी अव्वल रहता है। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के शुरु होने से अल्पसंख्यकों, ग्रामीणों और गरीबों का एक सपना पूरा हुआ है। इस विश्वविद्यालय के दरवाजे सभी के लिए खुले रहेंगे और अल्पसंख्यकों के साथ-साथ अन्य वर्गों की उच्च शिक्षा के लिए भी यह विश्वविद्यालय अग्रणी भूमिका अदा करेगा।
श्री यादव ने कहा कि 06 साल पहले इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास हुआ था। लेकिन इसे रोकने के हर स्तर पर प्रयास किए गए। क्योंकि अल्पसंख्यक, गरीब और ग्रामीण जब तरक्की चाहते हैं तो इसी तरह रोड़ा अटकाया जाता है और इसके लिए कानून तक का सहारा लिया जाता है। उन्होंने इस विश्वविद्यालय को शुरु करने में प्रदेश के नगर विकास मंत्री
श्री मोहम्मद आजम खाँ के अथक संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि उनकी जद्दोजहद जरूर रंग लाएगी और यह विश्वविद्यालय एक दिन विश्व भर में विख्यात हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी बेहतरी में अब किसी भी रुकावट को सरकार स्वयं दूर करेगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री
श्री मुलायम सिंह यादव ने विश्वविद्यालय का औपचारिक शुभारम्भ करते हुए कहा कि मेरे लिए आज का दिन बेहद अहम है क्योंकि मैंने ही 06 साल पहले इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया था। उन्होंने नगर विकास मंत्री श्री मोहम्मद आजम खां के संकल्प की तारीफ करते हुए कहा कि वे जो ठान लेते हैं उसे कर दिखाते हैं। उनकी इस संघर्षशीलता को पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखा जाएगा।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर है कि मौलाना मोहम्मद अली जौहर के नाम से एक विश्वविद्यालय शुरु हो रहा है। मौलाना मोहम्मद अली जौहर और उनके भाई शौकत अली का भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बहुत बड़ा योगदान है। ये बेहद खुशी की बात है कि जल्दी ही वो दिन जरूर आएगा कि एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर बने इस विश्वविद्यालय से इस क्षेत्र को पहचाना जाएगा।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तरक्की का रास्ता शिक्षा संस्थानों से होकर ही गुजरता है। इसलिए अल्पसंख्यकों के लिए शिक्षा के और भी संस्थान खोले जाने चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में मेडिकल कालेज भी खुलवाने पर विचार करें। उन्होंने शुभारम्भ के अवसर पर मौजूद लोगों का आह्वान किया कि वे जो भी जिम्मेदारी उन्हें देंगे वो पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाद रामपुर में आज इतिहास रचा गया है।
इस अवसर पर प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
श्री मोहम्मद आजम खां ने श्री मुलायम सिंह यादव को ‘रफीकुल मुल्क’ बताते हुए कहा कि वे उनके हमेशा आभारी रहेंगे। इस विश्वविद्यालय को तबाह और बर्बाद करने की हर मुमकिन कोशिश की गई लेकिन हमने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि ये विश्वविद्यालय किसी एक आदमी की संस्था नहीं है। इस पर भारत के हर नागरिक का अधिकार है।
