आज यहाॅ हज हाउस से 300 हज यात्रियों ने हज के लिये सऊदी अरब को प्रस्थान किया। इन 300 यात्रियों के अलावा एक शिशु भी इस उड़ान में शामिल है। आज हज की केवल एक ही फ्लाइट संख्या-5313 थी, जो सायं 5ः20 बजे रवाना हुई। आज की उड़ान से 165 पुरूष, 135 महिला व एक शिशु हज यात्रा पर गये हैं। कल 20 सितम्बर को भी एक ही फ्लाइट संख्या-5411 है जो पूर्वाह्न 11ः50 बजे प्रस्थान करेगी। इसकी क्षमता 300 सीट्स की है। इस फ्लाइट से जाने वाले सभी यात्रियों के पासपोर्ट हज कमेटी आॅफ इण्डिया से प्राप्त हो गये हैं और इसकी बुकिंग भी पूर्ण हो गयी है।
यह जानकारी देते हुये उ0प्र0 राज्य हज समिति के सचिव श्री अबरार अहमद ने बताया कि लखनऊ हज हाउस में स्वास्थ विभाग की क्लीनिक में आज अपराह्न 3ः30 बजे तक 25 हज यात्रियों को उपचार हेतु दवायें वितरित की गयीं। साथ ही हज पर जाने वाले अन्य यात्रियों का टीकाकरण किया गया। हज हाउस में संचालित कैफेटेरिया में उपलब्ध कराये जा रहे खाद्य पदार्थों के नमूने कल एकत्रित किये गये। जिनकी जाॅच के दौरान मानक के अनुरूप न पाये जाने पर संचालक को कठोर चेतावनी दी गयी, जिसके फलस्वरूप आज वहाॅ के खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में पर्याप्त सुधार आया है और वहाॅ की अन्य व्यवस्थायें भी पहले से बेहतर हो गयी हैं।
वाराणसी एम्बार्केशन स्थल से भी कल 20 सितम्बर से हज उड़ानों का सिलसिला शुरू हो रहा है। कल पहली फ्लाइट एस0वी0-5413 वाराणसी के बाबतपुर एअरपोर्ट से 04ः40 बजे 250 हज यात्रियों को लेकर मदीना के लिये प्रस्थान करेगी। यहाॅ से भी आगामी 05 अक्तूबर तक रोज़ाना एक फ्लाइट 250 हज यात्रियों को लेकर सऊदी अरब प्रस्थान करेगी। बनारस से कुल 17 उड़ानें भरी जायेंगी और उनसे कुल 4350 हज यात्री जायेंगे। हज यात्रियों के ठहरने के लिये वाराणसी में गौतम बुद्ध ट्रेड एण्ड एक्ज़ीबीशन सेंटर में अस्थाई हज हाउस संचालित किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com