जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि ई-टेण्डरिंग के बारे मे शासनादेशानुसार संशोधन किये गयें हैं। ई-टेण्डर प्रणाली के माध्यम से उप खनिजों को रिक्त क्षेत्रो के परिहार पर उठाने के सम्बन्ध में नीलामी की अवधि मात्र एक वर्ष के स्थान पर तीन वर्ष होगी। ई-टेण्डर हेते बिड़ की धरोहर राशि दो हजार रूपया के स्थान पर क्षेत्र के आरक्षित मूल्य का 25 प्रतिशत होगी। प्रथम वर्ष में निविदा में आयी सर्वोच्च सवं संतोषजनक स्वीकृत बोली प्रथम वर्ष हेतु देय होगी तथा दूसरे वर्ष में प्रथम वर्ष मे स्वीकृत बोली में 10 प्रतिशत बढ़ाकर एवं तीसरे वर्ष में दूसरे वर्ष में स्वीकृत बोली में 10 प्रतिशत बढ़ाकर धनराशि बोली के रूप में देय होगी।
उन्होंने बताया कि कार्यकाल के ई-टेण्डर संख्या 468 दिनांक 11 जुलाई 2012 द्वारा अग्रेतर कार्यवाही के क्रम में विज्ञप्ति 30 जुलाई को जारी की गई थी। अतः जारी तिथि से एक माह समय देने पर निविदा आमंत्रण व खोलने की तिथि में परिवर्तन किया जाना प्रस्तावित है। जिसकी महत्वपूर्ण तिथियां है- निविदा आमंत्रण की प्रारम्भ तिथि 31 अगस्त 2012 प्रातः 10 बजे, अपलोड करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2012 सायं 5 बजे तक निविदा खोलनें की तिथि 12 सितम्बर 2012 प्रातः 11 बजे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com