श्री आजम खां ने कहा कि इस विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने इस विश्वविद्यालय को 6 बीघा जमीन दान देने वाले श्री अमन शर्मा को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 लुकमान खां ने कहा कि शिक्षा की ताकत से समाज की तमाम बुराईयां दूर की जा सकती हैं। इस अवसर पर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, राजस्व मंत्री श्री अम्बिका चैधरी समेत प्रदेश के लगभग सभी मंत्री मौजूद थे।
इससे पूर्व रामपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का हेलीपैड पर जबरदस्त स्वागत किया गया। हेलीपैड से विश्वविद्यालय तक लगभग
18 किलोमीटर के रास्ते पर जगह-जगह तोरण द्वारा बनाए गए थे और सड़क के दोनों तरफ थोड़ी-थोड़ी दूर पर इकट्ठा हुजूम ने मुख्यमंत्री पर फूल बरसाकर उनका अभिनन्दन किया।
विश्वविद्यालय के शुभारम्भ से पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव, नगर विकास मंत्री तथा अन्य लोग गांधी समाधि पर पहुंचे और बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किए। बाद में मुख्यमंत्री
श्री अखिलेश यादव ने रामपुर में 28 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनी आर्यभट्ट नक्षत्रशाला का लोकार्पण भी किया। इसमें डिजिटल लेजर तकनीक वाले उपकरण लगाए गए हैं। इसमें एक खगोल गैलरी भी विकसित किए जाने की योजना है। लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव तथा प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने नक्षत्रशाला में 17 मिनट के पहले शो को भी देखा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 September 2012 by admin
उत्तर प्रदेष के बेसिक षिक्षा/बाल विकास एवं पुष्टाहार, मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी ने सचिव, बेसिक षिक्षा परिषद डा0 आई पी0 शर्मा को निर्देष दिये हैं कि स्थानांतरिक अध्यापक/अध्यापिकाओं के आदेष में यदि उनके पद व तैनाती स्थल के संबंध में कोई टंकित यदि हो गयी तो उन्हेें अनावष्यक मुख्यालय न भेजकर अपने स्तर से उनका निराकरण कर उन्हें कार्यमुक्त कर दें। श्री चैधरी ने कहा कि कुछ जनपदीय अधिकारी अध्यापकों को कार्यमुक्त करने एवं कार्यभार ग्रहण कराने में बिना वजह परेषानी में डाल रहें है। ये अध्यापक परिषद कार्यालय अथवा अन्य अधिकारियों के समक्ष प्रार्थना पत्र लेकर पहुॅंचते है जिससे विभाग की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। श्री चैधरी ने कहा कि जारी शासनादेष में मुख्य बिन्दु स्पष्ट कर दिये हैं ताकि संबंधित अधिकारी को स्थातंरित अध्यापकों को कार्यमुक्त करने अथवा कार्यभार ग्रहण कराने में कोई शंका न रहे। उन्होंने कहा कि जो अध्यापक कार्यमुक्त हो रहा है यदि सूची में उसका नाम सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय उल्लिखित है तथा वह उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक या प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय के पद पर कार्यरत है तो जांचोपरान्त जो सही स्थिति हो उसी के आधार पर उसे कार्यमुक्त किया जाय। उन्होंने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक या प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय को कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण कराते समय यह अवष्य ही ध्यान रखा जाये कि संबंधित जनपद में उनके बैच की पदोन्नति हो चुकी है।
