Archive | August 27th, 2012

जिला चिकित्सालयों में आयुष विंग की स्थापना होगी

Posted on 27 August 2012 by admin

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के निदेशक मुकेश मेश्राम ने बताया कि मेन स्ट्रीमिंग आफ आयुष हेतु प्रदेश के समस्त जनपदों के जिला चिकित्सालयों में आयुष विंग की स्थापना होगी। इसमें आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथ चिकित्सकों एवं आयुष फार्मासिस्टों की संविदा पर नियुक्ति के साथ-साथ आयुष औषधि की भी व्यवस्था की जायेगी वर्ष 2012-13 में 1203 पुरूष आयुष चिकित्सक प्रसव केन्द्रों हेतु 841 आयुष महिला चिकित्सक एवं 759 आयुष फार्मासिस्टों को संविदा पर अनुबन्धित किए जाने का अनुमोदन प्राप्त हुआ है।
मिशन निदेशक ने बताया कि वर्ष 2011-12 में संविदा पर कार्यरत समस्त आयुष चिकित्सक पुरूष, आयुष चिकित्सक महिला, तथा फार्मासिस्टों को पुर्नअनुबन्धित किए जाने हेतु समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। मेन स्ट्रीमिंग आफ आयुष के अन्तर्गत पहली बार आयुष औषधि के लिए 2525 लाख रूपये की धनराशि भारत सरकार द्वारा अनुमोदित की गई है तथा जनपद चिकित्सालय/संयुक्त चिकित्सालय में आयुष विंग भवन/उपकरण हेतु 30.00 लाख रूपये प्रति चिकित्सालय की दर से कुल 2520 लाख रूपये का अनुमोदन प्राप्त हुआ है।
श्री मेश्राम ने बताया कि जनपद के प्रभारी मंत्री के मुख्य आतिथ्य में समस्त जनपदों में आयुष पद्धति के संबंध में जन-जागरूकता पैदा करने तथा भ्रान्तियों को दूर करने के लिए एक दिवसीय आयुष जन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा तथा राज्य स्तर पर भी दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। प्रदेश के आयुष चिकित्सकों को आयुष पैथी के ख्यातिलब्ध अन्तप्र्रादेशिक संस्थानों में प्रशिक्षण हेतु भी भेजा जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक

