Archive | August 24th, 2012

आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट स्वीकृत करने का अधिकार अब आर0टी0ओ0 को

Posted on 24 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने बस आपरेटरों को टूरिस्ट परमिट प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के मद्देनजर आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट स्वीकृत करने का अधिकार अब सम्भागीय परिवहन अधिकारियों (आर.टी.ओ.) को देने का निर्णय लिया है।
प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह के निर्देश पर अध्यक्ष राज्य परिवहन प्राधिकरण (एस.टी.ए.) ने आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट स्वीकृत करने, नवीनीकरण करने या अस्वीकृत करने का अधिकार आर0टी0ओ0 को देने का निर्णय लेते हुए सभी आर0टी0ओ0 को निर्देश दिये हैं कि वे अपने स्तर से आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट जारी करना सुनिश्चित करें। एस.टी0ए0 ने अपने अधिकारों का प्रतिनिधायन (डेलीगेट) आर0टी0ओ0 को कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में नई दिल्ली में परिवहन मंत्री के साथ टूरिस्ट बस आपरेटरों की हुई बैठक में परिवहन मंत्री ने आपरेटरों को इस आशय का निर्णय लेने का आश्वासन दिया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ओरा पेश करते हैं अपना नया कलेक्शन एवरीडे बीडेजलर्स साथ ही फ्री 18 कैरेट गोल्ड चेन का आॅफर भी

Posted on 24 August 2012 by admin

अगर आपको ज्वैलरी से प्यार लेकिन साथ ही बहुत भारीभरकम, अजीब सी ज्वैलरी से लदे हुए दिखना नहीं चाहते तो आपके सवाल का ओरा दे रहा है एक बेहतरीन जवाब!
भारत की बेहतरीन जूलरी रिटेल चेन ओरा लेकर आए हैं एवरीडे बीडेजलर्स, हल्की जूलरी का एक नया कलेक्शन। इस कलेक्शन में आपको मिलती है डायमण्ड से सजी रिंग्स, ईयररिंग्स और पेंडेंट इंसेंबल्स जिसमें 73 फेसेट वाले हीरों से लेटिनम और सोने में रची गई हैं। ओरा के 73 फेसेट डायमण्ड के कट आमतौर पर मिलने वाले 57 फेसेट वाले डायमण्ड से बेहद शानदार हैं। ज्यादा फेसेट और अनूठे ढंग के कट से डायमण्ड को एक संपूर्ण सम्मति तो मिलती है साथ ही इससे डायमण्ड ज्यादा रोशन होता है और एक अनोखी चमक से चमकता है।
टोरा का रिंग, ईयररिंग, पेंडेंट इसेंबल्स का यह नया एवरीडे बीडेजलर्स कलेक्शन अपने साथ लाया है गुलाबी, सफेद और पीले सोने से दमकती लुभाने वाली नई डिजाइंस। इसके अलावा कलेक्शन में आपको मिलती हैं दो टोन में मैट और ग्लाॅस फिनिश वाली नए जमाने की डिजाइंस जिन्हें लेटिनम से बनाया गया है। आप अपने पारंपरिक रूप को 22 कैरेट बीआईएस हाॅलमार्क वाले सोने के इस कलेक्शन से और ज्यादा अलंकृत कर सकते हैं। ओरा इस संपूर्ण सेट को अपनी पसंद बनाने वाले ग्राहकों को फ्री 18 कैरेट इटेलियन गोल्ड चेन देकर उनकी शाॅपिंग को ज्यादा मूल्यवान बना रहा है। सोने की दिनोंदिन बढती कीमतों के बीच यह कलेक्शन आपको विकल्प देता है कि आप अपने बजट में ही शानदार डिजाइंस को अपना बना सकते हैं।
तो अब इंतजार कैसा, आपके शहर का नजदीकी ओरा स्टोर आपकी राह देख रहा है। जाइए और खास आपके लिए बनाए गए रिंग, ईयररिंग, पेंडेंट इंसेंबल्स की मात्र 10,000 रुपए से शुरू बेहतरीन रेंज में से अपनी पसंद चुन लीजिए। चाहे आप काम पर हों, माॅल में हो या फिर दोस्तों के साथ एक शाम क ेमजे ले रहे हों, ओरा की यह भेंट आपके हर दिन को सरल, सहज और आकर्षक बना देगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ई-टेण्डरिंग प्रणाली के माध्यम से परिहार स्वीकृति