शासनादेष में यह भी कहा गया है कि यदि कोई अध्यापक नगर क्षेत्र में वास्तव में कार्यरत है तथा स्थानान्तरण आदेष में ग्रामीण क्षेत्र अंकित हो गया है तो प्रतिषपथ पत्र लेकर उसे कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण करा लिया जाय। उनकी सूचना परिषद कार्यालय को दे दी जाये एवं कार्यमुक्त आदेष मेें उसका उल्लेख कर दिया जाय। अध्यापकों के आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप जो आनलाइन है दो प्रतियों में कार्यमुक्त करते समय अवष्य ही लेकर रखे। सेवा पुस्तिका एवं अन्य प्रमाण पत्र बाद में भेजे जायें। कार्यभार ग्रहण करते समय इसकी मांग न की जाय, बाद में यह कार्य सम्पादित किया जाय। जो अध्यापक/अध्यापिकायें पदोउन्नति होकर जाना चाहती हैं उनको परिषद के निर्णय के आधार पर 100 रूपये के स्टाम्प पर प्रतिषपथ पत्र लेकर पदोउन्नति कर कार्यमुक्त कर दें। इसका उल्लेख सेवा पुस्तिका में अवष्य किया जाय। इस क्रम में यह भी निर्देष दिये गये हैं कि जो अन्र्तजनपदीय स्थानान्तरण आदेष परिषद की बेवसाइट पर उपलब्ध हैं उन्हीं के आधार पर अध्यापकों को कार्यमुक्त कार्यभार ग्रहण कराये। बेसिक षिक्षा मंत्री ने इन निर्देंषों का पालन तत्काल करने का निर्देंष दिये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 September 2012 by admin
ऽ षव यात्रा में भाजपा नेताओं सहित नगर के प्रतिश्ठित लोग रहे उपस्थित
ऽ पूर्व मंत्री ओम प्रकाष पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल,विजय सिंह, षिवाकांत, मुन्ना सिंह, एस0पी0 सिंह आदि ने षव को कंधे पर उठाकर ष्मषान घाट तक पहुॅचाया
भारतीय जनता पार्टी के पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेष सह संयोजक की सोमवार को देर रात उनके आवास पर मृत्यु हो गई। हजारों लोगों की उपस्थिति में हथियानाला पर अन्तिम संस्कार किया गया। छात्र जीवन से ही राश्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे वीरेन्द्र श्रीवास्तव नगर के बढ़ैयावीर मोहल्ले के निवासी अपने मिलनसार स्वभाव के कारण सब के हमेषा प्रिय रहे। जिसने भी सुना अपने को श्री श्रीवास्तव के निवास पर जाने से नहीं रोक सका। श्री श्रीवास्तव बाद में भाजपा के सक्रिस सदस्य रहे और उन्हें जो जिम्मेदारी मिली पूरी निष्ठा के साथ निभाया। यहीं कारण रहा कि जिले की भाजपा से सुलतानपुर लोक सभा सीट से जीते सांसद विष्वनाथ दास षास्त्री तथा लम्भुआ विधान सभा से जीते विधायक अरुण सिंह के निजी सचिव रहे। जिले में सभी के प्रिय श्री श्रीवास्तव के मृत्यु की खबर सुनकर सभी आष्चर्य चकित हो गये और जो जहाॅ सुना वैसे ही उनके निवास स्थान पर प्रातः से ही उनके अनितम दर्षन के लिए लोग पहुॅचने लगे। दोपहर 12 बजे उनके षव को भाजपा कार्यालय पर लोगों के अन्तिम दर्षन के लिए रखा गया। वहीॅ लोगेंा ने उनके षव को फूल-मालाओं से लाद दिया तथा भाजपा ध्वज में लपेट कर अन्तिम यात्रा की षुरुआत करके हथियानाला ले गये। जहाॅ पर उन्हें मुखाग्नि दी गई। उनके अन्तिम संस्कार में जनपद के भाजपा नेता पूर्व मंत्री ओम प्रकाष पांडेय, पूर्व विधायक सूर्य भान सिंह, चेयर मैन नगर पालिका प्रवीन अग्रवाल, भाजपा जिला प्रवक्ता इन्द्र देव मिश्रा, भाजपर प्रदेष अध्यक्ष, षिक्ष प्रकोष्ठ डा0 एम0पी0 सिंह, काषी प्रान्त के संगठन मंत्री ओम प्रकाष श्रीवास्तव, भाजपा जिला प्रभारी ऋषि केष ओझा,पूर्व जिला अध्यक्ष बबबन सिंह,विनोद मिश्रा पूर्प विधायक अर्जुन सिंह,व्यवसायी, ठेकेदार तथा मीडिया एवं उनके परिवार वालों सहित हजारों लोग षामिल हुए। मृत वीरेन्द्र श्रीवास्तव