उत्तर प्रदेष के बेसिक षिक्षा/बाल विकास एवं पुष्टाहार, मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी ने सचिव, बेसिक षिक्षा परिषद डा0 आई पी0 शर्मा को निर्देष दिये हैं कि स्थानांतरिक अध्यापक/अध्यापिकाओं के आदेष में यदि उनके पद व तैनाती स्थल के संबंध में कोई टंकित यदि हो गयी तो उन्हेें अनावष्यक मुख्यालय न भेजकर अपने स्तर से उनका निराकरण कर उन्हें कार्यमुक्त कर दें। श्री चैधरी ने कहा कि कुछ जनपदीय अधिकारी अध्यापकों को कार्यमुक्त करने एवं कार्यभार ग्रहण कराने में बिना वजह परेषानी में डाल रहें है। ये अध्यापक परिषद कार्यालय अथवा अन्य अधिकारियों के समक्ष प्रार्थना पत्र लेकर पहुॅंचते है जिससे विभाग की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। श्री चैधरी ने कहा कि जारी शासनादेष में मुख्य बिन्दु स्पष्ट कर दिये हैं ताकि संबंधित अधिकारी को स्थातंरित अध्यापकों को कार्यमुक्त करने अथवा कार्यभार ग्रहण कराने में कोई शंका न रहे। उन्होंने कहा कि जो अध्यापक कार्यमुक्त हो रहा है यदि सूची में उसका नाम सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय उल्लिखित है तथा वह उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक या प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय के पद पर कार्यरत है तो जांचोपरान्त जो सही स्थिति हो उसी के आधार पर उसे कार्यमुक्त किया जाय। उन्होंने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक या प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय को कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण कराते समय यह अवष्य ही ध्यान रखा जाये कि संबंधित जनपद में उनके बैच की पदोन्नति हो चुकी है।
शासनादेष में यह भी कहा गया है कि यदि कोई अध्यापक नगर क्षेत्र में वास्तव में कार्यरत है तथा स्थानान्तरण आदेष में ग्रामीण क्षेत्र अंकित हो गया है तो प्रतिषपथ पत्र लेकर उसे कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण करा लिया जाय। उनकी सूचना परिषद कार्यालय को दे दी जाये एवं कार्यमुक्त आदेष मेें उसका उल्लेख कर दिया जाय। अध्यापकों के आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप जो आनलाइन है दो प्रतियों में कार्यमुक्त करते समय अवष्य ही लेकर रखे। सेवा पुस्तिका एवं अन्य प्रमाण पत्र बाद में भेजे जायें। कार्यभार ग्रहण करते समय इसकी मांग न की जाय, बाद में यह कार्य सम्पादित किया जाय। जो अध्यापक/अध्यापिकायें पदोउन्नति होकर जाना चाहती हैं उनको परिषद के निर्णय के आधार पर 100 रूपये के स्टाम्प पर प्रतिषपथ पत्र लेकर पदोउन्नति कर कार्यमुक्त कर दें। इसका उल्लेख सेवा पुस्तिका में अवष्य किया जाय। इस क्रम में यह भी निर्देष दिये गये हैं कि जो अन्र्तजनपदीय स्थानान्तरण आदेष परिषद की बेवसाइट पर उपलब्ध हैं उन्हीं के आधार पर अध्यापकों को कार्यमुक्त कार्यभार ग्रहण कराये। बेसिक षिक्षा मंत्री ने इन निर्देंषों का पालन तत्काल करने का निर्देंष दिये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com