Posted on 24 August 2012 by admin

जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि ई-टेण्डरिंग के बारे मे शासनादेशानुसार संशोधन किये गयें हैं। ई-टेण्डर प्रणाली के माध्यम से उप खनिजों को रिक्त क्षेत्रो के परिहार पर उठाने के सम्बन्ध में नीलामी की अवधि मात्र एक वर्ष के स्थान पर तीन वर्ष होगी। ई-टेण्डर हेते बिड़ की धरोहर राशि दो हजार रूपया के स्थान पर क्षेत्र के आरक्षित मूल्य का 25 प्रतिशत होगी। प्रथम वर्ष में निविदा में आयी सर्वोच्च सवं संतोषजनक स्वीकृत बोली प्रथम वर्ष हेतु देय होगी तथा दूसरे वर्ष  में प्रथम वर्ष मे स्वीकृत बोली में 10 प्रतिशत बढ़ाकर एवं तीसरे वर्ष में दूसरे वर्ष में स्वीकृत बोली में 10 प्रतिशत बढ़ाकर धनराशि बोली के रूप में देय होगी।
उन्होंने बताया कि कार्यकाल के ई-टेण्डर संख्या 468 दिनांक 11 जुलाई 2012 द्वारा अग्रेतर कार्यवाही के क्रम में विज्ञप्ति 30 जुलाई को जारी की गई थी। अतः जारी तिथि से एक माह समय देने पर निविदा आमंत्रण व खोलने की तिथि में परिवर्तन किया जाना प्रस्तावित है। जिसकी महत्वपूर्ण तिथियां है- निविदा आमंत्रण की प्रारम्भ तिथि 31 अगस्त 2012 प्रातः 10 बजे, अपलोड करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2012 सायं 5 बजे तक निविदा खोलनें की तिथि 12 सितम्बर 2012 प्रातः 11 बजे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट स्वीकृति का अधिकार आर0टी0ओ0 को मिला

Posted on 24 August 2012 by admin

बस में नकली टिकत मिलने पर एफ0आई0आर0 दर्ज होगी

परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने बताया है कि उ0 प्र0 सरकार ने बस आपरेटरों को टूरिस्ट परमिट प्राप्त करने में आ रही कठिनाईयों को दूर करने को दृष्टिगत रखते हुए ‘‘आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट’’ स्वीकृत करने का अधिकार अब सम्भागीय परिवहन अधिकारियों (आर0टी0ओ0) को देने का निर्णय लिया गया है।
परिवहन मंत्री के निर्देश पर अध्यक्ष राज्य परिवहन प्राधिकरण (एस0टी0ए0) ने आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट स्वीकृत करने, नवीनीकरण करने या अस्वीकृत करने का अधिकार आर0टी0ओ0 को देने का निर्णय लेते हुए सभी आर0टी0ओ0 को निर्देश दिये है कि वे अपने स्तर से आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट जारी करना सुनिश्चित करें। एस0टी0ए0 ने अपने अधिकारो का प्रति निधायन (डेलीगेट) आर0टी0ओ0 को कर दिया है।
ज्ञातव्य है कि विगत दिनों नई दिल्ली में परिवहन मंत्री के साथ टूरिस्ट बस आपरेटरों की हुई बैठक में परिवहन मंत्री ने आपरेटरों को इस आशय का निर्णय लेने का आश्वासन दिया था।
परिवहन मंत्री ने निगम को बस में नकली टिकट चलाने की शिकायतों को भी गम्भीरता से लिया है । उन्होंने एक शिकायत कर्ता द्वारा उपलब्ध कराये गये नकली टिकट की जांच कराने और दोषियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिये थे। मुख्यालय द्वारा तत्परता से टिकटों से मिलान करने पर शिकायत कर्ता द्वारा परिवहन मंत्री को भेजा गया टिकट नकली पाया गया।
उ0प्र0 परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक ने क्षेत्रीय प्रबन्धक को नोएडा क्षेत्र में निगम की बस में नकली टिकट चलाये जाने की घटना की तत्काल एफ0आई0आर0 दर्ज कराने तथा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है जिससे बसो में नकली टिकट की पुनरावृत्ति न हो सके। आर0 एम0 को अपने स्तर से गहन जांच कर तीन दिन मे आख्या भेजने के निर्देश दिये गये है।
नकली टिकट पाये जाने की घटना के मद्देनजर सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों को निर्देश दिये गयें है कि अपने क्षेत्रों मे निगम मुख्यालय के केन्द्रीय टिकट भण्डार से उपलब्ध कराये गये टिकटो की गहन जांच करायें तथा सभी प्रर्वतन अधिकारियों को भी इस सम्बन्ध में सतर्क कर दें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हज यात्री प्रतीक्षा सूची क्रमांक 5544 से 8553 तक आवेदन स्वीकृत