पत्रकार एषोसिएषन के महासचिव जितेन्द्र श्रीवास्तव के बहनोई थे। पत्रकार एषोसिएषन के सुपर मार्केट सिथत कार्यालय पर एक षोक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष डा0 अवधेष षुक्ला ने कुष प्रभात के सम्पादक रहे वीरेन्द्र श्रीवास्तव के मिलनसार व्यवहार एवं उनके कृतित्व पर प्रकाष डाला। उपस्थित प्रत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की षान्ति के लिए ईष्वर से प्रार्थना की। भाजपा कार्यालय पर भी काषी प्रान्त के संगठन मंत्री ओम प्रकाष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में षोक सभा का आयेाजन कर भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता की असमायिक मृत्यु पर षोक प्रकट किया गया तथा उनके परिजनों को इस दुःख की घड़ी में सहन षक्ति देने के लिए ईष्वर से प्रार्थना की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 September 2012 by admin
उप्र में मूक-बधिर आबादी की जनसंख्या लगातार बढ रही है। लेकिन राज्य में इलाज की उन्नत व्यवस्था नहीं होने के कारण ऐसे बच्चे अपंगता का जीवन जीने को अभिशप्त है। बहरेपन से निजात दिलाने वाली सस्ती बाइनरल कॉकलियर इंप्लांटेशन की तकनीक देश की राजधानी दिल्ली में आ चुकी है। उप्र के कुछ लोग इसका फायदा लेने के लिए पहुंच भी रहे हैं। लेकिन जागरूकता के अभाव में यह संख्या बेहद कम है।
उल्लेखनीय है कि इस समय देश की कुल जनसंख्या का 6.3 फीसदी आबादी सुनने और बोलने में असमर्थ है जबकि उप्र में इनकी संख्या 6.9 फीसदी के आसपास है। जो पूरे देश में बिहार के बाद दूसरे नंबर पर है। उप्र से बडी संख्या में लोग अपने बच्चे के बहरेपन के इलाज के लिए देश की राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित प्राइमस अस्पताल में पहुंच रहे हैं। पूरे उत्तर भारत में यह एक मात्र अस्पताल है जहां बाइनरल कॉकलियर इंप्लांटेशन की व्यवस्था है। इसमें एक ही सर्जरी में दोनों कान में सुनने की क्षमता आ जाती है और खर्च भी सामान्य कॉकलियर इंप्लांटेशन की अपेक्षा 40 फीसदी कम है।
प्राइमस अस्पताल के ईएनटी विभाग के प्रमुख व वरिष्ठ कॉकलियर इंप्लांट सर्जन डॉ सुमित मृग के मुताबिक उप्र में मूक-बधिरों की संख्या में वृद्धि का सबसे बडा कारण असुरक्षित प्रसव है। प्राइमस में इलाज के लिए आने वाले अधिकांश लोगों ने यह स्वीकार किया कि गरीबी के कारण उनके बच्चे का प्रसव किसी अस्पताल की जगह दाईयों ने कराया था। ऐसे प्रसव में संक्रमण का खतरा सर्वाधिक रहता है और इसका एक प्रभाव सुनने की शक्ति के लोप के रूप में भी सामने आता है। उनके अनुसार इसकी अन्य वजहों में बच्चे के कान का लगातार बहना, कान की हडडी का गल जाना, गर्भ में कान का सही विकास नहीं होना और दिमागी बुखार का होना भी है। उप्र से आने वाले मरीजों में एक बडी संख्या मुस्लिम आबादी की है जिनमें यह समस्या ज्यादा देखने में आ रही है। ऐसा निकटवर्ती नातेदारी में शादी और बच्चे के कान बहने पर ध्यान नहीं देने की वजह से हो रहा है।
डॉ सुमित मृग के अनुसार, कॉकलियर इंप्लांट के जरिए बच्चों में सुनने की क्षमता फिर से विकसित की जाती है। ज्ञात हो कि डॉ सुमित मृग को उत्तर भारत में पहला बाइनरल कॉकलियर इंप्लांटेशन का श्रेय जाता है। इसमें एक ही सर्जरी से दोनों कान के सुनने की शक्ति वापस आ जाती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com