उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास व पुष्टाहार मंत्री श्री राम गोबिन्द चैधरी ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। उनकी शिक्षा गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। सरकार ने शिक्षकों की मंशा के अनुरूप उनके स्थानान्तरण इतनी बड़ी संख्या में इसलिये किये हैं कि वे अपने शिक्षण पर ध्यान दें और बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दें।
यह बात श्री राम गोबिन्द चैधरी ने आज यहाँ बेसिक शिक्षा निदेशालय के सभागार में आयोजित विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पढ़ाने में कोई परेशानी न आये, सरकार इसका पूरा ध्यान रखेगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ भ्रष्टाचार से दूर रह कर कार्य करें। विभाग में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभाग की छवि किसी भी स्तर पर नहीं गिरनी चाहिए। शिक्षा की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए।
श्री चैधरी ने कहा कि सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि छात्रों की संख्या में वृद्धि करें। प्रत्येक कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में सफाई, पौष्टिक भोजन, उच्च शिक्षण व्यवस्था एवं स्वस्थ तथा सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बी0एस0ए0 द्वारा प्रत्येक माह में कम से कम 3 के0जी0बी0वी0 का आकस्मिक निरीक्षण सुनिश्चित किया जाय।
श्री राम गोविन्द चैधरी ने यह भी कहा कि अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण में अब शिक्षकेां का किसी भी तरह उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। उन्हें कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने बी0एस0ए0 को यह भी निर्देश दिये कि विधायकों एवं अन्य, जन प्रतिनिधियों से व्यवहार कुशल होकर, उनकी बातों को सुनकर शिकायतों को तत्काल निस्तारित करंे।
बैठक में उपस्थित बेसिक शिक्षा व बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री श्री कैलाश चैरसिया ने कहा कि कई प्राथमिक स्कूलों में प्रभावशाली लोगोें के शिक्षक की नियुक्त हुए है जो स्कूल नहीं जाना चाहते। ऐसे शिक्षकों को उस जनपद से हटा कर दूर स्थानान्तरण करना चाहिए ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ शिक्षकों के कारण ही शिक्षा का स्तर गिरता है और विभाग की छवि धूमिल होती है।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा श्री सुनील कुमार ने निर्देश दिये कि प्रदेश में 746 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय (के0जी0बी0वी0) संचालित हैं। प्रत्येक विद्यालय में 100 बालिकाओं का नामाकंन सुनिश्चित किया जाना है यह कार्यवाही 31 अगस्त तक सुनिश्चित कर ली जाये।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद सचिव श्री डी0डी0 शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये। निदेशक सर्वशिक्षा अभियान के अलावा जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com