Posted on 27 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय मंे सम्पन्न हुयी, जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष श्री प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी ने की। इस बैठक में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, विधायक ने उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया।
बैठक में प्रान्तीय पदाधिकारियों, जिला/शहर अध्यक्षों, महिला पदाधिकारियों एवं मण्डल पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। बैठक के अन्तर्गत प्रान्तीय अध्यक्ष-सेवादल ने वर्तमान संदर्भ में कांग्रेस के सामने इस सदी की सबसे बड़ी चुनौती का हवाला देते हुए सेवादल के लोगों को चैकन्ना होकर ग्रासरूट तक जंगे एलान का बिगुल बजाने का आह्वाहन किया।
प्रदेश कांगे्रस सेवादल अध्यक्ष श्री प्रहलाद द्विवेदी ने कहा कि पिछले वर्षों से कांग्रेस के नेतृत्व, नीयत और नैतिकता पर सुनोयजित ढंग से प्रहार हो रहा है। इस प्रहार के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग हैं। वे कभी अन्ना हजारे के आन्दोलन में भागीदारी करतें हैं और कभी बाबा रामदेव की पालकी सवांरतें हैं। इस सभी आन्दोलनों को हवा देकर भाजपा कांग्रेस की जड़ों को हिलाने का कुत्सित प्रयास कर रही है। महात्मा गांधी की टोपी पहनकर कोई गांधी नहीं हो सकता है। गांधी की हत्या में शरीक नाथूराम गोडसे की सेना आज वेष और भाषा बदलकर गांधी बनने का जो स्वांग रच रही है, इसे सेवादल बेनकाब करेगा। आज बाबा रामदेव, अन्ना हजारे, केजरीवाल का चेहरा बेनकाब हो गया है। अन्ना हजारे, केजरीवाल, गांधीवाद और राष्ट्रीयता की दुहाई देकर गांधी के विचारों की हत्या करके राष्ट्रीय एकता को छिन्न-भिन्न कर रहें हैं। जो लोग राहुल गांधी की तुलना नरेन्द्र मोदी से करतें हैं, उन्हंे भारतवासी कभी माफ नहीं करंेगे क्योंकि नरेन्द्र मोदी ने सदैव ही साम्प्रदायिकता की आग फैलायी है और गोधरा कांड में जनमानस के मुल्जिम हैं। यही कारण है कि ये साम्प्रदायिकता विरोधी राहुल गांधी का विरोध करतें हैं क्योंकि इन लोगों ने इस देश में साम्प्रदायिकता का ताना-बाना बुनकर, कभी अयोध्या, मथुरा व काशी में साम्प्रदायिकता का ज़हर फैलाकर इस देश को अशान्त कर दिया। उड़ीसा में दारा क्रिश्चियन को मारा। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मालेगांव की आतंकी घटना की प्रमुख जिम्मेदार हैं और आज यही छद्मवेषधारी गांधी टोपी पहनकर रघुपति राघव राजा राम का भजन गाकर साम्प्रदायिकता को हवा दे रहें हैं। सेवादल जनता के बीच जाकर इस सारे रहस्य का पर्दाफाश करेगा। यह ऐतिहासिक सत्य है कि उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिकता, जातिवादी और अवसरवादी राजनीति करके कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया गया। लेकिन नेहरू परिवार का लाडला, गांधीवादी विचार के पोषक राहुल गांधी ने साम्प्रदायिकता और अवसरवादी तथा भ्रष्टाचारी राजनीतिकों को ललकारा है। हालांकि हम विगत विधानसभा चुनाव 2012 में अपेक्षानुसार सीट नहीं पा सके लेकिन हमारी सैद्धान्तिक जीत है। क्योंकि उत्तर प्रदेश का चुनाव न साम्प्रदायिकता से हुआ, न जातीयता से हुआ, ये राहुल गांधी की ही देन है। भ्रष्टाचार से सदैव ही कांग्र्रेस पार्टी ने लड़ायी लड़ी है और इतिहास गवाह है कि भ्रष्टाचार में कीर्तिमान भाजपा, सपा और बसपा का रहा है। और कांग्रेस ने सदैव भ्रष्टाचारियों को दंड दिया है। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोपी अपने केन्द्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियांे तक को नही बक्शा है और उन्हें उनके पद से हटा दिया। लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गुजरात की अनदेखी करके अन्ना, केजरीवाल और बाबा रामदेव जैसे संघवादी समाजसेवियों की पोल जनता के बीच खुल गयी है। कांग्रेस का संघर्ष जहां बार्डर पर पाकिस्तान, चीन, लंका, बांग्लादेश मंे घुसपैठियों व आतंकवादियों से देश की एकता व अखण्डता के लिए हो रहा है, वहीं देश के अन्दर इन साम्प्रदायिक और अवसरवादी ताकतों के साथ भी हो रहा है। आज संसार में आर्थिक मंदी का दौर है। कई धनी राष्ट्र भी आर्थिक तंगी के शिकार हंै। ऐसे वक्त में गठबंधन धर्म निभाते हुए सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस खतरों से निपटते हुए अन्दरूनी साम्प्रदायिकता, राष्ट्रविरोधी ताकतें जो स्वयं भ्रष्टाचार में लिप्त हैं-से कड़ा मुकाबला कर रही है। ये इतने बड़े-बड़े करोडों का पंडाल लगाकर गोरिल्ला वार करते हुए भारत को अस्थिर कर रहें हैं। उससे कांग्रेस संधर्ष कर रही है। अतः कांग्रेस सेवादल के लोग जो असली गांधीवादी हंै, देश में शान्ति बनाये रखने, भाईचारा का वातावरण बनाने, इनके द्वारा फैलायी जा रही अफवाहों से दो-दो हाथ करने को तैयार हो जायं। अब वक्त आ गया है कि जो जहां भी सेवादल का कार्यकर्ता है, 11-11 लोगों की टुकड़ी बनाकर विशुद्ध रूप से अहिंसक संघर्ष शुरू कर दे।
श्री द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सेवादल का पुनर्गठन होगा। प्रदेश के चारों जोनों पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगायें जायेंगे, जिनमें क्षेत्रवार, संसदीय, विधासभा, प्रभारीगण प्रशिक्षण लेंगे । समूचे प्रदेश के जनपदों में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होगा। जिसमें नये-पुराने कार्यकर्ताओं का पुनर्वतन होगा। जिसमें वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया जायेगा और शीघ्र ही कांग्रेस सेवादल पूरे प्रान्त में एक गुप्तचर यूनिट का गठन कर अफवाहों पर अंकुश लगायेगा।
मुख्य अतिथि डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने सेवादल का आह्वाहन करते हुए कहा कि हमें इस सफेद वर्दीधारी महात्मा गांधी टोपी के साथ उपस्थित कांग्रेस की सेना पर गर्व है। संसार में यह विशाल वर्दीधारी अहिंसक सेना साम्प्रदायिकता व जातीयता से लड़ी है व समाज में भाईचारा लायी है। सेवादल की टुकड़ी गांव-गावं खड़ी करके छद्मवेशधारी भ्रष्टाचारियों से संघर्ष करेगी। प्रमुख वक्ताओं में सेवादल प्रभारी-उत्तर प्रदेश राजनारायण यादव, गिरिजाशंकर अवस्थी, शर्मानन्द मिश्रा, राजदेव तिवारी, कौशलेन्द्र सिंह, सुशील मिश्रा, सरदार मूंगा सिंह, रामबहादुर चैहान, बृजभूषण अकेला, संतरी नायक, धर्मेन्द्र पाण्डेय, अमर सिंह, शशिकर द्विवेदी, आलोक दीक्षित, सरवर अली, सी0पी0 गौतम, नूरूलउद्दा, लाला राईन गांधी, गिरजाशंकर राय, मिथिलेश तिवारी उर्फ टिंकू, जाकिर हुसैन, दिनेश पायलट, कृष्णकुमार गुप्ता, गुलाब शंकर पाण्डेय सहित दो दर्जन वक्ताओं एवं हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद मे अपराध दर अपराध हो रहे है