Posted on 24 August 2012 by admin

उ0प्र0 राज्य हज समिति लखनऊ द्वारा सभी हज यात्रियों/प्रतीक्षा सूची से यात्रियों को सूचित किया है कि प्रतीक्षा सूची क्रम सं0 5544 से 8553 तक आने वाले हज यात्री के आवेदन पत्र स्वीकृत हो गए है। अतः इन नम्बरों के हज यात्री उ0प्र0 राज्य हज समिति अथवा संेन्ट्रल हज कमेटी मुम्बई की वेबसाइटों का प्रयोग कर अधिक जानकारी प्राप्त करते हुए बैंक पैन इन स्लिप का प्रयोग कर स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया की किसी भी शाखा मे अपना रिफरैन्स एवं कवर नम्बर अंकित करतें हुए वांछित धनराशि कमेटी के खाते में जमा करें ताकि आपकी यात्रा में सुविधा हो और हज कमेटी नियमानुसार समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने की कार्यवाही को अंजाम दें। उक्त के क्रम में अधिक जानकारी हेतु निम्न फोन नम्बरों पर सम्पर्क करें। 0522-2622458, 2617120, 9235610688, 9235610702 एवं वेबसाइट www.uphajcommittee.com,www.hajcommittee.com .

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अल्प संख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओ की छात्रवृति बैंक खातों के माध्यम से मिलेगी

Posted on 24 August 2012 by admin

प्रधानाचार्य पात्र छात्र-छात्राओं केे बैंक खाते 31 अगस्त तक खुलवायें

जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि नवीन शासनादेश के अनुसार आगरा में संचालित मान्यता प्राप्त/अनुदानित/राजकीय स्कूल/संस्था के प्रधानाचार्य को सूचित किया है कि अल्पसंख्यक वर्ग के अन्तर्गत आने वालो कक्षा 1-8 में अध्ययनरत् समस्त पात्र छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति की धनराशि छात्र/छात्राओं के राष्ट्रीयकृत बैंक के खुले खाते के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। अतः जनपद के समस्त मदरसों/शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया गया है कि वे पूर्वदशम कक्षाओं में अध्ययनरत् छात्रवृत्ति के पात्र छात्र/छात्राओं की एक संकलित सूची तैयार कर समस्त छात्र/छात्राओं के अथवा उनके अभिभावकों से खाता खोलने हेतु के0वाई0सी0 नार्म के अनुरूप आवश्यक अभिलेख प्राप्त कर राष्ट्रीयकृत बैंक (सी0बी0एस0 ब्रान्च) जिसमें संस्था का खाता संचालित किया जा रहा हो से बैंक खाता खोलने का आवेदन पत्र प्राप्त कर समस्त छात्र/छात्राओं अथवा उनके अभिभावकों से प्रपत्र भरवाकर खाता खोलने की कार्यवाही दिनांक 31-8-12  तक सुनिश्चित करें। इसके साथ  ही अवगत कराना है कि शिक्षण संस्था/मदरसे का खाता अगर संस्था परिसर से दूरी पर है, तो संस्था के निकटस्थ राष्ट्रीयकृत (सी0बी0एस0 ब्रान्च)  में पात्र छात्र/छात्राओं का खाता खोला जायेगा। 10 वर्ष से कम आयु वाले अध्ययनरत् पात्र अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं का बैंक  खाता स्वयं छात्र/छात्राओं के नाम से खोला जायेगा।
उन्होंने बताया है कि छात्रवृत्ति के पात्र अल्पसंख्यक छात्र/छात्रओं का बैंक में खाता शून्य ओपनिंग बैंलेन्स के आधार पर खोला जायेगा। इसके साथ ही मदरसे/शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित कर लें कि खाता खोलने हेतु भरे जाने वाले प्रपत्र में प्रधानाचार्य एवं छात्र/छात्राओं अथवा उसके अभिभावक का मोबाईल नं0 अंकित किया जायेगा एवं बैंक का खाताा खोलने वाले फार्म पर सम्बन्धित मदरसे/शिक्षण संस्था द्वारा बैंक को यह प्रमाण पत्र दिया जायेगा कि यह छात्र/छात्रा जिसका खाताा खोला जा रहा है, वह उनकी संस्था में अघ्ययनरत् है। उसी फार्म पर फोटो एवं हस्ताक्षर भी संस्था द्वारा प्रमाणित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें

