सोना संदेष मीडिया मंच नेे अपने सहयोगियों के साथ जनपद के अधिकारियांे की कार्य ष्षैली के खिलाफ एक दिवसीय धरना नगर के तिकोनिया पार्क में दिया। राज्यपाल को प्रेषित चार सू.त्रीय मांगपत्र में मांग की गई है कि सुलतानपुर में आये दिन विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार के प्रकाषन पर प्रेस लुटवाने व पत्रकारों की हत्या कराने की धमकिया मिल रही है। विद्युुत विभाग में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से 11 करोड़ के घोटाले के प्रकाषन पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रेस लुटवाने व हत्या कराने की धमकी दी जा रही है। पत्रकार अफजाल अहमद से विद्युत विभाग द्वारा काषीराम षहरी गरीब आवास योजना अमहट में विद्युत लाईट के नाम पर पैसा ले लिया गया परन्तु आज तक न तो लाईट लगी और न ही पैसा वापस किया गया। जनपद सुलतानपुर में बिना प्रेस व सम्पादक की अनुमति के लोग अपने वाहनों में प्रेस लिखवा गलत इस्तेमाल किया जा रहा है जो जाॅच का विषय है। जनपद में सरकारी योजनाओं में किए गये विभागो द्वारा घोटाले की जाॅच करवाया जाय तथा प्रेस के प्रतिनिधियों द्वारा घटना सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध करवायी जाय। धरने पर बैठे पत्रकारों में सोना संदेष के सम्पादक डा0 वी0सी0 मिश्रा वैद्य, अमेठी के गौरव के सम्पादक अफजाल अहमद, बहुजन सहारा के सम्पादक डा0 अवधेष ष्षुक्ला, विजय विद्रोही, सुभाष कपूर, किरन षुक्ला,जितेन्द्र श्रीवास्तव, अजय मिश्रा आदि लोब उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com