Posted on 27 August 2012 by admin

जनपद मे अपराध दर अपराध हो रहे है मगर इसकी भुक्तभोगी जनता के वोट के चलते आम से खाश बले माननीय रहस्यमय चुप्पी साधे है जनता लुट रही है ।
हैरत है कि जनपद की जनता ने निर्विवाद रुप से इतिहास रचते हुए पांच की पांचो सीट सपा की झोली मे डाल दी और सडको की खाक छानने और जन जन के दरवाजे माथा रगडने वाले नेताजी अब विधान सभा पहुंचते ही आम जनता से तो क्या हवा पानी और सूर्य की रोशनी से भी दूर लग्जरी गाडियों की काली फिल्म लगे शीशे के पीछे बैठ कर अपराधियों के हाथो लूट रही महिलाओं,व्यापारियों और आम गरीब को देखकर मुस्काराते हुए जनता की मूर्खता पर ठहाके लगा रहे है और दीनानाथ जैसे काहिल नक्कारा दरोगा को आराम फरमाने का अभय दान दे रहे है ।
शायद पहले ऐसे न थे हमारे माननीय जनता को उनकी रहनुमाई और जन सेवा पर कोई शक सपने में भी नही था मगर अब लम्भुआ के मुख्य बाजार मे भी आने से जनता महिलाएं बच्चे लड़किया बुरी तरह भयभीत है न जाने कब कोई पुलिस संरक्षण प्राप्त बाईक सवार आकर गहने, रुपये और अस्मत तक मांग करें और न देने पर सरे बाजार यमलोक पहुंचा दे ।
मगर अपने माननीय है कि दीनानाथ को अपने और सपा के लिए दीन दयाल मान बैठे है कहीं बच्चे की हत्या को आत्महत्या बता दिया जाता है कही लूट को चोरी बना दिया जाता है कही सरेबाजार गोली चलाने वाले को संरक्षण दे कर भगा दिया जाता है कही व्यापारियों के गोदाम पर कब्जा हो जाता है कहीं सर्राफा व्यवसाई को सरेशाम गोली मार दी जाती है फिर भी हमारे माननीय चुप है वो भी न जाने कब तक वो भी मीडिया जानती है । वही कादीपुर वाले भोले भाले माननीय चैधरी साहब दोस्तपुर वाले दरोगा के पीछे लगे है मगर तब जब आंच स्वयं पर आने लगी ।
सोचिये एक तरफ तेज तर्रार महिला एस०पी० जिले के अपराध पर लगाम लगाने में जुटी थी और अनुभव तथा कानून की कसौटी पर खरे उतरे लोगो को तैनात करना चाहती थी मगर माननीयो की पैरोकारी ने थानेदारो को निरंकुश बना थानो को अपराध संकलन केन्द्रो में बदल दिया अब अपराध तभी दर्ज होते है जब कप्तान तक पीडित पहुंचता है और एस०पी०की चेतावनी जारी होती है अपराधी तभी पकड़े जा रहे है जब एस०पी० की एस०ओ०जी०टीम अपराधी पकड कर थानो को सौपती है ।
माननीय ही अपनी पार्टी को जनता की नजर मे खलनायक बनाने में जुटे है जबकि चन्द माह बाद २०१४ में यही लूटी पिटी जनता एक बार फिर भगवान नजर आयेगी मगर तब देरी हो चुकी होगी तब आर्शीवाद की जगह श्राप मिलेगा । जो आज अपराधी के हाथो लुट पुलिस के उत्पीडन का शिकार बन रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय सम्मेलन सुलतानपुर व प्रदेश सम्मेलन चित्रकूट में कराये जाना तय

