भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय सम्मेलन सुलतानपुर व प्रदेश सम्मेलन चित्रकूट में कराये जाना तय हुआ जिसकी तिथि बाद मे घोषित होगी । सुलतानपुर के पे्रस क्लब में आयोजि दो सत्रीय बैठक में संगठन की मजबूती एवं विस्तार पर चर्चा हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉण् भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि अवध क्षेत्र में सुलतानपुर सहित पडोसी जनपदो में संगठन मजबूत हो । उन्होने कहा की पत्रकारो के सम्मान सुरक्षा के लिए संगठन काम कर रहा है। इस मौके पर महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पदाधिकारियो द्वारा प्रेस क्लब परिसर में पौधरोपण किया गया ।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विजय विद्रोही ने राष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रान्तीय सम्मेलन के आयोजन पर विभिन्न जनपदो से प्रस्ताव मांगे जिसमे फैजाबाद, प्रतापगढ, चित्रकूट, देवरिया, इलाहाबाद, गोण्डा, बस्ती लखनऊ के पदाधिकारियों अपने अपने क्षेत्र में सम्मेलन कराने का प्रस्ताव रखा जिस पर चर्चा के बाद सर्व सम्मति से तय हुआ कि राष्ट्रीय सम्मेलन फैजाबाद जिले के सहयोग से सुलतानपुर मे आयोजित किया जायेगा ।
इसी तरह प्रान्तीय सम्मेलन चित्रकूट में होगा साथ ही निर्णय हुआ कि जनपद व मण्डल स्तर पर जन सूचना प्रकोष्ठ गठित किया जाय संगठन का परिचय पत्र जारी करने का अधिकार जिला अध्यक्ष को प्रदान किया गया तथा १५ अक्टूबर तक समस्त स्तर की ईकाइयों में परिवर्तन किया जाय । सम्मेलन को संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक मुनेश्वर मिश्र, राष्ट्रीय महासचिव विजय विद्रोही, प्रान्तीय अध्यक्ष राम पाल त्रिपाठी, महासचिव सत्य प्रकाश गुप्ता, श्याम सुन्दर सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र, सी.एम.यादव, पूर्व कुमार मिश्रा, संजय सिंह, अनन्त राम पाण्डेय, चन्द्रमोहन श्रीवास्तव, पृथ्वी राज सिंह, आचार्य स्कन्ध दास, यतीन्द्र प्रताप शाही, डॉ० जनार्दन सिंह, सन्तोष यादव, सुरेश कुमार मौर्य, अलीम शेख, राकेश शर्मा, इम्तियाज रिजवी, राजेश सिंह राजू, रामनरायण चैरसिया, सर्वदेय तिवारी, पिन्टू कशौधन, विश्वनाथ, ओम प्रकाश मिश्रा, कृष्ण कुमार मिश्रा आदि सैकडो लोग मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com