Posted on 24 August 2012 by admin

ram-govin-chaudhryउत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास व पुष्टाहार मंत्री श्री राम गोबिन्द चैधरी ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। उनकी शिक्षा गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। सरकार ने शिक्षकों की मंशा के अनुरूप उनके स्थानान्तरण इतनी बड़ी संख्या में इसलिये किये हैं कि वे अपने शिक्षण पर ध्यान दें और बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दें।
यह बात श्री राम गोबिन्द चैधरी ने आज यहाँ बेसिक शिक्षा निदेशालय के सभागार में आयोजित विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पढ़ाने में कोई परेशानी न आये, सरकार इसका पूरा ध्यान रखेगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ भ्रष्टाचार से दूर रह कर कार्य करें। विभाग में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभाग की छवि किसी भी स्तर पर नहीं गिरनी चाहिए। शिक्षा की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए।
श्री चैधरी ने कहा कि सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि छात्रों की संख्या में वृद्धि करें। प्रत्येक कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में सफाई, पौष्टिक भोजन, उच्च शिक्षण व्यवस्था एवं स्वस्थ तथा सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बी0एस0ए0 द्वारा प्रत्येक माह में कम से कम 3 के0जी0बी0वी0 का आकस्मिक निरीक्षण सुनिश्चित किया जाय।
श्री राम गोविन्द चैधरी ने यह भी कहा कि अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण में अब शिक्षकेां का किसी भी तरह उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। उन्हें कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने बी0एस0ए0 को यह भी निर्देश दिये कि विधायकों एवं अन्य, जन प्रतिनिधियों से व्यवहार कुशल होकर, उनकी बातों को सुनकर शिकायतों को तत्काल निस्तारित करंे।
बैठक में उपस्थित बेसिक शिक्षा व बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री श्री कैलाश चैरसिया ने कहा कि कई प्राथमिक स्कूलों में प्रभावशाली लोगोें के शिक्षक की नियुक्त हुए है जो स्कूल नहीं जाना चाहते। ऐसे शिक्षकों को उस जनपद से हटा कर दूर स्थानान्तरण करना चाहिए ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ शिक्षकों के कारण ही शिक्षा का स्तर गिरता है और विभाग की छवि धूमिल होती है।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा श्री सुनील कुमार ने निर्देश दिये कि प्रदेश में 746 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय (के0जी0बी0वी0) संचालित हैं। प्रत्येक विद्यालय में 100 बालिकाओं का नामाकंन सुनिश्चित किया जाना है यह कार्यवाही 31 अगस्त तक सुनिश्चित कर ली जाये।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद सचिव श्री डी0डी0 शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये। निदेशक सर्वशिक्षा अभियान के अलावा जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सफाई कर्मियों को किसी भी दशा में नहीं हटाया जायेगा