Posted on 27 August 2012 by admin

dscn1828भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय सम्मेलन सुलतानपुर व प्रदेश सम्मेलन चित्रकूट में कराये जाना तय हुआ जिसकी तिथि बाद मे घोषित होगी । सुलतानपुर के पे्रस क्लब में आयोजि दो सत्रीय बैठक में संगठन की मजबूती एवं विस्तार पर चर्चा हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉण् भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि अवध क्षेत्र में सुलतानपुर सहित पडोसी जनपदो में संगठन मजबूत हो । उन्होने कहा की पत्रकारो के सम्मान सुरक्षा के लिए संगठन काम कर रहा है। इस मौके पर महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पदाधिकारियो द्वारा प्रेस क्लब परिसर में पौधरोपण किया गया ।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विजय विद्रोही ने राष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रान्तीय सम्मेलन के आयोजन पर विभिन्न जनपदो से प्रस्ताव मांगे जिसमे फैजाबाद, प्रतापगढ, चित्रकूट, देवरिया, इलाहाबाद, गोण्डा, बस्ती लखनऊ के पदाधिकारियों अपने अपने क्षेत्र में सम्मेलन कराने का प्रस्ताव रखा जिस पर चर्चा के बाद सर्व सम्मति से तय हुआ कि राष्ट्रीय सम्मेलन फैजाबाद जिले के सहयोग से सुलतानपुर मे आयोजित किया जायेगा ।
इसी तरह प्रान्तीय सम्मेलन चित्रकूट में होगा साथ ही  निर्णय हुआ कि जनपद व मण्डल स्तर पर जन सूचना प्रकोष्ठ गठित किया जाय संगठन का परिचय पत्र जारी करने का अधिकार जिला अध्यक्ष को प्रदान किया गया तथा १५ अक्टूबर तक समस्त स्तर की ईकाइयों में परिवर्तन किया जाय । सम्मेलन को संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक मुनेश्वर मिश्र, राष्ट्रीय महासचिव विजय विद्रोही, प्रान्तीय अध्यक्ष राम पाल त्रिपाठी, महासचिव सत्य प्रकाश गुप्ता, श्याम सुन्दर सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र, सी.एम.यादव, पूर्व कुमार मिश्रा, संजय सिंह,  अनन्त राम पाण्डेय, चन्द्रमोहन श्रीवास्तव, पृथ्वी राज सिंह, आचार्य स्कन्ध दास, यतीन्द्र प्रताप शाही,  डॉ० जनार्दन सिंह, सन्तोष यादव, सुरेश कुमार मौर्य, अलीम शेख, राकेश शर्मा, इम्तियाज रिजवी, राजेश सिंह राजू, रामनरायण चैरसिया, सर्वदेय तिवारी, पिन्टू कशौधन, विश्वनाथ, ओम प्रकाश मिश्रा, कृष्ण कुमार मिश्रा आदि सैकडो लोग मौजूद रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चै. अजित सिंह की बागपत को एनसीआर क्षेत्र योजना 2021 में शामिल करने की पहल

