जनपद मे अपराध दर अपराध हो रहे है

Posted on 27 August 2012 by admin

जनपद मे अपराध दर अपराध हो रहे है मगर इसकी भुक्तभोगी जनता के वोट के चलते आम से खाश बले माननीय रहस्यमय चुप्पी साधे है जनता लुट रही है ।
हैरत है कि जनपद की जनता ने निर्विवाद रुप से इतिहास रचते हुए पांच की पांचो सीट सपा की झोली मे डाल दी और सडको की खाक छानने और जन जन के दरवाजे माथा रगडने वाले नेताजी अब विधान सभा पहुंचते ही आम जनता से तो क्या हवा पानी और सूर्य की रोशनी से भी दूर लग्जरी गाडियों की काली फिल्म लगे शीशे के पीछे बैठ कर अपराधियों के हाथो लूट रही महिलाओं,व्यापारियों और आम गरीब को देखकर मुस्काराते हुए जनता की मूर्खता पर ठहाके लगा रहे है और दीनानाथ जैसे काहिल नक्कारा दरोगा को आराम फरमाने का अभय दान दे रहे है ।
शायद पहले ऐसे न थे हमारे माननीय जनता को उनकी रहनुमाई और जन सेवा पर कोई शक सपने में भी नही था मगर अब लम्भुआ के मुख्य बाजार मे भी आने से जनता महिलाएं बच्चे लड़किया बुरी तरह भयभीत है न जाने कब कोई पुलिस संरक्षण प्राप्त बाईक सवार आकर गहने, रुपये और अस्मत तक मांग करें और न देने पर सरे बाजार यमलोक पहुंचा दे ।
मगर अपने माननीय है कि दीनानाथ को अपने और सपा के लिए दीन दयाल मान बैठे है कहीं बच्चे की हत्या को आत्महत्या बता दिया जाता है कही लूट को चोरी बना दिया जाता है कही सरेबाजार गोली चलाने वाले को संरक्षण दे कर भगा दिया जाता है कही व्यापारियों के गोदाम पर कब्जा हो जाता है कहीं सर्राफा व्यवसाई को सरेशाम गोली मार दी जाती है फिर भी हमारे माननीय चुप है वो भी न जाने कब तक वो भी मीडिया जानती है । वही कादीपुर वाले भोले भाले माननीय चैधरी साहब दोस्तपुर वाले दरोगा के पीछे लगे है मगर तब जब आंच स्वयं पर आने लगी ।
सोचिये एक तरफ तेज तर्रार महिला एस०पी० जिले के अपराध पर लगाम लगाने में जुटी थी और अनुभव तथा कानून की कसौटी पर खरे उतरे लोगो को तैनात करना चाहती थी मगर माननीयो की पैरोकारी ने थानेदारो को निरंकुश बना थानो को अपराध संकलन केन्द्रो में बदल दिया अब अपराध तभी दर्ज होते है जब कप्तान तक पीडित पहुंचता है और एस०पी०की चेतावनी जारी होती है अपराधी तभी पकड़े जा रहे है जब एस०पी० की एस०ओ०जी०टीम अपराधी पकड कर थानो को सौपती है ।
माननीय ही अपनी पार्टी को जनता की नजर मे खलनायक बनाने में जुटे है जबकि चन्द माह बाद २०१४ में यही लूटी पिटी जनता एक बार फिर भगवान नजर आयेगी मगर तब देरी हो चुकी होगी तब आर्शीवाद की जगह श्राप मिलेगा । जो आज अपराधी के हाथो लुट पुलिस के उत्पीडन का शिकार बन रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in