Posted on 24 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने पुनः स्पष्ट किया है कि स्थानीय निकायों में संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मियों को किसी भी दशा में नहीं हटाया जायेगा और इस सम्बन्ध में कोई आदेश या निर्देश शासन स्तर से निर्गत नहीं किये गये हैं। पूर्व में जारी निर्देश व आदेश के तहत केवल अनियमित व मनमाने ढंग से नियुक्त किये गये ऐसे संविदा कर्मी प्रभावित होंगे जो सफाई कर्मी नहीं हैं।
आज़म खाँ ने यह बात आज यहाँ उनसे अपनी 11-सूत्री मांगों को लेकर मिलने आये उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल को स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि हड़ताल कर रहे स्थानीय निकाय के अन्य संविदा कर्मी सफाई कर्मियों को गुमराह करके उनकी शक्ति का बेजा फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं। सफाई कर्मियों को इन लोगों के नापाक इरादों से सावधान रह कर अपने कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा से निर्वहन करना चाहिये। उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि उनकी सभी जायज़ मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मियों को हटाना तो बहुत दूर की बात है, बल्कि 35,000 और सफाई कर्मियों को नियुक्त करने का वादा शीघ्र ही पूरा किया जायेगा, क्योंकि अपनी पिछली सरकार के कार्यकाल में एक लाख सफाई कर्मियों का वादा उन्होंने किया था। इसमें से लगभग 65000 सफाई कर्मियों की भर्ती की गई थी। इसके अलावा जल्दी ही सफाई कर्मियों के हित में कुछ अन्य महत्वपूर्ण घोषणायें की जायेंगी।
नगर विकास मंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल को यह भी आश्वासन दिया कि सफाई कर्मी के पद पर भर्ती किये गये लोगों की सेवायें न समाप्त किये जाने के निर्देश समस्त नगर आयुक्तों एवं अधिशासी अधिकारियों को दिये जायेंगे और यदि इसके बावजूद ये अधिकारी इन निर्देशों की अवहेलना करते हैं तो उनके विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा कि यह ज्ञात हुआ है कि कुछ ऐसे व्यक्ति सफाई कर्मी के रूप में भर्ती हो गये हैं, जो सफाई के कार्य से परहेज करते हैं। सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त हर व्यक्ति, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो, उससे सफाई का ही काम कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा और यदि वह ऐसा नहीं करता है तो उसे हटा दिया जायेगा। स्थानीय नागर निकायों में सफाई कर्मियों का भी एक-एक सदस्य पार्षद के रूप में नामित किये जाने का भी आश्वासन उन्होंने दिया। उन्होंने यह भी कहा कि संविदा कर्मियों के पारिश्रमिक में 100 रुपये प्रति माह की वृद्धि किये जाने की मांग पर भी विचार कर आदेश जारी किये जायेंगे।
इससे पूर्व श्री रामेश्वर दयाल बाल्मीकि के नेतृत्व वाले इस प्रतिनिधि मण्डल ने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री प्रवीर कुमार से उनके कार्यालय कक्ष में अपनी 11-सूत्री मांगों को लेकर विस्तृत वार्ता की। प्रमुख सचिव ने भी उनकी न्यायोचित माँगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नगर विकास विभाग के विशेष सचिव श्रीप्रकाश सिंह एवं स्थानीय निकाय निदेशक कु0 रेखा गुप्ता भी मौजूद थीं।
इस प्रतिनिधि मण्डल में श्याम लाल पुजारी, श्याम लाल बालमीकि, मानिक लाल नागर, रमेश चन्द्रा, जुगल किशोर बाल्मीकि, संजय लाल बाल्मीकि, पन्ना लाल धानुक, अर्जुन बाल्मीकि एवं विनय बागमार शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

झूठे इल्जाम लगाकर शायद अपनी हैसियत बढ़ाने की नाकाम कोशिश कर रहे है

Posted on 24 August 2012 by admin

कहते हैं अपराधी अपनी छाया से भी डरता है। पूर्व मंत्री श्री अवधपाल सिंह को अपने कारनामों की चिन्ता सता रही है पर अपने गिरेबां में झांकने के बजाए वे दूसरों को आरोपित कर रहे है। अपने को पाक साफ और ईमानदार जताने में उन्होने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। जबकि हकीकत यह है कि लोकायुक्त की जांच में उनके विरूद्ध कई आरोप दोषसिद्ध हो चुके हैं। खुद बसपा सरकार से उनकी छुटटी की गई थी क्योंकि उनके अपराधों का भार सरकार पर भारी पड़ रहा था।
श्री अवध पाल सिंह अपराधिक छवि के नेता हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पहले ही यह बात स्पष्ट कर दी थी कि किसी अपराधी को पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा। श्री अवधपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने की कोशिशें की थीं किन्तु उन्हें पार्टी में नहीं लिया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री रामगोपाल यादव के बारे में कुछ कहने से पहले अवधपाल को अपने राजनीतिक जीवन के बारे में भी विचार कर लेना चाहिए। वे उनपर झूठे इल्जाम लगाकर शायद अपनी हैसियत बढ़ाने की नाकाम कोशिश कर रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गीता के सभी श्लोकांे की सुसंगत व्याख्या