Posted on 27 August 2012 by admin

बागपत जनपद को एनसीआर क्षेत्र योजना 2021 में शामिल करने तथा विकास के संबंध में नेशनल केपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड (एनसीआर प्लानिंग बोर्ड) ने कहा है कि उसे अब तक बागपत-बड़ौत क्षेत्र के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुनियादी ढ़ांचा परियोजनाएं विशेषतः सीवेज तथा जल क्षेत्र से संबंधित परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को नहीं दी है। यह बागपत जनपद के विकास के प्रति राज्य सरकार का सुस्त रवैया दर्शाता है।

इस मामले पर नागर विमानन मंत्री चै. अजित सिंह ने चिंता जताते हुए पिछले माह शहरी विकास मंत्री श्री कमल नाथ तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को पत्र लिकखर बागपत जनपद को एनसीआर क्षेत्र योजना 2021 में शामिल करने की मांग की थी। बोर्ड ने बागपत-बड़ौत को क्षेत्रीय केन्द्र के लिए चिन्हित किया है और इसे उन्नत औद्योगिक तथा अन्य आर्थिक गतिविधियों एवं उच्चतर प्रकार के सेवा कार्यों के लिए प्रस्तावित किया है।

बोर्ड की मेम्बर सेक्रेटरी श्रीमती नैनी जयसीलन ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी को दिनांक 16 अगस्त 2012 को पत्र लिखकर कहा है कि प्लानिंग बोर्ड ने उत्तर प्रदेश में विभिन्न परियोजनाओं के लिए कुल ऋण का केवल 12 प्रतिशत ऋण प्रदान किया है जबकि एनसीआर में उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 32 प्रतिशत है।

प्लानिंग बोर्ड अपने क्षेत्र में आने वाली बुनियादी ढ़ांचा परियोजनाओं के लिए विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों/राज्य सरकार को परियोजना लागत का 75 प्रतिशत तक का ऋण अनुदान प्रदान करता है। इसके बावजूद भी राज्य सरकार ने बोर्ड को विस्तृत रिपोर्ट नहीं भेजी है।

चै. अजित सिंह ने कहा कि जनपद बागपत दिल्ली से 30 किमी की दूरी पर स्थित है तथा भौगोलिक संरचना के अलावा यह आर्थिक एवं व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। दिल्ली के नजदीक स्थित होने के कारण यह जनपद विभिन्न अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय/राजकीय संस्थानों/संगठनों के लिए महत्वपूर्ण वैकल्पिक स्थान ले सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अधिकारियों के खिलाफ पत्रकारों का एक दिवसीय धरना

