बस में नकली टिकत मिलने पर एफ0आई0आर0 दर्ज होगी
परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने बताया है कि उ0 प्र0 सरकार ने बस आपरेटरों को टूरिस्ट परमिट प्राप्त करने में आ रही कठिनाईयों को दूर करने को दृष्टिगत रखते हुए ‘‘आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट’’ स्वीकृत करने का अधिकार अब सम्भागीय परिवहन अधिकारियों (आर0टी0ओ0) को देने का निर्णय लिया गया है।
परिवहन मंत्री के निर्देश पर अध्यक्ष राज्य परिवहन प्राधिकरण (एस0टी0ए0) ने आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट स्वीकृत करने, नवीनीकरण करने या अस्वीकृत करने का अधिकार आर0टी0ओ0 को देने का निर्णय लेते हुए सभी आर0टी0ओ0 को निर्देश दिये है कि वे अपने स्तर से आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट जारी करना सुनिश्चित करें। एस0टी0ए0 ने अपने अधिकारो का प्रति निधायन (डेलीगेट) आर0टी0ओ0 को कर दिया है।
ज्ञातव्य है कि विगत दिनों नई दिल्ली में परिवहन मंत्री के साथ टूरिस्ट बस आपरेटरों की हुई बैठक में परिवहन मंत्री ने आपरेटरों को इस आशय का निर्णय लेने का आश्वासन दिया था।
परिवहन मंत्री ने निगम को बस में नकली टिकट चलाने की शिकायतों को भी गम्भीरता से लिया है । उन्होंने एक शिकायत कर्ता द्वारा उपलब्ध कराये गये नकली टिकट की जांच कराने और दोषियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिये थे। मुख्यालय द्वारा तत्परता से टिकटों से मिलान करने पर शिकायत कर्ता द्वारा परिवहन मंत्री को भेजा गया टिकट नकली पाया गया।
उ0प्र0 परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक ने क्षेत्रीय प्रबन्धक को नोएडा क्षेत्र में निगम की बस में नकली टिकट चलाये जाने की घटना की तत्काल एफ0आई0आर0 दर्ज कराने तथा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है जिससे बसो में नकली टिकट की पुनरावृत्ति न हो सके। आर0 एम0 को अपने स्तर से गहन जांच कर तीन दिन मे आख्या भेजने के निर्देश दिये गये है।
नकली टिकट पाये जाने की घटना के मद्देनजर सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों को निर्देश दिये गयें है कि अपने क्षेत्रों मे निगम मुख्यालय के केन्द्रीय टिकट भण्डार से उपलब्ध कराये गये टिकटो की गहन जांच करायें तथा सभी प्रर्वतन अधिकारियों को भी इस सम्बन्ध में सतर्क कर दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com