Posted on 24 August 2012 by admin

61प्रख्यात चिंतक, विचारक, साहित्यकार हृदयनारायण दीक्षित द्वारा लिखित एवं लोकहित प्रकाशन, लखनऊ द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘भगवद्गीता’ (गीता के सभी श्लोकांे की सुसंगत व्याख्या) का विमोचन आज उ0प्र0 हिन्दी संस्थान के प्रेमचन्द्र सभागार में मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा एवं जनसम्पर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा द्वारा किया गया। विमोचन समारोह में बोलते हुए लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि श्री दीक्षित ने गीता के सभी श्लोकों की सरल एवं आधुनिक व्याख्या की है। उन्होंने इस पुस्तक में प्रत्येक श्लोक को ऋग्वेद काल से लेकर उत्तर वैदिक काल तक होते हुए आधुनिक संदर्भो तक समझाने का काम किया है। पुस्तक बहुत अच्छी है। मध्य प्रदेश में भी यह पुस्तक आम जन तक पहुंचे इसका म0प्र0 सरकार प्रयास करेगी।
श्री शर्मा ने कहा कि विगत वर्ष मध्य प्रदेश सरकार ने श्री दीक्षित को उत्कृष्ट लेखन के लिए गणेश शंकर विद्यार्थी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया था। श्री दीक्षित सुप्रतिष्ठित स्तम्भकार हैं। वे भारतीय दृष्टिकोण वाले प्रख्यात आलोचक लेखक हैं। उन्होंने कई विवेचनशील ग्रन्थ लिखे हैं। श्री दीक्षित ने गीता के सभी श्लोकों का क्रमबद्ध विवेचन किया है। युवाओं के लिए यह पुस्तक बहुत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि हिन्दी के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का विशेष योगदान रहा है लेकिन मध्य प्रदेश भी पीछे नहीं है। मध्य प्रदेश सरकार विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन करने वाली है।
समारोह के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय साहित्य परिषद राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर ने कहा कि गीता कत्र्तव्य, नीति अनीति का बोध कराने वाला व्यवहारिक ग्रन्थ है। हजारों वर्ष प्राचीन ज्ञान की यह अमृतधारा आधुनिक मानव के लिए बहुत उपयोगी है। गीता के पूर्व भाष्यों, अनुवादों के दृष्टिकोण को श्री दीक्षित ने इस पुस्तक में उद्धृत किया है। इस पुस्तक में भारतीय संस्कृति, दर्शन और वैज्ञानिक विवेक की धारा है।
लेखक हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि भगवद्गीता अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान ग्रंथ है। मूल गीता प्रवाहमान ललित संस्कृत काव्य और गीत है। उन्हांेंने कहा कि गीता के अधिकांश अनुवादकों और भाष्यकारों ने ऐतिहासिक परिश्रम किये हैं। गीता लोकप्रिय ग्रन्थ है। यह पुस्तक गीता को समझने का एक विनम्र प्रयास है। यहां कोई मौलिकता भी नहीं है। इसमें ऋग्वेद से लेकर आधुनिक काल को एक अखण्ड सांस्कृतिक इकाई के रूप में देखा गया है। यहां गीता को आधुनिक संदर्भ में समझने का प्रयास किया गया है।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री रविन्द्र शुक्ल, डाॅ0 राम नरेश यादव, आनंद मोहन चैधरी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो0 ओम प्रकाश पाण्डेय ने एवं कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रधर्म प्रकाशन के प्रबंधक पवन पुत्र बादल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदस्य विधान परिषद विनोद पाण्डेय, प्रतिष्ठित अधिवक्ता जयकृष्ण सिन्हा, वरिष्ठ समाजसेवी जयपाल सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष दयाशंकर सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, हरीश श्रीवास्तव, सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, मनीष दीक्षित, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सहमुख्यालय प्रभारी चै0 लक्ष्मण सिंह, भाजपा नेता वीरेन्द्र तिवारी, दिनेश दुबे, गिरजा शंकर गुप्ता, रामप्रताप सिंह एडवोकेट, गोपाल कृष्ण पाठक एडवोकेट, राजेश वर्मा एडवोकेट, आर0सी0 सिंह, प्रशांत सिंह, प्रेम शंकर त्रिवेदी, सुनील मोहन, संदीप दुबे सहित भारी संख्या में समाजसेवी, अधिवक्ता, चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2012
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in