Posted on 27 August 2012 by admin

dharane-par-ptrakarसोना संदेष मीडिया मंच नेे अपने सहयोगियों के साथ जनपद के अधिकारियांे  की कार्य ष्षैली के खिलाफ एक दिवसीय धरना नगर के तिकोनिया पार्क में दिया। राज्यपाल को प्रेषित  चार सू.त्रीय मांगपत्र  में मांग की गई  है कि सुलतानपुर में आये दिन विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार के प्रकाषन पर प्रेस लुटवाने व पत्रकारों की हत्या कराने की धमकिया मिल रही है। विद्युुत विभाग में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से 11 करोड़ के घोटाले के प्रकाषन पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रेस लुटवाने व हत्या कराने की धमकी  दी जा रही है। पत्रकार अफजाल अहमद से विद्युत विभाग द्वारा काषीराम षहरी गरीब आवास योजना  अमहट में विद्युत लाईट के नाम पर पैसा ले लिया गया परन्तु आज तक न तो लाईट लगी और न ही पैसा वापस किया गया। जनपद सुलतानपुर में बिना प्रेस व सम्पादक की अनुमति के लोग अपने वाहनों में प्रेस लिखवा गलत इस्तेमाल किया जा रहा है जो जाॅच का विषय है। जनपद में  सरकारी योजनाओं में किए गये विभागो द्वारा घोटाले की जाॅच करवाया जाय तथा प्रेस के प्रतिनिधियों द्वारा घटना सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध करवायी जाय।  धरने पर बैठे पत्रकारों में सोना संदेष के सम्पादक डा0 वी0सी0 मिश्रा वैद्य, अमेठी के गौरव के सम्पादक अफजाल अहमद, बहुजन सहारा के सम्पादक डा0 अवधेष ष्षुक्ला,  विजय विद्रोही,  सुभाष कपूर, किरन षुक्ला,जितेन्द्र श्रीवास्तव, अजय मिश्रा  आदि लोब उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मजदूर महासंग्राम रैली के नाम से विशाल रैली

Posted on 27 August 2012 by admin

आगामी 25 सितम्बर को दीन दयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता मजदूर महासंघ, नई दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में असंगठित क्षेत्र के एक लाख मजदूरो की मजदूर महासंग्राम रैली के नाम से एक विशाल रैली होनी है, उक्त जानकारी देते हुए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने कहा कि देश मे इस समय लगभग 43 करोड़ 40 लाख से भी अधिक असंगठित क्षेत्र के मजदूर है। इस विशाल वर्ग की तरफ कोई ध्यान नही दे रहा है, सरकार भी इस वर्ग के प्रति लापरवाह है, न तो असंगठित मजदूरों के लिए कोई व्यापक श्रम कानून नही है। विशाल जनसंख्या सरकार की उदाशीनता के कारण जीवन के मूल भूत अधिकारों से वचिंत है। जो धन एवं योजनाएं इस वर्ग के लिए सरकार द्वारा दिया जाता है वह इतना कम है कि संगठित मजदूरों की न्युनतम आवश्यताएं भी पूरी नही की जा सकती । इसलिए महासंघ की मांग है की देश की जी0डी0पी0 का 3 प्रतिशत इस क्षेत्र के मजदूरों के लिए प्रवधान किया जाये। श्री पटेल ने कहा कि सरकार की उदासिनता को तोड़ने और असंगठित मजदूरो के लिए पूरे देश में एक प्रकार का श्रम कानून बनाने के लिए दिल्ली मे मजदूर महासंग्राम रैली आयोजित की जा रही है। जिसका नारा है कि ” मालिक मजदूर भाई-भाई, मजदूरी लेंगे पाई-पाई। ” रैली की तैयारी का जायजा लेने के लिए श्री पटेल इस समय उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में अवध क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक एवं पत्रकार वार्ता करते हुए श्री पटेल ने कहा कि महासंग्राम रैली के बाद राष्ट्रपति को असंगठित क्षेत्र के मजदूर के कल्याण के लिए निम्नलिखित मांगो के साथ 11 सूत्रीय मांग पत्र भी देगे। 1. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को न्यूनतम 1500/- मासिक पेंशन। 2. इन मजदूरों के लिए ई0एस0आई0 तर्ज पर अस्पताल खोले जाए। 3. असंगठित क्षेत्र मजदूरों के पंजीयन की प्रक्रिया सम्पूर्ण देश मे एकरूप और सरलतम हो। 4. रोजी-रोटी को मौलिक अधिकारों मे शामिल किया जाये। 5. बी.पी.एल. की आम सीमा यथार्थवादी हो सभी असंगठित मजदूरों को बी.पी.एल. कार्ड दिये जायें। 6. मजदूरों की पी.एफ नं0 को आधार कार्ड मे शामिल किया जायें। 7. जीडीपी का 3 प्रतिशत असंगठित मजदूरो के कल्याण हेतु बजट में प्रावधान हो। 8. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को मुफ्त मे आवास देने का प्रावधान हो। 9. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के मेधावी बच्चों की उच्च एवं व्यवसायिक शिक्षा मुफ्त हो। 10. रिटेल क्षेत्र में एफ.डी.आई. स्वीकार नही। 11. 5 एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को खेतिहर मजदूर की श्रेणी मे रखा जाये।
बैठक को राष्ट्रीय महामंत्री के.के. शुक्ला, प्रदेश प्रभारी शंकर लाल तिवारी एवं प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अंजान ने सम्बोधित किया। बैठक मे प्रदेश मंत्री विनोद कुमार, संतराम त्रिपाठी, वीरेन्द्रनाथ चित्रांशी, राजारणजीत सिंह, देवराज त्रिपाठी, श्रीकान्त तिवारी, त्रियुगीनाथ चतुर्वेदी, संतोष कुमार सिंह, राजकिशोर सिंह, अशोक कुमार जायसवाल, संतोष स्वरूप सक्सेना, आनन्द प्रकाश, आशीष कुमार, रत्नाकर सिंह, सुनील द्विवेदी, सत्यप्रकाश तिवारी, पी.एन. श्रीवास्तव, मीना गुप्ता, हीरालाल मौर्या आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गर्भवती महिलाओं को रेफरल ट्ान्सपोर्ट सुविधा को और मजबूत बनायगी

Posted on 27 August 2012 by admin

bgvs1जननी सुरक्षा हेल्पलाइन आगामी तीन माह मे प्रसव के लिए अस्पताल जाने वाली गर्भवती महिलाओं को रेफरल ट्ान्सपोर्ट सुविधा को और मजबूत बनायगी। शनिवार को छतारी कम्पाउड स्थित कार्यालय पर राज्य परियोजना समन्वयक डा0 सी0एस0 वर्मा की अध्यक्ष्ता में हुई बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया । डा0 सी0एस0 वर्मा ने बताया कि पचास से साठ प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की मृत्यु अस्पताल जाने के लिये समय से वाहन की सुविधा नही मिल पाने के कारण हो जाती है इसलिये आवश्यकता है कि वाहन स्वामियो से समांजस्य स्थापित किया जाये । इसके लिए हर ब्लाॅंक में निजी वाहन स्वामियों को चिन्हित कर मरीजों को अस्पताल पहुचाने के लिए पे्ररित करेगें। इसके लिऐ आर0टी0ओ0 से वार्ता करके सघन अभियान चलाया जायेगा। बैठक में सरकार द्धारा जिला स्तर पर शुरू की गयी एम्बूलेंस सेवा का स्वागत किया गया। डा0 वर्मा ने बताया कि इस सरकारी एम्बूलेंस सेवा का जननी सुरक्षा   हेल्पलाइन व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करेगीं। उन्होने आगामी लक्ष्यों को बताते हुए कहा कि सत्तर प्रतिशत गांव को हेल्पलाइन से जोडा जायेगा । और चार पहिया वाहनों से गर्भवतीयों को अस्पताल पहुचानें की गति को चालीस प्रतिशत से बढ़ा कर साठ प्रतिशत किया जायेगा। उन्होने बताया कि जो वाहन स्वामी हेल्पलाइन से जुडेंगें उनका पूरा विवरण तैयार किया जायेगा इसका लाभ सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर लोग हेल्पलाइन से ले सकेंगें। हेल्पलाइन से जुडने वाले वाहन स्वामीयों के लिए परिवाहन विभाग के सहियोग से विशेष सविधाएं प्रदान कराने का प्रयास होगा। बैठक में जिला परियोंजना समन्वयक तैयव हुसेन,जिला हेल्पलाइन कोर्डीनेटर प्रवीन कुमार,  सुजीत कुमार , गुंजन मिश्रा, एवं अकराबाद से ब्लाॅंक कोर्डीनेटर कल्पना शर्मा, प्रमोद, लोधा ब्लाॅंक से दीपा शर्मा, अहतशाम, धनीपुर ब्लाॅंक से अवाद खान ,ज्ञानेश शर्मा, आदि मोजूद थें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2012
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in